Dilhi Labour Card Renewal Form, दिल्ली लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करे, दिल्ली लेबर कार्ड रिन्यूअल क्या होता है, रिन्यू दिल्ली लेबर कार्ड फॉर्म, दिल्ली लेबर कार्ड नवीनीकरण फॉर्म, BOCW Welfire Board Dilhi, Dilhi Labour Renewal Form, दिल्ली लेबर कार्ड रिन्यू एसे करे,

Dilhi Labour Card- दिल्ली लेबर कार्ड रिन्यू एसे करे
Labour Card Renewal Dilhi -दिल्ली लेबर कार्ड BOCW Board – अगर आपके पास लेबर कार्ड बना है तो आपको पता होगा जब आपका लेबर कार्ड बनता है तो वह निश्चित समय के बाद लेबर कार्ड को रिन्यूअल (नवीनीकरण) करवाना होता है मुख्य अधिनियम की धारा 12 के अनुसार, प्रत्येक भवन निर्माण कर्मी, जिसने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, लेकिन 60 वर्ष की आयु पूरी नहीं की है, और जो पूर्वकाल के दौरान 90 दिनों से कम समय के लिए किसी भवन या अन्य निर्माण कार्य में लगा हुआ है।
12 महीने का पात्र है। निर्माण श्रमिक रुपये जमा करके पंजीकरण करवा सकते हैं। 20 / – एक वर्ष के लिए सदस्यता के रूप में और रु .5 / – पंजीकरण शुल्क के रूप में ठेकेदार, नियोक्ता या निर्माण क्षेत्र से जुड़े पंजीकृत ट्रेड यूनियनों द्वारा विधिवत भरे गए पंजीकरण फॉर्म के साथ
दिल्ली लेबर कार्ड नवीनीकरण का उद्देश्य
आपका लेबर कार्ड एक तय शुल्क के साथ सिमित समय के लिए Activate किया जाता है जिसके बाद आपको फिर से विभाग द्वारा तय शुल्क देकर फिर से अपने लेबर कार्ड को रिन्यूअल यानी नवीनीकरण करवाना होता है ताकि आप लेबर कार्ड का लाभ लेना जारी रख सके लेबर कार्ड से कई योजना का लाभ मिलता है जैसे लेबर कार्ड टूलकिट योजना, महिला प्रसव योजना स्वास्थ्य संबधित योजना, छात्रवृत्ति योजना, आदि कई तरह की योजना का लाभ लेबर कार्ड के जरीय मिलता है |
Benefites Of Dilhi Labour Card – दिल्ली में लेबर कार्ड के क्या क्या फायदे हैं?
BOCW (Building and Other Construction Workers Welfare
Board) द्वारा दिल्ली लेबर कार्ड योजना का सञ्चालन किया जाता है जिसमे
पंजीक्रत मजदूरो को कई तरह की योजना का लाभ दिया जाता है जिनकी लिस्ट आप यहा देख सकते है
- किसी दुर्घटना में या बीमारी के कारण 5 या इससे अधिक दिन हॉस्पिटल में
रहने पर लेबर कार्ड योजना के तहत 10 हजार रु सहायता राशी दी जाती है - दिल्ली लेबर कार्ड विवाह योजना – इस योजना में स्वय की शादी के लिए भी पैसे मिलते है व बच्चो की शादी के लिए पैसे मिलते है
- मजदुर महिला स्वय की शादी के लिए 51,000 सहायता राशी
- पुरुष पंजीकर्त को विवाह के लिए 35,000 रु सहायता राशी
- बेटी की शादी के लिए 51,000रु सहायता राशी
- बेटे की शादी के लिए 35000रु सहायता राशी
- 60 वर्ष पूर्ण होने पर 3000रु पेंशन
- किसी दुर्घटना में अपगंता होने पर 3000रु पेंशन पूर्ण विकलांग होने पर 1 लाख रु सहायता राशी
- मजदुर महिला के 2 प्रसव के दोरान 30,000रु की सहायता राशी
- दुर्घटना में म्रत्यु होने पर 2 लाख रु की सहायता राशी परिवार को दी जाती है
- सामान्य मर्त्यु होने पर 1 लाख रु की सहायता राशी परिवार को
- कार्य सम्बन्धित टूलकिट के लिए 20000रु की सहायता राशी 55वर्ष से पहले
- मजदुर के बच्चो को शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति निम्न प्रकार है
- 1 से 8 तक प्रति वर्ष 500रु + अन्य
- कक्षा 9 से 12 तक 2000रु प्रति वर्ष + 12,000 रु पिए अन्य
- तकनिकी इंजनियरिंग, चिकित्सा एमबीए आदि के लिए 1,20,000 रु सहायता राशी
- घर खरदने के लिए 3 लाख रु सहायता राशी
- इसी तरह अन्य कई योजनाओ के लाभ दिल्ली लेबर कार्ड योजना के तहत दिया जाता है
Renewal Form Dilgi Laobur Card – दिल्ली लेबर कार्ड रिन्यू एसे करे
दिल्ली लेबर कार्ड कि सदस्यता तिन तरह से मिलती है एक वर्ष के लिए इसके
अलावा तिन वर्ष के लिए व 5 वर्ष के लिए आप कैसे अपने लेबर कार्ड
नवीनीकरण कर सकते है इसके लिए आप यहा देख सकते है
- सबसे पहले आपको E-distric Portel Register करना होगा इसके लिए अधिकारी लिंक पर जाए
- इसके बाद आपके सामने इस तरह का पोर्टल ऑपन होगा जो यहा देख सकते है

- यहा सबसे पहले आपको New User पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ऑपन होगा
- जिसमे Select Document Type: में आधार कार्ड या वोटर ID सेलेक्ट करे
- इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट नंबर दर्ज करना है
- जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ऑपन होगा
- जिसमे आपको अपनी नोर्मंल जानकारी दर्ज कर ID पासवर्ड बनाने है
- इसके बाद आपको यूजर ID पासवर्ड दर्ज करके is portel को लॉग इन करना है जिसके बाद आपके सामने कई तरह की सर्विस होगी
- आपको सबसे पहले डिपार्टमेंट सेलेक्ट करना है Department of Revenue सेलेक्ट करना है जिसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ऑपन होगा
- जिसमे आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी है
- इसके बाद आपका फॉर्म ऑपन हो जायगा आपके लेबर कार्ड की जानकारी आदि
- इसके बाद आपको फॉर्म में मांगी गई अन्य जानकारी दर्ज करनी है और लास्ट में आपके मोबाइल पर एक OTP जायगा वो दर्ज कर सबमिट करना है
- इसके बाद आपको विभाग में जाकर इसका पेमेंट करना है और आपका आवेदन अप्प्रूव होने के बाद आपका लेबर कार्ड का नवीनीकरण हो जायगा
- इसी तरह से अआप दिल्ही लेबर कार्ड रिन्यूअल करवा सकते है
लेबर कार्ड हेल्पलाइन नंबर दिल्ली – Helpline Number Dilhi Labour Card
दिल्ली लेबर कार्ड से जुड़ी कई भी समस्या है तो आप कैसे कांटेक्ट नंबर पर सहायता प्राप्त कर सकते है इसके लिए आप यहा देख
- सबसे पहले आपको अधिकारी वेबसाइट पर जाना है
- यहा जाने के बाद आपके सामने होम पेज ऑपन होगा जिसमे आपको साइड बार में Contact Us का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ऑपन होगा इस तरह का जो यहा देख सकते है

- यहा आपको दिल्ली लेबर कार्ड के सभी एरिया वाइज हेल्पलाइन नंबर की लिस्ट मिल जायगा जिसमे आप अपने क्षेत्र के अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है
- इसी तरह आप अधिकार वेबसाइट के माध्यम से Dilhi Labour Card Helpline Number प्राप्त कर सकते है
FQA – दिल्ली लेबर कार्ड से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल जबाब
Q. दिल्ली लेबर कार्ड कितने समय बाद नवीनीकरण करवाना होता है
Ans. दिल्ली में लेबर कार्ड की कई तरह से दस्यता मिलती है जैसे एक वर्ष की सदस्य वाले मजदूरो को प्रति वर्ष नवीनीकरण करवाना होता है तिन वर्ष की सदस्यता वाले मजदूरो को 3 वर्ष से नवीनीकरण करवाना होता है व 5 वर्ष की सदस्य भी ले सकते है व स्थाई सदस्यता भी ले सकते है
Q. दिल्ही लेबर कार्ड के लिए अप्लाई कब करे
Ans. दिल्ली लेबर कार्ड बनाने के लिए मजदुर कभी आवेदन कर सकता है इसके लिए कोई तय समय सीमा नहीं राखी गई है इसके लिए समय समय पर दिल्ली में कॉम्प भी लगे जाते है |
दिल्ली लेबर कार्ड लिस्टक्यों देखते है.
यदि आप लेबर कार्ड के लिए अप्लाई कर चुके है और आपको बहुत दिन हो गए पर आपका लेबर कार्ड बन कर नहीं आया तो आप आपना नाम दिल्ली लेबर कार्ड में देख सकते है.
दिल्ली लेबर कार्ड के वेनिफिट्स परिवार में किनको मिलाता है.
लेबर कार्ड का बेनिफिट्स परिवार के लगभग सभी सदस्यों को मिलता है. जैसे, कार्ड धरी , नॉमिनी , और उनके दो बच्चे को ही लेबर कार्ड के द्वारा दी जाने वाली सुबिधा मिलता है.
लेबर कार्ड के लिए अप्लाई कौन कौन कर सकते है.
जो व्यक्ति असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे है वो जैसे माकन बनाने वाला मजदुर, गाड़ी चलने वाला, खेतो में कार्य करने वाला, चमडा और कपड़ा का कार्य करने वाला मजदुर, ईट बनाने वाला, ठेला चलने वाला, रिक्शा चलाने वाला, ऐसे श्रेडी में आने वाले सभी लोग दिल्ली लेबर कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है.
लेबर कार्ड के द्वारा कितने बच्चे को बढाई के लिए छात्रवृति मिलाती है.
दिल्ली लेबर कार्ड के द्वारा एक परिवार के ज्यादा से ज्यादा दो बच्चो को ही छात्रवृति की सुविधा मिलती है.
श्रम कार्ड कौन सा डिपार्टमेंट के द्वारा बनाया जाता है.
दिल्ली श्रम कार्ड BUILDING & OTHER CONSTRUCTION WORKERS AND WELFARE BOARD के द्वारा बनाया जाता है.