Dhanalakshmi Bank Helpline Number-धनलक्ष्मी बैंक देश का सबसे पुराना और निजी क्षेत्र का बैंक है इसमें ग्राहकों को आजे आधुनिक बैंक कि और से दी जाने वाली सभी सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाता है खाता धारक को लोन तथा अन्य्प्रकार कि सुविधा दी जाती है इसके अलावा बैंक खाता धारक अपने खाते में बची हुई राशि कि जानकारी अपने घर बैठा हि प्राप्त कर सकता है तथा किसी भी शिकायत के लिए उसे बैंक कि शाखा ने जाने कि जरूरत नही है बैंक कि तरफ से लागू किये गये हेल्पलाइन नंबर धनलक्ष्मी बैंक हेल्पलाइन नंबर टोल फ्री नंबर है तथा इस पर 24 घंटे में कभी भी कोल कि जा सकती है यदि आप भी इस बैंक के ग्राहक (Customer) है और इसके हेल्पलाइन नंबर और बैंक बैलेंश कि विधि के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े

धनलक्ष्मी बैंक (Dhanalakshmi Bank):-
धनलक्ष्मी बैंक कि स्थापना केरल राज्य के त्रिसूर में 1927 के कि गई थी और वहा कि सरकार कि और से 1977 में इस बैंक को वाणिज्यक अनुसूचित बैंक के रूप में घोषित कर दिया गया था यह बैंक निजी क्षेत्र का पुराना बैंक है और यदि इस बैंक के मुख्यालय कि बात कर तो यसका मुख्य कार्यालय केरल राज्य के त्रिशूर में है तथा इसकी शाखाएं 280 है और इस बैंक के ATM 398 है जो आपको केरल राज्य के लगभग शहर में आसानी से मिल जायेगे इस बैंक कि शाखाएं इतनी कम और निजी क्षेत्र के पुराना बैंक होने के बावजूद भी ये बैंक आजे के आधुनिक बैंकों कि तरह अपने ग्राहकों को सुविधा प्रदान करता आ रहा है और बैंक कि तरह आप इस बैंक के हेल्पलाइन नंबर कि मदद से अपनी शिकायत और समस्या का समाधान करवा सकते है
Bank | Dhanalakshmi Bank |
Location | All India |
Type | Helpline Number |
Official Website | |
Update | 2020-21 |
इसके अलावा आप अपने घर बैठे हि अपने खाते में राशि कितनी बची हुई है इसके बारे में पता कर सकते है पहले क्या होता था कि जब कि Dhanalakshmi Bank के Customerको अपने खाते में राशि कि जानकारी प्राप्त करणी होती थी तो उसे बैंक कि शाखा में अपनी खाते कि पास बुक में इंट्री करवानी पडती थी जिसके लिए घंटो व्यक्ति को लाइन में लगना पड़ता और यदि व्यक्ति को बैंक से सम्बन्धित कोई शिकायत करणी होती है तो उसे बैंक मे जाना पड़ता है मगर फिर भी उसकी बैंक में कोई नही सुनता कभी कभी तो बैंक वालों कि और से उसे बगा दिया जाता हैएसे लोगों कि इन समस्याओं का समाधान करने के लिए Dhanalakshmi Bank कि और से हेल्पलाइन नंबर और मिस्कोल नंबर जारी किये गये है
सभी सरकारी बैंको के टोल फ्री नंबर के लिए यहाँ पर क्लिक करे:-
हेल्पलाइन नंबर कि मदद से आप एपीआई कोई भी शिकायत जो बैंक वालो कि और से सुनवाई नही कि जा रही है उस शिकायत को आप इस हेल्पलाइन नंबर पर बैंक के वरिष्ठ अधिकारी के सामने रख सकते है जिसके बाद बैंक कर्मचारियों पर जल्द कार्यवाही हो जायेगी और यदि आप अपने खाते में शेष राशि कि जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो भी आपको बैंक में जाने कि जरूरत नही है क्योंकि बैंक कि तरफ से जारी किये गये मिस्कोल नंबर कि मदद से आप अपने खाते में राशि कि जानकारी प्राप्त कर सकते है तो आइये जानते है धनलक्ष्मी बैंक हेल्पलाइन नंबर के बारे में विस्तार से जानकारी
धनलक्ष्मी बैंक हेल्पलाइन नंबर (Toll Free Number):-
Dhanalakshmi Bank के Customer को किसी प्रकार कि कोई परेशानी न हो इसके लिए बैंक कि और से हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये है ये नंबर टोल फ्री नंबर है जिसके माध्यम से आप अपनी शिकायत को इस नंबर पर बता सकते है बहुत सि बार व्यक्ति के बार बार बैंक में जाने के बाद भी उसकी समस्या का निवारण नही हो पाता है ऐसे में व्यक्ति काफी परेशान हो जाता है लोगों कि परेशानियों को देखते हुए हि हर बैंक कि और से हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाता है
- 18004251747
धनलक्ष्मी बैंक का मुख्य कार्यालय:-
- Dhanalakshmi Bank Ltd. Dhanalakshmi Buildings Naickanal,Thrissur-680001. Kerala
- Phone Number-91-4876617000
- Fax Number-91-4876617222
[registration form ]राजस्थान अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना avedan form ~rajastha shadi.com
धनलक्ष्मी बैंक का खाता धारक अपने खाते में राशि देखने के लिए मिस्कोल नंबर:-
यदि आप धनलक्ष्मी बैंक के खाता धारक है और अपने खाते में राशि कितनी बची है इसकी जानकारी अपने मोबाइल फ़ोन कि मदद से खुद हि चैक करना चाहते है तो इसके लिए बैंक कि और से मिस्कोल नंबर जारी किये गये है जिसके माध्यम से आप अपने खाते कि राशि के बारे में पता कर सकते है इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से यानी जो नंबर आपने अपने खाते को ओपन करवाते समय दिए थे उसकी मदद से आपको बैंक कि और से जारी किये गये नंबर पर कोल करना है कोल करने के थोड़ी देर बाद कोल अपने आप हि कट जायेगी और आपके नंबर पर एक मेसेज आयेगा जिसमे आपके काटे में बची राशि कि जानकारी आपको मिल जायेगी
- 91-8067747700
Dhanalakshmi Bank Helpline Number का मुख्य उदेश्य:-
Dhanalakshmi Bank कि और से जारी किये गये इस हेल्पलाइन नंबर का मूल उदेश्य है कि इस बैंक के ग्राहक को अपनी समस्या को लेकर बैंक के बार बार चक्कर न लगाने पड़े क्योंकि बहुत से ग्राहक ऐसे है जिन्हें अपनी समस्या को लेकर बैंक कर्मचारियों के सामने जलील होना पड़ता है ऐसे ग्राहकों को अन कही जाने कि जरूरत नही है क्योंकि इस टोल फ्री नंबर के जरिये आप अपने घर बैठे हि बैंक कर्मचारी के खिलाफ कोई शिकायत या फिर अपनी अन्य समस्या का निवारण बहुत जल्द पा सकते है इससे लोगों के समय कि बचत होती है और व्यक्ति शिकायत भी बिना किसी के दबाव में आये कर सकता है
सिटी यूनियन बैंक हेल्पलाइन नंबर~City Union Bank Toll Free Number 24X7
Dhanalakshmi bank customer care number | dhanalakshmi bank helpline number in hindi | धनलक्ष्मी बैंक हेल्पलाइन नंबर | dhanlaxmi bank contact number | धनलक्ष्मी बैंक हेल्पलाइन नंबर ऑनलाइन कैसे देखे