Aseem portal registration | aseem portal in hindi | असीम पोर्टल आवेदन ऑनलाइन | aseem portal official website | असीम पोर्टल क्या है
Aseem Portal-आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि देश में फैली इस कोरोना माहामारी Covid-19 के चलते आज पूरा देश परेशान है इसके चलते लोग अपने राज्य में वापिस आ गये है अब उनके पास आय का कोई साधन नही बचा है जिसके कारण उनकी आर्थिक स्तिथि काफी खराब हो रही है और जिन कम्पनियों को छोडकर वो लोग वापिस अपने घरों में आ गये है उन कम्पनियों में भी वर्करों कि कमी के कारण काम सही समय पर नही हो पा रहा है अब कम्पनियों को वर्करों कि जरूरत पड़ गई है और वर्करों को भी काम कि तलास है ऐसे में केंद्र सरकार कि और से एक आत्मनिर्भर स्किल एम्पलॉय एम्प्लोयर मेपिंग लोंच किया गया है जिसे असीम पोर्टल भी कहा जाता है तो आइये जानते है इस असीम पोर्टल के ऑनलाइन आवेदन,दस्तावेज,पात्रता,उदेश्य और इससे होने वाले लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी

असीम पोर्टल (Aseem Portal Registration):-
इस Aseem Portal कि सुरुआत केंद्र सरकार कि और से कि गई है इसमें देश के हर राज्य के बेरोजगार व्यक्ति को रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा लेकिन इस योजना का अलाभ ख़ास करके उन लोगों को दिया जाएगा जो इस कोरोना माहामारी के चलते अपनी नोकरी खो चुके है जैसा कि आप सभी जानते है देश में इस समय कोरोना वायरस जैसी माहामारी कि वजह से पूरी दुनीया परेशान है इसके चलते भारत में जो मजदूर लोग थे वो अपने अपने काम को छोडकर वापिस अपने अपने राज्य में अपने घरों में चले गये है जिसकी वजह से उनकी आर्थिक स्तिथि काफी खराब हो गई है और जिन कम्पनियों को छोड़कर चले गये है उन कम्पनियों में भी अब वर्करों कि काफी ज्यादा जरूरत पड़ रही है
सरकारी योजनाओं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कि जानकारी के लिए क्लिक करे:-
मगर वर्कर आ नही पा रहे है और मजदूरों को भी काम कि तलास है ऐसे में केंद्र सरकार कि और से इस Aseem Portal को नेशनल स्किल एम्प्लॉयमेंट कोर्पोरेशन के साथ मिलकर भारत सरकार ने जारी किया है इस पोर्टल कि मदद से जिस कम्पनी को वर्कर कि जरूरत है उसे वर्कर आसानी से मिल जायेगे और जिन कर्मचारियों को काम कि तलास है उन्हें काम मिल जाएगा इस पोर्टल पर कमोनी को अपना पूरा डाटा अपलोड करना होगा और कर्मचारियों को भी इसमें ऑनलाइन आवेदन करना होगा
लोग इस पोर्टल पर घर बैठे हि ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए उन्हें कही जाने कि जरूरत नही है किसी भी कम्पनी को अब लेबर कि समस्या का सामना नही करना होगा और कम्पनी सही समय पर माल को तैयार कर पाएगी जिससे मार्केट में माल कि सोल्टेज भी नही होगी और माहामारी के चलते जिन कर्मचारियों कि नोकरी चली गई है
Yojana | Aseem Portal |
Update | 2020-21 |
Yojana Type | All People Scheme |
Official Website | https://smis.nsdcindia.org/ |
Location | All India Yojana |
उनको भी काम मिल जाएगा जिससे उन्ही कमजोर आर्थिक स्तिथि में सुधार आयेगा बहुत सि कम्पनियां एसी भी है निहोने अपने कर्मचारियों को नोकरी से निकाल दिया है क्योंकि कम्पनियों को डर लग रहा था कि इस माहामारी के चलते कम्पनी कि आर्थिक स्तिथि कमजोर हो जायेगी मगर अब उनको अब वापिस वर्कर नही मिल रहे है ऐसे में इन कम्पनियों को अब वर्कर ढूंढने में आसानी हो जायेगी यदि आप भी बेरोजगार है और कोरोना के चलते नोकरी खो चुके है तो इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करके नोकरी पा सकते है इसके आवेदन कि जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े
Aseem Portal का मुख्य उदेश्य क्या है?
kन्द्र सरकार कि और से जारी किये गये इस असीम पोर्टल का मूल उदेश्य है कि देश के हर राज्य में कोरोना वायरस के कारण हर व्यक्ति बेरोजगार हो गया है जो पहले किसी न किसी कम्पनी में काम करते थे मगर अब उनके पास कोई काम धंधा नही होने के कारण उनकी आर्थिक स्तिथि पर बुरा असर पड़ा है और जिन कम्पनियों को छोड़कर कर्मचारी चले गये है उन्हें भी लोगों कि काफी ज्यादा जरूरत पड़ रही है मगर इस माहामारी के चलते लोग कम्पनियों में नही आ रहे है ऐसे में केंद्र सरकार ने इन कम्पनियों और कर्मचारियों कि मदद के लिए इस असीम पोर्टल कि सुरुआत कि है इस पोर्टल पर हर उस कम्पनी को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसे कर्मचारियों कि जरूरत है
और उन कर्मचारियों को भी अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा जिनको काम कि जरूरत है उसके बाद जिस कम्पनी को किसी भी वर्कर का बायोडाटा ठीक लगेगा उसे काम पर रख लेगी साथ हि साथ इस पोर्टल का सबसे बड़ा फायदा ये भी होने वाला है कि अब किसी भी मजदूर को काम कि तलास पर किसी अन्य राज्य में नही जाना होगा बल्कि उसे अपने हि राज्य में काम मिल जाएगा जिससे उनकी इस कोरोना काल में आर्थिक स्तिथि में सुधार आयेगा और कम्पनियों को भी कर्मचारी आसानी से मिल जायेगे ताकि बाजार में माल कि किल्लत न हो
असीम पोर्टल के क्या क्या लाभ है?
Aseem Portal से कम्पनियों और कर्मचारियों को होने वाले लाभ निम्न प्रकार है
- इस पोर्टल कि मदद से लोगों को देश के 37 अलग अलग सेक्टरों में नोकरी के अवसर प्रदान होंगे
- अब तक इस पोर्टल पर लगभग 20 लाख लोग अपना ऑनलाइन आवेदन कर चुके है
- आवेदन के लिए लोगों को कही जाने कि जरूरत नही है अपने घर बैठे हि ऑनलाइन आवेदन कर पायेगे
- व्यक्ति के कौशल के हिसाब से उसे नोकरी का अवसर दिया जाएगा
- यदि व्यक्ति चाहे तो अपने मोबाइल फ़ोन से गूगल प्ले स्टोर से भी इस Aseem Portal का एप्प डाउनलोड कर सकता है
- देश में फैली इस बेरोजगारी जैसी समस्या को दूर करने में आसानी हो जायेगी
- देश में इस पोर्टल के जरिये कौशां विकास मिशन को बढावा मिलेगा
- लोगों कि कमजोर आर्थिक स्तिथि में सुधार आयेगा
Aseem Portal के आवेदन के लिए मुख्य दस्तावेज:-
Aseem Portal पर ऑनलाइन आवेदन के लिए काम में आने वाले मुख्य दस्तावेज निम्न प्रकार है
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- बैंक खाता संख्या
- पापोस्त साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ई-मेल आईडी
- कर्मचारी के पास इस बात का प्रमाण होना जरूरी है कि उसने पहले क्या काम किया है और कहा किया है
शताब्दी निजी नलकूप योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन~Online Application Form
असीम पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कि विधि:-
यदि आप भी इस कोरोना काल कि वजह से बेरोजगार हो गये है और केंद्र सरकार कि और से जारी किये गये इस असीम पोर्टल पर नोकरी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में दिए गये तरीके कि मदद से आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
- सबसे पहले आपको इस असीम पोर्टल कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा https://smis.nsdcindia.org/
- इसके बाद आपके सामने इस पोर्टल का मेन पृष्ठ ओपन हो जाएगा




- सि पेज में आपको फॉर केन्डी डेट का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने इसका अलग पेज खुल जाएगा




- अब आपको इस एप्प को डाउनलोड करना है
- इसके बाद आपको इसके अगले पेज में रजिस्ट्रेशन फॉर्म का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करना है
- फिर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को भरना है
- इसके बाद आपको बताये गये दस्तावेजों को अपलोड करना है और सबमिट कर देना है
- जैसे हि आपके लायक कोई नोकरी कि कम्पनी को जरूरत पड़ेगी आपके मोबाइल नंबर पर SMS के जरिये जानकारी भेज दी जायेगी
मत्स्य पालन योजना 55 लाख को मिलेगा रोजगार PM Latest Scheme