सौर क्रांति सिंचाई योजना, बिहार सौर क्रांति सिंचाई योजना 2022 रजिस्ट्रेशन, Saur Kranti Sinchai Yojana, बिहार सौर क्रांति सिंचाई योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, Bihar Saur Kranti Sinchai Yojana, सौर क्रांति सिंचाई योजना के लाभ क्या है, सौर क्रांति सिंचाई योजना क्या है, सौर क्रांति सिंचाई योजना कि पात्रता व दस्तावेज क्या है, Bihar Saur Kranti Sinchai Yojana Helpline Number, सौर क्रांति सिंचाई योजना का उदेश्य क्या है, Bihar Saur Kranti Sinchai Scheme

बिहार सौर क्रांति सिंचाई योजना 2022
बिहार राज्य कि सरकार ने अपने प्रदेश के सभी किसानो के लिए एक नई
योजना कि सुरुआत कि है जिसमे किसानो को क्रषि कार्यो के लिए सभी करशी
यंत्रो पर सरकार किसानो को सब्सिडी का लाभ उपलब्ध कराएगी सरकार ने
क्रषि के लिए किसानो को अपनी फसलो में पानी देने के लिए सोर पम्प कि
सुविधा पर 50 % तक कि सब्सिडी देगी बिहार सौर क्रांति सिंचाई योजना की
शुरुआत के पहले चरण में राज्य के 24 जिलों में से सुपौल, किशनगंज,
अररिया, पूर्णिया सहरसा में 527 सोलर पंप उपलब्ध कराए गए, जिनमें से 493 किसानों के खेतों में लगाए गए। अब इस योजना के दूसरे चरण में राज्य के 24 जिलों में सोलर पंप लगाए जाएंगे।
अभी हम आपको इस योजना से मिलने वाले लाभ,योजना का आवेदन कर्मणे
के लिए पात्रता,योजना के लिए ज्र्य्री दस्तावेज,योजना को शुरु करने का
उदेश्य,योजना के लाभार्थी और योजना के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन
केसे कर सकते है इसकी पूर्ण जानकारी को हम आर्टिकल के माद्यम से आपको देगे|
बिहार सौर क्रांति सिंचाई योजना 2021 क्या है?
बिहार सौर क्रांति सिंचाई योजना को बिहार सरकार ने अपने राज्य के किसानो
को आधुनिक क्रषि यंत्रो को उपलब्ध क्रब्ने एक लिए किया है इस योजना के
माद्यम से किसानो को अपने खेतो में फसलो में पानी देने के लिए सोर उर्जा पंप किन सुविधाओ को उपलब्ध कराएगी इन पर सरकार सभी किसानो को 50 % तक कि सब्सिडी को प्रदान करेगी जिससे जो गरीब किसान अपने खेतो में पानी लगा नही सकता है
उन को इस योजना के माद्यम से सोर उर्जा पंप पर आधी रकम में सब्सिडी
देकर सहायता करेगी किसानो के लिए सरकार ए दिन नई नई योजनाओ को
शुरु कर रही है क्योकी सरकार का 2022 तक किसानो को आय को दोगुना
करना है क्योकि किसान देश कि रीड कि हड्डी होते है किसनो को सीधा पानी
लगाने पर बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है व् पानी का भी
स्तर कम होता है जिसके लिए सरकार किसानो को आधुनिक नये नये सिचाई यंत्रो को किसानो को प्रदान करेगी|
Bihar Saur Kranti Sinchai Yojana का उदेश्य क्या है?
सरकार ने किसानो को पुरानी तकनिकी कि जगह पर नये आधुनिक यंत्र प्रदान
करके किसानो को अधिक क्रषि में मुनाफा देना है किसानो को पराने तरीको से
पानी लगाने पर लागत बहुत ज्यादा बढ़ जाती है जिससे किसानो को ज्यादा
लाभ नही मिलता है और पूरी खेती में पानी भी नही दे पते है इसलिए सरकार ने
किसानो को सोर पंप पर 50 से 60 % तक कि सब्सिडी को प्रदान करेगी
सरकार किसानो को सूर्य पर निर्भर यंत्रो पर सब्सिडी को प्रदान करेगी इस
योजना के अंतर्गत किसानो को सूर्य के आधार पर चलने वाले दो प्रकार कि
सुविधाओ को प्रदान किया जायेगा |
मुफ्त सिलाई मशीन योजना ऑनलाइन आवेदन |
डेयरी लोन योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म |
मनरेगा योजना में सरकार ने बड़ी घोषणा |
Pm Kisan Nidhi Yojana list |
किसानो को दो सूर्य यंत्रो पर सब्सिडी दे रही है सरकार
दो प्रकार के सूर्य पर आधारित सिंचाई मॉडल सुनिश्चित किए गए हैं, जिनको खरीदने पर किसानों को सब्सिडी प्रदान की जाएगी। उन दोनों मॉडल्स की जानकारी निम्नलिखित प्रकार है। इन संसाधनों के लिए किसान आवेदन कर सकते है (1)न्यू मैनुअल मॉडल – (2)ऑटो ट्रैक सोलर पंप सेट
न्यू मैनुअल मॉडल – सूर्य प्रकाश से स्वचालित सिंचाई मॉडल एक ऐसा पंपसेट है, जिसको किसान खुद सूर्य की दिशा के अनुसार खुद सूर्य के अनुसार बदलता रहेगा। यह सिंचाई पंप सेट सूर्य की किरणों को सोख कर उससे पंप को चलाएगा। इस पंप की कीमत ₹2,93,540 है। मेंटेनेंस का खर्चा ₹12,000 है अर्थात इस पंपसेट की कुल लागत 3,05,540 है। पंप को खरीदने पर सरकार सब्सिडी प्रदान करेगी। इस पर सेट को खरीदने पर 75% सबसिडी सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी यानि 2,53,386 रुपए राज्य सरकार द्वारा दिए जाएंगे। 25% राशि के 40,154 रुपए किसान द्वारा जमा करवाने होंगे।
ऑटो ट्रैक सोलर पंप सेट – ऑटो ट्रैक सोलर पंप ऑटोमेटिकली चलने वाला पंप है, इसका मतलब यह है कि सूर्य की दिशा के अनुसार यह सोलर पैनल अपने आप गति करता है, घूमता रहता है और सूर्य के किरणों को सोख कर उसका इस्तेमाल पंप को चलाने के लिए करता है। इस पंप की कीमत 3,31,400 है को खरीदने के लिए भी राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी। 75% सब्सिडी राज्य सरकार देगी यानि कि सोलर पंप की कीमत के हिसाब से 2,83,500 रुपए सरकार द्वारा दिए जाएंगे। शेष 25% राशि सोलर पंप की कीमत के हिसाब से ₹47,900 किसान द्वारा जमा करवाए जाएंगे।
Q. बिहार सौर क्रांति सिंचाई योजना क्या है?
Ans. इस योजना के माद्यम से किसानो को अपने खेतो में फसलो में पानी देने के लिए सोर उर्जा पंप किन सुविधाओ को उपलब्ध कराएगी इन पर सरकार सभी किसानो को 50 % तक कि सब्सिडी को प्रदान करेगी जिससे जो गरीब किसान अपने खेतो में पानी लगा नही सकता है.
Q. बिहार सौर क्रांति सिंचाई योजना में पंप पर कितनी सब्सिडी मिलती है?
Ans. इस योजना में सरकार सभी किसानो को 50 % तक कि सब्सिडी को प्रदान करेगी.
Q. सौर क्रांति सिंचाई योजना को किस राज्य में शुरू किया गया है?
Ans. बिहार में बिहार सौर क्रांति सिंचाई योजना को शुरू किया गया है.
Q. बिहार सौर क्रांति सिंचाई योजना का आवेदन कैसे करे?
Ans. किसानो को बिहार सौर क्रांति सिंचाई योजना का लाभ लेने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से योजना का आवेदन कर सकते है जिसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी गई है.
सौर क्रांति सिंचाई योजना से मिलने वाले लाभ क्या है?
- किसानो को इन सोलर पंप के लिए बिजली लाने कि जरुरी नही है साथ में बिजली का खर्चा बचेगा
- सोलर पंप सूर्य चार्ज होते है इसमें बिजली के करंट कि जरुरी नही है जिससे किसानो कि इसका बिजली बिल नही आयेगा सोलर पंप अपने आप कम करेगा
- इन सोलर पंप पर किसानो को सरकार आधे रुपयों में उपलब्ध करायेगे क्योकी इस योजना के तहत सरकार किसानो को सोलर पंप का कनेक्शन लेने पर 75% तक कि सब्सिडी प्रदान करेगी
- योजना के तहत किसानो को सोलर पंप कि मात्र 25% धन राशी में इन पंप को सरकार बहुत ही कम रकम में उपलब्ध कराएगी
- इस योजना से सभी गरीब किसानो को भी फायदा मिलेगा क्योकी आर्थिक सिथ्ती खराब होने के कारण किसानो को अपनी फसलो के लिए आधुनिक और बेहतर यंत्र सरकार देगी
- इस योजना से किसानो को खेती करें में आसानी होगी
- योजना के कारण किसानो कि आय में वर्दी होगी
- सौर क्रांति सिंचाई योजना के तहत दिए गए सोलर पंप से किसानो को बिजली न रहने कि कोई भी चिंता नही रहेगी कभी भी किसान इन को काम में ले सकेगे
- सोलर पंप से किसान रात के समय में और दिन के समय में पानी को अपनी फसलो में दे सकते है
- इस योजना को शुरु करने से किसानो कि आय को दोगुना होने में ज्यादा टाइम नही लगेगा
Bihar Saur Kranti Sinchai Yojana के दस्तावेज क्या है?
किसानो को सौर क्रांति सिंचाई योजना के आवेदन करने के लिए जो जरुरी दस्तावेज का होना जरुरी है उन सभी दस्तावेज कि लिस्ट को निचे दिया गया है जो निम्नलिखित प्रकार से है यह सभी दस्तावेज के होने पर आवेदन किसान इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है
- आवेदक किसान का राशन कार्ड
- किसानो का आधार कार्ड
- आवेदक किसानो का पहचान पत्र
- किसानो के जमीन के कागजात
- आवेदन किसान का मोबाइल नंबर
- किसान का बैंक अकाउंट नंबर
- बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
- किसान कि पासपोर्ट साईज फोटो
- जमीन में लगे ट्यूबेल कि जानकारी
सौर क्रांति सिंचाई योजना के लिए जरुरी पात्रता/योग्यता क्या है?
किसानो को सौर क्रांति सिंचाई योजना के लाभ लेने के लिए आवेदन करना होता है जिसके लिए आपको इस योजना के लिए पात्रता/योग्यता होना जरुरी है जो निचे इस प्रकार से दी गई है
- इस योजना का लाभ सिर्फ बिहार कि निवासी को मिलेगा और अन्य राज्य के लोगो को को इस योजना का लाभ नही मिलेगा योजना का लाभ सिर्फ किसानो को दिया जायेगा
- योजना का लाभ उन्ही किसानो को दिया जायेगा जिन किसानो कि क्रषि भूमि 1एकड़ से 5 एकड़ के बिच में है 5 एकड़ से अधिक भिमी वाले किसानो को इस योजना का लाभ नही मिलेगा
- यदि किसी भी लाभार्थी के द्वारा पूर्व में ब्रेडा द्वारा आवंटित सोलर वाटर पम्प प्राप्त किया गया है तो वे इस योजना के लाभ के पात्र नहीं होंगे !
- इस योजना के लिए अपना बिजनस करने वाले लोग आवेदन नही कर सकते है
- योजना का लाभ लेने के लिए किसानो को का बैंक अकाउंट होना जरुरी है अगर जिन किसानो का बैंक खाता नही है उन को योजना का लाभ लेने के लिए बैंक अकाउंट ओपन कराना होगा
- किसानो के पास अपनी जमीन कि सभी डिटेल को कापी करा के योजना के दस्तावेज में सबमिट करना है
- आवेदक किसान होना चाहिए तभी इस योजना का लाभ मिलेगा
- योजना के लिए लाभार्थी का Bank Account Details, Adhar Card No. देना अनिवार्य है !
- किसानो को योजना का लाभ लेने के लिए सभी दस्तावेज का सही होना जरुरी है
Q. बिहार सौर क्रांति सिंचाई योजना का लाभ कोन ले सकता है?
Ans. इस योजना का लाभ बिहार राज्य के स्थाई निवासी किसान ऑनलाइन आवेदन या ऑफलाइन आवेदन करके लाभ ले सकते है जिसमे किसानो के पास भूमि 1एकड़ से 5 एकड़ के बिच में होनी जरुरी है.
Q. सौर क्रांति सिंचाई योजना वेबसाइट?
Ans. ऑफिसियल वेबसाइट – https://breda.bih.nic.in/
Q. किसानो को सौर क्रांति सिंचाई योजना बिहार में सब्सिडी किस प्रकार मिलेगी?
Ans. इस पंप की कीमत ₹2,93,540 है। मेंटेनेंस का खर्चा ₹12,000 है अर्थात इस पंपसेट की कुल लागत 3,05,540 है। पंप को खरीदने पर सरकार सब्सिडी प्रदान करेगी। इस पर सेट को खरीदने पर 75% सबसिडी सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी यानि 2,53,386 रुपए राज्य सरकार द्वारा दिए जाएंगे। 25% राशि के 40,154 रुपए किसान द्वारा जमा करवाने होंगे.
Q. किसानो को बिहार सौर क्रांति सिंचाई योजना से जानकारी के लिए कहा सम्पर्क करे?
Ans. हेल्पलाइन नंबर: – 0612-2505734
Q. किसानो को सोलर पंप कि लागत पर कितनी राशी को जमा कराना होगा?
Ans. योजना के तहत किसानो को सोलर पंप कि मात्र 25% धन राशी में इन पंप को सरकार बहुत ही कम रकम में उपलब्ध कराएगी
सौर क्रांति सिंचाई योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन केसे करे?
- योजना के लिए किसानो को सरकार ने ऑफलाइन आवेदन करने कि सुविधा को भी दिया है ऑफलाइन आवेदन करने कि सभी जानकारी को निचे दिया गया है
- सबसे पहले किसानो को आवेदन करने के लिए Bihar renewable energy development agency (government of Bihar) में जाना है
- विभाग में जाने के बाद किसानो को सौर क्रांति सिंचाई योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेना है
- फॉर्म को लेने के बाद फॉर्म में किसानो से समन्धित और अपनी खेती कि जानकारी को भरना है फॉर्म को भरने के बाद एक बार फिर से चेक करले कि आवेदन को भरने में किसानो से कोई गलती यो नही हूही है
- इसके बाद किसान को आवेदन फॉर्म के साथ सभी दस्तावेज को अटेच करना है
- फॉर्म कम्पलीट होने पर अंदर क्रषि विभाग में जमा करा देना है जिसके बाद अधिकारी आपके आवेदन कि जाँच करेगे जिसके बाद आपके ऑफलाइन आवेदन करने कि प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी
- और आपको सौर क्रांति सिंचाई योजना का लाभ जल्दी ही मिल जायेगा
बिहार सौर क्रांति सिंचाई योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
को सरकार सौर क्रांति सिंचाई योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने कि सेवा को प्रदान करती है जिसे किसान इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इसका ऑनलाइन आवेदन कर सकते है अगर आप किसान है और इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप को ऑनलाइन आवेदन करने कि जानकारी को निचे स्टेप वाइज दिया गया है
- किसानो को योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा जो इस तरह से आपको दिखेगा|

- इस नये पेज में आपको निचे जाना है
- जिसके बाद आपको application form के ओपसन पर जाना है
- इस ओपसन पर क्लिक करना है
- जिसके बाद दो तरह कि योजना दी गई है

- इस में आवेदक किसानो को मुख्यमंत्री नवींन एव नवीकरणीय सोर पंप योजना के ओपसन पर क्लिक करना है
- जिसके बाद आपके सामने इस तरह का एक नया पेज ओपन हो जायेगा

- इस पेज में अवेदक किसानो को योजना कि पात्रता और दस्तावेज कि जानकारी को दिया गया है
- जिसमे कुछ शर्ते भी है जिनको देखकर के आपको निचे CONTINUE के ओपसन पर क्लिक कर देना है

- CONTINUE के ओपसन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे आपको सभी जानकारी को भरना है
- जिसके बाद आप को फॉर्म को प्रिंट आउट भी निकाल सकते है इसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है
- किसान इस फॉर्म को अपने क्षेत्र कि क्रषि विभाग में भी जमा करा सकते है
- इसके बाद आपके आवेदन कि प्रिकिर्य पूर्ण हो जाएगी
बिहार सौर क्रांति सिंचाई योजना 2022 हेल्पलाइन नंबर
विद्युत भवन, भवन संख्या -2, दूसरी मंजिल, बेली रोड,
पटना -800001
हेल्पलाइन नंबर: – 0612-2505734
फैक्स नंबर:- 0612-2505572