e Shram Card, ई श्रम कार्ड, ई श्रम कार्ड का लाभ, ई श्रम कार्ड के फायदे, ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन, ई श्रम कार्ड लिस्ट कैसे देखे, ई श्रम कार्ड सम्पूर्ण जानकारी, e Shram Card Ragistration, e Shram Card List, e Shram Card Benefites, e Shram Card Detail in hindi,

ई श्रम कार्ड – e Shram Card
केंद्र सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले नागरिको के लिए व छोटे संगठनो में काम करने वाले नागरिको के लिए e shram card योजना शुरू की है इस योजना मे आवेदन करता लाभार्थी को एक UAN Card दिया जाता है जो 12 अंको कि यूनिक ID के साथ मिलता है यह ID श्रमिक कि डिजिटल पहचान होती है देश के मजदूरो व Welfire का कार्य करने वाले नागरिको का डाटा एकत्रित करने के लिए शुरू की गई योजना eshram card yojana,
e Shram Card Ke Fayde ई श्रम कार्ड कैसे बनाए , ई श्रम कार्ड का लाभ कैसे ले इ श्रम कार्ड योजना क्या है e Shram Card list कैसे देखे e Shram Card payment List आदि सम्पूर्ण जानकारी देखे
Detail e Shrmik Card
योजना | ई-श्रमिक कार्ड योजना आवेदन फॉर्म |
उदेश्य | अंसगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरो कि आर्थिक स्थिति में सुधार लाना |
लाभार्थी | देश के सभी मजदुर (श्रमिक) |
लाभ | मनरेगा, श्रमिक योजना जीवन ज्योति योजना, स्वास्थ्य बिमा, पेंशन योजन, आवास योजना |
योजना शुरू | 19 अगस्त 2021 |
एप्लीकेशन फीस | आवेदन शुल्क 000 रु.| |
आवेदन फॉर्म शुरू | 26 अगस्त 2021 |
आवेदन प्रिकिर्या | ऑनलाइन आवेदन |
अपडेट | 2022 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://eshram.gov.in/hi |
ई श्रम से क्या फायदा होगा?
वैसे तो यह एक पहचान कार्ड के रूप में काम करता है लेकिन जो पात्र लाभार्थी अपना ई श्रम कार्ड बनाते है उन्हें कई सरकारी योजनाओ का लाभ मिलता है जैसे ग्रामीण आवास योजना , सोचालय योजना, जीवन ज्योति भविष्य बिमा योजना, आयुष्मान भारत योजना , नरेगा जॉब कार्ड में रोजगार, पेंशन योजनाओ का लाभ, बछो को छात्रव्रत्ति का लाभ आदि सामिल है
e Shram Card Eligibility ई श्रम कार्ड पात्रता
- देश का कोई भी नागरिक जो असंगठित क्षेत्र में काम करता है
- जिसकी आयु 16 वर्ष से अधिक है
- जो नागरिक मासिक 15000 रु तक कि नौकरी करते है
- जो किसी सरकारी बड़े पद पर नहीं है
- जो इनकम टेक्स के दायरे में नहीं आते है
- ये सभी नागरिक ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है
ई श्रम कार्ड बना लिया तो एसे ले सकते है 3000रु प्रति महिना पेंशन |
ई श्रम कार्ड से फायदे कैसे ले |
ई श्रम कार्ड कैसे बनाए |
ई श्रम कार्ड का पेमेंट मिला या नहीं |
ई श्रम कार्ड के 5 बड़े फायदे एसे ले |
ई श्रम कार्ड के लाभ – eshram card Benefites list
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशन योजना – इस योजना के तहत लाभार्थी कि आयु 60 वर्ष हो जाने के बाद हर महीने 3,000 रूपये कि पेंशन दी जाएगी.
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) – इस योजना के तहत पंजीकर्त मजदुर कि किसी कारण या किसी कार्य के दोरान म्रत्यु हो जाने पर 2 लाख रूपये कि सहायता राशी दी जाएगी.
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) – योजना के अंतर्गत मजदुर कि आकस्मिक मृत्यु और पूर्ण विकलांगता के लिए 2 लाख रुपये और रुपये दिए जाते है और आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख कि सहायता राशी दी जाती है.
- अटल पेंशन योजना – अंशदाता अपनी मर्जी से 1000-5000 रुपये की पेंशन प्राप्त कर सकता है, या वह अपनी मृत्यु के बाद पेंशन की संचित राशि भी प्राप्त कर सकता है.
- सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) – हर महीने 35 किलो चावल या गेहूं, जबकि गरीबी रेखा से ऊपर का परिवार मासिक आधार पर 15 किलो अनाज का हकदार है. प्रवासी श्रमिकों को जहां भी वे काम कर रहे हैं खाद्यान्न प्राप्त करने में सक्षम बनाने के लिए वन नेशन वन राशन कार्ड (ओएनओआरसी) के रूप में लागू किया जा रहा है.
e sharam card form
- प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) – योजना के तहत लाभार्थी को पक्का घर बनाने के लिए मैदानी क्षेत्रों में 1.2 लाख रुपये की सहायता और रु. पहाड़ी क्षेत्रों में 1.3 लाख तक आर्थिक सहायता राशी दी जाएगी.
- राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) – वृद्धावस्था संरक्षण – केंद्रीय अंशदान @ 300 रुपये से 500 रुपये विभिन्न आयु वर्ग के लिए। राज्य सरकार के योगदान के आधार पर मासिक पेंशन 1000 रुपये से 3000 रुपये दी जाएगी.
- आयुष्मान भारत-प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) – 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवरेज. माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये मुफ्त इलाज करा सकते है.
- राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम (NSKFDC) – यह योजना सफाई कर्मचारियों, हाथ से मैला ढोने वालों और उनके आश्रितों को एससीए/आरआरबी/राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से स्वच्छता संबंधी गतिविधियों सहित और भारत और विदेशों में शिक्षा के लिए किसी भी व्यवहार्य आय सृजन योजना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है.
- हाथ से मैला उठाने वालों के पुनर्वास के लिए स्वरोजगार योजना (संशोधित) – राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम (एनएसकेएफडीसी) द्वारा समय-समय पर आयोजित ऐसे प्रशिक्षणों की सूची से हाथ से मैला उठाने वाले और उनके आश्रितों को उनकी पसंद का कौशल प्रशिक्षण नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा. रुपये का मासिक वजीफा 3000/- (केवल तीन हजार रुपये) या समय-समय पर तय की जाने वाली कोई भी राशि एनएसकेएफडीसी द्वारा प्रेषित की जाएगी.
e sharam card kaise banay
- दुकानदारों, व्यापारियों और स्व-नियोजित व्यक्तियों (एनपीएस-व्यापारी) के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना – योजना के तहत लाभार्थी 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद 3000/- रुपये की न्यूनतम मासिक सुनिश्चित पेंशन प्राप्त करने के पात्र हैं.
- बुनकरों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना (एचआईएस) – लाभार्थी 15,000 रुपये के पैकेज का लाभ उठाएंगे जिसमें पहले से मौजूद बीमारियां और नई बीमारियां दोनों शामिल हैं. चिकित्सा शर्तों के अनुसार राशि के वितरण के मामले में विभाजन इस प्रकार है- मातृत्व लाभ (पहले दो के लिए प्रति बच्चा) – 2500 रुपये, नेत्र उपचार – 75 रुपये, चश्मा – 250 रुपये, घरेलू अस्पताल में भर्ती- 4000 रुपये, आयुर्वेदिक / उन्नानी/होम्योपैथिक/सिद्ध- 4000 रुपये, अस्पताल में भर्ती (प्री और पोस्ट सहित)- 15000 रुपये, बेबी कवरेज-500, ओपीडी और प्रति बीमारी की सीमा- 7500 रुपये स्वास्थ्य बिमा दिया जाता है.
VIDEO e srham card registration process
ई-श्रमिक कार्ड का आवेदन फॉर्म कैसे भरें:- e-Shrmik Card Online Registration Form:-
- आपको इ-श्रमिक कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले e-shram Portel कि अधिकारिक वेबसाइट (https://eshram.gov.in/) पर जाना है. जिसके बाद आपके सामने पोर्टल का होम पेज ओपन हो जायेगा.

e Shram Card
- आपको वेबसाइट के होम पेज में ई श्रमिक कार्ड का आवेदन करने के लिए पोर्टल पर रजिस्टर करना है जिसके लिए आपको REGISTER on e-shram के ओप्सन पर क्लिक करना है.
- जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जो आपको इस तरह से दिखाई देगा.

- आपके सामने इस पेज में रजिस्टर का फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे आपको अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना है और निचे दिए गये केप्चा कोड को दर्ज करना है.
- इसके बाद आपको दो ऑप्शन सेलेक्ट करने है. (EPFO) यानि आप किसी संगठन से है (ESIC) आप किसी कर्मचारी राज्य बीमा निगम से है
- इसमें आपको Yes या No सेलेक्ट करना है सिलेक्ट करके के बाद आपको Send OTP के ओपसन पर क्लिक करना है.
- जिसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा उस otp को दर्ज करके आपको निचे दिए गये Submit के ओपसन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे आपको पूछी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करनी है और मागे गए सभी दस्तावेज को अपलोड कर देना है.
- इस के बाद आपको आवेदन फॉर्म सबमिट कर देना है और आप इस तरह से ई-श्रमिक कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
- इसके बाद आप अपने ई श्रमिक का प्रिंट आउट निकाल सकते है और ई-श्रमिक को डाउनलोड कर सकते है.
e-SHRAMik Card LIst:- ई-श्रमिक कार्ड लिस्ट देखे राज्य वाइज:-
सरकार द्वारा श्रमिको द्वारा बनाए जाने वाले ई-श्रमिको का डाटा पोर्टल के माध्यम से एकत्रित किया जा रहा है उसकी सूचि जारी है कि है जिसमे सभी राज्यों में बाने e-SHRAM Card कि लिस्ट देख सकते है ई-श्रम कार्ड लिस्ट देखने का तारीख यह है |
- सबसे पहले आपको eshram.gov.in पर जाना है
- यहा आपको Dashboard पर क्लिक करना है

- इस पेज में आपको Dashboard पर क्लिक करना है
- इसके बाद नया डैशबोर्ड ओपन होगा जिसमे आपको जानकारी सेलेक्ट करनी है
- यहा सबसे पहले अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करे
- इसके बाद आपको Mode पर क्लिक करना है और ALL एलेक्ट करना है
- इसके बाद आपको निचे जाना है जहा आपको आपके राज्य का नाम दिखाई देगा
- आपको इसमें + के निशान पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपके जिले का नाम आपके सामने आयगा
- आपको अपने जिले नाम से पहले बने + पर क्लिक करना है
- इसी तरह से आप जानकारी सेलेक्ट कर e-SHRAM UAN card लिस्ट चेक कर सकते है
ई श्रमिक कार्ड हेल्पलाइन नंबर:- E-Sharmik Card Helpline Number:-
आप ई श्रमिक से जुडी किसी भी प्रकार कि जानकारी को ई-श्रमिक पोर्टल के मध्यम से प्राप्त कर सकते है साथ में केंद्र सरकार द्वारा ई-श्रमिक कार्ड हेल्पलाइन नंबर कि सेवा को उपलब्ध कराया गया है जिनसे आप सम्पर्क करके योजना से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है ई-श्रमिक योजना हेल्पलाइन नंबर – 14434
eshram card Pension Yojana 2022
ई श्रम कार्ड बनाने के बाद आप ई श्रम पेंशन योजना का लाभ ले सकते है जिसमे आपको प्रति माह 3000रु पेंशन मिलेगी श्रम को धारक कर्म योगी मानधन श्रम पेंशन योजना के पात्र हो जाते है जो इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है इसमें 18 से 40 वर्ष के व्यक्ति महिला व परुष दोनों इस योजना का लाभ ले सकते है इस पेंशन योजना में 60 वर्ष कि आयु होने के बाद 3000रु पेंशन मिलती है जिसके बाद व्यक्ति कि मर्त्यु होने पर 1500रु उसकी पत्नी को इस पेंस्तिओं मिलना शुरू हो जाती है इसके साथ पति पत्नी दोनों इस योजना का लाभ ले सकते है इसका पंजियन करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे |
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको eshram.gov.in वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद आपको Mandhan.in वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- फिर एक नई वेबसाइट ओपन होगी जिसमे आपको Self inrolment पर क्लिक करना है
- फिर आपको अपने आधार नंबर व मोबाइल नंबर से फॉर्म ओपन करना है
- और फॉर्म को सम्पूर्ण भरकर आपको सबमिट करना है
- इसके बाद आपका आवेदन हो जायगा और आप इस योजना से जुड़ जायंगे
FAQ:-
Q. असंगठित क्षेत्र क्या है?
Ans. असंगठित क्षेत्र में ऐसे प्रतिष्ठान/इकाइयां शामिल हैं जो वस्तुओं/सेवाओं के उत्पादन/बिक्री में लगी हुई हैं और 10 से कम श्रमिकों को रोजगार देती हैं। ये इकाइयाँ ESIC और EPFO के अंतर्गत नहीं आती हैं। यानी आप छोटे कारखानों में काम करते है. तो भी ई श्रम कार्ड बनवा सकते है लेकिन बड़ी कम्पनी में काम करते है जिसमे 10 से अधिक लोग काम करते है तो आपको कम्पनी के माध्यम से श्रम कार्ड बनवा सकते है अगर पात्र है तो.
Q. यूएएन (UAN) क्या है?
Ans. Universal Account Number (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) एक 12 अंकों की संख्या है जो प्रत्येक असंगठित कर्मचारी को eSHRAM पोर्टल पर पंजीकरण के बाद मिलती है । UAN नंबर एक स्थायी नंबर होगा यानी एक बार असाइन किए जाने के बाद, यह कर्मचारी के जीवन भर अपरिवर्तित रहेगा.
Q. मैं हेल्पडेस्क नंबर – 14434 से कनेक्ट करने में असमर्थ हूं, मुझे क्या करना चाहिए?
Ans. यदि आप शॉर्ट कोड हेल्पडेस्क नंबर 14434 पर संपर्क करने में असमर्थ हैं, तो आप सीएससी द्वारा प्रदान किए गए 10 अंकों के नंबर को भी आजमा सकते हैं.
Q. ई श्रमिक कार्ड के लिए आय सीमा कितनी हैं?
Ans. असंगठित कामगार के रूप में eSHRAM पर पंजीकरण के लिए कोई आय मानदंड नहीं हैं. हालांकि, वह आयकर दाता नहीं होना चाहिए. 5 लाख से अधिक वार्षिक आय नहीं होनी चाहिय.
Q. क्या eSHRAM में पंजीकरण करने के लिए कोई पात्रता मानदंड हैं?
Ans. कोई भी कार्यकर्ता जो असंगठित क्हैषेत्र में काम करता है और 16-59 वर्ष वर्ग के बीच आयु है, वह eSHRAM पोर्टल पर पंजीकरण के लिए पात्र है.
- HP Old Age Pension Scheme 2022 – Old Age Pension Scheme Online Form
- ट्रैक्टर पर लोन कैसे ले – How to take a loan on a tractor
- Free Solar – अपने घर छत पर लगाए फ्री में सोलर प्लांट 25 साल फ्री बिजली
- e shram card – ई श्रम कार्ड बना लिया तो एसे ले सकते है 3000रु प्रति महिना पेंशन
- PM Kisan – किसान योजनाए जिसमे मिलता है सबसे ज्यादा लाभ
e sharam card FQA
Q. कार्यकर्ता को eSHRAM पर पंजीकरण करने के लिए किन आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?
Ans. आधार संख्या, मोबाइल नंबर, आधार लिंक बैंक खाता, नोट – यदि किसी कार्यकर्ता के पास आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर नहीं है, तो वह निकटतम सीएससी पर जा सकता है और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से पंजीकरण कर सकता है.
Q. एक असंगठित कर्मचारी को क्या लाभ होगा जब वह इ श्रमिक पोर्टल पर पंजीकरण करेगा?
Ans. केंद्र सरकार ने eSHRAM पोर्टल विकसित किया है जो आधार से जुड़े असंगठित श्रमिकों का एक केंद्रीकृत डेटाबेस होगा. पंजीकरण के बाद, उसे PMSBY के तहत 2 लाख का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा। भविष्य में, असंगठित श्रमिकों के सभी सामाजिक सुरक्षा लाभ इस पोर्टल के माध्यम से वितरित किए जाएंगे. आपातकालीन और राष्ट्रीय महामारी जैसी स्थितियों में, पात्र असंगठित श्रमिकों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए इस डेटाबेस का उपयोग किया जा सकता है.
Q. असंगठित श्रमिक eSHRAM पोर्टल पर पंजीकरण कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
Ans. एक असंगठित कार्यकर्ता eSHRAM पोर्टल पर जाकर या निकटतम सीएससी पर जाकर सहायता प्राप्त दृष्टिकोण के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकता है.
Q. क्या कर्मचारी को eSHRAM में पंजीकरण के लिए कोई शुल्क देना होगा?
Ans. eSHRAM पोर्टल पर पंजीकरण निःशुल्क है. श्रमिकों को किसी भी पंजीकरण इकाई को कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है.
e sharam card FQA
Q.क्या पंजीकरण के बाद कर्मचारी के बैंक खाते से कोई कटौती होगी?
Ans.जी नहीं. केंद्र/राज्य सरकार द्वारा सीधे कार्यकर्ता के खाते में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं या किसी भी लाभ के लाभ के निर्बाध वितरण को सुनिश्चित करने के लिए बैंक विवरण प्राप्त किए जा रहे हैं.
Q. क्या eSHRAM कार्ड की वैधता अवधि है?
Ans. e-shram card एक बार ही बनाना होगा इसके बाद लाइफ टाइम चलेगा यह एक स्थायी संख्या है और जीवन भर के लिए मान्य है.
Q. क्या कर्मचारी को यूएएन कार्ड का नवीनीकरण कराना होता है?
Ans. श्रमिकों को अपने विवरण, मोबाइल नंबर, वर्तमान पता आदि को नियमित रूप से अपडेट करने के लिए ईएसएचआरएम कार्ड को नवीनीकृत करने की कोई आवश्यकता नहीं है. अपने खाते को सक्रिय रखने के लिए, उसे वर्ष में कम से कम एक बार अपना खाता अपडेट करना आवश्यक है.
Q. कर्मचारी eSHRAM में अपना विवरण कैसे अपडेट कर सकते हैं?
Ans. कार्यकर्ता ईएसएचआरएम पोर्टल पर जाकर या सीएससी के माध्यम से अपना विवरण अपडेट कर सकते हैं.
Q. कर्मचारी eSHRAM में क्या विवरण अपडेट कर सकते हैं?
Ans. एक बार पंजीकृत होने के बाद, एक कार्यकर्ता अपने विशेष विवरण जैसे मोबाइल नंबर, वर्तमान पता, व्यवसाय, शैक्षिक योग्यता, कौशल प्रकार, परिवार के विवरण आदि को eSHRAM पोर्टल या निकटतम CSC पर जाकर अपडेट कर सकता है.
FQA e sharam card
Q. ई-श्रम में एनसीओ क्या है?
Ans. NCO Code व्यवसाय का राष्ट्रीय वर्गीकरण है. यह एक अंतर्राष्ट्रीय पद्धति है तथा पूरे देश में एक समान है. व्यवसायों तथा कौशल स्तरों की तुलना, वर्गीकरण व श्रेणीबद्ध करने में यह सहायक है.
Q. व्यवसाय की पहचान कैसे की जाती है?
Ans. श्रम कार्ड पंजीकरण के समय श्रमिकों को व्यवसाय लेट करना होता है. इसमें पहले स्तर पर अब क्षेत्र का चुनाव करना होता है या नहीं कौन से क्षेत्र में काम करते हैं. इसके बाद संबंधित कार्य कोड सेलेक्ट करना होता है यह काम करूं क्यों संबंधित कार्य कोर्ट का चयन जो कार्यक्षेत्र में शामिल होते हैं.
Q. ई श्रमिक कार्ड बनाने के लिए कहा रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
Ans. देश के सभी मजदुर ई श्रम पोर्टल पर ई श्रमिक कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
Q. ई श्रमिक कार्ड कितने साल बाद रिन्यू करना होता है?
Ans. ई श्रमिक कार्ड एक जीवन भर के लिए मान्य दस्तावेज है जिसे मजदुर को हर वर्ष ई श्रम पोर्टल पर अपडेट करना होगा.
- Mahila Loan Yojana – महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना महिला लोन योजना
- UCO Bank Loan – यूको बैंक से लोन केसे ले लोन लेने का तरीका
- e-Shram Card Benefites: ई श्रम कार्ड से फायदे कैसे ले eshram Card benefites Apply 2022
- CSC Center Kaise Khole सीएससी सेण्टर कैसे खोले -CSC Registration कॉम्मन सर्वर सेण्टर ID
- ई श्रम कार्ड कैसे बनाए – eSHRAM Kaise Banay -E Shram Registration