छ्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना 2022 Chhattisgarh Krishi Yantra Yojana Apply Form

छ्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना, Chhattisgarh krishi yantra yojana, छ्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना क्या है, chhattisgarh krishi yantra yojana registration form, chhattisgarh krishi yantra yojana last date, chhattisgarh krishi yantra yojana online form download, छ्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना 2022 का लाभ किस प्रकार से ले, कृषि यंत्र सब्सिडी chhattisgarh,

Chhattisgarh Krishi Yantra Yojana Apply Form

Chhattisgarh Krishi Yantra Yojana (कृषि यंत्र सब्सिडी chhattisgarh 2021)-छ्तीसगढ़ के ऐसे किसान लोग जिनकी वार्षिक आय बहुत कम है जो गरीबी रेखा से निचे अपना जीवन यापन करते है जो सिर्फ और सिर्फ कृषि कार्यों पर ही निर्भर है ऐसे किसानों को आर्थिक मदद के रूप में कृषि यंत्र अनुदान योजना का लाभ दिया जा रहा है यानी अब छ्तीसगढ़ सरकार की और से किसानों को इस छ्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना के तहत कृषि यंत्र की खरीद पर अनुदान राशि (Subsidy) दी जा रही है ताकि हर किसान के पास कृषि की बुआई के लिए और फसल की कटाई के लिए कृषि यंत्र उपलब्ध हो सके बहुत से किसानों के पास कृषि यंत्र न होने की वजह से काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है

ऐसे किसानों को अब इस छ्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना में शामिल करके कृषि यंत्र की खरीद पर अनुदान राशि दी जा रही है छ्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना के जरिये किसान भाइयों को सरकार की तरफ से 40 % से 70% तक की राशि सब्सिडी के रूप में कृषि यंत्र की खरीद पर भुगतान कर दी जाती है

इस chhattisgarh krishi yantra yojana का लाभ लागु श्रेणी के किसान भी ले सकते है और सीमांत श्रेणी के किसान भी आवेदन करके योजना का लाभ ले सकते है योजना के आवेदन का तरीका क्या है और आवेदन के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए होते है तथा इस योजना का मुख्य अभिप्राय क्या है इन सबके बारे में जानने के लिए पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े ताकि सही जानकारी हासिल कर सके

छ्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना (Chhattisgarh Krishi Yantra Yojana Apply Form)

छतीसगढ़ राज्य में रहने वाले ऐसे किसान भाई लोग जिनकी आर्थिक हालत बहुत ज्यादा कमजोर है जो गरीबी रेखा से निचे अपना जीवन यापन करते है ऐसे किसानों लोगों को अपनी खेती के लिए काम में आने वाले कृषि यंत्र को खरीदने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है इसका मुख्य कारण है की किसान महंगे कृषि यंत्र नही खरीद पाता है जिसके कारण उसकी फसल को भी काफी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ता है ऐसे किसानों को अब इस छ्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना के तहत सब्सिडी पर कृषि यंत्र छ्तीसगढ़ सरकार की और से दिया जा रहा है ताकि किसान लोग अपने खेत में बुआई का कार्य सही समय पर कर सके

इस chhattisgarh krishi yantra yojana के तहत छ्तीसगढ़ सरकार की तरफ से किसानों को 40% से लेकर 70% तक की अनुदान राशि कृषि यंत्र खरीदने के लिए दी जाती है ताकि किसान को कृषि यंत्र खरीदने में आसानी हो जाए बहुत से किसान ऐसे अहि जिन्होंने अभी तक एसी किसी योजना के तहत कृषि यंत्र पर सब्सिडी का लाभ नही लिया है ऐसे किसान ही इस योजना के सही पात्र माने जायेगे और ये भी ध्यान में रखे की किसानों को इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा ऑफलाइन आवेदन फॉर्म के लिए किसान को अहम आर्टिकल में निचे लिंक देने वाले है जहां से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके किसान फॉर्म भर सकते है

Chhattisgarh Krishi Yantra – छ्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना

इस योजना के तहत राज्य के सभी वर्ग के किसानों को शामिल करके उन्हें कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुदान राशि का लाभ दिया जा रहा है इस योजना के सुरु हो जाने से छ्तीसगढ़ राज्य के किसानों की कमजोर आर्थिक स्तिथि में सुधार आने लगा है जो सब्सिडी इस छ्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना के तहत किसानों को दी जा रही है वो उनके बैंक खातों में भेजी जायेगी

किस वर्ग के किसानों को योजना में शामिल किया जा रहा है?

छ्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना में कृषि यंत्र की खरीद पर जिन जिन वर्ग के किसानों को शामिल करके कृषि यंत्र की खरीद पर जो सब्सिडी का अलाभ दिया जा रहा है वो किसान निम्न प्रकार से है

1. लघु किसान
2. सीमांत किसान

छ्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना का लाभ लेने वाले किसानों की आयु:-

Chhattisgarh सरकार की इस योजना का लाभ लेने के इन्छुक किसानों की आयु 18 साल से कम नही होनी चाहिए तथा अधिक से अधिक आयु की कोई सीमा तय नही की गई है

क्योंकि अब किसानों को कृषि यंत्र के लिए अपनी और से बहुत कम लागत का व्यय करना होगा जैसा की आप सभी जानते है किसान कृषि कार्यों पर ही निर्भर रहता है उसकी सारी आमदनी कृषि कार्यों से जुडी हुई होती है ऐसे में किसानों को बुआई के लिए समय पर कृषि यंत्र नही मिल पाते है और न ही फसल की कटाई पर कृषि यंत्र सही समय पर नही मिल पाते है ऐसे में किसानों को काफी ज्यादा फसल का नुकसान हो जाता है ऐसे किसानों को अब कृषि यंत्र प्राप्त हो जाने से बहुत से फायदे होने वाले है किसान को ट्रेक्टर से चलने वाले कृषि यंत्रों के साथ साथ बैल से चलने वाले कृषि यंत्र तथा और भी कई प्रकार के कृषि यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी का लाभ दिया जाता है

योजना छ्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना
ऑफिसियल वेबसाइट http://agriportal.cg.nic.in/agridept/DownPdf/agri_engg_appform.pdf
राज्य छतीसगढ़
लाभ किसको मिलेगा किसानों को
अपडेट 2021

Chhattisgarh Krishi Yantra के लिए पात्रता:-

  • इस योजना का लाभ लेने वाले किसान के पास स्वयं का बैंक खाता होना जरूरी है
  • किसान ने पहले कभी इस योजना या फिर किसी अन्य योजना के तहत कृषि यंत्र पर सब्सिडी न ली हो
  • किसान छ्तीसगढ़ का स्थाई निवाशी होना जरूरी है
  • आवेदन करते समय किसान को अपने खेत की जमाबंधी देनी होगी यानी किसान के पास स्वयं की भूमि होनी चाहिए
  • किसान को कृषि यंत्र की खरीद का बिल आवेदन फॉर्म के साथ लगाना होगा तभी इस योजना का लाभ लिया जा सकता है
  • 30% के लगभग की राशि किसान को स्वयं के लिए व्यय करनी होगी

छ्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना का प्रमुख उदेश्य:-

जो किसान बहुत ज्यादा गरीब है जिनकी वार्षिक आय बहुत कम होने के कारण कृषि यंत्र नही खरीद पाते है ऐसे किसानों को अब कृषि यंत्र खरीदने के लिए आसानी हो सके इसी उदेश्य से इस योजना को सुरु किया गे है इस योजना में लघु किसान और सीमांत किसानों को शामिल करके उन्हें कृषि यंत्र सब्सिडी पर उपलब्ध करवाया जा रहा है यानी अब छ्तीसगढ़ राज्य के किसानों को वहां की सरकार की और से 40% से 70% तक की सब्सिडी कृषि यंत्र खरीदने पर दी जाती है कृषि यंत्र के लिए किसान को बार बार सरकारी कार्यालय के चक्कर नही लगाने पड़ेगे और इसके आलावा आपको बता दे की इस योजना के सुरु हो जाने के बाद छ्तीसगढ़ के किसानों की आय में काफी अधिक सुधार आया है

छ्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना से लाभ क्या क्या होने वाले है?

  • सरकार की इस योजना के तहत 40% से 70% तक की सब्सिडी कृषि यांत खरीदने के लिए दी जाती है
  • किसान की फसल की बुआई और कटाई सही समय पर हो जायेगी
  • किसानो की कमजोर आर्थिक स्तिथि में काफी ज्यादा सुधार आने वाला है
  • किसान के बैंक खाते में में मिलने वाली सब्सिडी राशि भेजी जायेगी
  • इस योजना का लाभ सीमांत तथा लघु श्रेणी के किसानों को दिया जाएगा
  • छ्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों में इस योजना को सुरु किया गया है

योजना के लिए मुख्य दस्तावेज:-

  • किसान का आधार कार्ड
  • बैंक पास बुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • राशन कार्ड
  • खेत की जमाबंदी
  • खेत का नक्सा
  • खरीदे गये कृषि यंत्र का बिल

छ्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना के लिए आवेदन कैसे करे? – Chhattisgarh Krishi Yantra Yojana Apply Form:-

छ्तीसगढ़ सरकार की तरफ से सुरु की गई इस chhattisgarh krishi yantra yojana के लाभ हेतु किसान ऑफलाइन आवेदन कर सकता है ऑनलाइन आवेदन के लिए हम आर्टिकल में लिंक बताने वाले है

  • इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारियों को सही सही भरना है जैसे-आपको किस उपकरण से चलने वाले कृषि यंत्र की खरीद करनी है या फिर की है,बैंक का नाम,पंजीयन शुल्क,आवेदन करने वाले किसान का नाम,उसका पूरा पता,मोबाइल नंबर आदि
  • इसके बाद किसान को घोषणा पत्र को भरना है
  • घोषणा पत्र को सही सही भरने के बाद किसान को अपने हस्ताक्षर इस पर करने है और आवेदन फॉर्म पर भी करने है
  • इसके बाद दस्तावेजों की एक एक फोटो कोपी इस आवेदन पत्र के साथ में लगानी है
  • इसके बाद किसान को इस आवेदन फॉर्म को अपने नजदीकी कृषि विभाग के किसी कार्यालय में जमा करवा देना है
  • आवेदन फॉर्म के जमा किये जाने के बाद फॉर्म को अधिकारियों की और से पूरी तरह से चैक किया जाएगा
  • फॉर्म के चैक किये जाने के बाद अधिकारी की और से इसे वेरीफाई किया जाएगा और उसी के बाद आपको कृषि यंत्र के लिए सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा

छ्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना हेल्पलाइन नंबर:-

इस योजना के लाभ हेतु किसान को आवेदन करना होता है आवेदन के बाद यदि आवेदन फॉर्म में कोई समस्या आती है तो आप दिए गये हेल्पलाइन नंबर की मदद से जानकारी ले सकते है तथा इस योजना के बारे में भी और भी कई प्रकार की जानकारी के लिए आप इसके टोल फ्री नंबर की मदद से जानकारी प्राप्त कर सकते है

Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

Leave a Comment