इस आर्टिकल मे हम आपको बैंक सखी योजना के बारे मे बताएँगे की यह योजना क्या है और इस योजना के क्या क्या लाभ हमे मिल सकते है इस योजना के तहत सरकार बैंक मे सखी के लिए भर्ती निकलेगी यह सखी लोगो को सहायता करेगी बैंक सखी योजना के तहत ग्रामीण महिलाओ को बैंकिंग कार्यो के लिए नियुक्त किया जाएगा सखी योजना के तहत महिलाए घर घर जाकर बंकों का कम करेगी यह सखी लोगो को सरकार की योजनाओ के बारे मे बताएगी और इन योजनाओ का लाभ लोगो तक पहुंचाएंगी Bank Sakhi Yojana

Bank Sakhi Yojana के बारे मे ||About Bank Sakhi Scheme
आप जानते है की देश मे कोरोना संकट छाया हुआ है इस कोरोना के काल मे देश मे लोकडाउन लगा हुआ है जिसके कारण लोगो को काफी प्रेसानिया हो रही है सरकार इन्न लोगो के लिए अनेक प्रकार की योजनाए ला रही है इन योजना मेसे एक है बैंक सखी योजना है देश मे बहुत से एसे ग्रामीण क्षेत्र है
जहा सूचना का अभाव होने के कारण वे किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पाते है एसे लोगो को इन योजना के साथ साथ बैंकिंग के कार्यो का भी ज्ञान नहीं है इन लोगो को बैंकिंग सुविधा देने के लिए और सरकारी योजना के बारे मे बताने के लिए सरकार ने बैंक सखी योजना को स्टार्ट किया है
इस योजना की खास बात यह है की इस योजना के तहत जो सखी नियुक्त की जाएगी वे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाए होगी ये महिला सखी घर घर जाकर लोगो को बैंकिंग संबन्धित योजनाओ के बारे मे बताएगी और इनका लाभ दिलवाएगि कोरोना के कारण देश मे ग्रामीण क्षेत्रो की दशा को सुधारने के लिए सरकार ग्रामीण क्षेत्रो मे विशेस ध्यान दे रही है सरकार अनेक प्रकार की योजनाए किसान ,मजदूर और ग्रामीण क्षेत्रो के लिए ला रही है जिसमे से एक है बैंक सखी योजना है प्रवाशी मजदूरो के लिए बैंक मे खाता खोलने से लेकर रोजगार कार्यक्रमों मे पंजीयन तक बैंक सखी इसमे उनकी मदद करेगी
योजना का नाम | BC Sakhi Yojana |
स्थान | उत्तरप्रदेश |
योजना का लाभ | रोजगार + 4000रु महिना 50 हजार रु लोन आदि अन्य |
Official Website | — |
पात्रता | राज्य 10th तक पढ़ी बेरोजगार महिलाए |
योजना कब शुरू हुई | 22 मई 2020 |
department | Bank Department |
Yojana App | Download |
update | 2022 |
योजना के तहत होने वाले काम || बैंक सखी योजना
इस आर्टिकल मे हम आपको बताएँगे की बैंक सखी बैंक सखी योजना के तहत क्या क्या कार्य करेगी और लोगो को इसका क्या लाभ मिलेगा सरकार की सखी योजना मे ग्रामीण क्षेत्रो की महिलाओ को नियुक्त किया गया है जो घर घर जाकर लोगो को बैंकिंग योजनाओ के बारे मे बताएगी की बैंक के फायदे आप किस प्रकार ले सकते है यह सखी ग्रामीण क्षेत्रो मे बुजुर्गो की पेन्सन ,दिव्यंगों को उनके भाटे का भुगतान ,मानरेगा श्र्मिकों को उनके भुगतान आदि के बारे मे बताएगी यह सखी ग्रामीण क्षेत्रो मे जाकर लोगो को बताएगी की वे किस प्रकार बैंक से पेसो का लेन देन कर सक्ति है Bank Sakhi Yojana
इस योजना की खास बात यह है की इस योजना के तहत जो सखी नियुक्त की जाएगी वो ग्रामीण क्षेत्र की महिलाए होगी इससे इन महिलाओ को रोजगार के अछे अवसर मिलेगे ताकि ये महिलाए अपना घर चला सके कुछ लोग एसे भी है जो इन्न योजनाओ का गलत लाभ लेते है सरकार को एसे लोगो पर तंज़ कसने की जरूरत है
ग्रामपंचायतो में BC Sakhi Yojana
- इस योजना के अंतर्गत रूरल सेल्फ एंप्लॉयमेंट ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा 6 दिन का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। जिसके पश्चात सभी चिन्हित महिलाओं को परीक्षा देनी होगी। परीक्षा के बाद महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा और प्रमाण पत्र की प्राप्ति के बाद वह गांव में जाकर बैंकिंग सुविधाएं प्रदान कर सकेंगी।
- इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 30 महिलाओं का बैच बनाया गया है। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को बैंकिंग से जुड़े अन्य सॉफ्टवेयर के बारे में भी बताया जाएगा। इसके साथ-साथ फोन में एटीएम, गूगल आदि चलाने की भी जानकारी प्रदान की जाएगी।
- BC Sakhi Yojana के अंतर्गत महिलाओं को प्रति माह ₹4000 प्रदान किए जाएंगे। अच्छा काम करने पर उन को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। समूह से जुड़ी महिलाओं को स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से प्रदेश की महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी।
बैंक सखी योजना के लाभ || Benefits of Bank Sakhi Yojana
सरकार जब भी कोई योजना लाती है उसका कोई न कोई लाभ जरूर होता है उसी
प्रकार इस योजना के भी कई लाभ है जेसा की आप जानते है की देश मे कोरोना संकट
छाए हुआ है इस कोरोना के कारण लोगो के पास से अपने रोजगार चले गए है इस कॉर्न
के काल मे सरकार लोगो के लिए अनेक प्रकार की योजनाए ला रही है इस योजना के
तहत देश की कई महिलाओ को रोजगार मिलेंगे यह बैंक सखिया खा कर ग्रामीण क्षेत्र
की महिलाओ को नियुक्त किया जाएगा
इस टाइम पूरे देश मे लगभग 63 लाख स्व्यन सहायता समूह है जिनमे से 690 लाख
महिला सदस्य है जिनके वितिया मामलो की देख रेख बैंक सखिया कर रही है बैंक सखी
योजना के पहले चरण मे 58 हजार ग्रामीण महिलाओ को नियुक्त किया जाएगा इस
योजना के तहत सरकार की और से महिलाओ को 4 हजार रुपे प्रति माह वेतन के रूप
मे दिये जाएंगे
योजना के तहत महिलाओ को इसमे कमिसन पर भी अलग से कमाई
होगी अगर महिला को गाव मे ही काम मिलता है तो किसान परिवार मे सुधार होगा इस
योजना से ग्रामीण क्षेत्र की गरीब महिलाओ को लाभ मिल सकेगा (Bank Sakhi Yojana)
इन राज्यो मे चल रही है यह योजना
देश के कुछ राज्यो मे इस योजना का सुभार्म्भ कर दिया गया है मध्य प्रदेश ,उत्तर प्रदेश
,छतीसगढ़ इन राज्यो मे बड़े पेमाने पर इस योजना के तहत ये बैंक सखिया अपना
योगदान दे रही है
बैंक सखी योजना के लिए योग्यता || Eligibility for Bank Sakhi Yojana
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपमे कुछ योग्यता होनी चाहिए तभी
आप इस योजना का लाभ ले सकते है काम से काम आप 10 वी पास होने चाइए और मे
अंक गणित का ज्ञान भी होना चाहिए इस योजना के तहत वे महिलाए जिनकी उम्र 18 से
45 साल है वे महिलाए इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है बैंक द्वारा उन्हे
निर्धारित मानदेय दिया जाएगा बैंक सखी योजना के तहत 30 समूह पर एक बैंक सखी
और 80 से 160 समूह के खातो पर दो सखिया नियुक्त की जाएगी उसके बाद दिन दिन समूह के हिसाब से सखियो की नियुक्तीय की जाएगी
Bank Sakhi Yojana का मेन उधेस्य
कोई भी किसी भी प्रकार की योजना हो उसका कोई न कोई उधेस्य जरूर होता है उसी प्रकार इस योजना के भी कई प्रकार के उधेस्य है ग्रामीण क्षेत्रो मे अब भी एसे बहुत लोग है जो किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पाये है एसा इसलिए है क्यूकी उनको इस योजना के बारे मे ज्ञान है है ये लोग बैंक के कार्यो मे भी पीछे है
इन लोगो को सरकारी योजना के बारे मे पता चले और बैंकिंग कार्यो के बारे मे पता चले इसके लिए सरकार ने बैंक सखी योजना को चालू किया है इसके तहत जो बैंक सखी नियुक्त की जाएगी वे घर घर जाकर लोगो को सरकारी योजनाओ के बारे मे और बैंकिंग के बारे मे बताएगी ताकि लोगो को इनके बारे मे ज्यादा से जादा ध्यान पड़े (Bank Sakhi Yojana)
FQA – bc sakhi Yojna
Q. क्या खास है UP BC Sakhi Yojana में
Ans- बैंक सखी योजना में महिलाओं को प्रत्येक माह 4000 रूपए 6 माह तक मिलेंगे। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा डिजिटल उपकरणों को खरीदने के लिए 50000 रूपए की अलग से राशि भी प्रदान की जाएगी । बैंक सखी को UP BC Sakhi Yojana Registration करने पर योजना के अंतरगत आवश्यकता पड़ने पर ऋण लेने की सुविधा भी प्राप्त होगी इससे महिलाओ को रोजगार मिलेगा
4 salse 3 hjar mahina mandjan milrha hai. O bhi 6 mahine bad .