Bakari Palan Yojana Loan Form - बकरी पालन लोन कैसे लें || एक बकरी पर कितना लोन मिलता है
बकरी लोन योजना (Bakari Palan Yojana Loan Form) बकरी पालन लोन योजना 2023, 90% तक मिलेगी सब्सिडी बकरी पालन बिज़नेस लोन कैसे करे अगर आप भी बकरी पालन लोन योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप सही जगह आए है बहुत से लोगो ने बकरी पालन लोन योजना के बारे में तरह तरह से जानकारी दी है लेकिन हम आपको बतायंगे बकरी पालन लोन योजना के बारे में सही और सटीक जानकारी बकरी पालन लोन योजना दरसल पशु पालन योजना में आती है और इसमें बैंक द्वारा पशुओ पर लोन दिया जाता है जिसमे एक बकरी पर 4000 रु तक का लोन दिया जाता है अगर आप बकरी खरीदना चाहते है या आपके पास बकरी और आप अपनी बकरियों पर लोन लेना चाहते है तो इसके लिए आपको पंजीयन करना होता है जिसके बाद bakari Palan Yojana से लोन प्राप्त कर सकते है |

बकरी पर लोन कैसे मिलता है - how to get loan on goat
Goverment Goat Loan Scheme - सरकारी योजनाओ के तहत बकरी पालने पर कितना लोन मिलता है बकरी पर कितना लोन मिलता है आपके सवाल हो सकते है इसके लिए आपको बता दे पशुओ कम होती संख्या को बढ़ाने के लिए व पशु पलकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए बकरी पालन लोन जैसे सरकारी योजनाओ का लाभ दिया जाता है जिससे बकरी पलान को भी बढ़ावा मिले बकरी पालन लोन की बात करे तो एक बकरी पर 3000 रु 4000 रु तक लोन राशी मिलती है यह राशी राज्य व योजना के अनुसार दी जाती है दूसरी और अगर कोई बकरी पालन व्यवसाय के लिए लोन लेता है तो उसके लिए अलग से भी बैंक लोन उपलब्ध कराता है अगर आप योजनाओ के माध्यम से Bakri Palan Loan लेते है तो आपको कम ब्याज पर लोन मिल जाता वही आपको सब्सिडी व अन्य सुविधाए प्राप्त होती है
कई राज्यों में बकरी पालन करने के लिए राज्य सरकारों द्वारा अनुदान भी दिया जाता है जिसे वापस नहीं करना होता है जिसके लिए कोई भी पशुपालक जो बकरियों का पालन करता है वह अपने राजकीय पशु चिकित्सा केन्द्रों के माध्यम आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है बकरी पालन योजना ज्यादातर राज्य सरकारों के अनुसार चलाई जाती जो अलग अलग प्रोसेस से लाभ प्रदान किया जाता है
benefits of bakri palan yojana - बकरी पालन लोन योजना के फायदे
बकरी पालन व्यवसाय क्या है? - what is goat farming business
बकरी पालन व्यवसाय पशुधन व्यवसाय के अंतर्गत आता है। यह कृषि कार्य नहीं बल्कि व्यावसायिक कार्य है। बकरियों से पैदा हुए बकरियों का मांस और बकरियों के दूध का उत्पादन इस व्यवसाय द्वारा किया जाता है। बकरी का दूध त्वचा और फाइबर का एक प्रमुख स्रोत प्रदान करता है, जिससे वसा लाभ होता है। बकरी पालन एक ऐसा व्यवसाय है जो लंबे समय में लाभदायक होने के साथ-साथ टिकाऊ भी है। वाणिज्यिक बकरी पालन बड़े उद्यमियों, व्यापारियों, उद्योगपतियों और ग्रामीण उत्पादकों द्वारा किया जाता है।
Which bank gives goat farming loan - बकरी पालन लोन कोन कोनसी बैंक देती है
बकरी पालने के लिए वैसे तो सभी बैंक लोन देती है लेकिन ज्यादातर जो ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक है वह योजनाओ के तहत पशु लोन बकरी लोन आदि उपलब्ध कराती है जिसमे SBI bank Bakari Palan Loan, Baroda bank Bakari Palan Loan, नाबार्ड बकरी पालन लोन, केनरा बैंक, IDBI bank , आदि एनी कई बक सामिल है जो पशु लोन आदि उपलब्ध कराती है |
Main features of Goat Farming Loan Scheme - बकरी पालन लोन योजना कि मुख्य विशेषता
बकरी फार्म खोलने के लिए 10 बकरी + 1 बकरी, 20 बकरी + 1 बकरी, 40 बकरी + 1 बकरी के आधार पर सरकार द्वारा 2.45 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है। इनमें से 50% अनुदान सामान्य जाति के लोगों को सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है। और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को 60% का अनुदान प्रदान किया जाता है। बकरी पालन योजना के संचालन के लिए सरकार द्वारा 2 करोड़ 66 लाख रुपये का बजट निर्धारित किया गया है. इच्छुक नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर बकरी फार्म खोलने के लिए अनुदान राशि प्राप्त कर सकते हैं।
सरकार द्वारा बकरी पालन योजना शुरू की गई है इस योजना के तहत राज्य सरकार बकरी पालन के लिए बकरी फार्म खोलने के लिए नागरिकों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। यह योजना सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा संचालित की जा रही है राज्य के बेरोजगार नागरिकों के साथ-साथ किसान भी बकरी पालन योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
बकरी पालन अनुदान राशी विवरण - goat farming grant amount details
श्रेणी | बकरी फार्म की क्षमता | अनुमानित लागत राशि | अनुदान | अधिकतम अनुदान की राशि |
सामान्य जाति | 20 बकरी+1 बकरा 40 बकरी+2 बकरा | 2 लाख रुपए 4 लाख रुपए | 50% | 1 लाख रुपए 2 लाख रुपए |
अनुसूचित जाति | 20 बकरी+1 बकरा 40 बकरी+1 बकरा | 2 लाख रुपए 4 लाख रुपए | 60% | 1 लाख रुपए 2 लाख रुपए |
अनुसूचित जनजाति | 20 बकरी+1 बकरा 40 बकरी+1 बकरा | 2 लाख रुपए 4 लाख रुपए | 60% | 1 लाख रुपए 2 लाख रुपए |
बकरी इकाई का प्रदाय(योजना सभी वर्ग के लिए)
योजना प्रारम्भ होने की दिनांक | 01.08.2008 | ||||||||||
योजना का विवरण | 1. सभी वर्ग के भूमिहीन,कृषि मजदूर,सीमान्त एवं लघु कृषकों के लिये। योजना इकाई लागत
| ||||||||||
हितग्राही (जैसे गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यापन करने वाले अथवा वरिष्ठ नागरिक नागरिक अथवा शिक्षार्थी आदि) | सभी वर्ग के भूमिहीन,कृषि मजदूर,सीमान्त एवं लघु कृषकों के लिये। | ||||||||||
हितग्राही को होने वाले लाभ | अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 60 प्रतिशत् अनुदान रु.46474.00 | ||||||||||
योजना का लाभ कैसे लें (आवेदन की बिन्दूवार सम्पूर्ण प्रक्रिया) | हितग्राहियों का ग्राम सभा में अनुमोदन। ग्राम सभा से अनुमोदित हितग्राहियों का जनपद पंचायत की सभा में अनुमोदन। जनपद पंचायत के अनुमोदन उपरांत जिले के उप संचालक पशुपालन विभाग अनुमोदित प्रकरण को स्वीकृति हेतु बैंक को प्रेषित कर स्वीकृति प्राप्त करेगें। संबंधित जिले के निकटतम पशु चिकित्सा अधिकारी/पशु औषधालय के प्रभारी /उपसंचालक पशु चिकित्सा । |
बकरी पालन लोन योजना की विशेषताएं
Documents required for goat farming loan - बकरी पालन लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
बकरी पालन लोन योजना के लिए जरुरी पात्राएँ
बकरी पालन लोन योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करे - Goat farming loan scheme how to apply offline
goat rearing online registration form - बकरी पालन ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म
FQAs - Bakari Palan Loan Yojana Registration Form Online Apply
प्र. बकरी पालन के लिए लोन कैसे प्राप्त करें?
उत्तर. बकरी पालन लोन के लिए आप सबसे पहले अपने बैंक में जाकर या नजदीकी पशु चिकित्सा केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
प्र. - बकरी पालन के लिए आपको कितना लोन मिलेगा ?
Ans.- बकरी पालन के लिए 5 लाख से 50 लाख तक का लोन मिलेगा जिसमें 50% सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाती है। बस इसके लिए आपको कुछ जरूरी पात्रताएं पूरी करनी होंगी।
प्र. बकरी पालन ऋण के लिए आयु की आवश्यकता क्या है?
उत्तर. बकरी पालन ऋण के लिए सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम 65 वर्ष होना अनिवार्य है।
प्र. बकरी पालन के लिए कितनी भूमि की आवश्यकता होती है?
Ans - बकरी पालन के लिए 0.25 एकड़ जमीन की आवश्यकता होती है।
Q. बकरी पालन के लिए कर्ज कहां से मिलेगा?
उत्तर. बकरी पालन के लिए Ziploan रुपये से। 7.5 लाख तक का लोन मिलेगा। इसके अलावा, बकरी पालन के लिए नाबार्ड ऋण 1) बकरी पालन के लिए नाबार्ड ऋण 2) वाणिज्यिक बैंक 3) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक 4) राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक 5) राज्य सहकारी बैंक 6) शहरी बैंक
प्र. बकरी पालन के लिए आवेदन कैसे करें?
उत्तर. बकरी पालन योजना के तहत बकरी पालन पर सब्सिडी के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। वे इस प्रकार हैं- आवेदक की फोटो, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए अनिवार्य)
प्र. नाबार्ड से लोन कैसे लें?
उत्तर. यहां बैंक कर्मचारी आपकी लोन रिक्वेस्ट नाबार्ड बैंक यानी नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट को भेजेगा। आप चाहें तो सीधे अपने नजदीकी नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट में जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद आपके दस्तावेज सत्यापन के लिए नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट में जाएंगे।
प्र. बकरी पालन से क्या लाभ है?
उत्तर. आवश्यकता के समय बकरा बेचकर नकद धन आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। बकरी पालन के लिए किसी तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता नहीं है। यह धंधा बहुत तेजी से फैलता है। इसलिए यह बिजनेस कम लागत में ज्यादा मुनाफा देने वाला है.
प्र. नाबार्ड योजना में किस प्रकार के ऋण उपलब्ध हैं?
उत्तर. क्या नाबार्ड योजना में ऋण उपलब्ध हैं? 1) डेयरी उद्यमिता विकास योजना 2) पूंजी निवेश सब्सिडी योजना 3) ग्रामीण गोदाम 4) कृषि और विपणन बुनियादी ढांचा, ग्रेडिंग और मानकीकरण 5) कृषि क्लीनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र योजना 6) सौर योजनाएं 7) लंबित सूची 8) कृषि विपणन बुनियादी ढांचा
प्र. नाबार्ड योजना में दीर्घकालीन ऋण की अवधि क्या है?
उत्तर. सामान्यतः ऋण 3 से 15 वर्ष की अवधि के लिए प्रदान किया जाता है। दीर्घकालिक पुनर्वित्त के लिए पात्र संस्थाएं: राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (राष्ट्रीय ग्रामीण विकास बैंक)
Join Our Telegram Group Join Our Telegram Group