छतीसगढ़: अत्योदय राशन कार्ड धारियों को मिलेगा 3 माह का 5 किलो प्रति सदस्य अतिरिक्त चावल

अगर आप छतीसगढ़ राज्य से है तो आपको ये जानना जरूरी है कि सरकार कि तरफ से लोकडाउन के समय में जिस प्रकार कि सहायता दी जारही है उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी हो इसके लिए आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े छतीसगढ़ अत्योदय राशन कार्ड

छतीसगढ़ राशन कार्ड अत्योदय योजना के तहत:-

छतीसगढ़ राज्य के मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने राज्य के सभी अन्त्योदय
योजना के तहत जुड़े राशन कार्ड धारको को तीन महीने तक मुफ्त 5 किलो चावल देने
का एलान किया है अप्रेल से लेकर जून 2020 महीने तक इसका लाभ मिलेगा जैसा कि
आप सभी को पता है इस समय देश में कोरोना वायरस जैसी महामारी ने पाँव पसार
रखे है जिसके कारण सरकार ने लोगो कि सुरक्षा के लिए पुरे देश में लोकडाउन लगा
रखा है जिससे किसी भी नागरिक का घर से बाहर निकलना मुस्किल हो गया है इसमे
जो गरीब परिवार है जिनकी रोजी रोटी रोज के कमाने से चलती है

उनको इस समय कोई काम नही मिल रहा है और तो और उनको खाने के समान कि
लिए भी काफी दिक्कत हो रही है इस संकट के समय में छतीसगढ़ सरकार ने इन लोगो
कि समस्या को देखते हुए तीन महीने तक का मुफ्त राशन देने का एलान किया है

मुफ्त राशन में क्या क्या दिया जाएगा:-

छतीसगढ़ सरकार ने जो अत्योदय योजना के तहत राशन कार्ड बने हुए है उनको तीन
महीने का राशन देने का एलान किया है उसमे 5 किलो चावल प्रति व्यक्ति के हिसाब से
दिए जायेगे और इसके लिए कोई शुल्क भी नही देना होगा

अब तक कितना राशन अत्योदय राशन कार्ड धारको को दिया जाता है

छतीसगढ़ राज्य में अब तक अत्योदय योजना के तहत बने हुए ration card में 35
किलू प्रति राशन कार्ड के हिसाब से दिया जाता है मगर अब तीन महीने तक इस
कोरोना संकट में 5-5 किलो चावल अलग से दिए जाए गे इसका कोई पैसा भी नही
लिया जाएगा

जिस घर में जैसे 6 सदस्य है और उनको अन्त्योदय राशन कार्ड के तहत 35 किलो
चावल मिलता है तो अब इन सदस्यों को 5 किलो प्रति व्यक्ति के हिसाब से चावल दिए
जायेगे तो तीन महीने के कुल चावल 90 किलो हो जायेगे और 35 किलो जो हमेशा
मिलते है यानी सबको जोड़ कर अब 125 किलो चावल मिलेगे तीन महीने तक

कहा मिलेगा इस योजना का मुफ्त चावल:- 

छतीसगढ़ सरकार ने इस लोकडाउन में जो तीन महीने तक मुफ्त चावल 5 किलो प्रति
व्यक्ति के हिसाब से देने का एलान किया है उसको आप छतीसगढ़ में जिस जिले में
रहते है वहा सरकारी राशन कि दुकान पर जाकर के मुफ्त चावल ले सकते है’

one nation one ration card:-

जैसा कि आप सभी को पता है देश कि वित् मंत्री निर्मला सीता रमन ने 20 लाख के
आर्थिक पैकेज का एलान किया था उसमे एक देश एक राशन कार्ड का भी जिक्र किया
था one nation one ration card के जरिये अब देश के सभी राज्यों के लोग अब
किसी भी राज्य में जाकर के सरकारी दूकान से राशन सामग्री खरीद सकते है इस
योजना को सबसे पहले 23 राज्यों में लागू किया जाएगा और मार्च 2021 तक देश के
सभी राज्यों में इस योजना को लागू कर दिया जाएगा

Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

Leave a Comment