राजस्थान राशन कार्ड सूचि में नाम कैसे देखे How To Check Rajasthan Ration Card List

राजस्थान राशन कार्ड सूचि में नाम कैसे देखे, How To Check Rajasthan Ration Card List, राशन लिस्ट कैसे देखे, फ्री राशन कार्ड , Rajasthan Free Ration List, राशन कार्ड NFSA सूचि, Rajasthan Ration Card Form PDF, राजस्थान राशन कार्ड फॉर्म पीडीऍफ़, खादय सुरक्षा सूचि में नाम कैसे देखे

Rajasthan Ration Card List 2022

अपना राशन कैसे चेक करे व राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखे NFSA राशन कार्ड खादय सुरक्षा सूचि में नाम कैसे देख सकते है व अपना राशन कार्ड प्रिंट कैसे कर सकते है आदि जानकारी के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े जिसमे आपको राजस्थान राशन कार्ड कि सभी तरह की लिस्ट (Rajasthan Ration Card List)जिन जिन लाभार्थी के राशन कार्ड बने है

उनकी सूचि (List) आप ऑनलाइन देख सकते है इसके साथ जिन राशन कार्ड धारको को खादय सुरक्षा के में राशन मिलता है उनकी सूचि कैसे देख है आदि जानकारी के लिए लास्ट तक पढ़े

राशन कार्ड क्या होता है – What is a ration card

भारत सरकार द्वारा सभी राज्यों को अपने नागरिको के परिवार के पहचान के रूप में व सस्ते दामो में सरकारी राशन देने के लिए राशन कार्ड को शुरू किया राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों के नाम होते है जिसके आधार पर राशन दिया जाता है | राशन प्रति व्यक्ति के हिसाब से दिया जाता है जैसे राजस्थान में एक व्यक्ति का 5 किलो गेहू दिया जाता है जिसमे BPL परिवार को 1 रु किलो व APL Ration Card पर 2 रु किलो के सब सी सरकारी राशन दिया जाता है |

How to Check Rajasthan Ration Card List – राजस्थान राशन कार्ड कैसे देखे

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान कि Food विभाग कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है इसके बाद आपको राशन कार्ड विवरण पर क्लिक करना है फिर आपको अपना नाम पिता का नाम जिला तहसील आदि दर्ज कर लिस्ट में अपना नाम देखा है इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको यहा दी गई है जिससे आप राशन लिस्ट में नाम कैसे देख सकते है कि जानकारी प्राप्त कर सकते है आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े

राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है – What are the types of ration cards

मुख्य रूप से राशन कार्ड चार प्रकार के होते है BPL Ration Card, APL Ration, AAY Ration Card (अन्त्योदय), State BPL Ration Card यह चार प्रकार के राशन कार्ड होते है

  • APL Ration Card – यह सामान्य श्रेणी के गैरब परिवारों को दिया जाता है
  • जो दो प्रकार के होते है पहला नीला रंग का राशन कार्ड उन्हें मिलता है जिनके पास दो गैस कनेक्शन होते है
  • और दूसरा हरा राशन कार्ड जो एक गैस कनेक्शन वाले परिवार को दिया जाता है
  • BPL Ration Card – यह नगर पालिका व ग्राम पंचायत द्वारा चयनित परिवारों को दिया जाता है
  • जिसका रंग गहरा गुलाबी होता है
  • State BPL Ration Card – यह राशन कार्ड भी चयनित परिवारों को दिया जाता है जो गरीबी रेखा से निचे होते है इसका रंग गहरा हरा होता है
  • AAY अन्त्योदय राशन कार्ड – AAY यानि अन्त्योदय अन्न योजना इसका पूरा नाम है जो ग्राम सभा व नगर पालिका द्वारा  चयनित अंत्योदय अन्न परिवार को दिया जाता है जैसे गरीब परिवार की विधवा महिला आदि सामिल है

राशन कार्ड के फायदे क्या क्या होते है – What are the benefits of ration card

  • राशन कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है जिसके कई फायदे होते है जिसमे परिवार पहचान के रूप में आपको एक प्रूफ मिलता है
  • कई सरकारी योजनाओ के लाभ लेने में राशन कार्ड कि महत्वपूर्ण भूमिका होती है
  • और ज्यादातर सरकारी कार्य में राशन कार्ड कि आवश्यकता होती है जिससे हमें एक स्थाई दस्तावेज का लाभ मिलता है |
  • बहुत ही कम दामो में सरकारी राशन का फायदा राशन कार्ड के तहत मिलता है
  • 2 रु किलो गेहू प्रति व्यक्ति 5 किलो के हिसाब से प्रति महिना
  • दाल चावल आदि कई तरह के लाभ राशन कार्ड से मिलते है

राजस्थान राशन कार्ड कैसे बनाए – How to make Rajasthan Ration Card

  • Rajasthan Ration Card बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है
  • इसके लिए सबसे पहले आपको एक आवेदन फॉर्म कि आवश्यकता होती है जो आप यहा से डाउनलोड कर सकते है |
  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको सबसे पहले इस फॉर्म को सही सही भरना है
  • फिर आपको सभी आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ लगाने है
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को अपने किसी भी नजदीकी E-mitra पर जमा करवा देना है
  • इसके बाद आपको कुछ ही दोनों में राशन कार्ड बनाकर मिल जायगा |

NFSA खादय सुरक्षा सूचि में नाम कैसे देखे

राजस्थान खादय सुरक्षा सूचि कैसे देखे कैसे पता करे की आपका राशन कार्ड खादय सुरक्षा से जुड़ा है या नहीं इसके लिए आप यहा दिए गए सभी स्टेप को फॉलो कर NFSA LIST में अपना नाम चेक कर सकते है

  • सबसे पहले आपको राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर जाना है – jansoochna.rajasthan.gov.in/
  • यहा आपके सामने इस तरह का पेज ऑपन होगा जो यहा देख सकते है
  • यहा आपको योजनाओ के लाभार्थी के ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने योजनाओ की लिस्ट ऑपन होगी
  • इसमें आपको सर्च करना है NFSA जिसके बाद आपके सामने National Food Security 2013 (NFSA) के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज ऑपन होगा जिसमे आपको दो ऑप्शन होंगे
  • जिसमे पहला ऑप्शन NFSA सूचि देखने का और दूसरा ऑप्शन NFSA के लिए किए गए आवेदन कि स्थित चेक करने के लिए जैसे पेंडिंग रिजेक्ट आदि
  • यहा आपको पहले ऑप्शन Approved NFSA Beneficiry Information पर क्लिक करना है जिसके बाद नया पेज ऑपन होगा
  • इसमें आपको सबसे पहले ग्रामीण लिस्ट देखने के लिए ग्रामीण व शहरी के लिए शहरी सेलेक्ट करे जिसके बाद आपको जिला सेलेक्ट करना है फिर पंचायत समिति और साच पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके सामने आपकी पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायत के नाम सामिल होंगे
  • आपको अपनी ग्राम पंचायत के नाम के आगे लिखे अधिक जानकारी पर क्लिक करना है
  • जिसके बाद आपके ग्राम पंचायत में जितने भी राशन कार्ड खादय सुरक्षा NFSA से जुड़े है सबसे नाम आ जायंगे
  • आपको अपने नाम से के आगे लिखे अधिक जानकारी पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके राशन कार्ड का विवरण ऑपन हो जायगा जिसमे NFSA Yes लिखा होगा
  • तो आपका राशन कार्ड खादय सुरक्षा से जुदा है

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें  How to see name in Rajasthan Ration Card List

  • Ration Card list Rajasthan में नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारीक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद आपके सामने अधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायगा जो इस तरह का होगा
  • यहा आपको सबसे पहले राशन कार्ड पर क्लिक करना है इसके बाद आपको राशन कार्ड एंव राशन कार्ड विवरण देखे पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जो इस तरह का होगा |
  • यहा आपको सबसे पहले राशन कार्ड नंबर दर्ज करना है
  • अगर हो तो इसके बाद नाम माता का नाम पिता नाम दर्ज करे
  • इसके बाद आपको राईट साइड में जिला सेलेक्ट करना है
  • फिर क्षेत्र ग्रामीण या शहरी फिर ब्लाक पंचायत व ग्राम सेलेक्ट करना है
  • अब आपको खोजे पर क्लिक कर देना है आपके सामने आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नाम व राशन कार्ड नंबर आयंगे
  • आपको अपने राशन कार्ड संख्या कि तरह क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके राशन कार्ड का सम्पूर्ण विवरण ऑपन हो जायगा जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते है
  • इसके अलावा जिले वाइज आसान लिस्ट कैसे देखते है आगे पढ़े –

राजस्थान जिले वाइज राशन कार्ड सूचि में नाम कैसे देखे – How to check name in Rajasthan district wise ration card list

राजस्थान के किसी भी जिले के अनुसार लिस्ट में आप अपना नाम कैसे चेक कर सकते है यहा जाने सम्पूर्ण जानकारी Rajasthan Ration Card List Ditrict Wise Online Check Without Ration Card number, बिना राशन कार्ड नंबर के राशन कार्ड लिस्ट में नाम देख सकते है

  • सबसे पहले आपको राजस्थान राशन कार्ड कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज ओपन होगा जहा आपको जिले वार राशन कार्ड विवरण पर क्लिक करना है
  • यहा आपको जिले वार राशन कार्ड विवरण पर क्लिक करना है
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा
  • जिसमे सभी जिलो के नाम होंगे इस तरह
  • यहा आपको अपने जिले के नाम के आगे लिखी संख्या जिसमे ग्रामीण के लिए व शहरी दोनों के लिंक है पर क्लिक करना है

जिले वाइज राशन कार्ड सूचि

जिले
अजमेर राशन कार्ड सूचि
अलवर राशन कार्ड सूचि
बासवाड़ा राशन कार्ड सूचि
बारां राशन कार्ड सूचि
बाड़मेर राशन कार्ड सूचि
भरतपुर राशन कार्ड सूचि
भीलवाडा राशन कार्ड सूचि
बीकानेर राशन कार्ड सूचि
बून्दी राशन कार्ड सूचि
चित्तौड़गढ़ राशन कार्ड सूचि
चूरू राशन कार्ड सूचि
दौसा राशन कार्ड सूचि
धौलपुर राशन कार्ड सूचि
डूंगरपुर राशन कार्ड सूचि
गंगानगर राशन कार्ड सूचि
हनुमानगढ राशन कार्ड सूचि
जयपुर राशन कार्ड सूचि
जैसलमेर राशन कार्ड सूचि
जालोर राशन कार्ड सूचि
झालावाड राशन कार्ड सूचि
झुंझुंनु राशन कार्ड सूचि
जोधपुर राशन कार्ड सूचि
करौली राशन कार्ड सूचि
कोटा राशन कार्ड सूचि
नागौर राशन कार्ड सूचि
पाली राशन कार्ड सूचि
प्रतापगढ राशन कार्ड सूचि
राजसमन्द राशन कार्ड सूचि
सवाई माधोपुर राशन कार्ड सूचि
सीकर राशन कार्ड सूचि
सिरोही राशन कार्ड सूचि
टोंक राशन कार्ड सूचि
उदयपुर राशन कार्ड सूचि
कुल: राशन कार्ड

राशन कार्ड सूचि

  • इसके बाद आपके सामने एक नै सूचि ओपन होगी जिसमे आपके जिले के सभी तहसील यानी ब्लाक व नगर पालिका के नाम लिखे होते है
  • आपको अपने ब्लॉक व नगरपालिका के नाम पर क्लिक करना है जिसके बाद नया पेज ओपन होगा जिसमे ग्राम पंचायत का नाम होगा |
  • आगे वाले पेज में आपको अपनी ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक करना है इसके बाद आपके ग्राम पंचायत में जितने ग्राम है सबसे नाम होंगे आपको अपने गाँव के नाम पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने FPS यानी राशन डीलर व राशन दुकान का नाम होगा आपको अपने क्षेत्र के नाम पर क्लिक करना है
  • इसके बाद उस राशन डीलर दुकान से जितने राशन कार्ड जुड़े होंगे सबसे नाम राशन कार्ड संख्या आदि सभी जानकारी आ जायगी
  • आपको अपने राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करना है जो आपके नाम के आगे लिखी होगी जिसके बाद आपके राशन कार्ड का विवरण ओपन हो जायगा |
  • इसी तरह आप राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट जिले वाइज देख सकते है व राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते है

राजस्थान राशन कार्ड से जुड़े सवाल जबा

Q. राजस्थान राशन लिस्ट में नाम नहीं है क्या करे

Ans. अगर राशन कार्ड बना है हुआ और राशन कार्ड लिस्ट में नाम नहीं है तो आपको चेक करना होगा कही आपके राशन कार्ड में आपका नाम है या नहीं अगर राशन कार्ड में नाम है तो तो आपका राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं है और अगर आपका राशन कार्ड बना हुआ नहीं है तो आपको इसके लिए आवेदन करना है जिसके बाद आपका नया राशन कार्ड बनेगा जिसके बाद आपका नाम राशन कार्ड सूचि में जुड़ जायगा |]

Q. क्या राजस्थान में राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देख सकते है?

Ans. जी हां, आप राजस्थान खाद्य विभाग कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में अपने नाम को ऑनलाइन माध्यम से देख सकते है.

Q. राजस्थान में राशन कार्ड को खाद्य सुरक्षा में कैसे जोड़े?

Ans. आपको अपना राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा में जोड़ने के लिय आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में मागी गई जानकारी को सबमिट करके अपने क्षेत्र के खाद्य विभाग के कार्यालय में जमा करके आप अपने राशन कार्ड को खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ सकते है.

Q. अपना राशन कार्ड कैसे देखे ऑनलाइन?

Ans. अपने राशन कार्ड की ऑनलाइन देखने के लिए आप food.raj.nic.in पर जाए यहा आपको राशन कार्ड विवरण का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है इसके बाद आपके अपनी जानकारी दर्ज करनी है और सर्च करना है जिसके बाद आपके राशन कार्ड संख्या आयगी जिस पर क्लिक करना है और आपके सामने आपके राशन कार्ड की जानकारी आ जायगी |

Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

Leave a Comment