बिहार श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखे – Labour Card List Bihar Online Check 2023

श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखे, Labour Card List Bihar, श्रमिक कार्ड सूचि देखे नाम से, Bihar Shrmik Card List Check, नाम से पता करे श्रमिक कार्ड सूचि, श्रमिक कार्ड के फायदे, श्रमिक कार्ड नाम से देखे, मजदुर कार्ड क्या है e Shram Card Bihar Registration, श्रमिक कार्ड फॉर्म बिहार, Bihar Shrmik Card Form PDF,

Bihar Shrmik Card List Details

Labour Card जिसे हम मजदुर कार्ड व श्रमिक कार्ड के नाम से भी जानते है जो असंगठित क्षेत्र के मजदुरो का बनाया जाता है जिसमे कई श्रेणी के मजदुर सामिल होते है जैसे भवन निर्माण कार्य में लगे मजदुर, सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदुर कुम्हार लुहार नाई आदि कई तरह के मजदुर अपना मजदुर कार्ड भी बनवा सकते है आज हम बात करेंगे बिहार श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखे कैसे पता करे अपना मजदुर कार्ड बना है या नहीं आप ऑनलाइन नाम से पता कर सकते है अपना मजदुर कार्ड है या नहीं यहा हम Bihar BOCW Welfare Board की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से लिस्ट कैसे देखते है के बारे में सही जानकारी देंगे |

shrmik Card BOCW Department द्वारा जारी किया जाता है और बिहार राज्य के हर जिले में एक BOCW का ऑफिस होता है आज के समय में ऑनलाइन श्रमिक कार्ड पंजीयन किया जाता है व ऑनलाइन श्रमिक कार्ड लिस्ट देख सकते है सरकार द्वारा सभी श्रमिक जानकारी को ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से जारी की गई है जिसमे सभी श्रमिको का डाटा व अन्य सुविधा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सेवाए दी जाती है

Bihar e Shram Card Registration 2022

बिहार के एसे श्रमिक जिनकी प्रति महिना आय 15000रु तक है एसे असंगठित क्षेत्र में कम करने वाले मजदूरो के लिए e Shram Card (UAN Card) शुरू किया गया है इस कार्ड के माध्यम से कार्मिको को बहुत सी योजनाओ का लाभ दिया रहा है अगर आपने अभी तक ई श्रम कार्ड के लिए पंजीयन नहीं किया है तो आप ऑनलाइन इसके लिए पंजीयन कर सकते है ई श्रम कार्ड उद्देश्य श्रमिको का डाटा एकत्रित करना जिसके बाद किसी भी बड़ी आपदा में इन मजदूरो के डाटा के अनुसार सहायता कि जा सके साथ में इन्हें कई सरकारी योजनाओ का लाभ दिया जा रहा सरकार इन ई श्रम कार्ड धारियों को रोजगार उप्लब्द्झ करने कि कोसिस जारी है

e Shram card Bihar bihar ke majdur apana e श्रम कार्ड पंजीयन करने के लिए eshram.gov.in पोर्टल के माध्यम से पंजीयन कर सकते है इसके लिए आप यहा दी गए लिंक माध्यम से ई श्रम कार्ड बनाने कि सम्पूर्ण प्रोसेस जाने –ई श्रम कार्ड आवेदन फॉर्म

बिहार श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखे (श्रमिक कार्ड लिस्ट बिहार)

Shrmik Card यानी मजदुर कार्ड या फिर हम श्रमिक कार्ड बोल सकते है तो इसकी सूचि ऑनलाइन कैसे देख सकते है इसके साथ श्रमिक कार्ड के लिए अप्लाई कैसे किया जाता है व कैसे आप अपना श्रमिक कार्ड ऑनलाइन बनवा सकते है इसके बारे में भी जानेगे सबसे पहले जानते है लेबर कार्ड क्या होता है Shrmik Card सरकार द्वारा शुरू एक BOCW (Building & other Construction Worker Welfare Board) किया गया है जिसमे मजदूरो को एक कार्ड दिया जाता है जिसे हम श्रमिक कार्ड या Shrmik Card के नाम से जानते है Bihar Shrmik Card धारको को कई तरह की सरकारी योजना के लाभ की सुविधा दी जाती है जिनके बारे में भी हम यहा जानेगे |

बिहार श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखे Bihar Shrmik Card List

अपने गाँव पंचायत आदि की श्रमिक कार्ड सूचि में आप आसानी से अपना नाम चेक कर सकते है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के लेबर कार्ड संख्या आदि कि आवश्यकता नहीं होती है बस आप यहा दीए गए निम्न स्टेप को फॉलो कर आसानी से सूचि देख सकते है व अपने Shrmik Card संख्या भी प्राप्त कर सकते है |

  • सबसे पहले आपको bihar BOCW Welfare Board की अधिकारी वेबसाइट पर जाना है bocw.bihar.gov.in
  • यहा आपके सामने बिहार लेबर कार्ड वेबसाइट का होम पेज ऑपन होगा जो इस प्रकार होगा
  • यहा आपको मेनू बार में REGISTER LABOUR का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है
  • जिसके बाद आपके सामने नया पेज ऑपन होगा जिसमे आपको जिला क्षेत्र आदि सेलेक्ट करना है
  • सबसे पहले आपको जिला सेलेक्ट करना है फिर आपको अपना क्षेत्र जैसे ग्राम या शहरी उसके बाद आपको प्रखंड सेलेक्ट करना है फिर पंचायत सेलेक्ट करनी है
  • यहा आपको जानकारी सेलेक्ट करने के बाद आपको Search पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट ऑपन होगी जिसमे पंचायत के सभी मजदूरो के नाम सामिल होंगे
  • इस लिस्ट में उन सभी मजदूरो के नाम सामिल है जिनका Shrmik Card बना है जो आप लेबर कार्ड संख्या के साथ देख सकते है
  • इस सूचि में आप देख सकते है सबसे पहले श्रमिक कार्ड के नंबर आपको दिखाई दे रहे है फिर आपको मजदुर का नाम पिता का नाम
  • इसके अलावा जन्म तारीख फिर जिला ब्लाक व ग्राम पंचायत व एड्रेस आदि आपको मिलेगा
  • तो आप इस तरह बिहार लेबर कार्ड सूचि में अपना नाम देख सकते है

बिहार श्रमिक कार्ड के फायदे – Benefites Of Bihar Labour Card

labour card से कई तरह की सरकारी योजना जैसे मजदूरो कि बेटियों की शादी के लिए पैसे मजदूरो के बच्चो को पढाई के लिए छात्र वृत्ति टूल किट के लिए सहायता योजना आवास बनाने के लिए सहायता योजना आदि सामिल है

  • शिक्षा के लिए अनुदान सहायता योजना
  • {बिहार} भवन मरमती अनुदान योजना
  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह अनुदान योजना
  • बिहार नगद पुरूस्कार अनुदान सहायता योजना
  • अंतिम संस्कार अनुदान सहायता स्कीम 
  • {बिहार} श्रमिक विकलांग पेंशन अनुदान स्कीम
  • बिहार मातृत्व लाभ अनुदान योजना 
  • रिन्यू बिहार लेबर कार्ड अप्लाई फॉर्म 
  • बिहार सेवानिवृत श्रमिक पेंशन योजना
  • चिकित्सा सहायता अनुदान योजना
  • बिहार मृत्यु लाभ अनुदान योजना 
  • साइकिल क्रय अनुदान योजना
  • श्रमिक पारिवारिक लाभ योजना
  • औजार क्रय अनुदान योजना
  • बिहार बाल श्रमिक पुनर्वास तंत्र योजना
  • बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना
  • बीड़ी कामगार आवास निर्माण योजना
  • अन्तर्राज्यीय प्रवासी श्रमिक योजना
  • बिहार शताब्दी श्रमिक सामाजिक सुरक्षा योजना

इन सभी योजना का लाभ बिहार राज्य के मजदुर जिनके पास श्रमिक कार्ड बना है इन योजना का लाभ ले सकते है इसके लिए आपको लेबर कार्ड बनवाना होता है जो कैसे बनवा सकते है इसके लिए हम यहा जानेगे कैसे आप अपना shrmik Card बनवा सकते है व लेबर कार्ड कैसे बनवाया जाता है क्या क्या दस्तावेज चाहिय यहा जाने

Document Bihar Shrmik Card

श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आपको निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होती है जिनकी लिस्ट आप यहा देख सकते है इन दस्तावेज के साथ आप अपना लेबर कार्ड बनवा सकते है

  • मजदुर कार्ड का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आवेदन फॉर्म
  • जॉब कार्ड अगर हो तो
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बैंक पास बुक
  • इन दस्तावेज के साथ बिहार लेबर कार्ड का आवेदन कर सकते है

श्रमिक कार्ड बनाने की पात्रता

Shrmik Card Apply – कोन बनवा सकता है इसके क्या पात्रता होती है यहा जाने कोनसे मजदुर लेबर कार्ड के लिए अप्लाई कर अपना लेबर कार्ड बनवा सकते है वो मजदुर बिहार लेबर कार्ड बना सकते है लेबर कार्ड के लिए मजदुर को ऑनलाइन/ ऑफलाइन आवेदन करना होता है जिसके 90 दिन के अंदर अंदर लेबर कार्ड बनाकर तैयार हो जाता है जिसके बाद लेबर कार्ड का लाभ लिया जाता सकता है अगर आपको नहीं पता की लेबर कार्ड बनाने के लिए कोन कोन सी श्रेणी के मजदुर पंजीयन कर सकते है यहा हमने बिहार लेबर कार्ड बनाने वाले मजदूरो कि कुछ श्रेणी दी है इनके अलावा भी बहुत सी श्रेणी के मजदुर लेबर कार्ड बिहार के लिए आवेदन कर सकते है

  • सड़क निर्माण कार्य में संलग्न
  • कुशल श्रमिक राजमिस्त्री
  • मेसन का सहायक
  • भवन निर्माण
  • बढ़ई
  • लोहार
  • आईटी बिल्डिंग में इलेक्ट्रिकल और एनक्लोजर का काम करने वाले इलेक्ट्रीशियन
  • मिस्त्री बिल्डिंग और फ्लोर-फ्लोर टाइल्स में काम करते हैं
  • और उसके सहायक
  • सेटिंग और आयरन बाइंडर
  • ग्रिल और वेल्डिंग कर्मी
  • कंक्रीट मिक्सर,
  • मशीन ऑपरेटर और मिक्सर टिपर
  • महिला कार्यकर्ता जो सीमेंट
  • धोने के लिए मिक्स काम करता है
  • रोलर चालक और बांध निर्माण कार्य
  • बांध और भवन निर्माण में
  • विभिन्न आधुनिक उपकरणों का संचालन करने वाले मजदूर
  • बांध या चौकीदार निर्माण कार्य में लगे हुए हैं
  • भवन निर्माण में जल प्रबंधन कार्यकर्ता
  • प्लम्बर आदि।
  • ईट निर्माण और पत्थर तोड़ने का काम करता है
  • रेलवे टेलीफोन हवाई अड्डे आदि के निर्माण में संलग्न।
  • मनरेगा कार्यक्रम और वानिकी के तहत काम करने वाले श्रमिक आदि अन्य मजदुर भी बिहार Shrmik Card के लिए पंजीयन कर सकते है

बिहार श्रमिक कार्ड पंजीयन फॉर्म – Labour Card Apply Form

Shrmik Card बनवाने के लिए आपको एक फॉर्म की आवश्यकता होती है जिसके बाद आप लेबर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर पाते है आप निम्न स्टेप को फॉलो करे |

  • सबसे पहले आपको बिहार लेबर कार्ड बनाने के लिए एक फॉर्म कि आवश्यकता होती है जो आप डाउनलोड कर सकते है
  • इसके बाद आपको इस फॉर्म को ऑनलाइन करना होता है जो आप इस लिंक के माध्यम से कर सकते है बिहार Shrmik Card अप्लाई
  • इस लिंक पर जाकर आप फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते है व अपना लेबर कार्ड भी बनवा सकते है
बिहार ई श्रमिक कार्ड लिस्ट
मुख्यमंत्री बालक बलिका प्रोत्साहन योजना
बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना
सोलर पैनल फ्री में लगवाय

लेबर कार्ड हेल्पलाइन नंबर – Shrmik card Sikayat number

bihar labour Card से जुड़ी सिकायत व समाधान के लिए आप निम्न टोलफ्री नंबर पर सम्पर्क कर सकते है और अपनी समस्या व समाधान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है

  • Bihar Building and Other Construction Worker Welfare Board
  • C Wing, Fourth Floor, Niyojan Bhawan,
  • Near Income Tax Golamber, Patna
  • Patna – 800001
  • Phone No:- 0612-2525558
  • biharbhawan111[at]gmail[dot]com

FQA – Bihar Shrmik Card List

Q. Bihar Shrmik Card List

Ans- Shrmik Card List Online Check Bihar State to step One go to Official & Click BOCW Register Worker List aFter Select Distric after Select Block & Village or Check List Name

Q. बिहार राज्य में कितने श्रमिक पंजीकर्त है

Ans- जिन श्रमिको ने अपना श्रमिक कार्ड बनवा सकते है बिहार में उनकी संख्या वैसे तो सरकार द्वारा पोर्टल पर जारी नहीं है पर लाखो श्रमिको ने पंजीयन कर रखा है व अपना Shrmik Card बनवा रखा है |

Q. श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें Bihar?

Ans- बिहार श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आप यहा दी गए स्टेप को फॉलो कर Labour Card (श्रमिक कार्ड) लिस्ट बिहार चेक कर सकते है इसके लिए सबसे पहले आपको bocw Bihar की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए जिसके बाद पंजीकर्त श्रमिको की सूचि पर क्लिक करे इसके बाद आप अपने क्षेत्र सेलेक्ट कर श्रमिक कार्ड लिस्ट बिहार चेक कर सकते है

Q. क्या श्रमिक कार्ड व मजदुर कार्ड एक ही कार्ड है

Ans- अगर आप नहीं जानते है श्रमिक कार्ड व लेबर कार्ड के बारे में तो आपको बता दे यह एक ही कार्ड के नाम है किसी क्षेत्र में लेबर कार्ड के नाम से बोलते है किसी क्षेत्र में श्रमिक कार्ड के नाम व कई जगह मजदुर कार्ड के नाम से भी जाना जाता जाता है

Q. श्रमिक कार्ड का नंबर कैसे देखें?

Ans- श्रमिक कार्ड नंबर देखने के लिए आप सबसे पहले श्रमिक कार्ड लिस्ट देखे जिसमे आपको आपके नाम से पहले श्रमिक कार्ड नंबर दिखाई देंगे आपके श्रमिक कार्ड नंबर आपके कार्ड पर लिखे होते है या फिर आप ऑनलाइन देख सकते है

FQA Labour CARD Bihar

Q- How to check Bihar Shramik Card?

Ans – To check Bihar labor card, you have to open the government’s website bocw.bihar.gov.in, after that you have to choose the option of view registration, then the form will open in which you have to fill the mobile number first, then fill the Aadhaar number, after that show After selecting the button, all the details will open in which you can see.

Q- How to Apply Bihar Labor Card Online?

Ans- To get this card made, you have to apply on the official website of Labor Resource Department, Government of Bihar. You can also do this application offline by visiting the Labor Resource Department of your district. Labor registration number or labor card number will come on the registered mobile number of the applicant within 7 days of applying.

Q- How to check labor card registration?

ANS- To download the labor card, first you go to the official website of Uttar Pradesh Building and Other Construction Workers Welfare Board, Labor Department, Government of Uttar Pradesh, upbocw.in.
After visiting the website, you will see the link “Download” under the labor certificate section.

Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

Leave a Comment