छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना आवेदन फॉर्म – Krish Yantr Yojana Form CG

छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना आवेदन फॉर्म, Chhattisgarh Krishi Yantr Subsidi Yojana Online Apply, कृषि यंत्र सब्सिडी योजना छत्तीसगढ़, Chhattisgarh Krish Yantr Subsidy Scheme Application Form, छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के लाभ, Krish Yantr Yojana Form CG, कृषि यंत्र योजना आवेदन फॉर्म

About CG Chhattisgarh Krish Yantr

छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना – किसानो कि आर्थिक मदद करने के लिए
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसान कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना सुरु कि गई है इस
योजना में राज्य के किसान अगर कोई खेती के काम में आने वाला यन्त्र
(उपकरण) खरीदता है तो उस कृषि यंत्र पर आर्थिक सहायता सब्सिडी
(अनुदान) के रूप में प्राप्त कर सकता है किसान कि इस योजना से किसान
अपनी खेती करने में सक्षम बनते है व किसानो का आर्थिक सुधार होता है बहुत
से किसान है जो कृषि उपकरण न होने के कारण कई बार फसल का नुकसान
कर लेते है एसे में सरकार ने इन किसानो कि आर्थिक मदद के लिए छत्तीसगढ़ कृषि अनुदान योजना शुरू कि है

इस योजना में किसानो को कृषि यन्त्र खरीदने पर सहायता प्रदान कि जाती है
जैसे अगर कोई किसान ट्रेक्टर खरीदता है तो तो कुछ पैसे सरकार कि और से
वहां किए जाते है एसे ही अगर कोई थ्रेसर हीरो आदि खरीदता है तो कुछ
प्रतिशत जोक्रिशी यंत्रो के अनुसार 40% से 70% तक सरकार कि और से दिए जाते है किसान इन कृषि यंत्र छत्तीसगढ़ योजना के लिए आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकता है

छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना CG Krishi Yantr Yojana

Krishi yantr Yojana Chhattisgarh – अगर आप किसान ओर कोई भी
कृषि यंत्र खरीदने की सोच रहे है तो आपको बता दे आप कृषि यंत्र पर सरकार
द्वारा 40 से 60 प्रतिशत सब्सिडी अनुदान प्राप्त कर सकते है अगर आपने आज तक कृषि विभाग की इन कृषि योजनाओ का लाभ नहीं लिया है तो
आप कृषि यंत्र पर सब्सिडी के ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन कर कृषि यंत्रो
पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते है

कृषि यंत्र योजना मे भारत सरकार व देश कि राज्य सरकारे इन कृषि यंत्रो पर
किसानो को सहायता प्रदान करती हैजिससे किसान कि आर्थिक स्थिति पर
बड़ा बोझ न पड़े यहा हम छत्तीसगढ़ राज्य कि कृषि यंत्र योजना कि सम्पूर्ण
जानकारी जैसे – कृषि यंत्र के लिए पात्रता, आवेदन, आवश्यक डॉकयुमेंट, इंपोर्टेंट लिंक आदि सम्पूर्ण जानकारी

कृषि यंत्र योजना का लाभ कैसे मिलता है

छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना का लाभ किसान कैसे ले कोई भी कृषि यंत्रो पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसान को कृषि यंत्र खरीदना होता है जिसके बाद किसान अनुदान के लिए आवेदन कर सकता है उदाहरण – अगर किसी किसान को ट्रेक्टर पर सब्सिडी प्राप्त करनी है तो किसान को सबसे पहले ट्रेक्टर खरीदना होगा

जो एक पंजीयन विक्रेता से खरीदे आवेदन के समय पंजीयन विक्रेता द्वारा दिया गया पका बिल होना चाहिय ओर किसान कृषि यंत्र खरीदें के बाद जल्द से जल्द कृषि यंत्र योजना के लिए आवेदन करे कृषि यंत्रो पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी किसान कि श्रेणी के हिसाब से दी जाती है जो 40 से 70 प्रतिशत हो सकती है छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के लिए किसान को ये पात्रता व डॉकयुमेंट कि आवश्यकता होती है

छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना सूचि देखे

Chhattisgarh Krishi Yantr Sabsidi Yojana List जानने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते है किस श्रेणी के तहत कोनसा कृषि यंत्र सामिल है इसके लिए ट्रेक्टर , शक्ति चालक, सिंचाई, हस्त चालित, पढ़ सरक्षण आदि सामिल है इसके लिए आप निम्न स्टेप से जन सकते है सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसके बाद आपके सामने एक डाउनलोड का ऑप्शन होगा

आपको उस पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने कृषि यंत्रो/उपकरणों के प्रदाय हेतु निर्माता/प्रदायकों के पंजीयन हेतु – यंत्र/उपकरण की श्रेणीवार सूची पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने एक PDF ओपन होगी जिसमे आप कृषि यंत्र सूचि देख सकते है

Chhattisgarh Krishi Yantr Sabsidi Yojana पात्रता व दस्तावेज़

कृषि यंत्र योजना का लाभ लेने के लिए किसान ने पहले कभी इस योजना के लिए आवेदन न किया हो कृषि यंत्र योजना का लाभ लेने के लिए किसान द्वारा खरीदा गया कृषि यंत्र पंजीयन विक्रेता से खरीदा जाना चाहिय ओर किसान के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिय

  • किसान का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक पास बूक
  • जमीन की नकल (जमाबंदी)
  • खरीदे गए कृषि यंत्र कि रसीद
  • जाती प्रमाण पीटीआर पत्र
  • आय प्रमाण पत्र

राज्य पोषित “कृषि यन्त्र सेवा केंद्र” की स्थापना (संशोधन दिशा निर्देश)

राज्य पोषित कृषि यंत्र सेवा कि स्थापना में कई तरह के बदलाव किए गए है जिनमें आपको बता दे अगर कोई 25लाख तक का कृषि यंत्र खरीदता है उस किसान को 10लाख तक का अनुदान दिया जायगा जो निम्न दिशा निर्देशों में शमी होगा

छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र के लिय आवेदन कैसे करे – How Apply Krishi Yantr Yojana

छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे किया जाता है इसके लिए आपको बता दे आपको ऑफलाइन आवेदन करना होता है जो आप इन स्टेप को फॉलो कर करे जिसके बाद आप ऑफलाइन आवेदन सबमिट कर सकते है इसके लिए पहले आपको एक आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा एसे करे कृषि यंत्र आवेदन फॉर्म डाउनलोड –

  • सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ कृषि विभाग कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • यहा आपके सामने इस तरह का होम पेज ओपन होगा
  • यहा आपको सबसे पहले डाउनलोड पर क्लिक करना है
  • जिसके बाद आपके सामने कई तरह के कृषि योजना से जुड़े फॉर्म आ जायंगे
  • इस पेज पर आने के बाद आपको – कृषि यंत्रो/उपकरणों के प्रदाय हेतु निर्माता/प्रदायकों के पंजीयन हेतु – पंजीयन हेतु आवेदन पत्र पर आपको क्लिक करना हुई
  • इसके बाद आपके सामने इस तरह का आवेदन फॉर्म ओपन होगा दो पेज का
  • अब इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करे और इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरे
  • जिसके बाद आपको सभी आश्यक दस्तावेज लगाकर इस आवेदन फॉर्म को कृषि धिकारी के पास जमा करवाना है
  • इस तरह आप छत्तीसगढ़ कृषि यन्त्र योजना के लिए आवेदन फॉर्म जमा करवा सकते है
  • अधिक जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है

संचालनालय कृषि हेल्पलाइन नंबर छतीसगढ़

अगर आपको किसानो कि योजना से जुडी जानकारी या छत्तीसगढ़ कृषि विभाग से जुडी जानकारी चाहिय या सिकायत आदि के लिए दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है Phone no: 0771-2512345
Email : [email protected]

कृषि यंत्र योजना के लिए आवेदन करने से पहले आपको कृषि यंत्र खरीदना होता है कृषि अनुदान प्राप्त करने से पहले कृषि यंत्र आवेदन की जानकारी प्राप्त कर ले सरकारी का नियम है कृषि यंत्र पर सब्सिडी के लिय किसान सबसे पहले कृषि यंत्र ख़रीदे उसके बाद सभी दस्तावेज के साथ आवेदन करे ये आवेदन कई राज्यों में ऑनलाइन व कई राज्यों में ऑफलाइन होता है इसके लिय आपको अपने ब्लाक या पंचायत समिति में जाकर अपने कृषि अधिकारी से ये पता कर लेना चाहिय की कृषि यंत्र के लिय आवेदन कैसे होते है

ज्यादा देखा गया है की कृषि आधिकारियो को भी इस योजना के आवेदन के बारे में पता नहीं होता एसे में आपको यहा अपने राज्य के कृषि यंत्र की वेबसाइट के लिंक मिल जायंगे जिन से आप पता कर सकते है की कृषि सब्सिडी योजना के लिय आवेदन कैसे किया जाता है 

उपरोक्त आर्टिकल मे छतीसगढ़ कृषि योजना के बारे मे बताया गया है अगर आप छतीसगढ़ के निवाशी है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर आप इस योजना के बारे मे जान सकते है

Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

7 thoughts on “छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना आवेदन फॉर्म – Krish Yantr Yojana Form CG”

Leave a Comment