Bihar skill development mission Result, Www.skillmissionbihar.org, KYP प्रमाण पत्र डाउनलोड, BSDM Domain skill, BSDM KYP Certificate download, Bihar Skill development mission Registration, बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन

बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन योजना
बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन – बिहार द्वारा राज्य के राज्य के युवाओ को फ्री स्कील प्रशिक्षण देने कि एक योजना शुरू कि है इस योजना में छात्र क्षेत्र में काम करना चाहता उस क्षेत्र में उसे ट्रेनिंग दी जायगी और रोजगार व स्वरोजगार के अवसर दी जायंगे बहुत से छात्र सिखाना चाहते है पर कई छात्र आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण नहीं सिखा पाते है w कुछ छात्रो के पास सीखने के लिए कोई सोर्से नहीं होता है इसी लिए राज्य नागरिको को फ्री में ट्रेनिंग के साथ रोजगार भी देने के लिए Bihar Skill development mission Yojana शुरू कि है
बिहार का कोई भ युवा इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर फ्री प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार या रोजगार प्राप्त कर सकता है योवाओ को रोजगार में सक्षम बनाने के मकसद से इस योजना को शुरू किया है इस आर्टिकल में हम आपको बिहार स्कील मिशन योजना कि सम्पूर्ण जानकारी देंगे जैसे इसके लिए पंजीयन कैसे किया जाता है इसके लिए पात्रता क्या है क्या क्या दस्तावेज कि आवश्कता होती है व कैसे युवा स्किल डेवलपमेंट मिशन योजना से रोजगार व स्वरोजगार प्राप्त कर सकते है
Data Bihar Skill development mission Registration
योजना का नाम | बिहार स्कील डेवलपमेंट मिशन |
लोकेशन | बिहार (Bihar) |
Yoajan Type | मुख्यमंत्री रोजगार योजना |
योजना का लाभ | फ्री ट्रेनिंग + रोजगार & स्वरोजगार + भत्ता |
योजना कि शुरुआत | 15th December 2016. |
लास्ट तारीख | not Applicable |
इस पोस्ट में | ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, लाभ पात्रता , दस्तावेज , हेल्पलाइन नंबर आदि etc. |
Official Website | https://skillmissionbihar.org |
बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन क्या है योजना महत्वपूर्ण
जो हम आपको यहा आवेदन फॉर्म के बारे में बता रहे है इस योजना में बिहार के मजदुर से लेकर युवा या कोई भी जिन्हें रोजगार कि आवश्यकता हो या फिर प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहता है या फिर कोई अपना स्वय का रोजगार स्थापित करना चाहते है तो इस आवेदन फॉर्म को भर सकते है
बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन योजना का उद्देश्य
बिहार कौशल विकास मिशन (बीएसडीएम) का गठन वर्ष 2010 में युवाओं के लिए क्षमता और क्षमता बढ़ाने के लिए दृष्टि के साथ किया गया था ताकि युवाओं को उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाने और कौशल विकास को पूरा करने के लिए कौशल विकास को पूरा किया जा सके। कुशल जनशक्ति की बढ़ती मांग।
यह कार्यक्रम 15-28 वर्ष (एससी / एसटी, ओबीसी और विकलांग लोगों के लिए आयु सीमा) के सभी उम्मीदवारों में लक्षित है: एससी / एसटी – 33 वर्ष, ओबीसी – 31 वर्ष, पीडब्ल्यूडी – 33 वर्ष) , जिन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त करने या वर्तमान में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद कम से कम 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण की है। इस कार्यक्रम के बाद, BSDM का इरादा बिहार के इन युवाओं की रोजगार क्षमता को बढ़ाने का है। राज्य के युवा अपने क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वय का रोजगार स्थापित कर सकते है साथ में रोजगार के अवसर भी युवाओ को दिया जाता है जैसे रोजगार मेलो में प्राथमिकता कई कंपनियों के ऑफर भी प्रशिक्षित युवाओ को मिलते है
बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन योजना से जुड़े सवाल
इस योजना का लाभ किसे व कैसे मिलता है – Bihar Skill development mission 2010 में राज्य के बेरोजगार युवाओ व नए युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने व प्रशिक्षण जानकारी आदि के लिए शुरू किया गया जिसमे राज्य के लोगो रोजगार देना प्रशिक्षण देना यानी राज्य में रोजगार व स्वरोजगार को बढाने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है
इस योजान में में भी कई योजना है जैसे युवाओ के लिए रोजगार श्रमिको के लिए रोजगार व प्रशिक्षण आदि तो इसके लिए अगर आपको प्रशिक्षण या रोजगार आदि कि आवश्यकता है तो आप इसके लिए बताए गए तरीके से आवेदन कर सकते है
BSDM Bihar Skill development mission के लिए पात्रता
राज्य का कोई भी युवा जो प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहता है जिसकी आयु 15 से 30 वर्ष के बिच है बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन योजना के तहत आवेदन कर सकता है अगर
- जिन्हें रोजगार कि आवश्यता है और प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है
- आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिय
- बस इन पत्रताओ को पूरा करना वाला युवा इस योजना के लिए आवेदन कर सकताहै
बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन योजना पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड (aadhar Card)
- बैंक पासबुक कि कॉपी (Bank Passbook )
- आवेदक के परिवार का आय प्रमाण पात्र (Income Certificate)
- जाती प्रमाणपत्र (Caste Certificate)
- राशन कार्ड (Ration Card)
- एजुकेशन प्रमाण पत्र (Education Certificate)
बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन योजना के तहत पंजीयन कैसे करे
प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आप कैसे इसके लिए आवेदन कर सकते है यहा दी गए निम्न स्टेप को फॉलो कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए – https://blrd.skillmissionbihar.org/#/
- यहा आपको तिन आप्शन मिलेंगे पहला श्रमिक पंजीयन , दूसरा श्रमिक लोगिन तीसरा , अधिकारी लोगिन आपको श्रमिक पंजीयन पर क्लिक करना है

- यहा आपको श्रमिक पंजीयन पर क्लिक करना है इसके बा नया पेज ओपन होगा
- जिसमे आपको निम्न जानकारी भरनी है नाम (आधार पर दिया गया नाम )*
- पति / पिता का नाम*
- आधार नंबर *
- जन्मतिथि*
- लिंग *
- वैवाहिक स्थिति *
- मोबाइल नंबर इसके बाद आपको आपके मोबाइल पर एक OTP भेजना है
- और OTP आपको दर्ज करना है इसके बाद आपको रजिस्टर करे पर क्लिक करना है अब आपके सामने एक नया फॉर्म ओपन हो जायगा
- इस फॉर्म में आपको मांगी गई जानकारी भरनी है जैसे अपना नाम पता आप क्या कार्य करते है
- अगर इसके अलावा आप क्या प्रशिक्षण प्राप्त करना है चाहते है या फिर आप स्वरोजगार करना चाहते है आदि जानकारी भरनी है
- इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है अब आपका आवेदन हो जायगा
- इसकी एनी जानकारी आपको आपके मोबाइल पर SMS द्वारा मिल जायगी
Bihar Skill development mission Helpline Toll Free Number
अगर आपको इस योजना के बारे अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो आप यहा दी गए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है व अपनी समस्या के बारे में भी बात कर सकते है Bihar Skill development mission Helpline Toll Free Number – 1800 123 6525 – 10 AM to 6 PM, Mon – Sat
- Bihar NMMS Scholarship 2022-23 : राष्ट्रीय आय सह-मेघा छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रति वर्ष मिलेंगे 12,000 रूपये ,जल्दी करे आवेदन
- मुख्यमंत्री बालक/बालिका साइकिल योजना : Bihar Mukhymantri Cycle Yojana, छात्रों को मिलेगा 3000 रूपये,ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
- बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना : Bihar Anganwadi Labharthi Yojana,ऑनलाइन आवेदन,पंजीकरण
- बिहार बाढ़ राहत सहायता योजना 2022 : Bihar Badh Rahat Yojana,ऑनलाइन आवेदन, मुआवजा राशि
- बिहार श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखे – Labour Card List Bihar Online Check 2023
actually, I was exploring your portal and found out that you are providing valuable content to the readers. I have some FREE and Helpful linking opportunities for your portal, let me know if you are interested