Pauni Pasari Yojana Apply Online ,छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2022 ,Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana Online Registration ,छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन केसे करे ,Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana Application Form ,छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना का लाभ ,Pauni Pasari Yojana In Hindi ,पौनी पसारी योजना 2022 के दस्तावेजो की सूचि ,पौनी पसारी योजना की पात्रता

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2022
राज्य सरकार दुवारा अपने राज्य के नागरिको को रोजगार प्रदान करने के लिए अनेक प्रकार की योजनाओ का संचालन करती रहती है ताकि राज्य बेरोजगार नागरिक इन योजनाओ का लाभ प्राप्त कर के अपना जीवन यापन कर सके ऐसी की इ योजना प्रदेश सरकार दुवारा नागरिको को रोजगार प्रदान करने एवं नागरिको को रोजगार के प्रति प्रोत्साहन करने के लिए शुरू करने जा रही हा जिसका नाम है छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2022(Pauni Pasari Yojana) इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में सभी पारम्परिक व्यवसाय से जुड़े लोगों और परिवारों को आगे बढ़ाने और उन्हें प्रोत्साहित करने की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे साथ ही साथ कुशल महिलाओं को भी रोजगार दिया जायेगा
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको लोगो को ऑनलाइन आवेदन करना होगा ऑनलाइन आवेदन आप अपने घर बेठे आसानी से मोबाइल एवं कंप्यूटर से कर सकते है इससे आपके पैसे एवं समय दोनों की बचत होगी
आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में माध्यम से इस योजना से जुड़ी सम्पूर्ण जानकरी आपको बताने जा रहे है जेसे की -छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2022 क्या है .योजना का लाभ ,उदेश्य ,पात्रता ,ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया ,Application Form आदि ,अगर आप इस योजना से जुड़ी जानकारी एवं इस योजना का लाभ लेने की सोच रहे है तो हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े
Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana
छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2022(Pauni Pasari Yojana) की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल दुवारा की गयी है इस योजना के अंतर्गत 168 शहरी निकायों को शामिल किया जायेगा योजना को शुरू करने का उद्देश्य पारम्परिक व्यवसाय को स्थापित करना है Pauni Pasari Yojana के माध्यम से सरकार इस बार 12 हजार से अधिक बेरोजगार नागरिको को रोजगार प्रदान करेगी Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana के तहत राज्य के परंपरागत व्यवसाय को करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ऐसे उद्योगों और व्यवसायों को बढ़ावा देने से राज्य में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे जिस से राज्य में बेरोजगारी की समस्या भी कम होगी इस योजना के लिए सरकार ने 73 करोड़ का बजट तय किया है जोकि 2 वर्षों के अंदर योजना के लिए इस्तेमाल किया जाएगा
इसके साथ ही 168 शहरी निकायों के बेरोजगार वर्ग को आय के साधन उपलब्ध कराये जाएंगे इसके अतिरिक्त हाथ से कार्य करने वाले जैसे कुम्हार, लोहार, बंसोड़, आदि को योजना से जोड़ा गया है Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana अंतर्गत सरकार 168 निकायों में चबूतरे / शेड का निर्माण करेगी इन शेड के माध्यम से व्यवसायी अपना व्यवसाय कर सकेंगे आप को बता दें की प्रत्येक बाजार में 15 शेड बनाये जाएंगे जिन्हे 15 रूपए प्रतिदिन के किराए पर व्यवसाइयों द्वारा लिया जा सकेगा
इस योजना के लिए योग्य और अपने कार्य में कुशल महिलाएं भी छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना में शामिल है राज्य सरकार द्वारा 50 प्रतिशत महिलाओं और 50 प्रतिशत आरक्षित की गयी है दोनों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा

Highlights Of Pauni Pasari Yojana
योजना का नाम | छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2022 |
शुरू की गयी | राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल दुवारा |
साल | 2022 |
श्रेणी | राज्य सरकारी योजना |
विभाग | श्रम रोजगार मंत्रालय ,छत्तीसगढ़ |
उदेश्य | राज्य के बेरोजगार नागरिको को रोजगार प्रदान करना |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ बेरोजगार नागरिक |
लाभ | राज्य के 12 हजार से अधिक बेरोजगार नागरिको को रोजगार मिलेगा |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | अभी लॉन्च नही की गयी |
उदेश्य(Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana)
छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2022(Pauni Pasari Yojana) के मुख्य उदेश्य राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर बेरोजगार नागरिको को रोजगार प्रदान करना है जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही है इससे साथ -साथ राज्य में परम्परागत व्यवसाय को बढ़ावा देना है दोस्तों ये तो हम सभी जानते है की पुराने समय में लोग वस्तुओ का निर्माण अपने हाथो से करते थे लेकिन आज के आधुनिक समय के साथ परंपरागत तरीके और हस्तशिल्प लुप्त होती गयी जबकि नए नए तकनीक और मशीनों के आने से उत्पादन तो बढ़ा लेकिन सभी परम्परागत माध्यम खत्म होते गए अब इस के चलते आज बहुत से परिवार और वो लोग जो इन उद्योगों से जुड़े हुए थे वो सभी बेरोजगार हो गये है जिससे उनके सामने भूखे मरने की समस्या पैदा हो गयी है नागरिको की इन सब समस्याओ को देखते हुए राज्य सरकार ने इस Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana की शुरुआत की है
इस योजना के माध्यम से पारम्परिक व्यवसाय को फिर से खड़ा किया जायेगा इस योजना के माध्यम से बेरोजगारी की दर को कम किया जायेगा योजना से राज्य के नागरिक आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेगे
योजना का लाभ प्राप्त करने वाले लाभर्थियो की सूचि
राज्य सरकार की इस योजना का लाभ किन -किन को मिलेगा इसकी जानकरी हम आपको निचे प्रदान कर रहे है
- कुम्हार
- कंबल बनाने वाले
- सब्जयों को पैदा करने वाले
- आभूषण बनाने वाले
- जूते चप्पल बनाने वाला
- सौंदर्य सामग्री बनाने वाले
- कपड़ों की बुनाई
- कपड़ों की सिलाई मूर्ति बनाने वाला
- कपड़े धोने वाला
- बांस का बिजनेस
- फूलों का व्यवसाय
- चटाई बनाने वाले
- बाल काटने वाले
- लकड़ी से संबंधित कार्य
- पशुओं के लिए चारा
- सब्जी भाजी उत्पादन
छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना का लाभ(Benefits Of Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana)
- छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2022(Pauni Pasari Yojana) की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल दुवारा की गयी है
- इस योजना के अंतर्गत 168 शहरी निकायों को शामिल किया
- Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana के माध्यम से राज्य के 12 हजार से अधिक बेरोजगार नागरिको को रोजागर प्रदान किया जायेगा
- Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana के तहत राज्य के परंपरागत व्यवसाय को करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा
- पानी पसौरी योजना के अंतर्गत 50 प्रतिशत हिस्सेदारी महिलाओं की होगी और 50 प्रतिशत पुरुषों की होगी
- राज्य सरकार द्वारा तीन वर्षों के लिए 73 करोड़ का बजट बना दिया गया है।
- स्कीम के तहत पारम्परिक व्यवसाय का निर्माण कार्य में सरकार द्वारा वित्तीय राशि प्रदान की जाएगी
- 168 शहरी निकायों में Pauni Pasari Yojana में बाजारों का निर्माण किया जायेगा
- जिसमें बाजारों की कुल संख्या दो सौ पच्चपन होगी
- जो भी प्लिंथ और शेड संबंधित रोजगार शुरू करेंगे उन्हें सरकार द्वारा अस्थायी रूप से किराए की सुविधा दी जाएगी और व्यवसाय को शुरू करने के लिए सहूलियत दी जाएगी
- योजना के तहत 20 लाख की लागत पर 255 बाजारों को स्थापित किया जाये
- Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana अंतर्गत सरकार 168 निकायों में चबूतरे / शेड का निर्माण करेगी इन शेड के माध्यम से व्यवसायी अपना व्यवसाय कर सकेगे
- इसके साथ ही 168 शहरी निकायों के बेरोजगार वर्ग को आय के साधन उपलब्ध कराये जाएंगे
- इस Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana के तहत, शहरी निकाय क्षेत्रों में लोहारी, कुम्हारी, कोस्टा, बंसोड़ आदि के पारंपरिक व्यवसाय करने के लिए प्लिंथ और शेड का निर्माण किया जाएगा
- ये स्थान संबंधित लोगों को अस्थायी रूप से किराए पर उपलब्ध कराए जाएंगे और उन्हें व्यवसाय करने की सुविधा दी जाएगी
- योजना के माध्यम से बेरोजगारी की दर को कम किया जायेगा
- इस योजना से राज्य के नागरिक आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेगे
पौनी पसारी योजना 2022 के दस्तावेजो की सूचि(Importants Documents)
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको कुछ खास दस्तावेजो की आवश्यक होगी तभी आप आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर सकते है हम आपको इस योजना के लिए किन -किन दस्तावेजो की आपको आवश्यक होगी इसकी जानकारी निचे प्रदान कर रहे है
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज फोटो
पौनी पसारी योजना की पात्रता
सरकार ने इस योजना के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की है आप इन पात्रता को पूरा कर के ही इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है सरकार ने इस योजना के लिए क्या पात्रता निर्धारित की है इसकी जानकारी हम आपको निचे प्रदान कर रहे है
- आवेदन करने वाला नागरिक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिय
- आवेदक किसी पारम्परिक व्यवसाय जुड़ा होना चाहिय
- योजना का लाभ बेरोजगार नागरिको को ही प्रदान किया जायेगा
- इस योजना का लाभ महिलाओ एवं पुरषों दोनों को प्रदान किया जायेगा
- यदि परिवार का कोई सदस्य सरकारी पद पर कार्यरत है तो उनको इस योजना का लाभ नही मिलेगा
- आवेदक के पास इस योजना के सभी दस्तावेजो का होना जरूरी है
छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2022 केसे करे ?
राज्य के बेरोजगार नागरिको को इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना तभी इस योजना का लाभ आपको मिल सकेगा लेकिन आपको आवेदन करने के लिए थोडा इंतजार करना होगा क्यों की राज्य सरकार ने अभी सिर्फ इस योजना की घोषणा ही की है आवेदन करने के लिए अभी कोई आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च नही की गयी है जेसे ही सरकार दुवारा इस योजना से जुड़ी जानकरी या ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाती है तो हम आपको अपने इस आर्टिकल में माध्यम से अवगत करा देगे
FQA.छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2022
प्रश्न .छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2022 क्या है ?
उतर .छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2022(Pauni Pasari Yojana) की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल दुवारा की गयी है इस योजना के माध्यम से राज्य के बेरोजगार नागरिको रोजगार प्रदान किया जायेगा
प्रश्न .इस योजना को फिर से शरू करने का मुख्य कारण क्या है ?
उतर .इस योजना को फिर से शरू करने का मुख्य कारण परम्परागत उद्योगों और व्यवसाओ को बढ़ावा देना है
प्रश्न .Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana के माध्यम से राज्य के कितने नागरिको को रोजगार प्रदान किया जायेगा ?
उतर .Chhattisgarh Pauni Pasari Yojana के माध्यम से राज्य के 12 हजार से अधिक बेरोजगार नागरिको को रोजागर प्रदान किया जायेगा
प्रश्न .सरकार ने इस योजना के लिए कितने करोड़ रूपये के बजट की घोषणा की गयी है ?
उतर .सरकार दुवारा इस योजना के लिए तीन वर्षों के लिए 73 करोड़ का बजट पास किया है
प्रश्न .इस योजना के तहत कितने शहरी निकायों को शामिल किया गया है ?
उतर .इस योजना के अंतर्गत 168 शहरी निकायों को शामिल किया
प्रश्न .छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2022 के अंतर्गत महिलाओ एवं पुरुषो की कितनी भागीदारी होगी ?
उतर .पानी पसौरी योजना के अंतर्गत 50 प्रतिशत हिस्सेदारी महिलाओं की होगी और 50 प्रतिशत पुरुषों की होगी
प्रश्न .योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
उतर .अभी लॉन्च नही की गयी है
दोस्तों हमने आपको अपने इस आर्टिकल के दुवारा इस योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है आशा करते है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी हो फिर भी अगर आपको कोई प्रोब्लम हो तो आप हमे कमेन्ट कर सकते है हमारे द्वारा आपकी जल्दी हेल्प की जाएगी