CSC Center Kaise Khole सीएससी सेण्टर कैसे खोले -CSC Registration कॉम्मन सर्वर सेण्टर ID

CSC Registration, सीएससी आईडी के लिए कैसे अप्लाई करें, CSC ID Kaise Milti, कॉमन सर्विस सेंटर के लिए कैसे अप्लाई करें, CSC Center Kaise Khole, CSC ID Kya, CSC center पर कोन कोन से कार्य किए जाते है, CSC ID से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकरी , Comman Service Center In Hindi, सीएससी सेण्टर कैसे खोले,

सीएससी सेण्टर कैसे खोले CSC Center

CSC Center Kaise Khole – सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त CSC एक पोर्टल जिस पर सरकारी कागजात के कार्य जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, व अन्य सरकारी योजनाओ के लाभ के लिए CSC ID से आवेदन किया जाता है सीएससी आईडी क्या है, व CSC ID कैसे मिलती है आदि CSC Center के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आप इस आर्टिकल में CSC सेण्टर से जुड़े सभी सवालों के जबाब प्राप्त कर सकते है

रोजगार के साथ लोगो घर बैठे सुविधा देने वाले CSC Center आज देश में प्रचलित हो रहे है CSC Center कोई भी खोल सकता है व लोगो को CSC center कि सभी सुविधा देकर अपना रोजगार भी चला सकता है |

CSC क्या है (कॉम्मन सर्वर सेण्टर क्या है)

कॉमन सर्विस सेंटर एक पोर्टल इसे सरकारी कार्य के लिए बनाया गया है इस पोर्टल के माध्यम से सरकारी कागजात जैसे आधार कार्ड का कार्य, राशन कार्ड का कार्य, जाती प्रमाण, मूल निवास, लाइसेंस , व अन्य सभी प्रमाण पत्र के साथ साथ इस पोर्टल पर जॉब आवेदन फॉर्म, सरकारी योजनाओ के रजिस्ट्रेशन आदि कई तरह कि सुविधा जो सरकार द्वारा प्रमाणित है ऑनलाइन दस्तावेज बनाने के लिए CSC Porte के माध्यम से आवेदन किए जाते है CSC यह सभी दस्तावेज बनाने के लिए CSC पोर्टल कि ID लेना अनिवार्य है अगर आप एक बार CSC Portel कि ID ले लेते है तो आप इससे अपना रोजगार स्थापित कर सकते है

CSC पर काम करने पर कमीशन मिलता है यानी अगर आप ई-श्रम कार्ड बनते है तो आपको 5 से 10 रु कमीशन मिलेगा अगर आप अन्य कोई दस्तावेज बनांते है तो आपको कमीशन मिलेगा |

गाय भैंस लोन योजना पंजीयन
डेयरी लोन कैसे ले

किस के बारे में CSC Registration
CSC क्या है सरकारी, सामाजिक और निजी क्षेत्र की सेवाओं के वितरण के लिए वितरण बिंदु।
Apply Process Online
Work CSC नागरिक सेवा बिंदुओं के आईटी-सक्षम नेटवर्क का उपयोग करके स्थानीय आबादी को सरकारी विभागों, बैंकों और बीमा कंपनियों और निजी क्षेत्र में विभिन्न सेवा प्रदाताओं के साथ जोड़ रहा है।
Eligibility TEC Certificate 10th Pass
Apply Date Any Time
Notification https://register.csc.gov.in/
Official Website register.csc.gov.in

सीएससी center खोलने के लिए जरुरी है

अगर आप CSC Center खोलना चाहते है तो आपको बता दे आपको TEC कौर्स करना होगा जिसके बाद आपको एक सर्टिफिकेट मिलेगा फिर आप CSC VLE के लिए अप्लाई कर सकते है और CSC Center ऑपन कर सकते है यह कौर्स अब नए CSC center खोलने वालो के लिए अनिवार्य कर दिया है इसके अलावा आप Self Gourp के लिए अप्लाई कर सकते है लेकिन उसके लिए भी आपको पहले परमिशन लेनी होती है

CSC ID Kaise Milegi – सीएससी आईडी कैसे मिलेगी

कुछ समय पहले CSC ID लेना बहुत हीओ आसान था लेकिन अब हर कोई CSC ID के लिए अप्लाई कर रहा है एसे बहुत कम CSC ID के अप्प्रूवल हो रहे है अगर आप Self (स्वय) के यूज़ के लिए CSC ID के लिए अप्लाई करते है तो आपको ID नहीं मिलती है अगर आप लेकिन अगर आप सर्विस के उद्देश्य से CSC ID के लिए अप्लाई करते है तो आपको CSC ID मिल जायगी इसके लिए आपको क्या करना होता है सबसे पहले आवेदन करना होता है जिसके बारे में इसी आर्टिकल में निचे बताया गया है इसके बाद आपको सभी डॉक्यूमेंट लेकर अपने जिले के CSC के ऑफिस में जाना है जहा आपको यह प्रूफ करना है कि आप लोगो को सर्विस देने के लिए CSC ID ले रहे है

अगर आप इसी मकसद से CSC ID लेते है तो आपको आसानी से ID मिल जायगी जिसमे आपको कुछ अनिवार्य कार्य कर लेने है यानी आपके पास CSC center पर यूज़ होने वाले सभी सामान होने चाहिय जैसे कंप्यूटर, प्रिंटर, फिंगर डिवाइस, अगर आपके पास यह सभी सामान होता है तभी आपको CSC ID मिलती है या फिर आपको CSC का कोई एजेंट देखना है जो CSC ID प्रोवाइड करवाता हो उस से ले सकते है |

TEC Certificate Important

अब अगर आप सर्विस सेण्टर खोलना चाहते है तो आपको CSC ID के लिए TEC Certificate कि आवश्यकता होती है इसके लिए आपको TEC कौर्स ल्कारना होता है यह एक नोर्मंल कौर्स होता है जिसमे आपको CSC पर सर्विस व अन्य जानकारी के बारे में सिखाते है आप ऑनलाइन यह कौर्स कर सकते है

सीएससी आईडी लेने से पहले रखे इन बातो का ध्यान

बहुत से लोग CSC ID के चाकर में अपने साथ फ्रोड करवा लेते है अगर आपसे कोई एजेंट पैसे में CSC ID कि बात करे तो आपको सबसे पहले उसे पैसे नहीं देने है क्यों कि अगर आप center खोलकर रोजगार करना चाहते हिया तो आपको फ्री में ID मिल जायगी अन्यथा जब तक आपको ID Password मिल नहीं जाते तब तक किसी को पैसे नहीं देना चाहिय क्यों कि CSC ID मिलना बहुत ही मुश्किल होता है और कोई आपके साथ फ्रोड भी कर सकता है इसी लिए आप किसी पहले से CSC center चलाने वाले ID Password Check जरुर करवा ले |

CSC Center पर कोन कोन से कार्य कर सकते है

अगर आप CSC Center शुरू कर लेते है जिसके बाद निम्न कार्य शुरू कर सकते है जिसमे CSC पोर्टल के अलावा भी कई काम आप कर सकते है जिसमे जॉब फॉर्म, फोटोकॉपी , पासपोर्ट साइज़ फोटो, बिमा का कार्य, इंसोरेंस आदि का कार्य

AADHAAR से जुड़े कार्य

  • आधार जनसांख्यिकी अद्यतन
  • आधार मोबाइल अपडेट
  • बेस्ट फिंगर डिटेक्शन
  • आधार ईकेवाईसी पीवीसी प्रिंट

कृषि से जुड़े कार्य

  • कृषि मशीन स्टोर
  • ऑनलाइन स्टोर
  • किसान पंजीकरण
  • बाजार

बैंकिंग और पेंशन से जुड़े कार्य

  • RAP पंजीकरण
  • बेसिक बैंकिंग कोर्स
  • जीवन प्रमाण पत्र (एलआईसी)
  • पिन पैड डिवाइस भुगतान सेवा

EDUCATION से जुड़े कार्य

  • एससीएलएम पंजीकरण
  • एससीएलएम प्रवेश
  • टैली प्रमाणन
  • ई-कानूनी परामर्श

चुनाव से जुड़े कार्य

  • पंजाब चुनाव सेवाएं
  • उत्तराखंड चुनाव सेवाएं
  • मेघालय चुनाव सेवाएं
  • राजस्थान चुनाव सेवाएं

बिजली से जुड़े कार्य

  • ऑनलाइन बिल भुगतान (गैर-आरएपीडीआरपी)
  • बिल भुगतान (आरएपीडीआरपी)
  • ऑनलाइन बिल भुगतान

सरकारी कार्य

  • जन्म और मृत्यु आवेदन
  • वन सेवाएं
  • ऑनलाइन एफआईआर
  • राशन कार्ड सेवाएं

अन्य बहुत से कार्य आप CSC ID से कर सकते है इसके लिए आपको CSC Registration करना होगा जिसके बाद आप अपना खुद का कॉम्मन सर्विस सेण्टर खोल सकते है

CSC Center Registration के लिए दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • TEC Certificate
  • पुलिस सत्यापित प्रमाण पत्र (पुलिस प्रमाण पत्र)
  • 10th या 12th कि मार्कसिट
  • मूलनिवास प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • इन दस्तावेज के साथ आप CSC ID के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है

(पात्रता) CSC के लिए कोन रजिस्ट्रेशन कर सकता है

  • भारत का मूलनिवासी होना चाहिय
  • CSC ID सर्विस के मकसद से लेने वाला ही आवेदन करे
  • 10th क्लास तक पढ़ा लिखा होना चाहिय
  • कंप्यूटर चलाना आना चाहिय
  • CSC Center के लिए दुकान या कोई खाली मकान होना चाहिय
  • प्रिंटर , व फिंगर डिवाइस होना चाहिय
  • इन पात्रता को पूरा करते है तो आप आसानी से CSC ID के लिए पंजीयन कर सकते है

CSC Center शुरू करने के लिए आवश्यक हार्डवयर

अगर आप CSC (कॉम्मन सर्विस सेण्टर ) शुरू करते है तो आपको निम्न सामग्री (हार्डवयर) कि आवश्यकता होती है जिससे आप CSC का काम शुरू कर सकते है

  • कंप्यूटर
  • इन्टरनेट
  • प्रिंटर + स्कैनर
  • फिंगर डिवाइस
  • Web Camera
  • basic Computer जानकारी

CSC Registration Online Process

अगर आप CSC ID के लिए रजिस्ट्रेशन करते है तो कैसे कर सकते है ऑनलाइन यहा ऑनलाइन CSC पंजीयन प्रोसेस दी गई है जिसे फॉलो कर आप ऑनलाइन CSC Registration कर सकते है

  • सबसे पहले आपको (https://register.csc.gov.in/) वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद आपको Apply पर क्लिक करना है
  • अब आपको New Registration पर क्लिक करना है
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा
  • इसमें आपको सेलेक्ट करना है CSC VLE
  • अब आपसे TEC सर्टिफिकेट नंबर मांगेगा आपको दर्ज करना है
  • अब आपको अपने मोबाइल नंबर दर्ज करना है
  • फिर कैप्चा कोड दर्ज कर Submit पर क्लिक करे
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा
  • जिसमे आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करनी है
  • सभी दस्तावेज अपलोड करने है और फॉर्म सबमिट करना है
  • इसके बाद आपके फॉर्म कि जाँच होगी पात्र पाय जाने पर आपको CSC ID मिल जायगी

Status Check CSC Registration Application

जब आप CSC ID के लिए अप्लाई कर देते है उसके बाद आपको अपने एप्लीकेशन का ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते है आपका एप्लीकेशन अप्प्रूव हुआ या नहीं या पेंडिंग में है आदि डिटेल चेक करने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करे

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है https://register.csc.gov.in/
  • इसके बाद आपको Apply वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपको Status Check पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको Application Number दर्ज करना है जो आपको आवेदन के समय मिले थे
  • अब आपको कैप्चा कोड दर्ज करके Submit पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके एप्लीकेशन का स्टेटस आपके सामने आ जायगा

CSC Portel Helpline Toll Free Number

अगर आपको CSC ID रजिस्ट्रेशन में कोई समस्या आ रही है तो आप TollFree Number पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते है व CSC Registration व अन्य जानकारी आदि प्राप्त कर सकते है Helpline no. : 011 4975 4923 , 011 4975 4924

FQA CSC VLE

नोट-आर्टिकल में हमने बताया है कि किस प्रकार आप CSC सेंट्रल खोल सकते हैं जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं यदि आप को हमारी तरफ से बताई गई जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे आगे शेयर करें आगे भी हम आपको ऐसे ही नई नई जानकारी आर्टिकल के माध्यम से देते रहेंगे इसके बारे में यदि आपको सवाल पूछने के इच्छुक हैं तो कमेंट बॉक्स में जाकर आप सवाल पूछ सकते हैं

Q1. सीएससी क्या है?

Ans. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (डीईआईटीवाई), संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा तैयार की गई राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना (एनईजीपी) के तहत, सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) की अवधारणा आईसीटी सक्षम, फ्रंट एंड सेवा के रूप में की गई है। कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन, एफएमसीजी उत्पादों, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं, उपयोगिता भुगतान, आदि के क्षेत्रों में सरकारी, सामाजिक और निजी क्षेत्र की सेवाओं के वितरण के लिए वितरण बिंदु।

Q2. CSC कैसे काम करता है

Ans. सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड एक विशेष प्रयोजन वाहन (सीएससी एसपीवी) है और नागरिक सेवा बिंदुओं के आईटी-सक्षम नेटवर्क का उपयोग करके स्थानीय आबादी को सरकारी विभागों, बैंकों और बीमा कंपनियों और निजी क्षेत्र में विभिन्न सेवा प्रदाताओं के साथ जोड़ रहा है।

Q3. CSC कि जानकारी कहा से प्राप्त करे

Ans. किसी भी प्रकार के सवाल जबाब के मामले में, आप हेल्पडेस्क टीम से टोल फ्री नंबर 011 4975 4923, 011 4975 4924 पर संपर्क कर सकते हैं या [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।

Q4. TEC प्रमाणन संख्या कैसे मिलेगी?

Ans. एक बार आवेदक ने पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है; एक टीईसी प्रमाणन संख्या उत्पन्न होगी जिसका उपयोग आगे वीएलई के रूप में पंजीकरण के लिए किया जाएगा। यानी आपको TEC Cours करना होगा जो एक ट्रेनिंग होती है

Q5. TEC क्या है?

Ans. Telecentre Entrepreneur Courses (TEC) CSC Academy द्वारा डिज़ाइन किया गया एक सर्टिफिकेशन कोर्स है। इस पाठ्यक्रम के पूरा होने पर, उपयोगकर्ता अपना सीएससी केंद्र (डिजिटल केंद्र) खोलने और सीएससी नेटवर्क में ग्राम स्तर के उद्यमी के रूप में आवेदन करने के लिए पात्र होगा। यह पाठ्यक्रम किसी भी नवोदित प्रतिभा के लिए सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) आधारित केंद्र शुरू करने के लिए उपयोगी है ताकि समुदाय को डिजिटल प्रौद्योगिकी के साथ सेवा प्रदान की जा सके।

Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

Leave a Comment