आधार कार्ड से पर्सनल लोन कैसे ले – देश का कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड से या पेन कार्ड के मध्यम से लोन ले सकता है लेकिन आपको इस आर्टिकल में आधार कार्ड से पर्सनल लोन लेने कि जानकारी को स्टेप वाइज दिया गया है.

कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड से बैंक या कम्पनी से लोन के लिए आवेदन कर सकता है यानि आप अपने आधार कार्ड के माध्यम से पर्सनल लोन ले सकते है हर बैंक ग्राहक की पात्रता जानने के लिए कुछ कागजात मांगते हैं. इनमें आधार कार्ड और पैन सबसे अहम होते हैं पर्सनल लोन के लिए बैंक आपसे कोई कोलैटरल या सिक्योरिटी की मांग नहीं करते है. कोई भी व्यक्ति कुछ दस्तावेजों के आधार पर बैंक से पर्सनल लोन आसानी से पा सकता है.
आधार कार्ड से लोन कैसे मिलता है:-
अगर आप किसी भी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन करते है तो आपके पास आधार कार्ड एक मुख्य दस्तावेज होता है जैसे आप अगर बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते है तो आपको बैंक को कोलैटरल या सिक्योरिटी देने कि जरूरत नही होती है आप अपने आधार कार्ड से या पेन कार्ड से लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
लोन के लिए दस्तावेज व पात्रता:-
- आवेदक का आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साईज फोटो
- मोबाइल नंबर
- इस सुविधा को लेने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 23 साल और अधिकतम 60 साल रखी गई है.
- आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए और किसी सरकारी, निजी या मल्टीनेशनल कंपनी में काम करना चाहिये.
- लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर सही होना चाहिए. साथ ही एक मिनिमम मंथली इनकम की सीमा तय की गई है, जिसे आवेदक को पूरा करना होगा.
ऑनलाइन आवेदन कि स्टेप-बाई-स्टेप जानकारी:-
- आपका जिस बैंक में खाता है आपको उस बैंक का मोबाइल ऐप डाउनलोड कर लें या उस बैंक कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है इसके बाद आपको बैंक की वेबसाइट या ऐप के सहारे आपको लॉगइन होना होगा.
- यहां आपको लोन का ओपसन दिया गया है आपको उसमे से पर्सनल लोंन के ओपसन पर क्लिक करना है.
- यहां आप आपको जानकारी दी गई जिसमे आपको चेक कर लेना है कि आप पर्सनल लोन के लिए पात्र है या नही.
- अगर आप पात्र है तो आपको आगे दिए गये APPLY NEW के ओपसन पर क्लिक करना है.
- अब आपसे ऑनलाइन एप्लिकेशन भरने के लिए कहा जाएगा. इसमें आपको पर्सनल, रोजगार और पेशे के बारे में जानकारी मांगी जाएगी.
- यह सभी जानकारी को भरने के बाद एक बैंक कर्मी आपको फोन कर डिटेल का वेरिफिकेशन करेगा
- आपसे आधार कार्ड की एक कॉपी अपलोड करने के लिए कहा जाएगा बैंक से जैसे ही आधार और आपकी जानकारी वेरिफाई हो जाएगी.
- इसके बाद आपके बैंक खाते में लोन कि राशी को ट्रांसफर कर दिया जाएगा. और आप इस तरह से आधार कार्ड से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
नोट – आप बैंक से आधार कार्ड पर लोन लेने से समन्धित अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र कि नजदीकी बैंक शाखा से सम्पर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते है.
#PersonalLoan, #AdharCardLoan, #PersonalLoanOnlineApply, #PersonalLoanApply, #AadhaarCard, #E-Aadhaar Card, #KycUpdate, #OnlineApplyPersonalLoan, #PersonalLoanDocuments, #PersonalLoanForm, #AdharCardLoanForm, #AdharCardLoanForm,
Pankaj.Kumar. raghuver.sing.post.norpur.this elegant. Chandpur disitk bijnor up