CSC Center Kaise Khole – (जन सेवा केंद्र) सीएससी सेण्टर कैसे खोले

सीएससी सेण्टर कैसे खोले, CSC Center Kaise Khole, CSC ID Kaise Milegi, जनसेवा केंद्र से कितनी कमाई हो जाती है, CSC Center ke lie kare, सीएससी सेण्टर ID पासवर्ड कैसे ले, CSC Registration Online, CSC Center ke lie jaruri kya h, सीएसी सेण्टर खोलने के लिए क्या क्या चाहिय,

सीएससी सेण्टर कैसे खोले, CSC Center Kaise Khole, CSC ID Kaise Milegi, जनसेवा केंद्र से कितनी कमाई हो जाती है, CSC Center ke lie kare, सीएससी सेण्टर ID पासवर्ड कैसे ले, CSC Registration Online, CSC Center ke lie jaruri kya h, सीएसी सेण्टर खोलने के लिए क्या क्या चाहिय,

CSC Center Kaise Khole – (जन सेवा केंद्र)

अगर आप CSC Center खोलना चाहते है तो आज के समय में सबसे सही रोजगार है जिसमे आप महीने के कम से कम 10,000रु से 25,000रु तक कमाई कर सकते है लेकिन कई लोगो को इसका यकीं नहीं होता है और आपको बता दे इसके लिए आपको ज्यादा कोई कंप्यूटर नॉलेज कि जरूरत नहीं होती है CSC Center एक प्रमाणित जान सेवा केंद्र होता है जहा भारत सरकार के कुछ सरकारी डिपार्टमेंट जुड़े होते है और धीरे धीरे सभी डिपार्टमेंट CSC center पर जोड़े जा रहे है जिससे आने वाले दिनों में ज्यादा फायदा होगा तो चलिय जानते है CSC Center Kaise Khole, CSC सीएससी सेन्टर खोलने के लिए कोन कोनसी डिवाइस चाहिय कैसे आप CSC ID Password ले सकते है

सबसे जरुरी होता है csc center खोलने के लिए CSC Login ID Password ये कैसे मिलते है उसके बाद CSC Center पर आपको कितना खर्चा आयगा आदि अन्य जानकारी के लिए पोस्ट को लास्ट तक पढ़े जिसमे आपको सम्पूर्ण सही सही जानकारी मिलेगी |

सीएससी सेंटर क्या होता है – What is a CSC Center

CSC Center एक जन सेवा केंद्र है जहा सरकारी व गैर सरकारी कार्य किए जाते है जिसमे सरकारी डॉक्यूमेंट बनाना फॉर्म भरना सरकारी लाभ के लिए पंजीयन करना आदि सुविधा दी जाती है आज अगर आपको छोटे से छोटे व बड़े से बड़े कार्य के लिए CSC Center पर सुविधा मिल जाती है और ग्रामीण ईलाको में एक बड़ी सुविधा स्थापित हो जाती है एक तरह से बताए तो CSC Center एक सॉफ्टवेर है जो सरकारी विभागो के सॉफ्टवेर से जुड़ा होता है और आपको कई सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराता

CSC Center All Service List

CSC सेण्टर के माध्यम से आप हजारो कार्य कर सकते है लेकिन फिर भी हमने यहा सूचि में मुख्य सर्विस के नाम दी है तकी आपको अंदाजा हो जाए कि आप कोनसे कोनसे कार्य CSC center के माध्यम से कर सकते है वैसे तो जब csc center शुरू कर लेते है तो आपके पास कई स्कोप होते है कार्य करने के और अपनी इनकम को बढ़ाने के |

केंद्र सरकार कि सभी सरकारी योजना का फॉर्म भरना कई राज्य सरकार वर शुरू कई सरकारी योजनाओ के फॉर्म
जन्म प्रमाण पत्र , मूल निवास प्रमाण पत्र जाती , आय , वर्ध पेंशन , विधवा पेंशन, द्विवांग पेंशन अन्य
राशन कार्ड से जुड़े कार्य भोतिक सत्यापन
आवेदन फॉर्म जॉब फॉर्म अप्लाई
तहसील से जुड़े कार्य BDO ऑफिस से जुड़े कार्य
श्रम विभाग बिमा से जुड़ी policy
बस ट्रेन एयर टिकट कार्य पासपोर्ट से जुड़े कार्य
आयकर विभाग के कार्य पैन कार्ड से जुड़े Money Tranfer
Bank BC Aadhar Card से जुड़ी सर्विस
पानी बिजली बिल जमा रिचार्ज व अन्य सभी बिल
ग्राम पंचायत स्तर के कार्य फोटो ग्राफी , फोटो कॉपी , लेमिनेशन आदि

CSC Software कैसे काम करता है

जैसा कि हर विभाग का एक अपना सॉफ्टवेर होता है जो आप अलग आलग सरकारी वेबसाइट देखते है ये सभी सॉफ्टवेर होते है किसी विभाग कि छोटी बड़ी वेबसाइट होती है CSC Software को इन सरकार सॉफ्टवेर के साथ जुड़ दिया जाता है जिसके बाद आप कही भी csc के माध्यम से इन विभाग जो csc के साथ जुड़े होते है उनका सेवा प्राप्त कर सकते है उदहारण के तोर पर अगर आपको राशन कार्ड बनवाना है तो आप CSC Center se apply करते है जिसमे मुख्या कि जानकारी फिर सभी सदस्य जुड़ देते है जिसके बाद डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने होते है और फिर csc के माध्यम से जैसे ही Submit किया जाता है वो फॉर्म दस्तावेज सहीत राशन कार्ड विभाग के पास जाता है

ऑनलाइन जिसके बाद राशन कार्ड अधिकारी उस फॉर्म को देखता है और दस्तावेज चेक करता है और अगर कोई गलती नहीं होने पर वेरीफाई कर देता है और राशन कार्ड जनरेट हो जाता है | एसे ही सभी विभाग के सॉफ्टवेर काम करते है ये बहुत ही आसान सॉफ्टवेर होते है जिसमे आपको कुछ जानकारी भरनी होती है और ऑनलाइन घर बैठे सुविधा मिल जाती है और किसी कार्य के लिए ऑफिस के चकर भी नहीं लगाने पड़ते है और काम भी हो जाता है इसमें ग्राहक का भी टाइम और पैसा बचता है |

सीएससी सेन्टर के लिए हार्डवेयर – csc center Start Device

  • PC या लैपटॉप पुराना होगा चलेगा
  • प्रिंटर (फोटो कॉपी, रंगीन फोटो, स्कैनर )
  • फिंगर डिवाइस
  • web Camera
  • इन्टरनेट (मोबाइल इन्टरनेट से भी अच्छा काम करता है )
  • टेबल व बैठने के लिए चेयर
  • इन डिवाइस के माध्यम से आप CSC का पूरा काम कर सकते है

CSC Center से होने वाली कमाई

ये सबसे इम्पोर्टेन्ट होता है कि CSC Center से कमाई कितनी हो जाती है तो आपको बता दे कि csc कम्पनी कि तरफ से आपको काम पर पैसे मिलते है जैसे आप एक राशन कार्ड बनाते है तो आपको उस पर कमीशन मिलता है यह कमीशन कम ज्यादा होता रहता है जैसे एक ई श्रम कार्ड बनाने पर 5 से 10 रु कमीशन मिलता है इसके अलावा आप फोटो कॉपी के पैसे ले सकते है फोटो के पैसे ले सकते है अन्य कई तरह से अन्य कमाई भी हो जाती है CSC से आपको कमीशन मिलेगा लेकिन अन्य कमाई आपकी ज्यादा हो जायगी |

सीएससी सेंटर लेने के लिए पात्रता

CSC Center कोन खोल सकता है कोई भी पढ़ा लिखा व्यक्ति जिसे कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान हो 10th पास किया हुआ जो इन्टरनेट पर काम कर सके

  • भारत का कोई भी नागरिक
  • जिसका चरित्र अच्छा हो
  • 10th क्लास पास कि हो
  • कंप्यूटर का बेसिक (नार्मल) नॉलेज हो
  • जो लोगो सेवा प्रदान करना चाहता हो

CSC Login ID Password Document

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • बैंक पास बुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जारी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • सपथ पत्र

CSC Login ID Password Online Registration

अगर आप ऑनलाइन सीएससी के लिए अप्लाई करते है तो यह प्रोसेस बहुत लम्बा हो जाता है जिसमे आको TEC Certificate आवश्यकता भी होती है इसी लिए आप निचे दिया गया ऑफलाइन प्रोसेस जरुर पढ़े जिसमे आपको सही जानकारी के अच्छा प्रोसेस बताया गया है लेकिन अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है पहले इस तरीके से आप CSC Login ID के लिए अप्लाई करके चेक कर सकते है

  • सबसे पहले आपको register.csc.gov.in वेबसाइट पर जाना है
  • यह CSC कि रजिस्ट्रेशन कि अधिकारिक वेबसाइट है
  • इस पर जाने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा
  • यहा आपके सामने कई ऑप्शन है आपको VLE registration पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद नया पेज ओपन होगा |
  • इसमें Registration फॉर्म में आपको सबसे पहले CSC VLE Select करना है
  • इसके बाद आपको TEC Certificate नंबर दर्ज करना है
  • फिर अपने मोबाइल नंबर दर्ज करे
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP जायगा वो दर्ज करे
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा
  • इस फॉर्म में आपको जानकारी व सभी दस्तावेज अपलोड करने है
  • जिसके बाद फॉर्म सबमिट करना है
  • और आपका CSC Login ID के लिए Registration हो जायगा |

VIDEO CSC CENTER KAISE KHOLE

CSC Center Kaise Khole आसान तरीके पाए

यहा हम अपनी राय आपके साथ शेयर कर रहे है अगर किसी को कोई समस्या हो तो हमारे Contact Email से सम्पर्क कर सकते है दरसल CSC ID के लिए जिन लोगो के पास पहले कोई सर्विस center है उन्हों बिमा TEC सर्टिफिकेट के csc लॉग इन id मिल जाती है इसके साथ अगर आप किसी कंप्यूटर सेंटर या पहले से csc center owner से इसके बारे में सलाह लेंगे तो आपको CSC Center के लिए लॉग इन ID मिल जायगी | इसके बारे में हमने पूरा विडियो बनाया है वो भी आप देख सकते है

Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

Leave a Comment