बिहार लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म, Bihar Labour Card Application Form, लेबर कार्ड बिहार, बिहार लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म 2022, Bihar Labour Card Application Form, बिहार लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म, बिहार लेबर कार्ड कैसे बनाए, बिहार लेबर कार्ड के लाभ क्या है, लेबर कार्ड बिहार क्या है, Labour Card Bihar Beneficiary List, Labour card Bihar Apply Form, Labour Card Form Download, लेबर कार्ड योजना बिहार कैसे बनाए, लेबर कार्ड बिहार का लाभ कैसे ले,

बिहार लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म 2022
जैसा की नाम से ही पता चलता है लेबर कार्ड (labour Card) यानी मजदुर कार्ड जो मजदूरो की योजना है इस योजना में लेबर का काम करने वाले मजदूरो को लाभ दिया जाता है बिहार राज्य सरकार द्वारा लेबर विभाग बनाया गया है जिसमे असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर जैसे सड़क का कार्य करने वाले लुहार बैल्डिंग करने वाले कुम्हार आदि जो कार्य मजदूरी में सामिल है इसमें कई तरह के मजदुर सामिल होते है लकड़ी का कार्य करने मजदुर भी सामिल होते है यहा हमने आपको इसकी सूचि भी जिसमे आप देख सकते है
लेबर कार्ड योजना बिहार में कोन कोन से मजदुर आते है यानी कोन कोन से लेबर का कार्य करने वाले अपना लेबर कार्ड बना सकते है इसके इस आर्टिकल में हम जानेगे की Bihar labour Card के लाभ, पात्रता दस्तावेज आवेदन फॉर्म लिस्ट आदि के बारे में
बहुत से मजदुर है जिनके पास मजदुर कार्ड (labour Card) नहीं बना हुआ है और कई इसे मजदुर है जिनके पास लेबर कार्ड बना हुआ है पर लाभ नहीं ले पा रहे है क्यों की इन्हें लेबर कार्ड योजना की जानकारी नहीं होती है कोन कोन से लेबर कार्ड के लाभ मिलते है और कैसे लेबर कार्ड का लाभ लिया जाता है आदि जानकारी मजदूरो को नहीं होती है किस लेबर कार्ड योजना के लिए कब आवेदन किया जाता है तो इस आर्टिकल में बिहार लेबर कार्ड योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी पढ़े
बिहार लेबर कार्ड योजना कि श्रेणी Category of Bihar Labor Card Scheme
labour card Bihar -एसे मजदुर जो असंगठित क्षेत्र में काम करते है वो मजदुर बिहार लेबर कार्ड बना सकते है लेबर कार्ड के लिए मजदुर को ऑनलाइन/ ऑफलाइन आवेदन करना होता है जिसके 90 दिन के अंदर अंदर लेबर कार्ड बनाकर तैयार हो जाता है जिसके बाद लेबर कार्ड का लाभ लिया जाता सकता है अगर आपको नहीं पता की लेबर कार्ड बनाने के लिए कोन कोन सी श्रेणी के मजदुर पंजीयन कर सकते है यहा हमने बिहार लेबर कार्ड बनाने वाले मजदूरो कि कुछ श्रेणी दी है इनके अलावा भी बहुत सी श्रेणी के मजदुर लेबर कार्ड बिहार के लिए आवेदन कर सकते है
- सड़क निर्माण कार्य में संलग्न
- कुशल श्रमिक राजमिस्त्री
- मेसन का सहायक
- भवन निर्माण
- बढ़ई
- लोहार
- आईटी बिल्डिंग में इलेक्ट्रिकल और एनक्लोजर का काम करने वाले इलेक्ट्रीशियन
- मिस्त्री बिल्डिंग और फ्लोर-फ्लोर टाइल्स में काम करते हैं
- और उसके सहायक
- सेटिंग और आयरन बाइंडर
- ग्रिल और वेल्डिंग कर्मी
- कंक्रीट मिक्सर,
- मशीन ऑपरेटर और मिक्सर टिपर
- महिला कार्यकर्ता जो सीमेंट
- धोने के लिए मिक्स काम करता है
- रोलर चालक और बांध निर्माण कार्य
- बांध और भवन निर्माण में
- विभिन्न आधुनिक उपकरणों का संचालन करने वाले मजदूर
- बांध या चौकीदार निर्माण कार्य में लगे हुए हैं
- भवन निर्माण में जल प्रबंधन कार्यकर्ता
- प्लम्बर आदि।
- ईट निर्माण और पत्थर तोड़ने का काम करता है
- रेलवे टेलीफोन हवाई अड्डे आदि के निर्माण में संलग्न।
- मनरेगा कार्यक्रम और वानिकी के तहत काम करने वाले श्रमिक आदि अन्य मजदुर भी बिहार लेबर कार्ड के लिए पंजीयन कर सकते है
अगर आप किसी ठेकेदार के पास काम करते है मजदूरी करते है तो आप लेबर कार्ड बना सकते है इसके लिए आपको एक पंजीयन फॉर्म में ठेकेदार के पास 100 दिन कार्य करने का प्रमाणपत्र जो आपको आवेदन के साथ मिल जाता है उस पर ठीकेदार के हस्ताक्षर और मोहर की आश्यकता होती है जिसके बाद आप लेबर कार्ड बन जाता है
बिहार लेबर कार्ड के लाभ – Benefits of Bihar Labor Card
labour Card Bihar Benefites – लेबर कार्ड से हमे कई तरह के लाभ प्राप्त होते है लेबर कार्ड धारी मजदूरो को लेबर कार्ड की कई योजनाओ के लाभ दिय जाते है इन योजना के लिए समय समय पर मजदूरो को पंजीयन करना होता है इन योजनाओ के लिए अलग अलग लाभ दिया जाता है जैसे लेबर कार्ड छात्रवर्ती योजना इसमें लेबर कार्ड धारक के 2 बचों को बढाई करने के लिए छात्रवर्ती दी जाती है
और ये छात्रवर्ती हर वर्ष दी जाती है जिसके लिए छात्र का रिजल्ट आने के बाद आवेदन करना होता है एसी एक लेबर कार्ड विवाह योजना जिसमे मजदुर की 2 पुत्रियों तक विवाह पर 50-50 हजार रु की सहायता राशी दी जाती है एसे ही अन्य योजना का लाभ दिया जाता है जो इस प्रकार है
- labour card Bihar – दाह संस्कार सहायता योजना
- बिहार लेबर कार्ड मातर्त्व योजना
- विकलांग पेंशन उओजना
- चिकित्सा सहायता योजना
- शिक्षा छात्रवात्री योजना
- विवाह योजना योजना
- साइकल क्रय सहायता योजना
- भवन निर्माण योजना
- ओजार कार्य योजना
- पेंशन हेतु आवेदन पत्र
- पितृत्व लाभ योजना
- नगद पुरस्कार योजना
- पारिवारिक पेंस्तिओं योजना
इन सभी योजना के लिए लेबर कार्ड धारक आवेदन कर सकता है इसके लिए कार्ड धारक को हर योजना के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होता है और उस आवेदन फॉर्म के साथ आवेदन करना होता है कार्ड धारक अगर स्वय आवेदन करने में सक्षम नहीं तो तो आप CSC के माध्यम से इन योजना के लिए आवेदन कर सकते है
Labour Card Bihar Eligibility लेबर कार्ड पात्रता
अगर आप लेबर कार्ड के लिए पंजीयन करना चाहते है तो आप आपको निम्न पात्रताओ को पूरा करना होता है जिसके बाद आप लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है अगर आप इन पात्रता को पूरा करते है तो आप लेबर कार्ड के लिए पंजीयन करवा सकते है
- मजदुर बिहार का स्थाई नागरिक होना चाहिय
- मजदुर के पास 100 दिन कार्य का विवरण होना चाहिय
- चालू बैंक खाता होना चाहिय
- मजदुर कि परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक नहीं चाहिए
- लेबर कार्ड योजना के लिए लेबर पंजीयन आवश्यक है
- इन पात्रताओ को पूरा करते है तो आप लेबर कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है
बिहार लेबर कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज – Important Ducomment
- आवेदक का आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- राशन कार्ड
- 100 दिन कार्य का विवरण
- अगर नरेगा जॉब कार्ड है तो नरेगा जॉब कार्ड
- भरा हुआ आवेदन फॉर्म अगर
- अन्य आवेदन के समय आवश्यक दस्तावेज
लेबर कार्ड बिहार पंजीयन फॉर्म डाउनलोड
बिहार लेबर कार्ड के लिए आप दो तरह से पंजीयन कर सकते है इसके लिए आप स्वय भी ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है व आप अपने नजदीकी CSC सेण्टर के माध्यम से भी पंजीयन कर सकते है सबसे पहले हम जानते है बिहार लेबर कार्ड के लिए CSC के माध्यम से कैसे आवेदन किया जाता है तो आपको बता दे आप सभी आवश्यक दस्तावेज व आवेदन फॉर्म के साथ CSC सेण्टर पर जाए जिसके बाद आपको अपना आवेदन फॉर्म जमा करवाना है
- {बिहार} बीड़ी कामगार आवास निर्माण योजना
- मुख्यमंत्री कन्या विवाह अनुदान योजना
- अंतिम संस्कार अनुदान सहायता स्कीम
- मुख्यमंत्री कन्या विवाह अनुदान योजना
- {बिहार} भवन मरमती अनुदान योजना
- बिहार लेबर कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखे
- औजार क्रय अनुदान योजना {बिहार}
- बिहार शताब्दी श्रमिक सामाजिक सुरक्षा योजना
- श्रमिक पारिवारिक लाभ योजना (बिहार)
- बिहार लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म Bihar Labour
- शिक्षा के लिए अनुदान सहायता योजना
- बिहार लेबर कार्ड आवेदन स्तिथि 2021 कैसे देखे
- बिहार नगद पुरूस्कार अनुदान सहायता योजना
- {बिहार} श्रमिक विकलांग पेंशन अनुदान स्कीम
- बिहार मातृत्व लाभ अनुदान योजना 2021
- रिन्यू बिहार लेबर कार्ड अप्लाई फॉर्म
- बिहार सेवानिवृत श्रमिक पेंशन योजना
- चिकित्सा सहायता अनुदान योजना
- बिहार मृत्यु लाभ अनुदान योजना
- (बिहार) साइकिल क्रय अनुदान योजना 2021
- बिहार बाल श्रमिक पुनर्वास तंत्र योजना
- बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना
- अन्तर्राज्यीय प्रवासी श्रमिक योजना
बिहार लेबर कार्ड पंजीयन ऑनलाइन
अगर आप बिहार लेबर कार्ड के लिए स्वय आवेदन करना चाहते है तो आपको CSC ID कि आश्यकता होती है जिससे आप आवेदन कर सकते है अगर आपके पास CSC ID नहीं है तो आप स्वय इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते है बिहार लेबर पंजीयन के लिए मजदुर कि सरलता के लिय बता दे आप इस तरह अपना लेबर कार्ड पंजीयन करवाए जो सबसे आसान होगा
- सबसे पहले मजदुर लेबर कार्ड फॉर्म डाउनलोड करे इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
- यहा आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा जो यहा देख सकते है

- यह बिहार लेबर कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट का होम है
- जिसमे आपको इमेज के अनुसार Application Form For Registration under BOCW Board पर क्लिक करना है

- इसके बाद आपके सामने एक PDF फाइल ओपन होगी
- जिसमे आपको 2 पेज का पंजीयन फॉर्म मिलेगा आपको डाउनलोड करना है
- इस तरह का 2 पेज का आवेदन फॉर्म होगा
- आपको इसे डाउनलोड करना है और इसमें आपको मांगी गई सम्पूर्ण जानकारी भरनी है अगर आपको नहीं पता तो आप CSC सेण्टर से भरवा सकते है
- जिसके बाद सभी आश्यक दस्तावेज आवेदन के साथ लगाने है और CSC सेण्टर पर जमा करवा देना है
- या फिर आप इस आवेदन फॉर्म को अपनी पंचायत समिति या तहसील जहा भी लेबर कार्ड का कार्य किया जाता है
- वहा जमा करवा सकते है जिसके बाद आपको कुछ नहीं करना होता आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिल जाते है और कुछ समय बाद आपको एक लेबर कार्ड डायरी दी जाती है
- जिससे आप लेबर कार्ड योजनाओ के लिए ले सकते है
बिहार लेबर कार्ड योजनाओ के आवेदन फॉर्म डाउनलोड कैसे करे
लेबर कार्ड के साथ योजना के लाभ के लिए आप आवेदन फॉर्म कैसे डाउनलोड कर सकते है जैसे छात्रवर्ती योजना फॉर्म, लेबर कार्ड आवास योजना आवेदन फॉर्म, विवाह अनुदान आवेदन फॉर्म आदि के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करे आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर लिंक दिया गया है
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसके बाद में इसके होम पेज पर आपको Schemes & Services का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है

- Schemes & Services के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Application Forms For Different Welfare Schemes Of…. का ऑप्शन इसके अगले पेज पर दिखाई देगा
- जिस पर आपको क्लिक करना है

- इसके बाद आपके सामने एक PDF ऑपन होगी
- इसमें आपको सभी योजना के आवेदन फॉर्म मिल जायंगे जिन्हें आप डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते है
बिहार लेबर कार्ड योजना हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको बिहार लेबर कार्ड योजना के बारे में अधिक जानकारी व लेबर कार्ड बनवाने में कोई समस्या आ रही है तो आप बिहार लेबर कार्ड योजना हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर जान सकते है और लेबर कार्ड बनवा सकते है लेबर कार्ड योजना के लिए आपको कोई समस्या है तो आप दी गए बिहार लेबर कार्ड हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करे
- Bihar Building and Other Construction Worker Welfare Board
- C Wing, Fourth Floor, Niyojan Bhawan,
- Near Income Tax Golamber, Patna
- Patna – 800001
- Phone No:- 0612-2525558
- biharbhawan111[at]gmail[dot]com
- Pathan Full Movie Download FilmyZilla 480p 720p 1080p HD .
- Gandhi Godse Ek Yudh Movie Download in Hindi Filmyzilla 480p, 720p, 1080p 26th January 2023
- Pathan Full Movie Torrent Download | Shah Rukh Khan | Deepika Padukone | John Abraham | Siddharth Anand
- Google Pay Se Paise Kaise Kamaye : गूगल ऐप से रोजाना 500 से 1000 रुपये कमाने के आसान तरीका 
- ई श्रम कार्ड का पैसा मोबाइल से केसे चेक करे : खुशखबरी सभी श्रमिको के खाते में आ गये है श्रम कार्ड के 1000 रूपये ,ऐसे करे चेक
बिहार लेबर कार्ड योजना से जुड़े सवाल जबाब
Q. क्या बिहार लेबर कार्ड के लिए मजदुर स्वय आवेदन कर सकता है
Ans. बिहार के मजदुर लेबर कार्ड के लिए स्वय ऑनलाइन पंजीयन नहीं कर सकते है इसके लिए बिहार सरकार ने CSC व विभाग के अधिकारी को पंजीयन का आदेश दिया है
Q. क्या बिहार लेबर कार्ड कि सभी योजना का लाभ एक साथ लिया जा सकता है
Ans. – लेबर कार्ड की सभी योजना जैसे छात्रवर्ती योजना आवास योजना विवाह योजना इनका लाभ एक साथ नहीं लिया जा सकता है हां अगर आपके बच्चे पढ़ रहे है तो आप छात्र वर्ती के लिए अप्लाई कर सकते है साथ में अगर आप मजदुर की पुत्रीया विवाह के लिए योग्य हो गई है और आप विवाह करना चाहते है तो आप विवाह अनुदान के लिए अप्लाई कर सकते है अगर सभी योजना की पात्रता व एक साथ पूरी करते है तो सभी योजना का लाभ एक साथ ले सकते है
Q . लेबर कार्ड बिहार के लिए ऑनलाइन आवेदन कब किया जा सकता है
Ans. लेबर कार्ड के लिए आवें करने कि समय सीमा नहीं आप कभी भी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है और ना ही इसकी कोई लास्ट तारीख है आप जब इस योजना के पात्र होते है तभी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है
लेबर कार्ड योजना बिहार
Q. बिहार लेबर कार्ड बनवाने के लिए कितने पैसे लगते है
Ans. लेबर कार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ अंशदान जमा करवाना होता है जो 90 रु से लेकर 120रु तक होता है या वर्ष के अनुसार अधिक भी हो सकता है ये आपको तब देने होते है जब आपका लेबर कार्ड बन जाता है इसके बाद आपको लेबर कार्ड कि सभी योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाता है
नोट – बिहार लेबर कार्ड से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप हमें कोमेंट करे हम आपको कमेंट के जरीय आपकी सहायता करने की कोसिस करेंगे अगर आपको बिहार लेबर कार्ड योजना से जुड़ी योजनाओ की सम्पूर्ण जानकारी व एनी जानकारी चाहिय तो आप कुछ समय बाद हमारी इस वेबसाइट पर आकर चेक करे आपको सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी |
उम्मीद है हमारी ओर से बिहार लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म के बारे में बताइए जानकारी आपको जरूर पसंद आई हो यदि आपको जानकारी पसंद आई हो तो आप ही से आगे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें आगे भी हम आपको ऐसे आर्टिकल के माध्यम से बिहार लेबर कार्ड के बारे में नई नई जानकारी देते रहेंगे बिहार लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म के बारे में किसी सवाल को यदि आप पूछना चाहते हो तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर सवाल पूछ सकते हैं
- Bihar NMMS Scholarship 2022-23 : राष्ट्रीय आय सह-मेघा छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रति वर्ष मिलेंगे 12,000 रूपये ,जल्दी करे आवेदन
- मुख्यमंत्री बालक/बालिका साइकिल योजना : Bihar Mukhymantri Cycle Yojana, छात्रों को मिलेगा 3000 रूपये,ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
- बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना : Bihar Anganwadi Labharthi Yojana,ऑनलाइन आवेदन,पंजीकरण
- बिहार बाढ़ राहत सहायता योजना 2022 : Bihar Badh Rahat Yojana,ऑनलाइन आवेदन, मुआवजा राशि
- बिहार श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखे – Labour Card List Bihar Online Check 2023