डेयरी लोन सब्सिडी योजना आवेदन फॉर्म – Dairy Loan Yojana Registration Form

डेयरी लोन सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करे, सरकार द्वारा शुरू Dairy Loan Yojana कि सब्सिडी का लाभ कैसे ले और कैसे इसके लिए पंजीयन करे इस आर्टिकल में हमने अपडेट किया है Dairy Loan Yojana से जुडी सम्पूर्ण जानकारी जैसे लाभार्थी लिस्ट, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन फॉर्म आदि – गाय भैंस के लिए लोन कैसे ले

डेयरी लोन सब्सिडी योजना

प्रधानमंत्री डेरी लोन योजना का लाभ लेने के लिए क्या जरुरी है ये जानना बहुत जरुरी है गाय भैंस आदि पशु रखने वाले या एसे लाभार्थी जो डेरी खोलकर अपना व्यापार स्थापित करना चाहते है डेरी लोन योजना के तहत आवेदन कर सकते है और लोन ले सकते है इया पोस्ट में हमने आपको सम्पूर्ण जानकरी दी है आप कैसे Dairy Loan ले सकते है आदि जानकारी आदि

Data Dairy Loan Subsidy Yojana

Name Detail
योजना का नाम डेयरी लोन सब्सिडी योजना
विभाग Agriculture Department
उदेश्य दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी व पशु पालन और रोजगार में वर्धि
योजना कब शरू 01.04.2018
किसने शुरू की केंद्र सरकार द्वारा
योजना का लाभ डेयरी फार्मिंग के लिए लोन पर सब्सिडी
पात्रता पशुपालक व डेयरी खोलने वाला कोई भी व्यक्ति जिसे अनुभव हो
दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक खाता, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, फोटो
आवेदन फीस 0.00/- रु
आवेदन शुरू 01.04.2018
आवेदन कि लास्ट तारीख लागु नहीं
ऑफलाइन आवेदन उपलब्ध है
ऑनलाइन आवेदन उपलब्ध है
योजना लाभार्थी सूचि उपलब्ध है
आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ Download PDF
Notification Check Now
Official Website https://www.nabard.org/
Apply guideline Check Now
Helpline No. 022-26539895/96/99
Contact us Plot C-24, G Block, Bandra Kurla Complex, BKC Road, Bandra East, Mumbai, Maharashtra 400051
Ad
Q. डेयरी फार्म पर कितना लोन मिल सकता है? Ans- डेयरी फार्म पर 10 लाख रु तक का लोन मिलता है
Q. पशुपालन पर कितनी सब्सिडी है? Ans- पशु पालन लोन योजना में लिए गए लोन पर सब्सिडी मिलती है जो 4% होती है
Q. डेरी लोन कैसे ले Ans- सबसे पहले आपको बैंक में जाकर इसके लिए आवेदन करना होगा जिसके बाद आपको बैंक लोन देगा
Q. डेरी लोन के लिए आवेदन कैसे करे Ans- Dairy Loan के लिए आवेदन करने के लिए आप यहा दी गई जानकारी को ध्यान से पधारक इसके लिए आवेदन कर सकते है या फिर https://www.nabard.org/ ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है
Q. 10 भैंस पर कितना लोन मिल सकता है? Ans- एक भैंस पर 60 हजार रु का लोन मिलता है और इसके बाद ज्यादा से ज्यादा 3 लाख रु तक लोन ले सकते है

Dairy Loan With Subsidy – डेयरी लोन सब्सिडी योजना

राष्ट्रिय सरकार डेयरी लोन स्कीम डेयरी लोन योजना – अगर आप गाय भैंस दुधारू पशु खरीना चाहते हो या डेयरी लगाना चाहते हो तो आप सरकार की Dairy Loan योजना से आसानी से लोन ले कर पशु खरीकर डेयरी लगा सकते हो दुग्ध उत्पादन के लिए सरकार Dairy Loan उपलब्ध करा रही है जिसके तहत लोन लेने पर सरकार 33 % की सब्सिडी भी दे रही है आप सरकार की Dairy Loan सब्सिडी का लाभ ले सकते है इसके लिए आपको काम से कम 2 पशु खरीने होते है आप दो पशु गाय या भैंस खरीकर डेयरी शुरू कर सकते है

सरकार ने दूर दराज ग्रामीण इलाकों में डेयरी खोलने व मिल्क स्टोरेज बनाने के लिए किसानो व पशु पालको को Dairy Loan subsidy सहायता प्रधान कराती है शहरो से दूर ग्रामीण इलाको में दुग्ध स्टोर करने के लिए मिल्क कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए भी सब्सिडी उपलब्ध कराती है इसके अलावा दुग्ध डेयरी उपकरण पर भी सब्सिडी उपलब्ध कराती है इसके अलावा और भी बहुत सी सब्सिडी योजना है

कैसे ले डेयरी लोन सब्सिडी योजना का लाभ

(गाय भैंस के लिए लोन कैसे ले) डेयरी लोन लेने के लिए राष्ट्रिय कृषि विकास बैंक – नाबार्ड : जो डेयरी खोलने व पशु खरीदने , बछड़ा पालन ,वर्म कंपोस्ट ,आदि के लिए DEDS के तहत लोन देती है योजना के मध्यावधि मूल्यांकन के दौरान, योजना के कार्यान्वयन की गति में तेजी लाने के लिए कुछ सिफारिशें की गईं। मूल्यांकन अध्ययन की सिफारिशों और किसानों, राज्य सरकारों और बैंकों, DAHD & F सहित विभिन्न तिमाहियों से प्राप्त अभ्यावेदन को ध्यान में रखते हुए, इस योजना में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव करने का निर्णय लिया गया, जिसमें डेयरी उद्यमिता विकास योजना (DEDS) का नाम भी शामिल है। संशोधित योजना 1 सितंबर 2010 से लागू हो गई है।

Dairy Loan योजना के उद्देश्य

  • स्वच्छ दूध के उत्पादन के लिए आधुनिक डेयरी फार्मों की स्थापना को बढ़ावा देना
  • बछड़ा पालन को प्रोत्साहित करने के लिए, जिससे अच्छे प्रजनन स्टॉक का संरक्षण हो सके
  • असंगठित क्षेत्र में संरचनात्मक परिवर्तन लाने के लिए ताकि ग्रामीण स्तर पर ही दूध का प्रारंभिक प्रसंस्करण किया जा सके
  • व्यावसायिक पैमाने पर दूध को संभालने के लिए गुणवत्ता और पारंपरिक तकनीक को अपग्रेड करना
  • स्वरोजगार उत्पन्न करने और मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के लिए बुनियादी ढाँचा प्रदान करने के लिए

Dairy Loan योजना से कौन लाभान्वित हो सकता है?

  • किसानों,
  • व्यक्तिगत उद्यमियों,
  • गैर सरकारी संगठनों,
  • कंपनियों,
  • संगठित और असंगठित क्षेत्रों के समूह, आदि संगठित क्षेत्र के समूह में
  • स्वयं सहायता समूह (एसएचजी),
  • डेयरी सहकारी समितियां,
  • दूध संघ,
  • दुग्ध संघ, आदि शामिल हैं।
  • एक व्यक्ति योजना के तहत सभी घटकों के लिए सहायता लेने के लिए पात्र होगा,
  • लेकिन प्रत्येक घटक के लिए केवल एक बार
  • इस योजना के तहत परिवार के एक से अधिक सदस्यों की सहायता की जा सकती है,
  • बशर्ते वे अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग बुनियादी ढांचे के साथ अलग-अलग इकाइयां स्थापित करें।
  • ऐसे दो खेतों की सीमाओं के बीच की दूरी कम से कम 500 मीटर होनी चाहिए।

Dairy Loan पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Document)

  • आवेदन करता का आधार कार्ड
  • बैंक पास बुक
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • जाती प्रमाण पत्र
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • अन्य दस्तावेज आवेदन के समय लागु हो के साथ आवेदन करे

Dairy लोन लाभार्थी सूचि कैसे देखे

डेयरी लोन लेने वाले लाभार्थियों की सूचि ऑनलाइन देखने के लिए यहा दिए गए स्टेप को फॉलो कर आप लाभार्थी सूचि में नाम देख सकते है जिसमे आपको 01.04.2018 से लेकर अब तक कि सम्पूर्ण लिस्ट मिल जायगी

  • सबसे पहले पहले यहा क्लिक कर ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए – nabard.org
  • यहा जाने के बाद आपके सामने अब तक की सभी लिस्ट डेट वाइज आ जायगी
  • इसमें आप जिस भी डेट की सूचि देखना चाहते है उस पर क्लिक कर लिस्ट देख सकते है
  • लिस्ट पर क्लिक करने के बाद एक पीडीऍफ़ ऑपन होगी
  • जिसमे लाभार्थी अपना नाम देख सकता है

Dairy Loan Registration Form

  • सबसे पहले आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है
  • इसके लिए इस आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करे
  • इस फॉर्म में मांगी जानकारी भरे
  • इस आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज लगाए
  • इस फॉर्म को सम्बन्धी बैंक में जमा करवाए
  • इसके बाद आपको लोन मिलेगा या नहीं बैंक आपको बतायगा
Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

9 thoughts on “डेयरी लोन सब्सिडी योजना आवेदन फॉर्म – Dairy Loan Yojana Registration Form”

  1. Sir is scheme me kitna loan ho sakta hai kya dacuments submit krne honge agar 10 cow leni ho to ho jayega
    Kis bank se hoga

Leave a Comment