बिहार बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना आवेदन फॉर्म – Bandhua Majdoor Punarvas Yojana Registration Form
Bandhua Majdoor Punarvas Yojana Registration Form, बिहार बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना, Bandhua Majdoor Punarvas Yojana, बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना बिहार, Bandhua Majdoor Punarvas Yojana Registration Form, बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना क्या है, Bandhua Majdoor Punarvas Yojana Online Apply, Bandhua Majdoor Punarvas Yojana Status, बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना के बारेमे, Bandhua Majdoor Punarvas Yojana Application Form, बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना ऑनलाइन पंजीयन,

Bandhua Majdoor Punarvas Yojana – बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना
Bandhua Majdoor Punarvas Yojana-आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी देने वाले है की बिहार राज्य के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की और से इस बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना की सुरुआत की गई है वैसे तो इस योजना को 2000 में सुरु किया गया था मगर 2016 में श्रम और रोजगार मंत्रालय की और से इस बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना में संसोधन किया गया पहले योजना में वितीय घटक को सुरु किया गया था मगर संसोधन के बाद इस वितीय घटक को समाप्त कर दिया गया और गैर वितीय घटक जिसे Non Cash Component कहा जाता है उसे लागू कर दिया गया है सरकार की और से राज्य में बहुत से बंधुआ मजदूरों को मुक्त करवाया गया है
जिसमे महिलाओं, पुरुष,तथा बच्चे शामिल है इन सभी कोई मुक्त करवाकर इनके पुनर्वास के लिए योजना को लागू किया गया है सरकार की और से इस योजना के तहत इन मुक्त किये गये बंधुआ मजदूरों को तीन श्रेणी में बांटकर इन्हें आर्थिक सहायता राशि दी जाती है देश हर राज्य में फैली बंधुआ मजदूर जैसी कुप्रथा को रोकने के लिए सरकार की और से बहुत से प्रयास किये जा रहे है बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना के तहत विमुक्त करवाए गये मजदूरों को 1 लाख रूपये से लेकर 3 लाख रूपये तक की सहायता राशि दी जाती है
बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना क्या है?
बिहार राज्य में ऐसे मजदूर लोग किसी व्यक्ति से पैसे उधार ले लेते है जिसके बाद वो लोग उस राशि को चुका नही पाते है और मजबूरन उन्हें उस व्यक्ति के पास काम करके उस पैसे को चुकाना पड़ता है कभी कभी तो राज्य में ऐसे भी परिवार है जिनमे बच्चों या फिर ओरतों को लिए गये पैसे के बदले काम करके पैसे चुकाने पड़ते है जिसके चलते साहूकार की और से उनका शोषण किया जाता है ऐसे लोगों को शोषण से बचाने के लिए इस बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना की सुरुआत की गई है इस योजना के तहत बंधुआ मजदूरों को मुख्य रूप से तीन भागों में बांटा गया है
योजना में श्रेणी के आधार के आधार पर सरकार की और से आर्थिक सहायता राशि दी जाती है ये राशि 1 लाख रूपये से लेकर 3 लाख रूपये तक की होती है जिन लोगों ने किसी व्यक्ति से पैसे लिए है और दिन रात उसके पास मेहनत करके पैसे का भुगतान कर रहा है उसे उससे मुक्त कराने के लिए ये राशि सरकार की और से दी जाती है जब मुक्त करा लिया जाता है उसके बाद सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता ब्राशी उसके पुनर्वास के लिए दी जाती है ताकि मजदूर को फिर से अपना जीवन जीने का मोका मिल सके और अपनी जिन्दगी की नई सुरुआत कर सके बहुत से राज्य में बच्चे है जिसे लोग मजबूरन मेहनत मजदूरी करवाते है ऐसे बच्चों को इस योजना के तहत उनसे मुक्त करवाया जाता है और उन्हें सहायता राशि प्रदान की जाती है ताकि फिर से किसी व्यक्ति के दबाव में आकर काम न करना पड़े जो उचित नही है
बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना
बिहार आवास योजना लिस्ट कैसे देखे
Overview Bandhua Majdoor Punarvas Yojana
योजना का नाम | बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना बिहार |
डिपार्टमेंट | Labour Department |
लाभ | महिलाओ को 2 लाख रूपए तक का लाभ |
पात्रता | बंधुआ मजदूर अनाथ बच्चे या महिलाएं |
योजना शुरू हुई | सन 2000 में |
दस्तावेज | BOCW विभाग में पंजीयन मजदुर सर्टिफिकेट, आदह्र कार्ड , राशन कार्ड , जॉब कार्ड , |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://bocw.bihar.gov.in/ |
कांटेक्ट हेल्पलाइन | Phone No:- 0612-2525558 |
बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना का मुख्य उदेश्य
सरकार की इस योजना का मुख्य उदेश्य है की जो बंधुआ मजदूर है जिन्हें मजबूरी में काम करना पड़ता है जिनका किसी अन्य व्यक्ति द्वारा शोषण किया जाता है ऐसे लोगों को सरकार की और से मुक्त करवाया जा रहा है और उन्हें नया जीवन जीने के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जा रही है इस योजना में व्यस्क पुरुषों,महिलाओं तथा बच्चों को शामिल किया जा रहा है बिहार राज्य में न जाने ऐसे कितने लोग है जो किसी अन्य व्यक्ति के काम करते करते अपना पूरा जीवन गुजार देते है मगर उधार लिए गये पैसे को नही चुका पाते है और कभी कभी तो मुखिया पुरुष की मृत्यु हो जाती है फिर भी बकाया पैसे को नही चुकाया जाता है और अंत में उस पैसे के लिए बच्चों या फिर महिलाओं को भी काम करना पड़ता है
जिसके चलते उनका काफी ज्यादा शोषण किया जाता है बच्चों से जोखिम भरे कार्य करवाए जाते है जिसमे उनकी जान जाने का पूरा खतरा रहता है ऐसे में इस योजना को सुरु करके सरकार की और से एक कदम उठाया गयाहै ताकि बंधुआ मजदूरन को मुक्त करया जा सके और उनके पुनर्वास के लिए सरकार की और से मदद की जा सके इस योजना के लाभ के लिए कुछ तय शर्ते भी रखी गई है जिनका पालन करना हर व्यक्ति को जरूरी है यदि आप भी जिस बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना के बारे में जानकर लाभ लेना चाहते है तो पोस्ट को पढना जारी रखे
बिहार बंधुआ मजदूरों को कितने भागों में बांटा गया है? - Into how many parts have the bonded laborers been divided?
बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना के तहत विमुक्त कराए गये बंधुआ मजदूरन को मुख्य रूप से तीन भागों में बांटा गया है आइये जाने कोन कोनसे भागों में बांटा गया है
बंधुआ मजदूर अनाथ बच्चे या महिलाएं -जो महिलाएं या फिर बच्चे किसी व्यक्ति के कुचक्र में फंस जाते है जिनके बाद उनसे जबरन काम करवाया जाता है या फिर बच्चों को भीख मंगवाया जाता है ऐसे महिलाओं और बच्चों को सरकार की और से पुनर्वास के लिए 1.25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है वैसे तो ये इन बच्चों और महिलाओं को 2 लाख रूपये की राशि दी जाती है मगर इनमे से 1.25 लाख रूपये की राशि Annuity Scheme के तहत उसके नाम से जमा सरकार की और से करवा दिए जाते है और बाकी की 75 हजार रोये की धनराशी उनके बैंक खाते में डाल दी जाती है
व्यस्क बंधुआ मजदूर -इस श्रेणी के मजदूर लोगों को बिहार सरकार की और से 1 लाख रूपये की राशि दी जाती है इस राशि को मजदूर चाहे तो अपने नाम से Annuity Scheme के तहत जमा करवा सकते है या फिर अपने बैंक खाते में जमा करवा सकते है इन दोनों विकल्प में मजदूर को स्वयं ही किसी एक का चयन करना होगा
घम्भीर प्रक्रति कार्य करने वाले मजदूर -इस योजना के तहत महिलाओं या फिर बालिकाओं को शामिल करके उनके पुनर्वास के लिए आर्थिक सहायता राशि दी जाती है जिन महिलाओं या फिर बालिकाओं से जबरन देह व्यापार,वेशाल्यो,मसाज पार्लर में काम करवाया जाता है एसी महिलाओं तथा बालिकाओं को इस योजना के तहत मुक्त करवाकर पुनर्वास के लिए 3 लाख रूपये की राशि दी जाती है इस राशि में से 2 लाख रूपये की राशि Annuity Scheme के तहत उनके नाम से जमा करवा दिए जाते है और बाकी की बची हुई राशि को E.C.S. के द्वारा उसके बैंक खाते में जमा करवा दिए जाते है
बिहार बिजली बिल ऑनलाइन केसे देखे
बिहार जन्म प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म
बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना के आवेदन की प्रक्रिया - Procedure for application of Bonded Labor Rehabilitation Scheme
बंधुआ मजदूरों को इस योजना से जुड़ने के लिए कोई आवेदन नही करना होता है क्योंकि सरकार की और से इस योजना के तहत राज्य के प्रत्येक जिले में जिले के अधिकारी की और से जिला स्तरीय गठन किया जाता है जिसमे सरकार की और से 10 लाख रूपये की धनराशी रखी जाती है उस 10 लाख रूपये की धनराशी में से जिन जिन बंधुआ मजदूरों को मुक्त करवाया जाता है उने लगभग 20-20 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाती है यदि जिस महिला मजदूर या फिर बच्चों या बंधुआ पुरुषों को विमुक्त करया जाता है
उसके बाद उसकी स्तिथि के आधार पर जिला आधिकारि की और से इस राशि को ज्यादा भी किया जा सकता है जिन बच्चों को मुक्त करया जाता है अगर उनमे से बच्चे शिक्षा प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें सरकार की और से शिक्षा ग्रहण करने के लिए आर्थिक सहायता की जाती है और जिन महिलाओं को घम्भीर कार्य से मुक्त कराया जाता है और उनके विवाह के लिए आर्थिक धनराशी का व्यय सरकार की और से किये जाता है
बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे - Download Bonded Labor Rehabilitation Scheme Application Form
बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म कैसे डाउनलोड करे इसके लिए आप निम्न तरह से आव्दन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है

- अब आपको इस तरह के फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है
- इसके बाद आपको यह फॉर्म भरकर BOCW Labour Card Department कार्यलय में फॉर्म जमा करवाना है और इस योजना का लाभ आपको फॉर्म जांचा के बाद मिल जायगा
- इसी तरह से आप लेबर कार्ड योजना का फॉर्म डाउनलोड करके आप इस योजना का लाभ ले सकते है
Apply Documents
- लेबर कार्ड
- राशन कार्ड
- जॉब कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आय प्रमाण पत्र
बिहार लेबर कार्ड योजनाओ के फायदे निम्न प्रकार - Following are the benefits of Bihar Labor Card Schemes
जैसा की आपको पता है असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो के पास लेबर कार्ड यानी श्रमिक कार्ड बना होता है जिन्हें निम्न प्रकार कि योजनाओ का लाभ मिलता है |
- बीड़ी कामगार आवास निर्माण योजना
- मुख्यमंत्री कन्या विवाह अनुदान योजना
- अंतिम संस्कार अनुदान सहायता स्कीम
- मुख्यमंत्री कन्या विवाह अनुदान योजना
- भवन मरमती अनुदान योजना
- बिहार लेबर कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखे
- औजार क्रय अनुदान योजना {बिहार}
- बिहार शताब्दी श्रमिक सामाजिक सुरक्षा योजना
- श्रमिक पारिवारिक लाभ योजना (बिहार)
- बिहार लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म Bihar Labour
- शिक्षा के लिए अनुदान सहायता योजना
- बिहार लेबर कार्ड आवेदन स्तिथि कैसे देखे
- बिहार नगद पुरूस्कार अनुदान सहायता योजना
- श्रमिक विकलांग पेंशन अनुदान स्कीम
- बिहार मातृत्व लाभ अनुदान योजना
- रिन्यू बिहार लेबर कार्ड अप्लाई फॉर्म
- बिहार सेवानिवृत श्रमिक पेंशन योजना
- चिकित्सा सहायता अनुदान योजना
- बिहार मृत्यु लाभ अनुदान योजना
- (बिहार) साइकिल क्रय अनुदान योजना
- बिहार बाल श्रमिक पुनर्वास तंत्र योजना
- बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना
- अन्तर्राज्यीय प्रवासी श्रमिक योजना
FQAs - Bandhua Majdoor Punarvas Yojana Registration Form
प्रश्न: बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना क्या है?
उत्तर: बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना भारत में एक सरकारी पहल है जिसका उद्देश्य शोषणकारी श्रम स्थितियों में फंसे बंधुआ मजदूरों या "बंधुआ मजदूरों" को पुनर्वास और सहायता प्रदान करना है। इस योजना का उद्देश्य बंधुआ मजदूरों की पहचान करना और उन्हें छुड़ाना, उन्हें पुनर्वास सहायता प्रदान करना और उन्हें अपनी स्वतंत्रता और सम्मान वापस पाने में सक्षम बनाना है।
प्रश्न: बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना के लिए पंजीकरण के लिए कौन पात्र है?
उत्तर: बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना के तहत पंजीकरण के लिए पात्रता मानदंड सरकार द्वारा जारी विशिष्ट दिशानिर्देशों के आधार पर भिन्न हो सकते हैं। आम तौर पर, जिन व्यक्तियों की पहचान बंधुआ मजदूर के रूप में की जाती है या जिन्हें शोषणकारी श्रम स्थितियों में मजबूर किया गया है, वे पंजीकरण के लिए पात्र हो सकते हैं। हालाँकि, पात्रता की पुष्टि करने और पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आधिकारिक योजना दिशानिर्देशों की जांच करना या निर्दिष्ट पंजीकरण केंद्रों पर जाना महत्वपूर्ण है।
प्रश्न: मैं बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना के लिए पंजीकरण कैसे कर सकता हूं?
उत्तर: बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना के लिए पंजीकरण करने के लिए, इन चरणों का पालन करें: निकटतम पंजीकरण केंद्र पर जाएं: उन निर्दिष्ट केंद्रों की पहचान करें जहां सरकार योजना के लिए पंजीकरण कर रही है। ये केंद्र आम तौर पर बंधुआ मजदूरी के उच्च प्रसार वाले क्षेत्रों में स्थापित किए जाते हैं। आवश्यक दस्तावेज़ प्रदान करें: आवश्यक दस्तावेज़ अपने साथ रखें जो आपकी पहचान और श्रमिक स्थिति को साबित करते हों, जैसे पहचान पत्र, श्रम का प्रमाण, और कोई भी प्रासंगिक दस्तावेज़ जो योजना के लिए आपकी पात्रता का समर्थन करता हो। पंजीकरण फॉर्म भरें: अधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया पंजीकरण फॉर्म पूरा करें। फॉर्म में संभवतः व्यक्तिगत विवरण, श्रम की प्रकृति के बारे में जानकारी और पात्रता के मूल्यांकन के लिए आवश्यक अन्य प्रासंगिक जानकारी की आवश्यकता होगी। फॉर्म जमा करें: एक बार जब आप पंजीकरण फॉर्म भर लें और आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर लें, तो उन्हें पंजीकरण केंद्र के अधिकारियों के पास जमा कर दें। सत्यापन और सहायता की प्रतीक्षा करें: पंजीकरण फॉर्म जमा करने के बाद, अधिकारी आपके आवेदन पर कार्रवाई करेंगे और योजना के लिए आपकी पात्रता निर्धारित करने के लिए सत्यापन करेंगे। पात्र पाए जाने पर, आपको योजना के प्रावधानों के अनुसार सहायता और समर्थन प्राप्त हो सकता है।