Bihar Krishi Yantra Yojana Online Form, बिहार के किसान एसे करे कृषि यंत्र योजना के लिए आवेदन, व जाने पात्रता, krishi Yantr Scheme Bihar Online Panjiyan , बिहार किसान ट्रेक्टर योजना पंजीयन फॉर्म
Bihar Krishi Yantra Yojana – राज्य के किसानो के लिए शुरू की गई कृषि यंत्र योजना जिसमे किसानो को आर्थिक स्थिति में राहत मिले किसान अगर कोई कृषि यंत्र खरीदते है तो कैसे कृषि यंत्र योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है कृषि विभाग से जुडी योजना राज्य में किसानो को लाभ प्रदान करती है अगर आप किसान है और आपको नहीं पता Bihar Krishi Yantr Yojana के बारे में तो आप आर्टिकल के माध्यम से बिहार कृषि यंत्र योजना की जानकारी व आवेदन फॉर्म आदि प्राप्त कर सकते है
बिहार कृषि यंत्र योजना Bihar Krishi Yantr Yojana Form
बिहार राज्य सरकार द्वारा किसानो के लिए शुरू Bihar Krishi Yantra Yojana का लाभ कैसे ले
अगर आप बिहार राज्य के किसान है तो आपको बता दे कि आप कैसे Bihar Krishi Yantra Yojana के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है व कैसे योजना का लाभ मिलता है क्या क्या दस्तावेज कि आवश्यकता होती है और Bihar Krishi Yantra Yojana का लाभ कोन से किसान ले सकते है कृषि यंत्र योजना किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान कराने के लिए बिहार सरकार द्वारा कृषि यंत्र योजना शुरू कि गई जिसमे एसे किसान जो आर्थिक रूप से कमजोर है और अपनी खेती में उपयोगी कृषि यंत्र के लिए आवेदन करते है उन्हें बिहार सरकार द्वारा कृषि यंत्रो पर लाभ दिया जाता है
Bihar Krishi Yantra Yojana का लाभ, किसान पात्रता, दस्तावेज, व ऑनलाइन अप्लाई किसान कैसे करे
Bihar Krishi Yantr Yojana का उद्देश्य
कृषि को बढावा देने के लिए किसानो के लिए bihar krishi yantra yojana शुरू कि गई
किसान खेती में उपयोग होने वाले कृषि यंत्र कम पैसे में खरीद पाए व अछि खेती कर पाए इसके लिए सरकार किसानो को आवश्यकता अनुसार कृषि यंत्रो पर सब्सिडी प्रदान करती है जो किसान श्रेणी व कृषि यंत्र श्रेणी पर निर्भर करती है Bihar Krishi Yantra Yojana में एसे किसान जो कृषि यंत्र खरीदना चाहते है पर पैसे के अभाव में खरीद नहीं पाते एसे किसानो कि लागत को कम करने के लिए बिहार सरकार किसानो को आर्थिक मदद पेश करती है ये राशी किसानो को सहायता के तोर में मिलती है
Bihar Krishi Yantra Yojana Eligibility किसान पात्रता
बिहार कृषि यंत्र योजना में कोन से किसान Krishi Yantra Yojana का लाभ ले सकते है Bihar Krishi Yantra Yojana
Bihar कृषि यंत्र योजना का लाभ राज्य के सभी किसानो योजना के तहत लाभ दिया जायगा जिसमे सभी श्रेणी किसान सामिल है एसे किसान जो इनकम टेक्स के दायरे में नहीं आते किसान योजना का लाभ ले सकते है Bihar Krishi Yantra Yojana का लाभ एसे किसान जिन्होंने पहले कभी योजना के लिए आवेदन नहीं किया हो आवेदन कर लाभ ले सकते है
1- किसान इनकम टेक्स के दायरे में नहीं आना चाहिय
2- किसान के पास कृषि योग्य भूमि होना आवश्यक है
3- बिहार कृषि यन्त्र योजना का लाभ पहले किसान ने न लिया हो
4- जमीन उसी किसान के नाम हो जिसके नाम से आवेदन किया गय हो
बिहार कृषि यंत्र योजना का लाभ Benefites Bihar Krishi Yantra
Bihar Krishi Yantra Yojana में किसानो को क्या क्या लाभ मिलता है Benefites Krishi Yantr Bihar
बिहार कृषि यंत्र योजना में किसानो को कृषि यंत्र खरीदने के लिए 40-70 प्रतिशत का लाभ दिया जाता है ये अनुदान किसान कि श्रेणी व कृषि यंत्र श्रेणी पर निर्भर करता है
1- किसान सरकार द्वारा चयनित कृषि यंत्रो पर लाभ ले सकता है
2- किसानो को ट्रेक्टर व ट्रेक्टर से जुड़ने वाले कृषि यंत्र व अन्य कई कृषि यंत्रो पर लाभ दिया जाता है
3- अनुदान राशी किसानो को फ्री में दी जाती है जो कभी वापस नहीं चुकानी होती है
4- योजना में किसान 70% तक सब्सिडी प्राप्त कर सकते है
बिहार कृषि यंत्र योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Document)
Bihar Krishi Yantra Yojana के लिए आवेदन में लगाने वाले आवश्यक दस्तावेज कोन कोन से है
1- किसान का आधार कार्ड / परिचयपत्र
2- बैंक पास बुक
3- किसान का फोटो
4- मूल निवास प्रमाण पत्र
5- आय प्रमाण पत्र
6- जातीप्रमाण पत्र
7- जमीन की नक़ल
8- अन्य आवेदन के समय आवश्यक दस्तावेज
बिहार कृषि यंत्र योजना एप्लीकेशन Bihar Krishi Yantra Application Form PDF
बिहार कृषि यंत्र योजना के लिए online Application Form
bihar के किसान कृषि यंत्र योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है यहा पढ़े
सबसे पहले किसान बिहार कृषि पोर्टल पर जाए – http://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Home.aspx पर जाए
यहा किसान Farmer Application पर क्लीक करे जिसके बाद कृषि यन्त्र एप्लीकेशन सेलेक्ट करे इसके बाद किसान अपना पंजीकरण करे जिसके बाद किसान के सामने ऑनलाइन आवेदन उपलब्ध होगा bihar राज्य कृषि यंत्र खरीदने से पहले यहां सम्पर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त करे अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के कृषि अधिकारी अथवा किसान काॅल सेन्टर के टाॅल-फ्री नं॰-Helpline Number पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा किसान बिहार फार्मर पोर्टल http://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Home.aspx पर जाए
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन PM Kisan Samman Nidhi yojana Application Online
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूचि – Pradhan Mantri Awas Yojana List 2020-21
- राजस्थान कि सबसे बेस्ट सरकारी योजना – Sarkari Yojana Rajasthan List
- रास्ट्रीय स्वास्थ्य बिमा योजना 2021 आवेदन फॉर्म~Online Application
- गोबर-धन योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन~Online Apply Form
जानकारी देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद सर
Ytrishi