
ई श्रम कार्ड का पैसा मोबाइल से केसे चेक करे
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से ई -श्रम कार्ड से जुड़ी नई जानकारी प्रदान करेगे जिन नागरिको ने अपना ई -श्रम कार्ड बनवा रखा है उन सबके लिए खुशखबरी है सरकार दुवारा सभी के बैंक अकाउंट में 1000 रूपये की राशी भेज दी गयी है जिन नागरिको के खाते में कार्ड का पैसा नही आया है तो वे सब बिलकुल ना घबराय हम आपको इस योजना के जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेगे जेसे की-कार्ड का पैसा मोबाइल से केसे चेक करे,आवेदन केसे करे ,लाभ ,किन को मिलेगा लाभ आदि ,अगर आप ई श्रम कार्ड के लाभार्थी है और अपना पैसा घर बेठे मोबाइल से चेक करना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े
श्रम कार्ड का पैसा मोबाइल से केसे चेक करे,किन -किन को मिलेगा इसका लाभ , ई-श्रम कार्ड का पैसा क्यों नहीं आ रहा है,भुगतान स्थिति की जांच कैसे करें केसे चेक करे,श्रम कार्ड का पैसा मोबाइल से केसे चेक करे,Highlight Of e-sharm Card
Highlight Of e-sharm Card
योजना का लाभ | ई श्रम कार्ड का पैसा मोबाइल से केसे चेक करे |
शुरू की गयी | केंद्र सरकार दुवारा |
मिलने वाला लाभ | 1000 रूपये |
लाभार्थी | देश के ई-श्रम कार्ड धारक |
आधिकारिक वेबसाइट | https://eshram.gov.in/ |
Operative in | All States |
Mode of Transfer | Direct Bank Transfer (DBT) |
Type of Post | Sarkari Yojana |
उदेश्य | श्रमिक कार्ड धारको को आर्थिक सहायता प्रदान करना |
किन -किन को मिलेगा इसका लाभ
- छोटे और सीमांत किसान
- खेतिहर मजदूर
- सिंहपर्णी
- मछुआ
- पशुपालन में लगे लोग
- बीड़ी रोलिंग
- लेवलिंग और पैकिंग
- भवन और निर्माण श्रमिक
- चमड़े के कर्मचारी
- बुनकरों
- नमक कार्यकर्ता
- ईंट भट्ठों और पत्थर की खदानों में काम करने वाले श्रमिक
- चीरघर मजदूर
ई-श्रम कार्ड का पैसा क्यों नहीं आ रहा है
केंद्र सरकार द्वारा ई-श्रम कार्ड के लाभार्थियों के लिए चलाई जा रही योजना के आधार पर सभी श्रमिकों के खाते में हर महीने 1000 रुपये भेजे जा रहे हैं, लेकिन फिर भी कई मजदूरों के खाते में एक बार जमा ई-श्रम कार्ड का पैसा भी नहीं आया है या भुगतान एक दो बार रुक गया है, तो क्या करें, हमने आपको बताया है कि हर महीने कितना भुगतान प्राप्त होता है पैसे रुकने के कई कारण हो सकते है लेकिन सबसे बड़ा कारण हाल ही में जारी किया गया नया अपडेट सभी को चालू खाते को अपडेट करने का संदेश मिल रहा है अगर आपके पास भी है तो आपको चालू खाते को अपडेट करना होगा
भुगतान स्थिति की जांच कैसे करें केसे चेक करे
- सबसे पहले आपको नीचे दिख रहे E Shram Card New Payment Check लिंक पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपके सामने PFMS का Payment Status पोर्टल खुल कर आ जाएगा
- यहां आपको E Shram Card बनाते समय दिए गए बैंक खाते के विवरण को सही करना होगा
- सभी विवरण भरें और Submit ई श्रम कार्ड भुगतान स्थिति सूची पर क्लिक करें
श्रम कार्ड का पैसा मोबाइल से केसे चेक करे
- सबसे पहले आपको उमंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा
- अब आपको मोबाइल नम्बर से अपना अकाउंट बनाना होगा
- इसके बाद आपको उमंग वेबसाइट पर लोगिन करना होगा
- फिर आपको PFMS लिख लर सर्च करना होगा
- अब आपको Know Your payment पर क्लीक करना है
- अब आपको अपनी बैंक का चयन करना है एवं अकाउंट नम्बर डालना है
- फिर आपको क्लीक के ऑप्शन पर ओके करना है
- क्लीक करते ही आपके सामने पैसे की जानकारी आपके सामने आजाएगी
नोट–ई श्रम कार्ड योजना से जुड़ी और भी नई नई जानकारी प्राप्त करने के लिए आप Yojana News App को डाउनलोड कर सकते हैं
PM Kisan Tractor Yojana : खुशखबरी इस दीवाली घर ले आयें नया ट्रैक्टर, 50% तक सब्सिडी दे रही है सरकार