ई श्रम कार्ड योजना || eShram Card Yojana

e shram Card – प्रधानमंत्री न्रेद्ता मोदी द्वारा 26 अगस्त 2021 को ई श्रम कार्ड पोर्टल शुरू कर श्रमिको के लिए श्रम कार्ड योजना शुरू की इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक CSC के माध्यम से या आप फिर स्वय ऑनलाइन अप्लाई कर ई श्रम कार्ड बनवा सकते है ई श्रम कार्ड के लिए eshram.gov.in वेबसाइट शुरू की गई है यहा e shram card yojana से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी देख सकते है

Name Detail
योजना का नाम ई श्रम कार्ड योजना
विभाग श्रम विभाग
उदेश्य श्रमिको का डाटा एकत्रित कर लाभ प्रदान करना
योजना कब शरू 26 अगस्त 2021
किसने शुरू की प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी द्वारा
योजना का लाभ श्रमिक को अनेक योजनाओ का लाभ
पात्रता असंगठित व छोटे संगठन में काम करने वाले श्रमिक मजदुर
दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक खाता पास बुक, मोबाइल नंबर, फोटो ,
आवेदन फीस 0.00/- रु
आवेदन शुरू 26 अगस्त 2021
आवेदन कि लास्ट तारीख लागू नहीं
ऑफलाइन आवेदन उपलब्ध नहीं
ऑनलाइन आवेदन eshram.gov.in पर कर सकते है
योजना लाभार्थी सूचि उपलब्ध है
आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ उपलब्ध नहीं
Notification eshram.gov.in/about-the-ministry
Official Website eshram.gov.in
Apply guideline Check Video
Helpline Number 14434
Contact Us Contact Help Desk

eshram Card banane ka tarika

  1. सबसे पहले आपको eshram.gov.in वेबसाइट पर जाना है
  2. इसके बाद आपको REGISTER on eShram पर क्लिक करना है
  • यहा मोबाइल नंबर व आधार कार्ड नंबर से लॉग इन करे
  • इसके बाद फॉर्म ओपन होगा जिसमे मांगी गई जानकारी भरे
  • आधार कार्ड , फोटो आदि अपलोड करे
  • लास्ट save और Submit करे
  • इसके बाद आपके सामने eShram Card बन जायगा
  • इसे आप डाउनलोड भी कर सकते है
Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

Leave a Comment