साधारण और 4x4 ट्रेक्टर में क्या अन्तर है फॉर वाई फॉर ट्रेक्टर में कितनी ताकत होती है
difference between a normal and a 4x4 tractor, साधारण और 4x4 ट्रेक्टर में क्या अन्तर है, ट्रैक्टर कौन सा लेना चाहिए, कौन सा ट्रैक्टर सबसे अच्छा 2wd या 4wd है, 4x4 क्या होता है, फॉर वाई फॉर ट्रेक्टर में कितनी ताकत होती है, साधारण ट्रेक्टर vs फॉर वाई फॉर ट्रेक्टर, 4x4 ट्रेक्टर के नुकसान क्या होते है, 4x4 ट्रेक्टर के फायदे, Advantages of 4x4 tractor

साधारण और 4x4 ट्रेक्टर में क्या अन्तर है
बहुत से लोग नहीं जानते है कि आखिर सिविल ट्रेक्टर और फॉर वाई फॉर ट्रेक्टर में क्या अंतर होता है 4x4 trector कैसे काम करता है व ज्यादा ताकत किस्मे होती है अगर ट्रेक्टर 4x4 है तो उसके फायदे क्या होते है व 4x4 ट्रेक्टर के नुकसान क्या होते है सबसे पहले आपको बता 4x4 ट्रेक्टर एक ताकतवर होता है इसमें ज्यादा पॉवर होती है जिससे यह साधारण ट्रेक्टर के मुकाबले कम समय में ज्यादा काम कर सकता है और बिना किसी समस्या के मुश्किल से मुस्किल कार्य को कर सकता है Normal Trector में सिर्फ पीछे के 2 टायर ही जोर लगाते है यानी इंजन सिर्फ 2 टायर को ही घुमाता है वही फॉर वाई फॉर में इंजन चारो टायर को एक साथ घुमाता है जिससे ट्रेक्टर की पॉवर बढ़ जाती है |
चलिए हम एक एक करके साधारण ट्रेक्टर और 4x4 ट्रेक्टर के सभी फायदे व काम करने के तरीके व नुकसान आदि जान लेते है जिससे अगर आपको भविष्य में कभी ट्रेक्टर खरीदना हो तो आप अपने हिसाब से खरीद सके ताकि आपको ट्रेक्टर की जानकारी पता हो
4x4 ट्रेक्टर कैसे काम करता है
वैसे तो नाम से हो पता चलता है कि 4x4 से में ज्यादा ताकत होती है लेकिन यह कैसे काम करता है जिससे इसकी ताकत बढ़ जाती तो आपको बता दे ट्रेक्टर में 4 टायर होते है जिसमे साधारण ट्रेक्टर में इंजन सिर्फ 2 पीछे वाले टायर को घुमाता है लेकिन 4x4 में इंजन 4 टायर को घुमाता है जिससे आगे वाले टायर भी जोर लगाते है जिससे ट्रेक्टर की ताकत बढ़ जाती है जब पीछे वाले टायर को ज्यादा जोर आता है तो आगे वाले टायर अपनी ताकत लगाकर पीछे वाले टायर को आगे खिंच लेते है जिससे ट्रेक्टर की ताकत बढ़ जाती है |
फॉर वाई फॉर ट्रेक्टर के फायदे व नुकसान
अगर आप रेगिस्तान व दलदल के क्षेत्र में खेती के कार्यो में ट्रेक्टर इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए आपको 4x4 ट्रेक्टर लेना चाहिए जिससे इन क्षेत्रो में ट्रेक्टर मिटी या दलदल में फसने से बच जाता है ट्रेक्टर के ज्यादातर पीछे वाले टायर फसते है लेकिन अगर ट्रेक्टर 4x4 हो तो आगे वाले टायर अपनी ताकत से पीछे वाले टायर को फसने से बचा लेते है यह ऑप्शन फॉर वाई फॉर ट्रेक्टर का सबसे बढ़िया होता है लेकिन आपको बता दे फॉर वाई फॉर ट्रेक्टर का सबसे बड़ा नुक्सान यह होता है की यह साधारण ट्रेक्टर के मुकाबले ज्यादा डीजल खर्च करता है
- साधारण ट्रेक्टर से ज्यादा ताकत होती है
- कम समय में ज्यादा कार्य कर सकता है
- रेगिस्तान व दलदल क्षेत्र में फसने का दर नहीं होता है
- 4x4 ट्रेक्टर के चारो टायर एक साथ काम करते है
- इंजन पॉवर ज्यादा होती है
- कार्य छमता भी ज्यादा होती है
4x4 ट्रेक्टर के नुक्सान
- फॉर वाई फॉर ट्रेक्टर साधारण ट्रेक्टर के मुकाबले ज्यादा डीजल खर्च करता है
- ट्रेक्टर की कीमत भी साधारण ट्रेक्टर से ज्यादा होती है
- ट्रेक्टर में पार्ट एक्स्ट्रा होने पर इसके पार्ट के पैसे भी ज्यादा लगते है
- सर्विस मेंटीनेस खर्च भी ज्यादा होता है
फॉर वाई फॉर ट्रेक्टर कि कीमत कितनी होती है
अगर भारत की बात करे तो अपने इंडिया में 4x4 ट्रेक्टर की कीमत अलग अलग राज्य में टैक्स लगने के बाद अलग अलग कीमत होती है साथ में फॉर वाई फॉर ट्रेक्टर की कीमत HP हौस पॉवर के अनुसार होती है जैसे हम 50HP का 4x4 Trector खरीदते है तो हमें 7.50 लाख रु से लेकर 9 लाख रु तक के 4x4 ट्रेक्टर मिलते है जो अलग अलग कम्पनी की रेट होती है
ट्रेक्टर की कीमत कैसे पता करे
ट्रेक्टर की कीमत फिक्स नहीं होती है यह क्षेत्र के अनुसार ट्रेक्टर डीलर एजेंसी अपने मन मर्जी के अनुसार ट्रेक्टर बेचते है इंडिया में एसा ही होता है क्यों की कम्पनिया ट्रेक्टर की कीमत जारी नहीं करती है किसी आम प्लेटफॉर्म पर जिससे ग्राहकों को पता नहीं चलता है की किस क्षेत्र में ट्रेक्टर की कीमत क्या है लेकिन ऑनलाइन बहुत से वेबसाइट है जहा से आप ट्रेक्टर की कीमत का अंदाजा प्राप्त कर सकते है
पॉवर फुल ट्रेक्टर कोनसा होता है
सभी ट्रेक्टर पॉवर फुल होते है लेकिन कई कम्पनी है जो मार्केट में अच्छे ट्रेक्टर उपलब्ध कराती है जैसे महिंद्रा, जोंडियर, न्यू होलेन्ड, आइसर, फोल्ड, फार्म, आदि kubato, आदि ट्रेक्टर कंपनिया ट्रेक्टर बनती है अगर आपको एक पॉवर फुल ट्रेक्टर की आवश्यकता है तो आप 4x4 Trecor खरीद सकते है
- Mahindra Tractor
- Massey Ferguson Tractor
- new Holland Tractor
- sonalika Tractor
- john deere Tractor
- Eicher Tractor
- power track Tractor
- Farmtrac Tractor
- kubota Tractor
- Kartar Tractor
- solis Tractor
- vst Tractor
- Affection Tractor
- Digitrack Tractor
- Indo Farm Tractor
- Same Deutz Fahr Tractor
- ace Tractor
- India Tractor
- Captain Tractor
- force Tractor
- Escort Tractor
- track star Tractor
- autonext Tractor
- celestial Tractor
- hav Tractor
- standard Tractor
- Waldo Tractor
क्षेत्र के अनुसार ट्रेक्टर ख़रीदे
बहुत से लोग यह सोचते है की ट्रेक्टर कोनसा ख़रीदे इसमें आपको बता दे की हमेसा यह देखे की आपको ट्रेक्टर किस क्षेत्र में चलाना है यानी आप खेतो में ट्रेक्टर चलाना चाहते है या फिर आप शहरों में सड़को पर ट्रेक्टर चलाना चाहते है उसके अनुसार ट्रेक्टर ख़रीदे अगर आप रेगिस्तान में ट्रेक्टर चलायंगे तो आपको पॉवर फुल ज्यादा HP के ट्रेक्टर की आवश्यकता होगी और वही अगर आप शहरों में सड़को पर ट्रेक्टर चलाओगे तो आप कम पॉवर फुल कम डीजल खाने वाला ट्रेक्टर खरीद सकते है
FQA - 4x4 Trector
Q: - फॉर वाई फॉर ट्रेक्टर क्या होता है?
Ans: - 4x4 ट्रेक्टर एक पॉवर फुल ट्रेक्टर होता है जिसके चारो टायर एक साथ काम करते है जब इंजन चारो टायर को एक साथ पॉवर देता है तो हम उसे 4x4 कहते है इसमें ट्रेक्टर के चारो टायर इंजन द्वारा घुमाए जाते है
Q: - किस कम्पनी का ट्रेक्टर सबसे अच्छा होता है?
Ans: - इंडिया में महिद्रा और जोंडियर कंपनी के ट्रेक्टर सबसे ज्यादा चल रहे है लेकिन कई क्षेत्र में फार्म ट्रेक्टर भी सबसे ज्यादा चल रहे है इसके अलावा भी कई अन्य कम्पनी के ट्रेक्टर भी अच्छे आते है
Q: - कम डीजल खर्च करने वाला ट्रेक्टर कोनसा है?
Ans: - सबसे कम डीजल खर्च करने वाले ट्रेक्टर में आइसर , सोनालिका, फार्म ट्रेक्टर आते है तो कम डीजल खर्च के साथ अच्छा कार्य करते है
Q: - सबसे अच्छा कौन सी कंपनी का ट्रैक्टर है?
Ans: सबसे अच्छा ट्रेक्टर खरीदने के लिए आप इन कम्पनी के ट्रेक्टर खरीद सकते है महिंद्रा ट्रैक्टर कंपनी, टैफे ट्रैक्टर्स, सोनालिका ट्रैक्टर्स,एस्कॉर्ट ट्रेक्टर, जॉन डियर ट्रेक्टर्स, न्यू हॉलेंड ट्रेक्टर्स, कुबोटा ट्रेक्टर्स, इंडो फार्म , प्रीत ट्रैक्टर, कैप्टन ट्रैक्टर्स,
Q: - 4x4 ट्रेक्टर की कीमत कितनी है?
Ans: - फॉर वाई फॉर ट्रेक्टर 7 लाख रु से लेकर 9 लाख रु में मिलते है इसमें कम्पनी व ट्रेक्टर हौस पॉवर के अनुसार भी ट्रेक्टर की कीमत अलग हो सकती है