Bank of Baroda Term Deposit : बैंक ऑफ बड़ौदा ने लॉंच की नई स्कीम, मिलेगा FD से ज्यादा ब्याज

Bank of Baroda Term Deposit : बैंक ऑफ बड़ौदा ने लॉंच की नई स्कीम, मिलेगा FD से ज्यादा ब्याज

Bank of Baroda Term Deposit

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बैंक बड़ौदा ऑफ दुवारा लॉन्च की गयी नई स्कीम के बारे में आपको जानकारी प्रदान करने आये है अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के खाताधारक है तो आपके लिए खुशखबरी है (Bank of Baroda Term Deposit)बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को लिए लिए एक स्कीम लॉन्च की है जिसका नाम है बड़ौदा तिरंगा जमा योजना (Baroda Tiranga Jama Yojana) जी हा आपने बिल्कुल सही सुना है बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने कस्टमर्स के लिए एक खास टर्म डिपॉजिट स्कीम लॉन्च term deposit scheme की है इस स्कीम के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को सामान्य से ज्यादा ब्याज प्रदान करेगी बैंक द्वारा लांच किए गए इस डोमेस्टिक रिटेल टर्म डिपॉजिट Domestic Retail Term Deposit में ग्राहकों को एफड से ज्यादा ब्याज ऑफर किया जा रहा है

स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन(Senior Citizen) को मिलेगा ज्यादा ब्याज

आपको लोगो की जानकारी हेतु बता दे बैंक ऑफ बड़ौदा(Bank of Baroda) इस स्कीम तहत आपको एफडी से अधिक ब्याज देगा अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के के खाताधारक है एवं आप सीनियर सिटीजन(Senior Citizen) तो आपके लिए दोहरा लाभ है क्योंकि इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को एक्ट्रा ब्याज मिलेगा बैंक ऑफ बड़ौदा दुवारा यह योजना मंगलवार को लागू की गई है और यह 2 करोड़ रुपये से कम के रिटेल डिपॉजिट पर लागू होता है बैंक ने बताया कि योजना में सीनियर सिटीजन को उनकी जमा राशि पर 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा

बड़ौदा बैंकतिरंगा जमा योजना का लाभ क्या है

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नया डोमेस्टिक रिटेल टर्म डिपॉजिट लॉन्च किया है इसमें कस्टमर्स को सामान्य एफडी से अधिक ब्याज ऑफर किया जा रहा है बैंक ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि  ‘बड़ौदा तिरंगा जमा योजना’ नाम की इस टर्म डिपॉजिट स्कीम में लोगों को 6 फीसदी की रेट से ब्याज दिया जा रहा है यह योजना भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस को चिह्नित करती है, जो उच्च ब्याज दरों की पेशकश करने वाली एक स्पेशल टर्म डिपॉजिट स्कीम है बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) दुवारा शुरू की गयी यह स्कीम 31 दिसंबर, 2022 तक उपलब्ध है और इस योजना में 444 दिनों और 555 दिनों की दो जमा अवधि है जो क्रमश: 5.75 फीसदी और 6 फीसदी की ब्याज दरें पर आते हैं

बैंक ऑफ बड़ौदा की सामान्य दरें क्या है (Bank of Baroda Fixed Deposit Interest Rate)

एसबीआई(SBI) ने लॉन्च की उत्सव योजना

एसबीआई ने भी स्वतंत्रता दिवस पर एक नई स्कीम लॉंच की है जिसका नाम है उत्सव योजना(SBI Utsav Deposit) इस स्कीम की शुरुआत एसबीआई बैंक दुवारा 15 अगस्त को लॉंच की गयी है इस योजना में SBI खाताधारको को राशि जमा करने पर सामान्य फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में अधिक ब्याज मिलता है यह योजना अगले 75 दिन के लिए लागू है एवं ग्राहकों को 6.10 फीसदी ब्याज मिलता है इस योजना में सीनियर सिटीजन को उनकी जमा पर 0.50 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा

नोट- योजना से जुड़ी नई नई जानकारियां आपको Yojana News App पर मिल जाएगी

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना : PM Kaushal Vikas Yojana,ऑनलाइन आवेदन ,फॉर्म ,पात्रता

PNB Alert Regarding Kyc : पंजाब नेशनल बैंक खाताधारको को बड़ा झटका, इस महीने बंद हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट

अगर इन बातों का नही है ध्यान तो न करे सिलाई मशीन योजना में आवेदन,हो सकता है आवेदन रद्द

e-Shram Card – फर्जी वेबसाइट से न करे आवेदन नही भुगतना होगा नुकसान पढ़े पूरी खबर

पीएम किसान योजना – ई-केवाईसी का समय हुआ पूरा अब किसानों को मिलेगी इस तारीख को 12 वीं क़िस्त

ई-श्रम कार्ड से जिनको क़िस्त नही मिली है उनके खाते में भी आ गया है,पैसा घर बैठे लिस्ट चैक कर

Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

Leave a Comment