प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत ऋण योजना – PM Atmanirbhar Bharat Loan Yojana

आत्म निर्भर लोन योजना, Atmnirbhar Bharat Abhiyan letest update, Atmnirbhar Bharat Abhiyan online aavedan, Atmnirbhar Bharat Abhiyan kya hai, Atmnirbhar Bharat Abhiyan in hindi, Atmnirbhar Bharat Abhiyan update, Atmnirbhar Bharat Abhiyan scheme,Atmnirbhar Bharat Abhiyan ragistration, आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत महिलाओं को लोन

आज हम आपको बतायेगे कि केंद्र सरकार कि योजना आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत महिलाओं को देश कि सभी बैंक लोन दे रही है अगर आई भी लोन कि इन्छूक है तो इस आर्टिकल को पढ़े

Atmnirbhar Bharat Abhiyan letest update
आत्म निर्भर लोन योजना

आत्म निर्भर लोन योजना Atmnirbhar Bharat Abhiyan Women Loan:-

जैसा कि देश में इस समय कोरोना वायरस जैसी माहामारी का प्रकोप चल रहा जिसकी वजह से पुरे देश में तालाबंदी यानी लोकडाउन लगा हुआ है इस वायरस के कार देश कि अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा असर पड़ा है और देश के सभी काम धंदे बंद होगे है सभी कामकाज ठप्प पड़े है इससे मजदूर हो या कोई वही बिजनसमेन सब कि आर्थिक स्थिति कम जोर हो रही है लेकिन अब धीरे धीरे लोग अपने काम धंधो को शुरु कर रहे है
और उनको सहायता देने के लिए सरकार ने 20 लाख के आर्थिक पैकेज कि घोषणा कि है

सरकार के इस आर्थिक पैकेज से देश के सभी चाहे मजदूर,किसान,गरीब परिवार,छोटे बड़े उधोग धंधो के मिल्क हो सबको इस आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत किये गये आर्थिक पैकेज का लाभ मिलेगा साथ हि इस पैकेज में महिलाओं पर भी ध्यान दिया गया है क्योंकि इस लोकडाउन के कारण महिलाओं को भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि महिलाए भी अपने घर का गुजर बसर चलाने के लिए छोटा मोटा काम करती है लेकिन वो भी इस वायरस के कारण बंद हो गया है लेकिन अब इन महिलाओं को देश कि सभी बैंक अपना काम शुरु करने के लिए लोन दे रही
है (Loan Scheme For Women)

सरकारी योजना

Data Atamnirbhar Bharat Loan Yojana

योजना का नाम आत्म निर्भर लोन योजना
स्थान भारत
योजना का लाभ 20 लाख के आर्थिक पैकेज
कब शुरू हुई मई 2020
योजना का उद्देश्य अत्मिनिर्भर भारत का निर्माण
किसने शुरू की प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी
डिपार्टमेंट PMO india
ऑफिसियल वेबसाइट www.pmindia.gov.in

  नारी शक्ति योजना:- आत्म निर्भर लोन योजना

आपको बता दे कि Atmnirbhar Bharat Abhiyan के तहत अब देश कि बड़ी बैंक SBI भारतीय स्टेट बैंक महिलाओं आत्म निर्भर बनाने के लिए नारी शक्ति योजना के तहत 5 लाख तक का लोन दे रही है और इस लोन राशि के ब्याज में 0.25% कि विशेष छूट दी जा रही है इसके लिए जो महिला लोन लेना चाहती है उसे कोई बैंक कि नार्मल कागजी कार्यवाही करनी होती है यानी कुछ प्रोजेक्ट रिपोर्ट कि महिला की काम के लिए लोन ले रही है उसका विवरण देना होगा और कुछ दस्तावेज देने होगे और महिला को लोन मिल जाएगा

प्रियदर्शनी योजना के तहत(Priyadarshani women yojana):-

महिला आत्म निर्भर बनाने के लिए इस योजन को बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI) द्वारा
संचालित किया जा रहा है इस बैंक के
जरिये महिलाओं को 2 लाख रूपये तक का लोन दिया जाता है तथा इसमें भी ब्याज कि
दरो में छूट दी जाती है यह बैंक महिला को माइक्रो,स्मोल और मीडियम काम शुरु करने
के लिए लोन देता है ताकि महिला अपने घर का गुजारा आसानी से चला सके

वैभव लक्ष्मी महिला लोन:-

इस योजना को Bank Of Baroda ने शुरु किया है यदि कोई महिला इस योजना के तहत बैंक ऑफ़ बडोदा से लोन लेती है तो उसे बैंक में अपनी तरफ से गारंटर पेश करना होता है यह लोन महिला को इसलिए दिया जाता है ताकि महिला (Women) अपने घर का जरूरी सामन खरीद सके ताकि उसको घर का सामान खरीदने में कोई परेशानी न हो यानी यह एक पर्सनल लोन है यह भी लोन महिला को तब दिया जायेग जब महिला इस लोन को किस काम के लिए ले रही है उसका पूरा ब्यौरा देना होगा तब जाकर Loan दिया जाएगा

कुछ महत्वपूर्ण बाते:- आत्म निर्भर लोन योजना

देश कि महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए बैंक लोन दे रहे है क्योंकि इस कोरोन काल में महिलाएं भी मोटा काम छोटा जो करती थी अपनी आजीविका चलाने के लि वो बंद हो गया है इसलिए उस काम को वापिस शुरु करने के लिए बैंक लोन दे रहे है वो
भी ब्याज दरों में छूट के साथ

किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card Yojana)

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत 2 लाख करोड़ बजट दिया गया है. मत्स्य एवं पशुपालन करने वाले किसान भी शामिल कर दिए गए है, जिससे इसका दायरा बढ़ गया है. 2% तक कम होगी ब्याज दर 6 लाख तक के लोन पर बैंक सुरक्षा की डिमांड नहीं करेगा प्राकतिक आपदा के समय किसानों को फसल बीमा की सुविधा किसानों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज दिया जायेगा जिसमें विकलांगता, मृत्यु एवं अन्य जोखिम भी शामिल है. किसान क्रेडिट कार्ड खाते में अगर कोई किसान पैसा जमा करता है तो उसे अधिक ब्याज का लाभ मिलेगा, जिसका भुगतान भी जल्दी किया जायेगा 3 लाख तक का अधिकतम लोन सुविधा 18 से 75 वर्ष के किसान योजना का लाभ ले सकते है

सरपंच कि सैलरी कितनी होती है
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट एसे देखे
ग्रामीण बैंक बैलंस चेक कैसे करे

पीएम स्वनिधि स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना

सड़क किनारे दुकानदारों और रेहड़ी-पटरी वालों की रोजी-रोटी बुरी तरह प्रभावित हुई है. इस वर्ग को विशेष लाभ देने के लिए सरकार जल्द ही एक योजना की घोषणा कर सकती है। सरकार ने बताया है कि लगभग 50 लाख सड़क दुकानदारों को तत्काल 10 हजार रुपये तक का आर्थिक ऋण दिया जाएगा, जिसकी पूरी जानकारी आने वाले दिनों में दी जाएगी. ये शॉर्ट टर्म लोन होंगे। इस योजना के तहत 5000 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है।

Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

Leave a Comment