ई पंचायत राजस्थान पंचायत के बजट की जानकारी e Panchayat Rajasthan

e-Panchayat Rajasthan, अपनी पंचायत का बजट ऑनलाइन देखे, पंचायत के बजट की जानकारी, अपने कार्य और प्रगति के बारे में जानें, अपने क्षेत्र में कार्य और प्रगति के बारे में जानें, ई-पंचायत राजस्थान पंचायत के बजट की जानकारी, e-Panchayat Budget information, e-Panchayat Mobile App, ग्राम पंचायत का बजट कैसे देखे, सरकार द्वारा सरपंच को मिलने वाली राशी कितनी होती है,

ई-पंचायत राजस्थान क्या है

Rajasthan Gram Panchayt Budget – ग्रामीण क्षेत्र के लिए सभी ग्राम पंचायत के लिए सरकार द्वारा बजट जारी किया जाता है जिसमे ये भी जानकारी होती है कि कितना बजट किस कार्य के लिए ग्राम पंचायत यानी सरपंच खर्च करता है इसकी जानकारी ग्राम पंचायत सरकार को भी देती है कि ग्राम पंचायत में क्या क्या कार्य किए गए किस कार्य में कितना रु खर्च हुआ आदि जानकरी हर गाँव व ग्राम पंचायत कि जानकारी आप ऑनलाइन देख सकते है

यहा हम  आपको राजस्थान सरकार  द्वारा जारी हर ग्राम पंचायत का  बजट  कितना है क्या क्या कार्य  किए गए  आदि जानकारी  आप कैसे ऑनलाइन  देख सकते है यहा इस पोस्ट में जानेगे 

ई-पंचायत राजस्थान पंचायत के बजट की जानकारी

राजस्थान में सबसे ज्यादा लोग ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते है और सरकार का मुख्य ध्यान ग्रामीणक्षेत्र पर है e-Panchayat यानी राज्य  कि  सभी ग्राम पंचायतो को ऑनलाइन जोड़ा गया ताकि ग्राम पंचायतो में होने वाले कार्य का विवरण सार्वजनिक हो और कोई भी अपनी ग्राम पंचायत में होने वाले कार्य कि जानकारी प्राप्त कर सके राजस्थान ऑनलाइन सेवा के मामले में देश में नंबर 1 पर है जहा गाँव गाँव में e mitr सेवा  उपलब्ध है 

इसके अलावा भी राजस्थान सरकार द्वारा सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्य के लिए SSO पोर्टल उपलब्ध है इसके हाल में जानकारी के उद्देश्यसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा jansoochna Portel लोन किया गया  जिसकी सहायता  राजस्थान का  कोई भी निवासी  कही  से  भी  ऑनलाइन कई सरकारी योजना कि जानकारी लिस्ट आवेदन फॉर्म पात्रता आदि कि जानकारी प्राप्त कर सकते है 

लेख के मुख्यतथ्य

योजना का नाम  ई- ग्राम पंचायत 
लोकेशन  राजस्थान 
योजना टाइप  मुख्यमंत्री योजना 
उद्देश्य  कार्य विवरण आम जनता तक पहुचे 
इस पोस्ट में  अपने क्षेत्र में कार्य और प्रगति के बारे में जानें, अपने कार्य और प्रगति के बारे में जानें, पंचायत के बजट की जानकारी, ई-पंचायत डैशबोर्ड
ऑफिसियल वेबसाइट  https://jansoochna.rajasthan.gov.in

अपनी ग्राम पंचायत का बजट कैसे देखे 

अगर आप अपनी ग्राम पंचायत में होने वाले कार्य का विवरण देखना चाहते है ऑनलाइन कि आपके ग्राम पचायत में अब तक क्या क्या कार्य किया गया और क्या कार्य प्रगति पर है इसके अलावा किस कार्य में कितना पैसा खर्च किया गया है ये सब जानकारी आप ऑनलाइन देख सकते है यहा आपको चार तरीके बता रहे है 

जिसमे पहला “अपने क्षेत्र में कार्य और प्रगति के बारे में जानें”अपने कार्य और प्रगति के बारे में जानें” “पंचायत के बजट की जानकारी” और ई-पंचायत डैशबोर्ड के बारे में अगर  आप ऑनलाइन  अपनी ग्राम पंचायत  का कार्य देखते है और आपको लगता है कि ये गलत है तो आप इसके लिए ऑनलाइन सिकायत भी दर्ज कर सकते है 

See gram panchayat budget

The budget is released by the government for all the gram panchayats for the rural area, which also contains information about how much budget the gram panchayat i.e. sarpanch spends for which work also informs the gram panchayat government about what in the gram panchayat What work was done, how much money was spent in the work etc. You can see information of every village and gram panchayat online.

अपने क्षेत्र में कार्य और प्रगति के बारे में जानें Know about work and progress in your field

आपके ग्राम पंचायत में क्या कार्य हुआ है और क्या क्या कार्य प्रगति पर है यानी कोन से कार्य चल रहे है आदि कि जानकरी आप ऑनलाइन देखने के लिए आपको यहा दी गए सभी स्टो को फॉलो करना है 

  • सबसे पहले आपको राजस्थान ऑफिसियल वेब portel पर जाना है Jansoochana.rajasthan.in
  • यहा जाने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जो इस तरह का होगा 
  • होंम पेज पर आने के बाद आपको योजनाओ के लाभार्थी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ऑपन होगा जो इस तरह का होगा

ई पंचायत राजस्थान पंचायत के बजट

  • यहा आपक E-panchayat पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने चार आप्शन होंगे
  • जो इस तरह के होंगे
  • यहा आपको अपने क्षेत्र में कार्य और प्रगति के बारे में जानें पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने नया पेज ऑपन होगा जिसमे आपकोअपने जिले के नाम के आगे लिखे “अधिक जानकारी ” पर क्लिक करना है  
  • इसके बाद आपके ब्लाक कि लिस्ट ओपन हो जायगी आपको अपने ब्लाक के नाम के आगे लिखे “अधिक जानकारी ” पर क्लिक करना है 
  • जिसके बाद सभी ग्राम पंचायत कि लिस्ट ऑपन होगी आपको अपनी ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक करना है 
  • और इसके बाद आपके ग्राम पंचायत में जितने गाँव है सभी के नाम होंगे और आपको अपने गाँव के नाम के आगे लिखे “अधिक जानकारी ” पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके ग्राम में क्या क्या कार्य हुए है और कितनी पैसे खर्च हुए है कार्य पूरा हुआ है या नहीं ये साडी जानकारी आपके सामने होगी 
  • इसी तरह आप अपने ग्राम पंचायत कि कार्य प्रगति ऑनलाइन चेक कर सकते है इसके अलावा अपने कार्य और प्रगति के बारे में जानेंने के लिए आपको यही प्रोसेस करना होगा है जिसके बाद ऑनलाइन PDF भी डाउनलोड कर सकते है 

ग्राम पंचायत बजट देखे – ई-पंचायत राजस्थान पंचायत के बजट

अपनी ग्राम पंचायत में कितना बजट पास हुआ है आदि जानकारी आप कैसे देख सकते है 
ऑनलाइन इसके लिए यहा दी गए सभी स्टेप को फॉलो करे इन निम्न स्टेप के माध्यम से आप जान सकते है कि आपकी ग्राम पंचायत को कि और से कुल कितना बजट मिला है 

  • सबसे पहले आपको e-panchayat ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है 
  • यहा आपके सामने होम पेज ऑपन होगा जो आप ऊपर देख सकते है वैसे ही आपको E-panchayat पर क्लिक कर इस पेज पर आना है
  • यहा सबसे पहले आपको जिला सेलेक्ट करना है 
  • उसके बाद पंचायत समिति फिर ग्राम पंचायत और लास्ट में वर्ष सलेक्ट करना है 
  • इसके बाद आपके सामने जो वर्ष आपने सेलेक्ट किया है 
  • इस वर्ष में कितना पैसा आपकी ग्राम पंचायत को मिला है उसकी जानकारी आपको मिल जायगी 

e-Panchayat Dashboard कैसे देखे

अपनी पंचायत के काम काज आदि का डैशबोर्ड देखे जिसमे आपको सभी वर्ष के बजट के साथ अन्य महत्पूर्ण जानकारी मिलेगी इसके लिए आप यहा दिए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन करे जिसके बाद आप अपने ग्राम पंचायत के बजट कार्य आदि के का डैशबोर्ड देख सकते है

  • सबसे पहले आपको आपको e-Panchayat Website पर जाना है
  • यहा आपके सामने एक डैशबोर्ड ऑपन होगा जो इस तरह का होगा
  • यहा सबसे पहले आपको अपना जिला सेलेक्ट करना होता है जिसके बाद तहसील सेलेक्ट करे और ग्राम पंचायत सेलेक्ट करे
  • इसके बाद आपको जिस वर्ष का बजट देखना है आप वर्ष सेलेक्ट करे और सर्च पर क्लिक करे
  • अब आपके सामने आपके ग्राम पंचायत का डैशबोर्ड ऑपन हो जायगा
  • इस तरह आप अपने गम पंचायत कि बजट कि जानकारी देख सकते है |

डाउनलोड Raj Panchayat मोबाइल अप्प

अपने ग्राम पंचायत का कार्य देखने के लिए आप मोबाइल अप्प भी डाउनलोड कर सकते है इसके लिए सर्कार द्वारा जारी अप्प कैसे डाउनलोड करना है व कैसे आप अप्प के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके लिए आप इन स्टेप को फॉलो करे

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाए Raj Panchayat यहा आपके सामने इस तरह का अप्प मिलेगा
  • यहा से आप सबसे पहले अप्प इनस्टॉल करे जिसके बाद ओपन करे
  • इसके बाद आपको इस अप्प को SSO ID से लॉग इन करना होगा SSO ID कैसे बना सकते है इसके लिए आप यहा देखे
  • SSO ID पासवर्ड दर्ज करने के बाद आप जैसे ही लॉग इन कर लेते है आपके सामने इस तरह का ऑप्शन होगा
  • इसके बाद आप इस अप्प के माध्यम से जानकारी देख सकते है व इस अप्प में आपको सम्पूर्ण डिटेल मिल जायगी
  • इस तरह आप राजस्थान e-Panchayat यानी Raj Panchayat अप्प डाउनलोड कर सकते है

ग्राम पंचायत सरपंच के कार्य ऑनलाइन सिकायत दर्ज कैसे करे 

अगर आप ऑनलाइन अपने सरपंच या ग्राम पंचायत कार्य कि सिकायत दर्ज करवाना चाहते है तो ऑनलाइन कैसे इसकी सिकायत करवा सकते है इसके आप 181 पर कॉल करके  भी सिकायत  दर्ज करवा सकते है  या फॉर  आप  राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के माध्यम से  भी  सिकायत  दर्ज कर सकते है 

Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

Leave a Comment