ई-कर्मा योजना ऑनलाइन पंजीकरण E-Karma Yojana

ई-कर्मा योजना ऑनलाइन पंजीकरण , E-Karma yojana online apply | e karma yojana online registration Form | ई-कर्मा योजना क्या है | e karma yojana in hindi | ई-कर्मा योजना ऑनलाइन पंजीकरण

E-Karma Yojana-आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये बताने वाले है कि हरियाणा E-Karma Yojana कि सुरुआत कि गई है जैसा कि आप सभी जानते है बेरोजगारी जैसी समस्या आज देश के हर राज्य में आम समस्या बनती जा रही है ऐसे में हरियाणा सरकार ने अपने राज्य से बेरोजगारी को दूर करने के लिए ई-कर्मा योजना को शुरु करके एक कदम उठाया है तो आइये जानते है इस ई-कर्मा योजना के ऑनलाइन पंजीकरण,दस्तावेज,पात्रता,उदेश्य और इस योजना से होने वाले लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी

ई-कर्मा योजना (E-Karma Yojana):-

हरियाणा राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर कि और से इस E-Karma Yojana कि सुरुआत कि गई है इस योजना के जरिये राज्य में कोलेजों में पढने वाले छात्र और छात्राओं को फ्री लेसिंग से सम्बन्धित ट्रेनिग दी जायेगी इस योजना के जरिये मिलने वाली फ्री लेसिंग में upworks.com,guru.com और freelencer.com जैसे कि प्लेटफोर्म शामिल किये गये है इस E-Karma Yojana के तहत राज्य के कुछ शहरो के कोलेजों में छात्रों को ट्रेनिग देने के लिए उत्क्र्सठ केन्द्रों को स्थापित किया जाएगा

ई-कर्मा योजना ऑनलाइन पंजीकरण , E-Karma yojana online apply | e karma yojana online registration Form | ई-कर्मा योजना क्या है | e karma yojana in hindi | ई-कर्मा योजना ऑनलाइन पंजीकरण

हरियाणा सरकारी योजनाओं कि सूचि के लिए यहाँ क्लिक करे:-

और इन केन्द्रों का संचालन Appwork IT Solutions Pvt Ltd कि और से किया जा रहा है हरियाणा सरकार कि इस योजना के जरिये राज्य में लगभग 3 हजार छात्र और छात्राओं को फरे ट्रेनिंग दी जायेगी आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस ई-कर्मा योजना के जरिये मिलने वाली ट्रेनिग सिर्फ कोलेजो में खोले जाने वाले उत्क्रिस्ठ केन्द्रों में हि दी जायेगी राज्य में जिन जिन शहरों में इन केन्द्रों कि स्थापना कि जाने वाली है उनके नाम हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है

Yojana E-Karma Yojana
Location Haryana
Yojana Type Only Student
Official Website https://ekarmaindia.com/
Update 2020-21

युवा इस योजना का लाभ लेने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है ऑनलाइन पंजीकरण के लिए उन्हें अब कही जाने कि जरूरत नही है वो अपने घर बैठे हि इस योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पायेगे इस योजना में को फ्री लेंसिंग ट्रेनिग दी झा रही है उससे छात्रों को इंटरनेट का ज्ञान प्राप्त होगा यदि आप भी इस योजना का लाभ लेने के इन्छुक है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े

E-Karma Yojana का मुख्य उदेश्य क्या है?

हरियाणा सरकार कि और से शुरु कि गई इस E-Karma Yojana मूल उदेश्य है कि राज्य में बढ़ती बेरोजगारी को रोकने के लिए सरकार कि तरफ से राज्य में युवाओं को रोजगार दिए जा रहे है उन्हें रोजगार शुरु लरने के लिए ट्रेनिग दी जा रही है ताकि बच्चे पढ़ लिखकर अपने पैरों पर खड़े हो सके बेरोजगार आज हर राज्य के महत्वपूर्ण समस्या है जिसे रोकने के लिए हर राज्य कि सरकार कि और से सम्भव प्रयास किये जा रहे है बहुत से युवा ऐसे है जो उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद भी रोजगार नही लग पा रहे है

ऐसे युवाओं को इस योजना से बहुत लाभ होने वाला है हरियाणा सरकार कि और से राज्य के कुछ शहरों में कोलेजों में फ्री ट्रेनिग केन्द्रों कि स्थापना कि जा रही है जिसके जरिये छात्रों और छात्राओं को उनकी जिस क्षेत्र में रूचि अधिक है उन्हें उसके हिसाब से ट्रेनिग कि जायेगी ताकि बच्चे आगे चलकर रोजगार लग सके और राज्य में बरोजगारी को दूर करने में काफी आसानी होगी इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार कि और से इसकी ऑफिसियल वेबसाइट जारी कि गई है जिस पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है

योजना में पंजीकरण के लिए आयु सीमा और योजना कि अवधि:-

ई-कर्मा योजना का लाभ लेने के लिए हरियाणा राज्य के जो भी छात्र और छात्रा इसमें ऑनलाइन पंजीकरण करने के इन्छुक है तो उसकी आयु 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए और इस योजना के तहत मिलने वाली फ्री लेसिंग कि सीमा 4 महीने से लेकर 6 महीने तक कि है यानी बच्चों को 6 महीने तक इसमें फ्री ट्रेनिग दी जायेगी

फ्री टैबलेट योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन~Online Application Form

ई-कर्मा योजना से होने वाले लाभ:-

हरियाणा सरकार कि इस ई-कर्मा योजना से युवाओं को होने वाले लाभ निम्न प्रकार है आइये जाने इससे होने वाले लाभों के बारे में

  • इस योजना का लाभ सिर्फ हरियाणा राज्य के छात्र और छात्रा हि ले सकते है
  • इसमें बच्चों को फ्रीलांसिंग से सम्बन्धित जानकारी प्रदान कि जायेगी
  • योजना के जरिये मिलने वाली फ्री ट्रेनिग 4 से लेकर 6 महीने तक चलेगी
  • जब बच्चे ट्रेनिग पूरी कर लेते है तो फिर वो फ्री लेंसिग पोर्टल कि मदद से आमदनी भी शुरु कर सकते है
  • साथ हि साथ इस योजना के जरिये राज्य में बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान को भी बढ़ावा मिलेगा
  • इस ई-कर्मा योजना के जरिये राज्य में 3 हजार युवाओं को लाभ मिलने वाला है
  • जब बच्चे इस योजना से मिलने वाली ट्रेनिग को पूर्ण कर लेते है तो उन्हें एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा
  • इस योजना के जरिये बच्चों को ऑनलाइन प्रोफाइल,ऑर्डर लेना और बिडिंग के बारे में जानकारी प्रदान कि जायेगी

ई-कर्मा योजना के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए मुख्य दस्तावेज:-

ई-कर्मा योजना में पंजीकरण के लिए काम में आने वाले दस्तावेज निम्न प्रकार है

  • आधार कार्ड
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आयु प्रमाण पत्र

ई-कर्मा योजना में ऑनलाइन पंजीकरण कि विधि:-

यदि आप भी हरियाणा राज्य से है और सरकार कि इस योजना का लाभ लेने के लिए इसमें ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में दिए गये तरीके को ध्यान से पढ़े

  • सबसे पहले आपको ई-कर्मा योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा https://ekarmaindia.com/
  • इसके बाद आपके सामने इस योजना का मेन पृष्ठ ओपन हो जाएगा
  • अब आपको इस मेन पेज में Join Ekarma के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद इसका दूसरा पेज ओपन हो जाएगा
  • अब आपके सामने इस योजना का पंजीकरण फॉर्म ओपन हो जाएगा
  • इस फॉर्म में आपसे पूछी गई जानकारी को सही सही भरना है
  • इसके बाद आपको बताये गये दस्तावेजों को इसमें अपलोड करना है’
  • फिर आपको इस फॉर्म में दिए गये सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके ऑनलाइन पंजीकरण को स्वीकार कर लिया जाएगा

हरियाणा महिला समृद्धि योजना (महिला समृद्धि योजना) ऑनलाइन फॉर्म 2021 लागू करें

ई-कर्मा योजना हेल्पलाइन नंबर:-

  • 8283806888

ई-कर्मा योजना लॉग इन फॉर्म:-

इस योजना के Login फॉर्म की जानकारी के लिए आइये जानते है इस आर्टिकल में दिए गये तरीके के अनुसार

  • सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे https://ekarmaindia.com/
  • अब आपके सामने इसका मुख्य पेज खुलेगा उसमे आपको Login का ऑप्शन मिल जाएगा जिस पर आप क्लिक कर दे

  • इस पर क्लिक करने के बाद इसका लॉग इन फॉर्म ओपन हो जाएगा
  • इसमें आप Username और Password डाल दे
  • इसके बाद आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है इस प्रकार से आप लॉग इन कर पायेगे
Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

Leave a Comment