मछली पालन योजना बिहार आवेदन फॉर्म 2023 Matsya Palan Yojana in bihar

मछली पालन योजना बिहार, Matsya Palan Yojana in bihar 2023 online apply, मछली पालन योजना बिहार, Machli Palan loan Bihar, मछली पालन योजना लाभ क्या है, Matsya Palan Yojana in Bihar,

Data Matsya Palan Yojana in bihar

Name Detail
योजना का नाम Matsya Palan Yojana in bihar
विभाग Matsya Palan Directorate of Fisheries, Bihar
उदेश्य राज्य में मछली का उत्पादन बढ़ाना।
मत्स्य पालन में शामिल लोगों का कल्याण।
मत्स्य संसाधन का प्रबंधन और संरक्षण।
मत्स्य पालन के लिए बेहतर सुविधाओं के लिए बुनियादी ढाँचा विकास।
मछुआरे और मत्स्य किसानों को प्रशिक्षण प्रदान करना।
राज्य में जलीय कृषि का विकास।
मत्स्य पालन क्षेत्र में रोजगार और उच्च आय उत्पन्न करना।
मछली की प्रति व्यक्ति उपलब्धता और खपत में वृद्धि।
मछलियों में होने वाली बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रित करना।
बाजार की क्षमता के विस्तार के लिए सहकारी समितियों और स्वयं सहायता समूह का गठन।
योजना कब शरू उपलब्ध नहीं
किसने शुरू की बिहार सरकार द्वारा
योजना का लाभ मछली पालन के लिए आर्थिक सहायता
पात्रता किसान, मछली पालन करने वाले बिहार के नागरिक आर्थिक रूप से कमजोर लाभार्थी ,
दस्तावेज आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता पास बुक, मोबाइल नंबर,
आवेदन फीस 0.00/-रु
आवेदन शुरू लागु नहीं
आवेदन कि लास्ट तारीख लागु नहीं
ऑफलाइन आवेदन उपलब्ध है
ऑनलाइन आवेदन उपलब्ध है
योजना लाभार्थी सूचि उपलब्ध है
आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड PDF
सपथ पत्र डाउनलोड पीडीऍफ़
Notification Check Now
Official Website https://fisheries.ahdbihar.in/
Apply guideline Check Now
Helpline No. 0612 – 2535800 , वेबसाइट
Contact us पशु और मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार ब्लॉक ए, 4 वीं मंजिल ,ऑफिसर्स हॉस्टल बेली रोड, पटना 800001
Ad
Q. Ans-
Q. Ans-
Q. Ans-
Q. Ans-
Q. Ans-

श्रमिक विकलांग पेंशन अनुदान स्कीम

पालन योजना बिहार

मछली पालन योजना बिहार – इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको जानकारी देने वाले है की बिहार सरकार की और से राज्य के मछुआरों को 50% तक की अनुदान रासी पर मछली पालन की और प्रोत्साहित करने के लिए इस मछली पालन योजना बिहार की सुरुआत की है इस योजना के तहत उन्हें मछली पालन उधोग खोलने के लिए आर्थिक सहायता राशि दी जायेगी ये राशि उन्हें लोन के रूप में मिलने वाले है सरकार की इस योजना को बिहार के पशु और मत्स्य संघ की तरफ से सुरु किया गया है

इस योजना में मछुआरों और मछली पालकों को शामिल किया जाएगा तथा उन्हें और भी कई प्रकार की योजनाओं का लाभ इस योजना से जोड़ कर दिया जाएगा योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा रजिस्ट्रेशन के लिए आपको खी नही जाना होगा क्योंकि बिहार पशु और मत्स्य संध विभाग की तरफ से इस मछली पालन योजना बिहार की अधिकारिक वेबसाइट जारी की गई है जिसके माध्यम से आप योजना का लाभ ले सकते है चलिए फिर जानते है इसके आवेदन और दस्तावेजों तथा लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी

Matsya Palan Yojana Bihar – मछली पालन योजना बिहार

बिहार राज्य की तत्कालीन सरकार की तरफ से इस मछली पालन योजना बिहार की सुरुआत की गई है इस योजना का लाभ राज्य के मछली पालक और मछुआरो को दिया जाएगा उन्हें सरकार की तरफ से इस योजना के जरिये मछली पालन के लिए ऋण राशि बहुत कम ब्याज दर पर दी जायेगी इसके अलावा इस मछली पालन योजना बिहार के तहत दिए गये ऋण पर लाभार्थी को अनुदान राशि का लाभ भी प्रदान किया जाएगा बिहार सरकार ने माना है की राज्य में बहुत से ऐसे लोग है जो गरीब वर्ग की श्रेणी में आते है जिनकी वार्षिक आय बहुत कम होने के कारण अपनी परिवार का पालन पोषण नही कर पाते है जिसके कारण परिवार में बच्चे उच्च शिक्षा नही ग्रहण कर पाते है

ऐसे लोगों को अब इक योजना के तहत मछली पालन के जरिये आर्थिक सहायता देकर उन्हें व्यवसाय के क्षेत्र में आगे बढाया जा रहा है ताकि वो अपने व्यवसाय को और अधिक बढ़ा कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर सके बिहार सरकार ने इस योजना को मुख्य रूप से तीन भागों में बांटा है जिनके तहत इस योजना से जोड़कर लाभ प्रदान किया जा रहा है जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ लेने का इन्छुक हो वह इस मछली पालन योजना बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के घर बैठे ही आवेदन कर सकते है

इसके लिए उनसे किसी भी ई-मित्र की दूकान या फिर CSC सेंटर नही जाना होगा क्योंकि पशु एवं मत्स्य संघ की तरफ से इस मछली पालन योजना बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट जारी कर दी गई है जिसके माध्यम से व्यक्ति अब घर बैठा ही आवेदन कर सकता है इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पूरा पढ़े

इन योजनाओं को शामिल किया गया है

बिहार सरकार की मछली पालन योजना बिहार के तहत जिन तीन मुख्य योजनाओं को इसमें शामिल किया गया है उनके बारे में कुछ इस प्रकार से है

  1. मछली सह मुर्गी पालन योजना
  2. उन्नत मत्स्य बीज उत्पादन योजना
  3. उन्नत इनपुट योजना

उन्नत मत्स्य बीज उत्पादन योजना

बिहार सरकार ने मछली पालन योजना बिहार के तहत ही इस योजना को सुरु किया है इस योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति को अपनी तरफ से ही राशि का वहन करना होता है जो व्यक्ति अपनी तरफ से इस योजना के लिए धन राशि का वहन करता है उसे ही इस योजना में सबसे पहले प्राथिमिकता दी जायेगी अगर इस योजना का लाभ लेने के लिए लागत मूल्य की बात करे तो इसके लिए प्रति 0.5 हेक्टेयर के लिए 0.56 लाख रूपये की लागत का वहन करना होता है

तथा इसमें एक परिवार ज्यादा से ज्यादा 1 एकड़ भूमि पर जल क्षेत्र के लिए तालब का निर्माण करवा सकता है और अगर कोई ग्रुप में काम करना चाहता है तो वह 1 हेक्टेयर तक के क्षेत्र में तालाब बनाकर जलक्षेत्र का निर्माण करवा सकते है इसमें सरकार की तरफ से 50% तक की अनुदान राशि का लाभ दिया जाएगा ताकि गरीब वर्ग के लोगों की कमजोर आर्थिक स्तिथि में सुधार लाया जा सके

उन्नत मत्स्य बीज उत्पादन योजना के आवेदन लिए मुख्य दस्तावेज

उन्नत मत्स्य बीज उत्पादन योजना के आवेदन लिए मुख्य दस्तावेज इस प्रकार से है

  • आधार कार्ड
  • मछली पालन का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
  • सपथ पत्र
  • बैंक खाता संख्या
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जिस जमीन पर तालाब बनाया जा रहा है उस जमीन का मालिकाना प्रमाण पत्र

मछली सह मुर्गी पालन योजना

बिहार सरकार की इस योजना के लाभ के लिए लागत मूल्य की बात करे तो इसमें 7.99 लाख रूपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से वहन करने होते है तथा इस योजना का लाभ लेने वाले इन्छुक व्यक्ति के पास कम से कम 80 हेक्टेयर भूमि जलक्षेत्र के लिए होनी आवश्यक है तथा 1000 वर्ग फिट भूमि मुर्गी पालन के निर्माण के लिए होनी चाहिए

इसके लिए व्यक्ति बैंक से ऋण आसानी से ले सकता है तथा इस योजना में भी सबसे पहले उसे प्राथमिकता दी जायेगी जो स्वयं की तरफ से इसमें धन राशि का वहन करता है जब व्यक्ति एक बार खुद की और से इस योजना में धन राशि का वहन करता है तो उसके बाद उसे 50% राशि अनुदान के रूप में लगाई गई राशि में से मिल जायेगी

उन्नत इनपुट योजना

बिहार राज्य की तत्कालीन सरकार की और से सुरु की गई इस उन्नत इनपुट योजना व्यक्ति को 1.50 ह रूपये तक की राशि का खर्चा करना होता इ जिसके बाद उसे इस राशि में से 50% राशि अनुदान के रूप में मिल जायेगी इस योजना के लाभ के लिए भौतिक लक्ष्य के लिए कम से कम 1 हजार हेक्टेयर भूमि अनिवार्य है इस योजना के लिए के लाभ के लिए व्यक्ति को बैंक की और से ऋण राशि प्रदान की जायेगी तथा अन्य योजनाओं की भाँती इस योजना में भी उसी व्यक्ति सबसे पहले प्राथमिकता जायेगी जो इसम तरफ से धन राशि खर्च करता है

उन्नत इनपुट योजना के आवेदन के लिए दस्तावेज

उन्नत इनपुट योजना के आवेदन फॉर्म के लिए मुख्य दस्तावेज इस प्रकार से है

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक खाता संख्या
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • फ़ोन नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • स्वयं की भूमि प्रमाण पत्र या फिर लीज पर ली है तो उसका प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
  • शपथ पत्र

मछली पालन योजना बिहार के ऑनलाइन आवेदन की विधि

यदि आप बिहार राज्य के स्थाई निवाशी है और इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के आवेदन करना होगा ऑनलाइन आवेदन के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गये तरीके को ध्यान से पढ़कर फोलो करे ताकि आपको इस मछली पालन योजना बिहार के आवेदन की सही जानकारी मिल सके

  • सबसे पहले आपको इस मछली पालन योजना बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा http://fisheries.bihar.gov.in/IntroductionHi.aspx
  • ओपन करते ही आपके सामने इस मछली पालन योजना का मेंन पृष्ठ ओपन हो जाएगा
  • योजना के इस मुख्य पेज में आपको मत्स्य पालकों एवं मछुआरों का पंजीकरण का ऑप्शन उपर ही उपर दिखाई देगा
  • जिस पर क्लिक करना है
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद इस योजना का आगे का पेज आपके सामने खुल जाएगा
  • इस पेज में आपको पूछी गई जानकारी को भरना है तथा अपने मोबाइल नंबर डालने है
  • इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसको आपको इस फॉर्म में दर्ज करना है
  • अब आपको इस योजना के रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दिए जायेगे जिसे आपको इस योजना को लॉग इन करते समय डालने है जिसके बाद आपका इस योजना में पंजीयन हो जाएगा

मछली पालन योजना बिहार हेल्पलाइन नंबर

मछली पालन योजना बिहार से जुडी कोई और भी जानकारी प्राप्त करनी हो या फिर आप इसके बारे में कोई शिकायत दर्ज करवाना चाहते है तो आप इस पोस्ट में बताये गये तरीके को ध्यान से पढ़ ले ताकि आपको इस योजना के हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी मिल सके

  • बसे पहले आपको इस मछली पालन योजना बिहार की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा http://fisheries.ahdbihar.in/
  • इसके बाद आपके सामने इस योजना का मुख्य पेज खुल जाएगा जिसमे आपको Contact Us का लिंक दिखाई देने वाला है जिस पर आपको ओके करना है
  • इस पर ओके करते ही आपके सामने इसका एक और पेज ओपन हो जाएगा
  • इस पेज में आपको इस योजना के हेल्पलाइन नंबर जो टोल फ्री है उसनके बारे में जानकारी मिल जायेगी तथा लैंड लाइन नंबर और ई-मेल आईडी भी मिल जायेगी

Login कैसे करे

मछली पालन योजना बिहार के पेज को लॉग इन करने के बारे में जानकारी के लिए आइये जानते है

  • सर्वप्रथम आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा http://fisheries.ahdbihar.in/
  • इसके बाद आपके सामने इस योजना का मेंन पेज खुल जायेगी जिसमे आपको उपर ही उपर Login का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है
  • Login के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका अगला पेज ओपन हो जाएगा
  • इस पेज में आपको रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर वही नंबर दर्ज करने है जो आपने आवेदन के समय रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दर्ज किये थे
  • फिर आपको पासवर्ड डालने है दिए गये इस पेज में Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है इस तरह से आप लॉग इन कर पायेगे
Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

3 thoughts on “मछली पालन योजना बिहार आवेदन फॉर्म 2023 Matsya Palan Yojana in bihar”

  1. Hi i am interested for the fish farming but some problems buged money I am searching for the googal how can apply to online loan for matashay palan

  2. Hi i am interested for the fish farming but some problems buged money I am searching for the googal how can apply to online loan for matashay palan

    SHIVAM KUMAR

Leave a Comment