ई श्रम कार्ड पंजीयन फॉर्म, e Shram Card Form, ई सरम कार्ड का लाभ कैसे ले, अपना ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करे, UAN Card क्या है, eshram.gov.in, ई श्रम कार्ड आवेदन फॉर्म, Shram Portel, ई सरम कार्ड का फॉर्म कैसे भरे, Self Registration e Shram Card, इ श्रम कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं, श्रम कार्ड फॉर्म, ई श्रम कार्ड के फायदे, अपना ई श्रम कार्ड कैसे बनाए

e Shram Card क्या है
e Shram Card Registration – असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी मजदुरो के लिए ई श्रम योजना शुरू हुई है जिसमे मजदूरो का का UAN Card बनाया जा रहा है e Shram लाभार्थियों को 12 अंको कि उनिक संख्या के साथ दिया जाता है 26 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ई श्रम कार्ड योजना शुरू कि गई जिसमे देश के सभी 15000रु या इससे कम इनकम वाले मजदूरो या लाभार्थी को सरकार द्वारा शुरू नरेगा योजना का लाभ, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, जीवन ज्योति बिमा योजना, श्रम मानधन योजना, जैसे अनेक योजना का लाभ दिया जाता है e shram card कोई भी लाभार्थी जैसे रहड़ी चालक, रिक्शा चलाने वाला, भवन निर्माण, लुहार, कुम्हार आदि सभी इस योजना का लाभ ले सकते है |
आइए जानते है अपना ई श्रम कार्ड कैसे बनाए और इसका लाभ कैसे ले व कोनसे दस्तावेज चाहिय कोन UAN Card कोन बनवा सकते है |
Data e Shram Card Registration Online
योजना का नाम | ई श्रम कार्ड योजना |
स्थान | all india |
योजना का लाभ | सरकारी योजनाओ के लिए पात्रता , श्रमिक पेंशन योजना , आवास योजना आदि |
योजना कब शुरू हुई | 19 अगस्त 2021 को |
किसने शुरू की | प्रधाब्न्मंत्री नरेद्र मोदी जी ने |
डिपार्टमेंट | Labour Department |
पात्रता | असंगठित क्षेत्र में कम करने वाले मजदुर |
दस्तावेज | आधार कार्ड बैंक खाता पास बुक मोबाइल नंबर |
अधिकारिक वेबसाइट | http://eshram.gov.in/ (e shram Portel) |
UAN Card क्या है
युनिवर्सल अकाउंट नंबर (सार्विक खाता संख्या) जो श्रम कार्ड पोर्टल पे पंजीयन के बाद 12 अंको कि संख्या के साथ मिलने वाला कार्ड UAN कार्ड के नाम से जाना जाता है और ज्यादातर इसे ई श्रम कार्ड के नाम जाना जाता है जो भारत सरकार द्वारा शुरू कि गई योजना है यह एक स्थाई पहचान नंबर के साथ मिलता है eshram card के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर अपना UAN Card पंजीयन कर सकते है अगर बात करे eshram card कि बात करे तो देश में कमजोर वर्ग वाले लोगो को रोजगार व आर्थिक मदद वाली योजनाओ के लाभ के लिए शुरू किया गया है |
ई-श्रम कार्ड का उद्देश्य ( ई श्रम कार्ड क्यों शुरू किया गया )
इस e shram card उद्देश्य देश के सभी असंगठित क्षेत्र में कम करने वाले मजदुर जैसे दिहाड़ी करने वाले रिक्शा चलाने वाले फेरी लगाने वाले बाल्डिंग करने वाले भवन निर्माण , सड़क निर्माण का कार्य करने वाले, नरेगा में काम करने वाले मजदुर या अपने ग्रहस्ती कार्य में अपने जीवन यापन करने वाले लोगो का डाटा एकत्रित कर इन्हें रोजगार उपलब्ध कराना व सरकारी योजनाओ के माध्यम से इन्हें लाभ पहुचना आदि लाभ उन्ही दी जाते है |
The main purpose of e-Shram Card Universal Account Number (UAN Card) is to collect the data of people doing temporary jobs, after which it is easy for the government to help these people according to their need in any disaster. दरसल 15000रु महिना या इससे कम इनकम करने वाले लोगो के लिए ई श्रम कार्ड फायदे मंद है
eshram Department Twitte
असंगठित कामगारों का 23 करोड़ पंजीकरण का सामर्थ्य पूरे भारत देश को प्रेरित कर रहा है ,आज ही ई-श्रम से जुड़ें ,आगे बढ़ें और दूसरों को भी सामर्थ्यवान बनाएं ।@byadavbjp pic.twitter.com/WVuF1bMg0d
— DGLW (@DGLabourWelfare) January 18, 2022
ई-श्रम कार्ड कोण पंजियन कर सकता है
असंठित क्षेत्र में या छोटे संगठित क्षेत्र में काम करने वाले कार्मिक जिस संगठन में 10 से कम लोग काम करते है वो सभी व्यती अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकते है साथ जिन व्यक्तियों कि आयु 16 से 59 वर्ष है वो अपना ई श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) कर सकते है इसके लिए eshram.gov.in पोर्टल पर आवेदन चालू है आब कभी भी इसके लिए Self Registration e-Shram का लाभ ले सकते है
e shram card eligibility कोन ई श्रम कार्ड बनवा सकता है
एसे व्यक्ति जो किसी असंगठित क्षेत्र में कार्य करते है या फिर जो 10 लोगो से कम व्यक्ति वाले समूह में काम करते है वो अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकते है इनकी सूचि आप यहा देख सकते है इस तरह का कार्य करने वाले लोग अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकते है
- भवन निर्माण करने वाले मित्री व मजदुर
- सड़क निर्माण करने वाले
- रिक्शा चलाने वाले रहड़ी चलाने वाले
- बाल्डिंग करने वाले
- सफाई करने वाले
- नारेगामे कार्य करने वाले
- पेंटिंग करने वाले
- कारपेंटर
- लकड़ी चीरने वाले
- कुआ खोदने वाले
- मिटटी के बर्तन बनाने वाले
- मूर्ति बनाने वाले
- इसी तरह के अन्य करने वाले वाले जो दिहाड़ी मजदूरी करते है वो अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकते है
ई श्रम कार्ड के लाभ – Benefites of e shram Card
e shram Card ke Fayde – ई श्रम कार्ड बनाने के बाद मिलने वाले लाभ ई श्रम कार्ड पंजीयन कर चुके लाभार्थी किन किन योजनाओ का लाभ ले सकते है व इन योजना में क्या क्या लाभ मिलता है यहा सूचि देख सकते है
-
पीएम श्रम योगी मान-धन पेंशन योजना
- Shram Yogi Maan-Dhan Pension Yojana योजना में 60 वर्ष कि आयु पूर्ण करने पर 3000रु पेंशन का लाभ मिलेगा इसके लिए 18 से 40 वर्ष के मजदुर इस योजना से जुड़कर इस योजना का लाभ ले सकते है
-
NPS Traders
- व्यापारियों व निजी व्यक्तियों के लिए भी पेंशन योजना का लाभ शुरू किया गया है जिसमे 3000रु पेंशन मिलती है जिसमे भी 18 से 40 वर्ष के लाभ इस योजना से जुकर लाभ ले सकते है
-
जीवन ज्योतिबीमा योजना
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योतिबीमा योजना में अगर लाभार्थी कि किसी भी कर्ण से म्रत्यु हो जाती है तो 2 लाख रु का लाभ परिवार को मिलता है
-
प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना –
- इस योजना में आप अपने हिसाब से 1,000-5,000 रु तक कि पेंशन योजना में जुड़ सकते है इसके लिए आप ई श्रम कार्ड से आवेदन कर सकते है
-
PDS खादय सुरक्षा में सामिल –
- राशन कार्ड धारको को प्रति माह 35 किलो गेहू चावल आदि राज्य में वितरण प्रणाली के अनुसार लाभ ले सकते है
-
ग्रामीण आवास योजना का लाभ –
- ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों को घर बनाने के लिए मैदानी क्षेत्रों में 1.2 लाख और पहाड़ी क्षेत्रों में 1.3 लाख कि सहायता राशी दी जाती है
-
NSAP- राष्ट्रिय सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना –
- वृद्धावस्था संरक्षण के लिए पेंशन 1000 रु व 3000रु तक राज्य अंशदान के अनुसार मिलता है
Benefites of e shram Card
-
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत –
- किसी भी बीमारी के लिए 5 लाख रु तक का फ्री ईलाज आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलता है
-
HIS बुनकरों के लिए स्वास्थ्य बीमा –
- इस योजना में 15000रु का लाभ बुनकरों के लिए स्वास्थ्य बीमा के लिए मिलता है
-
NSKFDC – सफाई कर्मचारी वित्तीय सहायता –
- राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से स्वच्छता संबंधी गतिविधियों और भारत और विदेशों में शिक्षा हेतु किसी भी व्यवहार्य आय सृजन करने वाली योजनाओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
-
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी रोजगार योजना –
- राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्तीय और विकास निगम (NSKFDC) द्वारा समय-समय पर आयोजित ऐसे प्रशिक्षणों की सूची से स्वयं की पसंद का निःशुल्ककौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 3,000/- रुपये
ई-श्रम कार्ड रोजगार योजना – Employment Scheme eShram Card
- महात्मा गाँधी राष्ट्रिय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा)
- ग्रामीण कौशल्य योजना – दीन दयाल उपाध्याय
- दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना
- प्रधानमंत्री स्वनिधि
- पीएम कौशल विकास योजना
- पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम
e shram Card Registration – e shram card kaise banay –
अपना ई श्रम कार्ड स्वय कसे बनाए Self Registration e Shram Card कैसे करे अभी तक अपने श्रम कार्ड नहीं बनवाया है तो आप यहा दी गए सिम्पल स्टेप के माध्यम से अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकते है |
- सबसे पहले आपको eshram.gov.in वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद आपके सामने इस तरह का होमने पेज ऑपन होगा

- यहा आपको Registration e Shram पर क्लिक करना है
- फिर आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर दर्ज करने है
- फिर आपको मोबाइल उम्बेर पर OTP आयगा आपको सबमिट करना है

- अब आपको आधार नंबर दर्ज करना है
- अब आपके आधार नंबर में जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP ज्यागा आपको दर्ज कर सबमिट करना है
- इसके बाद आपको एक फॉर्म मिलेगा
- इस फॉर्म में आपको मांगी गई जानकारी जैसे परसनल जानकारी बैंक आदि कि जानकारी दर्ज करनी है
- पूरा फॉर्म भरने के बाद आपको सबमिट करना है
- अब आपका शर्म कार्ड आपके सामने होगा
- इसे आप डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते है
- इसी तरह से आप ऑनलाइन अपना ई श्रम कार्ड बना सकते है
e shram card Download kaise kare – डाउनलोड ई श्रम कार्ड
- सबसे पहले eshram.gov.in वेबसाइट पर जाए
- इसके बाद alredy Registred UPDATE पर क्लिक करे
- अब आधार में जुड़े मोबाइल नंबर दर्ज करे
- मोबाइल मिला OTP दर्ज करे
- इसके बाद Download eSHRAM पर क्लिक करे
- अब आप अपना e Shram Download कर प्रिंट कर सकते है
- इसी आसान प्रोसेस के माध्यम से आप eSHRAM DownLoad कर सकते है
ई श्रम कार्ड में सुधर कैसे करे
अगर नाम में कोई गलती या फिर मोबाइल नंबर एड्रेस आदि गलत हो गया है तो आप आसानी से eshram.gov.in पोर्टल के माध्यम से अपने मोबाइल के जरीय e श्रम कार्ड में सुधार कर सकते है इसके लिए सरकार ने अभी पोर्टल पर सुविधा शुरू कर रखी है आप यहा दी गए स्टेप के माध्यम से सुधार कर सकते है
- सबसे पहले e श्रम पोर्टल पर जाए
- इसके बाद Already Registered? UPDATE पर क्लिक करे
- अब लॉग इन करे मोबाइल नंबर से
- फिर आपके सामने इस तरह के दो ऑप्शन होंगे

- यहा आपको एग्री पर टिक करके Update E-Kyc Information पर Click करे
- इसके बाद नया पेज ओपन होगा
- जिसमे आपको दो ऑप्शन मिलेंगे
- Update Profile Or डाउनलोड UAN Card

- यहा प्रोफाइल पर क्लिक करे
- इसके बाद आपके सामने सभी ऑप्शन आ जायंगे
- आप अपनी प्रोफाइल में अपडेट कर Save कर सकते है
- इसी तरह आपके e Shram Card में सुधार हो जायगा
e shram card helpline number
ई श्रम कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क करने के लिए आप यहा दी गए Helpdesk नंबर पर सम्पर्क कर सकते है helpline Number 14434
Not – अगर आपको सरकारी योजनाओ कि जानकारी विडियो के माध्यम जननी है तो आप हमारे YouTube Channel को SUBSCRIBE जरुर करे जहा आपको नई नई सरकारी योजनाओ कि जानकारी हर रोज मिलती है वो भी विडियो के माध्यम से आवेदन , दस्तावेज पात्रता व लाभ आदि
FQA e Shram Card Registration Online
Q-1 इ श्रम कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं,
Ans- आप अपने मोबाइल से e shram card बनाने के लिए सबसे पहले eshram.gov.in वेबसाइट पर जाए
और Registration on eSHRAM पर क्लिक करे और मोबाइल नंबर आधार कार्ड नंबर के माध्यम से ई श्रम कार्ड पंजीयन कर सकते है
Q-2 मोबाइल से ई श्रम कैसे चेक करें?
Ans- अगर आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर जुड़ा है तो आप update Eshram Card पर जाकर अपना ई श्रम कार्ड चेक कर सकते है
इसमें मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा
Q-3 श्रम कार्ड ऑनलाइन स्वय कैसे बनाएं?
Ans- सबसे पहले e श्रम पोर्टल पर जाए जिसके बाद आपको REGISTER on e-Shram पर क्लिक करना है
फिर मोबाइल नंबर दर्ज करना है
और OTP डालना है फिर आधार कार्ड नंबर दर्ज करते ही आपके सामने e श्रम कार्ड का फॉर्म ओपन हो जायगा
जिसमे सही सही जानकारी भरकर सबमिट करना है आपका श्रम कार्ड बनकर तैयार हो जायगा |
Q-4 ई श्रम कार्ड के फायदे क्या है ?
Ans- केंद्र सरकार द्वारा शुरू e श्रम कार्ड से 12 सरकारी योजनाओ का लाभ मिलता है जिसमे मुख्य है e shram Pension Yojana, श्रम कार्ड आवास योजना ग्रामीण, आयुष्मान भारत योजना, नरेगा रोजगार योजना, Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana, e shram Atal Pension Yojana का लाभ आदि अन्य कई योजना है
Q-5 e shram card registration Fees
Ans- ई श्रम कार्ड फ्री में बनाया जाता है और स्वय भी ई श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है
e shram card के लिए किसीभी तरह से कोई फीड नहीं लगती है |
Q-6 e shram card Download kaise kare
Ans- ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए eshram.gov.in वेबसाइट पर जाए और Alredy Update पर क्लिक कर लॉग इन करे
इसके बाद UAN Card Download पर क्लिक कर अपना कार्ड डाउनलोड पीडीऍफ़ कर सकते है
Q. ई-श्रमिक कार्ड कि वैधता कितनी है?
Ans. यह एक स्थाई सख्या है जो जीवन भर मान्य होगी.
Q. क्या ई श्रमिक कार्ड नवीनीकरण करना होगा?
Ans. प्रदान किए गए ईश्रम कार्ड के नवीनीकरण की कोई आवश्यकता नहीं है कामगार नियमित रूप से अपना विवरण, मोबाइल नंबर, वर्तमान पता आदि अपडेट कर सकते हैं. अपने खाते को सक्रिय रखने के लिए वर्ष में कम से कम एक बार अपना खाता अपडेट करना आवश्यक है.
Q. ई श्रमिक पोर्टल पर मजदुर अपना विवरण कैसे अपडेट करे?
Ans. ईश्रम के पोर्टल पर जाकर या सीएससी के माध्यम से कामगार अपना विवरण अपडेट कर सकते हैं.
sharam card form
Q. एनसिओ क्या है?
Ans. यह कार्य की प्रकृति और कार्य को निष्पादित करने के लिए आवश्यक कौशल स्तर के आधार पर तैयार किए गए व्यवसाय का राष्ट्रीय वर्गीकरण है। यह एक अंतर्राष्ट्रीय पद्धति है तथा पूरे देश में एक समान है। व्यवसायों तथा कौशल स्तरों की तुलना, वर्गीकरण व श्रेणीबद्ध करने में यह सहायक है.
Q. क्या किसान ई-श्रमिक कार्ड बनाने के लिए पात्र है?
Ans. केवल कृषि श्रमिक और भूमिहीन किसान ही eSHRAM पोर्टल पर पंजीकरण के लिए पात्र हैं अन्य किसान पात्र नहीं हैं.
Upmanarega meth
E sharam kard
Sir mera e Sharm card ka paisa nhi mila 29 December ko bnvaye the h
Bank colony Rampura Kashipur Uttarakhand