educationa Portel All Govt Yojana

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म - Bihar Ration Card Online Application Form Download

bihar ration card form download, बिहार राशन कार्ड आवेदन फॉर्म, Bihar Ration Card Online Application Form, bihar ration card online apply, बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, bihar ration card documents required, bihar ration card shikayat helpline number, बिहार राशन कार्ड कि जानकारी हिंदी में, bihar ration card form download in hindi pdf, ration card in bihar status ,


Bihar Ration Card Online Application Form, bihar ration card online apply, बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन, bihar ration card documents required, bihar ration card shikayat helpline number, बिहार राशन कार्ड कि जानकारी हिंदी में, bihar ration card form download in hindi pdf, ration card in bihar status ,

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म  और पीडीऍफ़ 

EPDS Bihar - अगर आप बिहार राज्य से हैं तो आपके लिए जाना जरूरी है क्योंकि बिहार राज्य के बहुत से लोग हैं जो उचित जानकारी के अभाव में बिहार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते हैं जैसा कि आप सभी को पता होगा राशन कार्ड दो प्रकार के होते हैं. एक बीपीएल और दूसरा एपीएल राशन कार्ड से मिलकर बना है, राज्य सरकार उन लोगों के लिए बीपीएल राशन कार्ड जारी करती है जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन करते हैं और जो लोग गरीबी रेखा से ऊपर अपना जीवन यापन करते हैं उनके लिए एपीएल राशन कार्ड जारी करती है।


राशन कार्ड मानव जीवन का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। राशन कार्ड ही किसी व्यक्ति के गरीब और अमीर होने की स्थिति निर्धारित करता है। देश में फैले इस कोरोना काल में जिनके पास राशन कार्ड है उन्हें मुफ्त राशन सामग्री दी जा रही है। प्रक्रिया हर राज्य के लिए अलग-अलग होती है और हर राज्य में राशन कार्ड के ऊपर का रंग भी अलग-अलग दिया जाता है, अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें


बिहार नए राशन कार्ड कैसे बनाए  How to Make A New Ration In Bihar

Bihar Ration Card Online Application Form Download - : यहां हम जानेंगे कि नए बिहार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। खाद्य विभाग ने ऐसे लोगों के लिए आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध करायी है जिनका नाम राशन कार्ड में नहीं है. इसके लिए फॉर्म और जरूरी दस्तावेजों की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है। राशन कार्ड के लिए आवेदन करने से संबंधित पूरी जानकारी के लिए इस लेख को पूरा और ध्यानपूर्वक पढ़ें।

बिहार राशन कार्ड सूची में नाम नहीं है और अब तक आपको राशन कार्ड नहीं मिला है या पुराना कार्ड खराब हो गया है तो इसके लिए आपको निर्धारित फॉर्म भरकर खाद्य एवं उपभोक्ता मामले विभाग, बिहार में जमा करना होगा। नया राशन कार्ड बनवाने के लिए कौन से आवश्यक दस्तावेज आवश्यक हैं और आप ऑनलाइन और ऑफलाइन राशन कार्ड के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं? आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें ताकि आपको राशन कार्ड के लिए आवेदन करने में कोई परेशानी न हो। चलिए, शुरू करते हैं।

बिहार के जिलों की लिस्ट जहाँ राशन कार्ड के लिए आवेदन जमा किया जा सकता है 

Araria (अररिया)Kishanganj (किशनगंज)
Arwal (अरवल)Madhubani (मधुबनी)
Aurangabad (औरंगाबाद)Monghyr (मुंगेर)
Banka (बाँका)Muzaffarpur (मुजफ्फरपुर)
Begusarai (बेगूसराय)Nawada (नवादा)
Bhagalpur (भागलपुर)Patna (पटना)
Bhojpur (भोजपुर)Purnea (पूर्णिया)
Buxar (बक्सर)Rohtas (रोहतास)
Darbhanga (दरभंगा)Saharsa (सहरसा)
East Champaran (पूर्वी चम्पारण)Samastipur (समस्तीपुर)
Gaya (गया)Saran (सारन)
Gopalganj (गोपालगंज)Shiekhpura (शेखपुरा)
Jamui (जमुई)Sheohar (शिवहर)
Jehanabad (जहानाबाद)Sitamarhi (सीतामढ़ी)
Kaimur (कैमूर)Siwan (सीवान)
Katihar (कटिहार)Vaishali (वैशाली)
Khagaria (खगड़िया)West Champaran (पश्चिमी चम्पारण)

उद्देश्य बिहार राशन कार्ड - Purpose Bihar Ration Card

बिहार राशन कार्ड के लिए राज्य का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है इस कार्ड से केंद्र सरकार और राज्य सरकार कि बहुत सि योजनाओं का लाभ मिलता है बिहार सरकार का मुख्य उदेश्य है कि राज्य का कोई भी नागरिक बिना राशन कार्ड के रहे राशन कार्ड के तहत इस कोरोना काल में लोगों को मुफ्त राशन दिया गाय था और अब भी दिया जा रहा है जिनके पास राशन कार्ड है वो सरकारी खाद्य राशन सामग्री कि दूकान से उचित रेट पर राशन सामग्री खरीद सकता है और बहुत सि योजनाएं भी है जो बिना राशन कार्ड के नही दी जा सकती है जैसे आवास योजना,चिकित्सा सेवायें,बिमा पॉलिसी,पेंशन योजना तथा और भी कई प्रकार कि सहायता योजना राज्य में ऐसे बहुत से लोग है 


जो बिना सरकारी सेवाओं के अपना जीवन यापन कर लेते है मगर बहुत से गरीब लोग ऐसे भी है जो बिना सरकारी योजनाओं के अपना जीवन नही जी सकते है इसलिए सरकार कि और से दो प्रकार के राशन कार्ड जारी किये जाते है APL और BPL व्यक्ति कि आय और उसकी गरीबी के हिसाब से उसका राशन कार्ड बनाया जाता है 

बिहार राशन कार्ड से होने वाले लाभ - Benefits of Bihar Ration Card

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बतायेगे कि बिहार राशन कार्ड के तहत आपको क्या क्या लाभ होंने वाला है तो आइये जानते है

Documents for Bihar Ration Card Online Application - बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए दस्तावेज

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए निम्न प्रकार के दस्तावेजों कि आवश्यकता होगी जो इस प्रकार है 


How to apply offline for Bihar Ration Card - बिहार राशन कार्ड का ऑफलाइन आवेदन करने का तरीका

बिहार राशन कार्ड के लिए आप दो तरीके से आवेदन कर सकते है पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन आज हम आपको दोनों तरीके बतायेगे तो आइये जानते है पहले ऑफलाइन तरीका

Download Ration Card Form PDF Bihar 

बिहार में नया राशन कार्ड बनाने के लिए एक ऑफलाइन फॉर्म की आवश्यकता होती है जो आप यहा से डाउनलोड कर सकते है बिहार राज्य के नागरिक नया राशन कार्ड बावने के लिए इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है व इस फॉर्म को भरकर ऑनलाइन भी अपना राशन कार्ड बनवा सकते है यहा दी गई Ration card Form PDF Download करे और उपयोग में ले सकते है 

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? - How to apply for Bihar Ration Card online?

यदि आप बिहार राशन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो हमारे इन स्टेपों को फोलो करे

  • सबसे पहले आपको बिहार राशन कार्ड के आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा http://sfc.bihar.gov.in/login.htm
  • जिसके बाद आप इसके मुख्य पेज पर पहुँच जायेगे 
  • अब आपको इसमें एक User Id और पासवर्ड बनाना है ID और Password बनने के बाद आपको इसको Login कर पायेगे
  • अब आपके सामने इसका दूसरा पेज ओपन होगा जिसमे आपको कुछ जानकारी पूछी जायेगी
  • आपको सभी जानकारी सही सही भरनी है और आवेदन फॉर्म को Ok कर देना है 
  • अब आपको आगे के पेज में मोबाइल नंबर डालने है और Send OTP पर क्लिक करना है 
  • फिर आपके मोबाइल नंबर अपर एक OTP आयेगा जो इस आवेदन फॉर्म में सही सही डालना है
  • अब आपको सभी दस्तावेजो को अपलोड करना है और फॉर्म को Submit कर देना है Submit किया हुए फॉर्म का आप Print Out भी निकाल सकते है और इस प्रकार आपका आवेदन फॉर्म पूरा हो जाएगा
  • अब राशन कार्ड कि आधार सीडिंग करवानी होगी - Now Aadhaar seeding of ration card will have to be done

    जैसा कि आप सभी जानते हैं इस कोरोना काल में बिहार सरकार और केंद्र सरकार की ओर से लोगों को राहत सहायता के रूप में मुफ्त राशन सामग्री दी गई, जिनके पास राशन कार्ड थे और जिनके पास राशन कार्ड नहीं था उन्हें भी मुफ्त में राशन सामग्री दी गई लागत का. राशन सामग्री दी जा चुकी है लेकिन अब बिहार सरकार की ओर से आदेश जारी किया गया है कि सभी राशन कार्डधारी अपने सदस्यों का राशन कार्ड आधार सीडिंग नहीं कराएंगे तो उन्हें आगे मुफ्त राशन सामग्री का लाभ नहीं मिल पाएगा इसलिए आप अपने किसी भी नजदीकी सीएससी कैंटर पर जाएं। राशन कार्ड में जितने भी सदस्य हैं उनका आधार सीडिंग करा लें।


    FQAs - Bihar Ration Card Form

    प्रश्न:- नया राशन कार्ड आवेदन पत्र कहाँ से प्राप्त करें?

    उत्तर:- राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने के लिए आपको निर्धारित फॉर्म ऑनलाइन मिल जाएगा। आप निकटतम सीएससी केंद्र या सर्कल कार्यालय / एस.डी.ओ. पर जा सकते हैं। आवेदन पत्र कार्यालय से भी प्राप्त किये जा सकते हैं।

    प्रश्न:- राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन कब से लिया जायेगा?

    उत्तर:- नए राशन कार्ड बनाने या राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग द्वारा सूचना जारी की जाती है। इसकी सही जानकारी आपको सर्किल ऑफिस या एस.डी.ओ. से मिलेगी. कार्यालय में पाया जा सकता है। वहां संबंधित अधिकारी से संपर्क करें.

    प्रश्न:- बिहार की नई राशन कार्ड सूची में नाम कैसे देखें?

    उत्तर:- नई राशन कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है। इसमें अपना नाम जांचने के लिए epds.bihar.gov.in पर जाएं। इसके बाद आप अपने जिले ब्लॉक और एफपीएस का चयन करके राशन कार्ड सूची निकाल सकते हैं।

    प्रश्न:- राशन कार्ड खराब हो जाने पर डुप्लीकेट राशन कार्ड कैसे बनवाएं?

    उत्तर:- आपके पास पहले से ही राशन कार्ड है और अगर वह खराब हो जाता है या खो जाता है तो निर्धारित फॉर्म भरकर जमा कर दें. फॉर्म के साथ निर्धारित दस्तावेज और पुराने राशन कार्ड की कॉपी जमा करें.