South Bihar Electricity Bill, Bijli Online Kese Dekhe ,बिहार बिजली बिल ऑनलाइन केसे देखे ,Check Online ,North Bihar Electricity Bill Check Online ,bihar bijli bill dekhe, बिहार बिजली बिल चेक करे
बिहार बिजली बिल ऑनलाइन केसे देखे
आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे की आप अपने घर बेठे आसानी से अपना बिल केसे चेक कर सकते है एवं घर बेठे आसानी से केसे बिल जमा कर सकते है बिहार बिजली विभाग ने राज्य के सभी नागरिकों को घर बैठे बिजली सेवाओं का लाभ प्रदान करने हेतु ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया गया है इस पोर्टल के अंतर्गत अब बिहार राज्य के लाभार्थी नागरिक अपने बिजली बिल को ऑनलाइन के तहत चेक कर सकते है। उन्हें बिजली बिल से संबंधी किसी भी प्रक्रिया के लिए बिहार बिजली विभाग में जाने की आवश्यकता नहीं है सेवाओं को आसान एवं बेहतर बनाने के उद्देश्य से यह प्रक्रिया बिजली विभाग के माध्यम से नागरिकों के लिए उपलब्ध की गयी है

आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से आपको पूरी जानकारी प्रदान करेगे जेसे की -Bihar Bijli Online Kese Dekhe ,बिहार बिजली बिल ऑनलाइन केसे देखे ,बिहार बिजली बिल चेक करे ,बिजली बिल ऑनलाइन देखे हमारे इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे अपना BIJLI BILL CHECK कर सकते हैं और उसका भुगतान भी कर सकेंगे
Bihar Bijli Bill Online Kese Dekhe
दोस्तों ये तो हम सभी जानते है की बिहार राज्य में में क्षेत्रों के आधार पर दो विद्युत कंपनियों के माध्यम से राज्य में बिजली की आपूर्ति की जाती है हर एक राज्य में अलग अलग बिजली डिस्ट्रीब्यूशन कंपनीयों द्वारा इस पॉवर सप्लाई को मैनेज किया जाता है जो सरकार से कनेक्टेड रहती है बिजली सप्लायर करने वाली दोनों कंपनियों के माध्यम से उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन मोड में बिजली बिल देखने से संबंधी सुविधाओं को उपलब्ध किया गया है जैसे बिहार में NBPDCL यानि North Bihar Power Distribution Company Limited एवं South Bihar Power Distribution Compan Ltd (SBPDCL) के द्वारा इसे मैनेज किया जाता है जो एक सरकारी कंपनी के रूप में काम करती है अब उन्हें आपके घर तक बिजली पहुँचाने में जो खर्चा लगता है उसे वह बिजली बिल के रूप में एकत्रित करती है
इसीलिए सरकारी कर्मचारी हमारे घरों में आकर मीटर नंबर से बिजली बिल निकाल कर देता है लेकिन अब बिजली कंपनीयो ने बिजली बिल ऑनलाइन कर दिया है
अब बिहार के नागरिक को अपने बिजली बिल से संबंधी जानकारी के लिए संबंधित कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी आप अपने घर बैठे विद्युत विभाग से संबंधी सेवाओं को प्राप्त करने में एक बेहतर अवसर मिलेगा बिहार बिजली बिल को राज्य के लाभार्थी नागरिक बिजली सप्लायर करने वाली कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट या फिर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन के तहत बिना किसी समस्या के अपने बिजली भुगतान से संबंधी जानकारी को चेक कर सकते है
बिजली बिल सप्लाई करने वाली कंपनियो की जानकारी
बिहार राज्य में में क्षेत्रों के आधार पर दो विद्युत कंपनियों के माध्यम से राज्य में बिजली की आपूर्ति की जाती है हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बिजली बिल सप्लाई करने वाली कंपनीयो की जानकारी प्रदान कर रहे है
- North Bihar Power Distribution Company Ltd (NBPDCL)
- South Bihar Power Distribution Compan Ltd (SBPDCL)
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना : MP Kanya Vivah Yojana,ऑनलाइन आवेदन
Bihar Bijli Bill Online Highlights
लेख | बिहार बिजली बिल ऑनलाइन केसे देखे |
विभाग | विधुत विभाग ,बिहार |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.bsphcl.co.in/ |
राज्य | बिहार |
उदेश्य | राज्य के नागरिको बिजली बिल से सम्बन्धित सेवाओ को ऑनलाइन उपलब्द कराना |
लाभ | अपने घर बेठे आसानी से अपना बिल ऑनलाइन देख सकेगे |
बिल देखने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
साल | 2022 |
लाभार्थी | राज्य के सभी बिल उपभोक्ता |
बिहार बिजली का बिल चेक करने के लिए जरुरी दस्तावेज
अगर आप अपना बिल ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेजो का होना जरूरी है जिनकी जानकारी हम आपको निचे प्रदान कर रहे है
- आपके पास अपनी बिजली के कनेक्शन की उपभोक्ता संख्या(K Numbar) होनी जरुरी है।
- अगर आपके पास यह उपभोक्ता नंबर नही है तब आप अपना बिजली का बिल चेक नही कर पायेगे
- अपना बकाया बिजली बिल चेक करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर होने के साथ आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन होना भी जरुरी है
- अपना बिजली का बिल का बिल जमा भी करने के लिए आपके पास अपना डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड, या फिर नेट बैंकिंग या फिर यूपीआई में से एक होना भी जरुरी है जिससे आप ऑनलाइन पेमेंट कर सके
बिजली उपभोक्ता संख्या क्या है केसे जाने
यदि आप अपना उपभोक्ता नंबर को भूल गये है तब आप इस उपभोक्ता नंबर को अपने पुराने बिजली बिल से प्राप्त कर सकते है या फिर आप बिहार बिजली हेल्पलाइन नंबर 1912 या फिर अपने नजदीकी बिजली घर में जाकर इसे प्राप्त कर सकते है
(NBPDCL) नॉर्थ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन केसे देखे ?
- सबसे पहले आपको बिहार बिजली बिल की अधिकारिक वेबसाइट https://www.bsphcl.co.in/ पर जाना होगा
- अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा
- होम पेज पर आपको North Bihar Power Distribution Company Ltd. के ऑप्शन पर क्लीक करना है
- क्लीक करते ही आपकी होम स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा
- इस पेज पर आपको कृपया उपभोक्ता संख्या डालें के कॉलम में अपने बिजली बिल की संख्या को दर्ज करना है

- फिर आपको सबमिट बटन में क्लिक करना है
(SBPDCL)साउथ बिहार बिजली बिल केसे चेक करे ?
- सबसे पहले आपको बिहार बिजली बिल की अधिकारिक वेबसाइट https://www.bsphcl.co.in/ पर जाना होगा
- अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा
- होम पेज पर आपको South Bihar Power Distribution Company Ltd. के ऑप्शन पर क्लीक करना है
- क्लीक करते ही आपकी होम स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा
- इस पेज पर आपको कृपया उपभोक्ता संख्या डालें के कॉलम में अपने बिजली बिल की संख्या को दर्ज करना है

- इसके बाद आप बिजली बिल से संबंधी सभी जानकारी स्क्रीन पर देख सकते है
- इस तरह से SBPDCL के अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ता अपने बिजली बिल को ऑनलाइन मोड में चेक कर सकते है
Google Pay के जरिये मोबइल से घर बैठे Bihar Online Electricity Bill कैसे देखें?
- सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल पे ऐप Download व इंस्टॉल करें
- इसके बाद आप अपनी Gmail आईडी व Mobile नंबर से इसे रजिस्टर्ड करें
- Google Pay Mobile Application को Open करें
- यहां आपको Bills का एक विकल्प नजर आएगा। आपको इस पर क्लिक करना है
- Bill Payment पर क्लिक करने के बाद आपको Electricity का चयन करना है
- Electricity को चयनित करते ही बिजली कंपनियों की List खुलती है। अब आपको यहां उस कंपनी का चयन करना है जो आपके राज्य में आपके गांव तक बिजली पहुंचाती है
- हम यहां North Bihar Power Distribution Company Ltd कर चयन कर रहे हैं
- इसके बाद गूगल पे आपसे अपना Account Linked करने को कहेगा
- आप यहां अपना बिजली उपभोक्ता खाता लिंक करें
- बिजली उपभोक्ता खाता Link करने के लिये आप सबसे पहले अपना Account Number (RR-Number) डालें और फिर Account Name भरे और Next पर Click करें
- इस तरह आपका अकाउंट गूगल पे से लिंक हो जाएगा और आपके मोबाइल फोन की स्क्रीन पर आपका बिजली बिल शो होने लगेगा
Paytm App से बिहार बिजली बिल कैसे देखें?
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Play Stor में जाकर पेटीएम ऐप को डाऊनलोड करना है
- डाऊनलोड होने के बाद आपको इसको Open करना है

- अब आपको Recharge & Pay Bills का Option दिखाई देगा आपको इस पर क्लीक करना है
- फिर आपको Electricity का Option नजर आएगा आप इस पर क्लीक करे
- Next Page पर पहुंचते ही आपको यहां सबसे पहले Select State वाले कॉलम में बिहार का चयन करना है
- इसके बाद आपको Select Board वाले कॉलम में अपनी बिजली प्रदाता Company का चयन करना है। जैसे हम यहां आपकी सुविधा के लिये North Bihar Power Distribution Company Ltd का चयन कर रहे हैं
- इसके बाद आप District / Type में Bill payment अथवा Prepaid Meter Recharge में से किसी एक को Select करें जैसे हम यहां Bill payment को Select कर रहे हैं
- इतना करते ही आपसे अपना Consumer Number डालने को बोला जाएगा। आप यहां अपनी उपभोक्ता आईडी डालें और Proceed बटन पर क्लिक करें
- इतना करते ही आपके सामने वर्तमान बिहार ग्रामीण / शहरी बिजली बिल की स्थिति खुल कर सामने आ जाएगी। जिसमें आपको उतनी रकम दिखाई देगी, जितनी बिजली आप अपने घर में इस्तेमाल कर चुके हैं
PhonePe App Se Bihar Bijli Bill Check Kaise Kare
- सबसे पहले आपको अपने मोबाईल फोन मे PhonePe App को Install कर लेना है
- अब आपको इसको ओपन करना है
- जेसे ही आप ओपन करते है आपके सामने ऐसा पेज खुल जायेगा जो निचे फोटो में है

- फिर आपको Recharge & pay Bills में Electricity का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लीक करना है
- अब आपको बिजली कॉम्पनियों की लिस्ट मे Bihar लिखकर सर्च करना
- जैसे ही आप Bihar लिखकर Search करेंगे
- आपके सामने North Bihar Power Distribution Company और South Bihar Power Distribution Company देखने को मिल जाएगा
- आपका बिजली कनेक्शन नॉर्थ या साउथ जोन जिसका भी है
- आपको उस पर क्लिक कर देना है

- बिजली कंपनी को सिलेक्ट करने के बाद आपको अपने CA Number डालने के बाद COMFIRM पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने आपकी बिल की सभी डिटेल्स जैसे कस्टमर का नाम, बिल नंबर के साथ बिल की राशि देखने को मिल जाएगी
- आपको सबसे नीचे PAY BILL पर क्लिक करके आप फोनपे एप्प के द्वारा बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकते है
FQA.Bihar Bijli Bill Online Kese Dekhe
प्रश्न .साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के ( SPBPDCL ) एवं नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ( NBPDCL )के टोल फ्री नंबर क्या है
उतर .साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड तथा नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ( NBPDCL ) के टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर 1912 है
प्रश्न .बिजली बिल ऑनलाइन देखने से राज्य के नागरिको को क्या लाभ मिलेगा ?
उतर .बिहार निवासियों को बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने से विभिन्न लाभ प्राप्त हुए है। उन्हें बिजली सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए संबंधित विभाग में जाने की आवश्यकता नहीं है वह कही से भी एवं किसी भी समय में अपने बिजली के बिल को चेक कर सकते है बिजली बिल जमा करने के लिए लंबी -लंबी कतारों में लगने की जरूरत नही पड़ेगी आसानी से अपने मोबाइल से जमा करा सकते है
प्रश्न .North Bihar Power Distribution Company Ltd एव South Bihar Power Distribution Compan Ltd (SBPDCL) की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
उतर .North Bihar Power Distribution Company Ltd एव South Bihar Power Distribution Compan Ltd (SBPDCL)की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bsphcl.co.in/ है
प्रश्न .क्या बिहार बिजली बिल मोबाइल से भी देख सकते है
उतर .जी हा इसके लिए मोबाइल एप्स लॉन्च किया गया है आप उसमे अपना बिजली बिल देख सकते है एवं जमा कर सकते है
प्रश्न .बिहार बिजली बिल ऑनलाइन जमा करने की एप्प कौनसी है ?
उतर .बिहार राज्य का बिजली बिल ऑनलाइन जमा करने का एप्प Bihar Bijli Bill Pay App है। इस एप्प के द्वारा आप बिहार राज्य के बिजली बिल को ऑनलाइन घर बैठे जमा करवा सकते है।
तो दोस्तों हमने आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बिहार बिजली बिल ऑनलाइन केसे देखे इसकी पूरी जानकारी आपको प्रदान करदी है आप हमारे दुवारा बताई गयी जानकारी से अपना बिजली बिल आसानी से जमा करा सकते है एवं ऑनलाइन देख सकते है आशा करते है आपको हमारे दुवारा बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी फिर भी आपको कोई प्रोब्लम हो तो आप हमे कमेन्ट कर सकते है हमारे दुवारा आपकी तुरंत हेल्प की जाएगी