दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे, Delhi Ration Card Helpline Number, दिल्ली राशन कार्ड लाभार्थी सूचि, Bpl ration card delhi online apply, Delhi Ration Card List Kaise Dekhe, दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखे, kaise check kre Delhi Ration Card List, दिल्ली के राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?
Delhi Ration Card List – दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है Delhi Ration Card List के बारे में जिन्होंने दिल्ली राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है उन्हें अपना नाम दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट में खोजने के लिए सरकारी कार्यालय में जाने की जरूरत नही है क्योंकि दिल्ली के खाद्य आपूर्ति विभाग ने दिल्ली Ration Card List में नाम देखने की प्रक्रिया को ऑनलाइन जारी कर दिया है ताकि लोगों को नाम सूचि में देखने के लिए समस्याओं का सामना न करना पड़े बहुत से लोग दिल्ली राशन कार्ड सूचि में नाम देखना चाहते है मगर उन्हें उसके तरीके के बारे में सही जानकारी न होने की वजह से लिस्ट में अपना नाम नही देख पाते है
दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट नई विभाग की और से जारी की गई है जिसमे उन लोगों के नाम शामिल किये गये है जिन्होंने Ration Card के लिए फॉर्म भरा है अगर आप भी आवेदन फॉर्म भर चुके है और लिस्ट में अपना नाम देखना चाते है है तो आप आर्टिकल में निचे दिए गये तरीके को ध्यान से फोलो करके अपना नाम सूचि में देख सकते है
दिल्ली राशन कार्ड (Delhi Ration Card) क्या है?
Delhi Ration Card के तहत आप अपने क्षेत्र कि सरकारी राशन कि दूकान से सस्ती दर पर राशन सामग्री खरीद सकते है तथा और भी कई प्रकार कि योजनाओं का लाभ Ration Card से लिया जा सकता है राज्य में अब भी बहुत से परिवार है जिनके पास राशन कार्ड नही है जिनके पास राशन कार्ड नही है
और उनको राशन कार्ड का किस प्रकार आवेदन किया जाता है इसकी कोई जानकारी भी नही है जिसके कारण वो लोग अपना राशन कार्ड नही बनवा पा रहे है राशन कार्ड का आवेदन आप ऑनलाइन भी कर सकते है और ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको खाद्य विभाग के कार्यलय में जाना होगा और राशन कार्ड बनने में कुछ समय भी लग
जाता है
मगर आप ऑनलाइन तरीके से बहुत हि आसानी से आवेदन कर सकते है Ration Card को महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से विशेष दर्जा दिया गया है क्योंकि इसके बिना बहुत से कार्यों में बाधा उत्पन्न हो जाती है इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़कर Ration Card Online Apply कर सकते है
Data Delhi Ration Card
योजना का नाम | दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट |
विभाग | Food Department |
उदेश्य | गरीबो को सस्ते में राशन उपलब्ध कराना राशन कार्ड परिवार पहचान के रूप में बनाना |
योजना कब शरू | Act, 1985, |
किसने शुरू की | केंद्र व राज्य सरकार द्वारा |
योजना का लाभ | Free व 2 रु किलो राशन (गेहू चावल दाल आदि ) |
पात्रता | राज्य के सभी नागरिक व राशन प्राप्त करने के लिए खादय सुरक्षा में सामिल नागरिक पात्र है |
दस्तावेज | परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड मुखिया का पहचान पत्र फोटो मोबाइल नंबर |
आवेदन फीस | 0.00/- रु |
आवेदन शुरू | उपलब्ध नहीं |
आवेदन कि लास्ट तारीख | लागु नहीं कभी भी आवेदन कर सकते है |
ऑफलाइन आवेदन | उपलब्ध है |
ऑनलाइन आवेदन | उपलब्ध है |
योजना लाभार्थी सूचि | उपलब्ध है |
आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ |
Fresh Application form under NFS Act 2013 Application form for modification under NFS Act 2013 Application form who does not want to provide Aadhaar card |
Notification | Check Now |
Official Website | http://fs.delhigovt.nic.in/ |
Apply guideline | Check Now |
Helpline No. | 1800 – 11 – 0841 |
Contact us | [email protected] |
Ad | |
Q. मुझे राशन कार्ड चाहिए। क्या मुझे एक जारी किया जा सकता है? | Ans- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (एनसीटीडी) में स्थायी रूप से रहने वाला या ऐसा करने का इरादा रखने वाला कोई भी व्यक्ति जो घरेलू उपभोक्ता कार्ड (एचसीसी) चाहता है, जिसे आमतौर पर स्थायी राशन कार्ड (पीआरसी) कहा जाता है, उसे जारी किया जा सकता है यदि वह, या उसकी ओर से किसी अन्य व्यक्ति के पास पहले से ऐसा कार्ड नहीं है, या यदि उसके परिवार के किसी सदस्य का नाम किसी अन्य एचसीसी में शामिल नहीं है। |
Q. क्या कोई व्यक्ति जो मेरे साथ रहता है और जिसका विवरण मुझे जारी किए गए पीआरसी में दर्ज है, उसी आवास इकाई पर एक अलग एचसीसी जारी किया जा सकता है? | Ans- परिवार का अर्थ परिवार के किसी सदस्य के कब्जे में एक भवन या भवन के हिस्से में एक साथ रहने वाली एक परिवार इकाई है और एक आम रसोई का रखरखाव करता है और इसमें एक साथ रहने वाला व्यक्ति शामिल है, चाहे वह एचसीसी के धारक पर निर्भर हो या नहीं। तदनुसार, आपके साथ रहने वाले व्यक्ति को एक अलग उपभोक्ता कार्ड तभी मिल सकता है जब वह यह स्थापित करे कि उसके पास एक अलग रसोईघर है। |
Q. मैं दिल्ली का दौरा कर रहा हूं लेकिन यहां लंबे समय तक रहने का इरादा नहीं है। क्या मुझे राशन कार्ड मिल सकता है? | Ans- घरेलू उपभोक्ता कार्ड केवल उस व्यक्ति या व्यक्तियों के लिए वैध उपयोग के लिए उपलब्ध है जो दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थायी रूप से निवास करते हैं या निवास करने का इरादा रखते हैं। एक व्यक्ति को सार्वजनिक वितरण प्रणाली से आपूर्ति जारी करने के उद्देश्य से दिल्ली के एनसीटी में स्थायी रूप से रहने वाला माना जा सकता है यदि वह आम तौर पर दिल्ली के एनसीटी में रह रहा है और एक समय में एक महीने से अधिक की अवधि के लिए वहां से अनुपस्थित नहीं है। एक व्यक्ति या व्यक्तियों का वर्ग, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में स्थायी रूप से निवास नहीं करते हैं, या निवास करने का इरादा रखते हैं, हालांकि, ऐसी मात्रा के लिए, ऐसी अवधि के लिए निर्दिष्ट वस्तुओं में से किसी की आपूर्ति प्राप्त करने के लिए “विशेष परमिट” जारी किए जा सकते हैं। और ऐसे स्रोत से जो उसमें निर्दिष्ट किया जा सकता है। |
Q. क्या मेरे नौकर को उपभोक्ता कार्ड जारी किया जा सकता है जो हमारे साथ रहता है? | Ans- आप अपने नौकर के नाम को अपने उपभोक्ता कार्ड में शामिल करने के लिए आवेदन कर सकते हैं, अधिमानतः उसका पुलिस सत्यापन प्राप्त करने के बाद। |
Q. Do I have to make different household consumer cards for different commodities ? | Ans- For all specified articles sold through public distribution system (PDS), only one consumer card is required. |
- लाड़ली योजना आवेदन फॉर्म
- देहली सरकार मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी आवास योजना
- दिल्ली मजदूर पेंशन सहायता योजना
Object Dilhi Ration Card
दिल्ली राशन कार्ड को लेकर दिल्ली सरकार का मुख्य उदेश्य है कि राज्य में सभी लोगों के पास राशन कार्ड हो और उनको सरकारी खाद्य सामग्री कि दूकान से उचित मूल्य पर राशन सामग्री प्राप्त हो और उन सभी सरकारी योजना का लाभ राशन कार्ड धारकों को मिले जो उनके हित में शुरु कि गई हो बहुत सि योजनाये केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर हर राशन कार्ड धारक को लाभ पहुँचाने के लिए शुरु करती है
मगर कुछ लोगों के पास अभी तक राशन कार्ड हि नही है जिसके कारण वो लोग उस योजनाओं से वंचित रह जाते है या फिर सरकारी राशन जैसे केरोशिन,चावल,दाल,आटा,तेल,गेंहू तथा और भी खाने कि राशन सामग्री से वंचित रह जाते है उनके लिए सरकार ने एक प्लान तैयार किया है जिसके तहत ऐसे लोग जिनके पास राशन कार्ड नही है वो Ration Card Online Apply कर सकते है तथा जिन्होंने राशन अक्र्द के लिए अप्लाई कर दिया है वो लोग अपना नाम राशन दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते है
दिल्ली में कितने प्रकार के राशन कार्ड बनाये जाते है?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगर आप दिल्ली से है और राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो बता दे कि दिल्ली सरकार कि और से तीन तरह के Ration Card बनाये जाते है जो इस प्रकार है
- APL Ration Card- इस राशन कार्ड के लिए वही आवेदन कर सकता है जो गीबी रेखा के उपर अपना जीवन यापन करता हो और जिसकी वार्षीक आय 15000 रूपये से ऊपर हो
- BPL Ration Card- BPL राशन कार्ड के लिए आवेदन वह व्यक्ति कर सकता है जिसकी वार्षिक आय 15000 रूपये से कम हो और गरीबी रेखा से निचे जीवन जीता हो
- AAY Ration Card- AAY Ration Card को अन्तोदय राशन कार्ड के नाम से भी जाना जाता है इस राशन कार्ड के लिए सिर्फ वही व्यक्ति आवेदन कर सकता है जिसके घर कि आर्थिक स्तिथि बहुत अधिक कमजोर हो और वार्षिक आय 10000 रूपये से भी कम हो
पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए
Download Original Voter ID Card
दिल्ली राशन कार्ड के फायदे:-
दिल्ली राशन कार्ड से होने वाले फायदे कुछ इस प्रकार है
- किसी भी आवास योजना का आवेदन करने के लिए राशन कार्ड का उपयोग किया जाता है
- पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए दिल्ली राशन कार्ड को दस्तावेज के रूप में पेश करना होता है
- राशन कार्ड से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकता है
- सरकारी राशन कि दूकान से बहुत सस्ती दर पर राशन कार्ड कि मदद से राशन खरीदा जा सकता है
- किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए Ration Card को सबसे पहले दस्तावेज के रूप में देना होता है
- ऑनलाइन राशन कार्ड के आवेदन से हर व्यक्ति का काफी समय बचता है
- जो लोग दिल्ली राशन कार्ड के लिए फॉर्म भरवा चुके है उन्हें अपना नाम खोजने के लिए सरकारी ऑफिस में जाने की जरूरत नही है
- खाद्य आपूर्ति विभाग ने लिस्ट में नाम खोजने के लिए वेबसाइट जारी की है
कोरोना काल में कि जा रही है मदद:-
जैसा कि आप सभी जानते है इस समय देश एक भयंकर माहामारी कोरोना वायरस Covid-19 से लड़ रहा है आये दिन लोगों कि संक्रमण कि संख्या बढ़ती जा रही है लोगों कि आर्थिक स्तिथि पर इस वायरस कि वजह से काफी बुरा असर पड़ा है ऐसे में किसी नागरिक को राशन सामग्री के लिए परेशान न होना पड़े
दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार कि और से मुफ्त राशन सामग्री लोगों को दी जा रही है और सरकार कि और से ये भी आदेश जारी कर दिए गये है कि जिनके Ration Card उनके आधार कार्ड से लिंक नही है वो जल्द से जल्द अराष्ण कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवा ले ताकि वायरस के समय लोगों को मुफ्त राशन सामग्री मिलती रहे
- दिल्ली लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखे
- आवास खरीद या निर्माण सहायता योजना
- मजदूर दुर्घटना मृत्यु अनुदान योजना
दिल्ली राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज कोन कोन से है?
अगर आप भी दिल्ली राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीयन करवाना चाहते है तो आपको कुछ इस प्रकार के दस्तावेजों कि आवश्यकता पड़ेगी
- आवेदन के आधार कार्ड (परिवार के मुखिया का)
- पहचान पत्र (वोटर आईडी)
- बैंक खाता नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- फ़ोन नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- परिवार के सभी लोगों के आधार कार्ड (जिनका नाम राशन कार्ड में जुडवाना है सिर्फ उन्ही के)
- एक-एक पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक जिस जगह में निवास करता है वहा का प्रमाण पत्र देना होगा
दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट कैसे चैक करे?
अगर आप दिल्ली खाद्य आपूर्ति विभाग की और से जारी की गई दिल्ली राशन कार्ड नई लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते अहि तो आप दिए गये स्टेप को फोलो करके घर बैठे लिस्ट में अपना नाम खोज सकते है
- सबसे पहले आपको दिल्ली राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसके पश्चात आपके सामने इसका मुख्य पेज ओपन हो जाएगा जैसा की फोटो में निचे दिखाया गया है

- मुख्य पेज ओपन होते ही आपको इसमें Citizen Corner का ऑप्शन दिखाई देगा जिसके निचे आपको कई तरह के ऑप्शन मिलंगे उसमे में से आपको आपको FPS Wise Linkage of Ration Card का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना होगा

- अब आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा जिसमे आपको दिल्ली स्टेट का चयन करना होगा
- इसके बाद अगले पेज में आपको अपने जिले का चयन करना है

- फिर आपको इसमें Circle का चयन करना होगा
- अब आपके सामने फिर से एक न्य पेज खुल जाएगा
- जिसमे आपको राशन कार्ड श्रेणी का चयन करना होगा की आप कोसने राशन कार्ड की लिस्ट देखना चाहते है
- उसके ऑप्शन पर क्लिक करे जैसे- AAY,PR,PR-S आदि
- जिस पर आप क्लिक करेंगे आपके सामने अपने क्षेत्र के उन राशन कार्ड धारकों की लिस्ट खुल जायेगी
- जिसमे आप अपना नाम भी चैक कर सकते है
Delhi Ration Card Online Apply कैसे करे?
अगर आप दिल्ली से है और आपके पास राशन कार्ड नही है और आप राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप अपने नजदीकी सर्विस सेंटर पर जाकर के आवेदन कर सकते है या फिर आप खुद भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप इस तरीके को फोलो करे
- सबसे पहले आपको Delhi Ration Card कि Official Website पर जाना होगा https://nfs.delhigovt.nic.in/
- वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपके सामने इसका मुख्य पेज ओपन होगा
- अब आपको इस पेज में Citizen Corner के ठीक निचे एक लिस्ट दिखाई देगी
- जिसमे आपको Apply Online For Food Security का Option दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक और नये पेज खुलेगा

- अब आपको इसमें Login ID बनानी है लॉग इन आईडी बनने के बाद आपको फॉर्म को ओपन करना है
- इसके बाद आपको आगे के पेज में Register के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा
- अब आपको New Ration Card Registration Form पर क्लिक करना है
- क्लिक करके के बाद एक फॉर्म के रूप में पेज ओपन होगा
- जिसमे आपको पूछी गई जानकारी को सही सही भरना है और OK कर देना है
- फिर आपको आगे के पेज में सभी दस्तावेज Upload करना है और Submit बटन पर क्लिक करना है
- और आपका ऑनलाइन पंजीकरण पूरा हो जाएगा और बहुत जल्द दिल्ली सरकार के खाद्य आपूर्ति विभाग कि और से आपका राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा
राशन कार्ड के आवेदन कि स्तिथि भी चैक कर सकते है
अगर आपने दिल्ली Ration Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है और अपने राशन कार्ड कि स्तिथि चैक करना चाते है तो इन स्टेपों को फोलो करे
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट को Open करना है इसके लिए यहाँ क्लिक करे
- 2. इसके बाद आपको इस पेज में Citizen Corner के निचे Track Food Security Application का ऑप्शन दिखाई देगा
- जिस पर क्लिक करना है जिसके बाद दूसरा पेज Open होगा

- 3.इस पेज में आपसे कुछ जानकारी पूछी जायेगी जिसको सही सही भरना है
- जैसे आपका आधार कार्ड नंबर,NFS Application ID,Online Citizen ID,आपने जो नया राशन कार्ड बनाया है
- उसके नंबर और पुराने राशन कार्ड का नंबर डालना है
- 4. अब आपको ठीक निचे Search का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है
- और क्लिक करते हि आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपके राशन कार्ड कि स्तिथि दिखाई देने लग जायेगी
प्रिंट दिल्ली राशन कार्ड
अपना राशन ऑनलाइन प्रिंट कैसे कर सकते है इसके लिए आपको यहा सम्पूर्ण जानकारी दी गई है जिससे आप आसानी से अपने राशन कार्ड को प्रिंट कर सकते है अपन राशन कार्ड प्रिंट करने के लिए यहा दी गए सभी स्टेप को फॉलो करे
- सबसे फले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है https://edistrict.delhigovt.nic.in/
- यहा आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा जो यहा देख सकते है
- इस पेज पर आने के बाद आपको Download and Print e-Ration Card पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा इस तरह का
- यहा आपको आपको सबसे पहले अपने राशन कार्ड नंबर दर्ज करना है
- फिर आपको मुखिया का नाम आधार कार्ड संख्या डेट ऑफ़ बिर्थ मोबाइल नंबर दर्ज कर Continue पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने आपके राशन कि जानकारी आ जायगी
- जिसमे आपको एक PDF डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा आपको जिसमे आपको पीडीऍफ़ डाउनलोड कर लेनी है
- इसी तरह आप दिल्ली राशन कार्ड डाउनलोड व प्रिंट कर सकते है
- दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे – Delhi Ration Card List
- लाड़ली योजना आवेदन फॉर्म – ladli yojana apply online
- देहली सरकार मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी आवास योजना home avas yojana – ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे
- दिल्ली मजदूर पेंशन सहायता योजना 2022 Delhi Majdoor Pension Sahayata Yojana Apply Form
- दिल्ली लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखे – Delhi Labour Card List Online Check
FQA- Delhi Ration Card:-
Q. दिल्ली में आधार कार्ड से राशन कैसे प्राप्त करें?
Ans. अगर आपका राशन कार्ड आधार के साथ जुदा है तो आप दिल्ली में आधार से राशन प्राप्त कर सकते है या फिर अगर आपके पास राशन कार्ड नंबर है फिर भी आप राशन प्राप्त कर सकते है अब दस्तावेज के होने कि आश्यकता नहीं होती है
Q. आधार नंबर से राशन कार्ड कैसे चेक करें?
Ans. राशन कार्ड में दर्ज किसी भी सदस्य के आधर कार्ड नंबर से आप राशन चेक कर सकते है इसके लिए आपको ऊपर बताए गए तरीके को फॉलो करना है जिसमे आपको सबसे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसके बाद आपको Track Food Security Application पर क्लिक करना है और सर्च करना होता है
Q. दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट दिल के कोनसे विभाग की और से जारी की जाती जाती है ?
Ans. राशन कार्ड लिस्ट खाद्य आपूर्ति विभाग दिल्ली की और से जारी की जाती है
Q. दिल्ली राशन कार्ड के कोन कोनसे प्रकार है?
Ans. दिल्ली राशन कार्ड के तीन प्रकार है AAY,RP,RP-S जो काढी औरती विभाग की और से व्यक्ति की आर्थिक स्तिथि के आधार पर बनाये जाते है
Q.राशन कार्ड लिस्ट दिल्ली में नाम कैसे चैक किया जा सकता है?
Ans. दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चैक करने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग दिल्ली की और से इसकी ऑफिसियल वेबसाइट जारी की गई है जिसके माध्यम से आप अपने घर बैठे सूचि में नाम चैक कर सकते अहि आपको बार बार सरकारी कार्यालय के चकर काटने की जरूरत नही है इसके आपने समय की बचत होने वाली है
नोट- आज के इस आर्टिकल में हमने दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट और नये राशन कार्ड के आवेदन फॉर्म के बारे में जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताई है जानकारी आपको कैसी लगी हमे कमेन्ट करके जरुर बताये साथ झी आप इसे आगे भी शेयर करे और यदि इसके बारे में आप कोई
- PM Kisan Tractor Yojana : खुशखबरी ट्रैक्टर खरीदने पर सरकार दे रही है 50 फीसदी सब्सिडी,जाने केसे मिलेगा लाभ
- PM Awas Yojana : खुशखबरी पीएम योजना के तहत पहले की तुलना में 3 गुना ज्यादा पैसा,जाने क्या है सरकार का नया प्लान
- PM Kusum Yojana : किसान योजना के तहत बिजली पैदा करके कमा सकते हैं लाखों रुपये,ऐसे करे आवेदन
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना : PM Kaushal Vikas Yojana,ऑनलाइन आवेदन ,फॉर्म ,पात्रता
- PM Kisan Yojana : किसानो के लिए खुशखबरी 12 वी का ऐलान,इस तारीख को मिलेगे किसानो को पीएम किसान योजना के 2 हजार रूपये
Hi, here on the forum guys advised a cool Dating site, be sure to register – you will not REGRET it