छतीसगढ़ लेबर कार्ड पंजीकरण 2022 Chhattisgarh Labour Card Form

लेबर कार्ड छत्तीसगढ़, Chhattisgarh labour department website, छतीसगढ़ लेबर कार्ड ऑनलाइन पंजीयन, cg labour panjiyan card download, cg labour card online registration, छतीसगढ़ लेबर कार्ड कैसे बनवाये, cg labour card application form ,

chhattisgarh labour department website | छतीसगढ़ लेबर कार्ड ऑनलाइन पंजीयन | cg labour panjiyan card download | cg labour card online registration | छतीसगढ़ लेबर कार्ड कैसे बनवाये | cg labour card application form

लेबर कार्ड छत्तीसगढ़ 2022

छतीसगढ़ लेबर कार्ड पंजीकरण (Chhattisgarh Labour Card Form) इसमें हम आपको बतायेगे कि छ्तीसगढ सरकार कि और से शुरु किया गया लेबर कार्ड राज्य के सभी श्रमिकों के लिए एक महत्वपूर्ण द्स्तावेज है इसकी सहायता से राज्य के सभी मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है राज्य में ऐसे बहुत से मजदूर है जिनको इसके बारे में पता नही है आज हम आपको इसके आवेदन के बारे में तथा इसके आवेदन में लगने वाले दस्तावेजों के बारे में बतायेगे

labour Card की तरह छत्तीसगढ़ के मजदुर अपना ई श्रम कार्ड ऑनलाइन बनवा सकते है जिसमे आपको आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के साथ बैंक खाता पासबुक की आवश्यकता होती है मजदुर लेबर कार्ड बनाकर लेबर कार्ड योजनाओ का लाभ ले सकते है व ई श्रम कार्ड बनाकर ई श्रम कार्ड की योजनाओ का लाभ ले सकते है

छतीसगढ़ सरकारी योजना

छतीसगढ़ लेबर कार्ड पंजीकरण (Chhattisgarh Labour Card):-

अगर आप छतीसगढ़ राज्य से है तो जान ले कि छतीसगढ़ राज्य कि सरकार कि और से राज्य में काम करने वाले सभी वर्गों के मजदूरों को छतीसगढ़ लेबर कार्ड दिया जा रहा है जो एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में साबित हो रहा है इस कार्ड से राज्य के सभी मजदूरों को सरकार कि और से शुरु कि गई योजनाओं का लाभ प्राप्त हो जाता है

जैसे मजदूरों को मकान, बिमा पॉलिसी का लाभ, स्वास्थ्य सुविधा का लाभ, महिलाओं को प्रसव के वक्त लाभ, बच्चों कि पढाई को लेकर सहायता तथा और भी कई प्रकार कि सहायता इस लेबर कार्ड,श्रमिक कार्ड के तहत मजदूर प्राप्त कर सकता है राज्य सरकार ने माना है कि राज्य में ऐसे बहुत से मजदूर है जिनकी आय काफी कम है जिनके कारण उनको बहुत सि सुविधाए नही मिल पा रहिया है ऐसे में उनको लेबर कार्ड बनाकार दिए जाते ताकि सरकार कि और से उनकी हर तरफ से मदद कि जाए तो आइये जानते है इसके आवेदन के बारे में

डाटा छतीसगढ़ लेबर कार्ड पंजीकरण

Yojana Chhattisgarh Labour Card – छतीसगढ़ लेबर कार्ड पंजीकरण
Location Chhattisgarh
Yojana Type Majdoor Scheme
Official Website https://cglcy.gov.com.in/

Chhattisgarh Labour Card

श्रम विभाग का मुख्य दायित्व विभिन्न श्रम अधिनियमों के माध्यम से श्रमिकों के आर्थिक, शारीरिक एवं सामाजिक हितों का संरक्षण करना है। श्रमायुक्त संगठन द्वारा श्रमिकों एवं प्रबंधन के मध्य परस्पर सामंजस्य स्थापित करते हुए श्रमिक हित एवं औद्योगिक विकास में योगदान दिया जाता है। विभिन्न श्रम अधिनियमों का प्रवर्तन कर श्रमिकों की सेवा शर्तों का नियमन कराना, श्रमिकों का वेतन एवं कार्य दशायें सुनिश्चित कराना तथा औद्योगिक विवादों का निराकरण कर औद्योगिक शांति स्थापित करना, श्रम विभाग का मुख्य दायित्व है।

औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संचालनालय श्रमिकों की दुर्घटना को नियंत्रित करने हेतु सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कर श्रमिकों को सुरक्षित कार्य दशा उपलब्ध कराता है तथा औद्योगिक क्षेत्र के श्रमिकों को स्वस्थ पूर्ण कार्यदशा भी सुनिश्चित कराता है।

छतीसगढ़ लेबर कार्ड पंजीकरण

संगठित श्रमिकों एवं उनके परिवार के लिए कल्याण कारी योजनाओं के संचालन हेतु सम कल्याण मण्डल भवन एवं अन्य सन्निर्माण में लगे श्रमिकों एवं उनके परिवार के कल्याण के लिए भवन एव अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल तथा असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत कर्मकारों के कल्याण हेतु असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल का गठन किया गया हैं। इन मण्डलों के माध्यम से श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा योजनायें संचालित की जाती है। इसी प्रकार कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं संचालनालय के माध्यम से श्रमिकों को चिकित्सा हितलाभ एवं सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराया जाता है।

Chhattisgarh Labour Card उदेश्य:-

छतीसगढ़ लेबर कार्ड पंजीकरण – छतीसगढ़ सरकार का इस लेबर कार्ड/श्रमिक कार्ड को शुरु करने का मुख्य  उदेश्य है  कि राज्य में ऐसे गरीब श्रमिक जो रोज कि दिहाड़ी से अपने घर के खर्चा चलाते हो जो अपना जीवन जीने में असमर्थ हो और सरकार कि और से आने वाली योजनाओं का लाभ इनको बहुत हि कम मिलता हो ऐसे मजदूरों को लेबर कार्ड बनाकर दिए जाए ताकि उनकी सरकार कि और से हर सम्भव मदद कि जाए

क्योंकि आजकल हर राज्य कि सरकार ने अपने राज्य के श्रमिकों के लिए बहुत से लाभकारी योजनाओं को शुरु कर रखा है उसी प्रकार छतीसगढ़ सरकार ने भी मजदूरों के हित के लिए लेबर कार्ड को शुरु किया है इस कार्ड का मतलब होता है कि सरकार के पास उस मजदूर का मजदूर होना पंजीकृत हो जाता है जिसके बाद कोई भी सरकारी योजना कि सुरुआत होती है तो इस लेबर कार्ड के तहत मजदूर को लाभ आसानी से मिल जाता है आज हम इससे होने वाले लाभ और आवेदन के बारे में बताने वाले है

कोन बनवा सकता है छतीसगढ़ लेबर कार्ड पंजीकरण :- Chhattisgarh Labour Card

अगर आप भी लेबर कार्ड/श्रमिक कार्ड बनवाने के इन्छुक है तो आवेदन करने से पहले जान ले कि कोन कोन बनवा सकते है तो आइये जानते है छतीसगढ़ लेबर कार्ड पंजीकरण

  • भवन निर्माण करने वाले मजदूर
  • राज मिस्त्री
  • लोहार
  • दर्जी
  • बढई
  • इलेक्ट्रोनिक मिस्त्री
  • छप्पर छाने वाले कामगार
  • पेंटर
  • प्लम्बर
  • मोजोक पोलिस करने वाले
  • बाँध निर्माण मिस्त्री
  • हतोड़ा चलाने वाले
  • चट्टान तोड़ने लावे मिस्त्री
  • पुताई करने वाले
  • बिल्डिंग का काम करने वाले
  • चुना बनाने वाले
  • कुए कि खुदाई करने वाले मजदूर
  • कारपेंटर आदि

इस कार्ड के तहत इन योजनाओं का लाभ दिया जाता है:-

छतीसगढ़ लेबर कार्ड/श्रमिक कार्ड के तहत जिन योजनाओं का लाभ मिलता है उनमे से कुछ इस प्रकार है आइये जानते है

  • शिलाई मशीन सहायता योजना
  • साइकिल सहायता योजना
  • मुख्यमंत्री ओजार सहायता योजना
  • विश्वकर्मा मृत्यु आर्थिक सहायता योजना
  • नवनिहाल छात्रवृति योजना
  • विवाह सहायता योजना
  • भगिनी प्रसूति योजना
  • मुख्यमंत्री बंदक निर्माण मजदूर पुनरावास योजना
  • चिकित्सया सहायता योजना
  • विकलांगता सहायता योजना
  • मजदूर पेंशन योजना
  • बिमा पॉलिसी प्रीमियम भरण सहायता योजना

छतीसगढ़ लेबर कार्ड के तहत होने वाले लाभ:- छतीसगढ़ लेबर कार्ड पंजीकरण

छतीसगढ़ लेबर कार्ड श्रमिक कार्ड से होने वाले लाभ निम्न प्रकार है जो मजदूर अपना पंजीकृत करवा लेता है उसको खुद का बिमा कवर दिया जाता है यदि किसी कारणवंस मृत्यु हो जाती है तो सरकार कि और से 1.50 लाख तक कि राशि मजदूर के परिवार को दी जाती है

  • मजदूर को साइकिल भी सरकार कि और से दी जाती है
  • मजदूर कि बेटी कि सादी के लिए राज्य सरकार कि और से 50 हजार रूपये कि राशि आर्थिक सहायता के रूप में दी जाती है
  • इसको 18 साल से लेकर 60 वर्ष तक कि आयु के लोग बनवा सकते है 
  • मजदूर को सरकारी योजनाओं का लाभ बहुत आसानी से मिल जाता है 
  • तथा और भी बहुत से लाभ इस कार्ड के जरिये राज्य के मजदूरों को दिए जा रहे है
छतीसगढ़ राशन कार्ड
छत्तीसगढ़ कर्ज माफ़ी लिस्ट
विधवा पेंशन योजना
छत्तीसगढ़ कृषि यंत्र योजना

छतीसगढ़ लेबर कार्ड के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

अगर आप भी छतीसगढ़ लेबर कार्ड मजदूर कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है  तो इसके आवेदन  में लगने वाले  आवश्यक दस्तावेज निम्न प्रकार है 

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक पास बुक
  • मूलनिवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • जाती प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • किसी ठेकेदार के पास काम करने का प्रमाण
  • नरेगा में 90 दिन तक काम का प्रमाण होना चाहिए

छतीसगढ़ लेबर कार्ड का आवेदन किस प्रकार करे?

अगर आप भी छतीसगढ़ राज्य के निवासी है और छतीसगढ़ लेबर कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो हमारे द्वारा बताये गये तरीके कि मदद से आवेदन कर सकते है या फिर आप अपने किसी नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर भी आवेदन कर सकते है

  • सबसे पहले आपको इसकी Official Website पर जाना होगा
  • इसके बाद आपके सामने इसका मुख्य पेज खुलेगा 
chhattisgarh labour department website | छतीसगढ़ लेबर कार्ड ऑनलाइन पंजीयन | cg labour panjiyan card download | cg labour card online registration | छतीसगढ़ लेबर कार्ड कैसे बनवाये | cg labour card application form
  • इस वेबसाइट के मुख्य पेज पर आपको उपर की लाइन में असंगठित कर्मकार मंडल का ऑप्शन दिखाई देगा
  • जिस पर आपको क्लिक करना है
  • अब आपके सामने इसका एक और पेज खुल जाएगा
  • जिसमे आपको आवेदन करे का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुल जाएगा
  • इस फॉर्म में आपको सभी जानकारी को ध्यान से पढ़कर सही सही भरना है और दस्तावेजों को अपलोड करना है
  • इसके बाद आपको केप्चर कोड डालना है तथा Submit के ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म को पूरा करना है जिसके बाद आपके ऑनलाइन पंजीयन की विधि पूरी हो जायेगी
  • यदि आप डाउनलोड करना चाहे तो इसमें आपको डाउनलोड का लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करते ही आपके सामने फॉर्म डाउलोड हो जाएगा

लेबर योजना आवेदन स्टेटस चेक

  • सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ BOCW की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • यहा जाने के बाद आपके सामने होम पेज ऑपन होगा
  • इसके बाद आपको भवन एवं अन्य सन्निर्माण पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको योजना की स्थिति देखें पर क्लिक करे |
Chhattisgarh Shrmik Card Apply Form, छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड कैसे बनाए, श्रमिक कार्ड फॉर्म छत्तीसगढ़, मोबाइल से श्रमिक कार्ड कैसे बनाए, Chhattisgarh Shrmik Card Benefites, छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन, CG BOCW Worker Registration Form, श्रमिक कार्ड बनाए मोबाइल से, छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड के फायदे , छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड कि योजना, Beneficiary List CG Shrmik Card
  • यहा सबसे पहले आपको योजना का नाम सेलेक्ट करना है
  • फिर आपको आवेदक संख्या दर्ज करनी है
  • लास्ट में स्थिति देखे पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने आपके द्वारा किए गए आवेदन का स्टेटस आ जायगा

छतीसगढ़ लेबर कार्ड/श्रमिक कार्ड हेल्पलाइन नंबर:-

छतीसगढ़ लेबर कार्ड के आवेदन या फिर इसके बारे में और अधिक जानकारी यदि आप प्राप्त करना चाहते है तो राज्य सरकार कि और से हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये है जिस पर आप कोल करके जानकारी ले सकते है Chhattisgarh Labour Card Helpline number – 18001800999

 FQA- CG Labour Card

Q-1. लेबर कार्ड क्या है

Ans – छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगो का श्रमिक कार्ड बनाया जाता है जिसमे मजदूरो को कई सरकारी योजनाओ का लाभ दिया जाता है |

Q-2. लेबर कार्ड के फायदे

Ans- Labour Card से मजदूरो को बेटियों की शादी पर सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है इसके साथ दो बच्चो को छात्रव्रत्ति योजना का लाभ टूलकिट सहायता योजना का लाभ प्रसव के लिए महिलाओ को सहायता अन्य कई सरकारी लाभ लेबर कार्ड के तहत मिलते है

Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

Leave a Comment