ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करे, e shram card Download kaise kare, डाउनलोड ई श्रम कार्ड, How to Download e Shram Card, मोबाइल से एश्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करे, UAN Card Download, eshram Download, ई श्रम कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड, ई श्रम कार्ड डाउनलोड करे मोबाइल से

e shram Card Download PDF – ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करे –
ई-श्रम कार्ड डाउनलोड करने का तरीका – E Shram Card Download kaise kare श्रमिकों के लिए शुरू हुआ इस श्रम कार्ड किस तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के लिए यूएएन कार्ड योजना शुरू की जिसे हम ई श्रम कार्ड योजना के नाम से जानते हैं e shram card के लिए एक पोर्टल भी शुरू किया गया है eshram.gov.in इस पोर्टल के माध्यम से देश का कोई भी नागरिक जिसकी आयु 16 से 59 बरस है साथ ही में जिनकी इनकम ₹15000 से कम है या फिर 15000 तक है ऐसे व्यक्ति इ श्रम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं वह अपना ही श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
अगर आप अपना स्वय का पंजीयन किया गया ई श्रम कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आप तो कैसे आप e shram Card PDF Download कर सकते है जानेगे | e shram Card Download PDF
Data e Shram Card
योजना का नाम | ई श्रम कार्ड योजना |
स्थान | all india |
योजना का लाभ | सरकारी योजनाओ के लिए पात्रता , श्रमिक पेंशन योजना , आवास योजना आदि |
योजना कब शुरू हुई | 19 अगस्त 2021 को |
किसने शुरू की | प्रधाब्न्मंत्री नरेद्र मोदी जी ने |
डिपार्टमेंट | Labour Department |
पात्रता | असंगठित क्षेत्र में कम करने वाले मजदुर |
दस्तावेज | आधार कार्ड बैंक खाता पास बुक मोबाइल नंबर |
अधिकारिक वेबसाइट | http://eshram.gov.in/ (e shram Portel) |
ई श्रम कार्ड डाउनलोड व अन्य सभी
e Shram Download से लेकर ई श्रम कार्ड बनाने तक का तरीका क्या है स्वय ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें व कैसे (UAN card) श्रम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं आज के इस आर्टिकल में हम आपको ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने से लेकर श्रम कार्ड बनाने व श्रम कार्ड की पात्रता ओर ई श्रम कार्ड के लाभ लेने तक संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे जैसा आपको पता हैं इस श्रम कार्ड योजना को 19 अगस्त को यूपी से मोदी जी ने घोषणा की और 26 अगस्त को ई श्रम पोर्टल शुरू किया गया जिसके बाद ई श्रम कार्ड बनना शुरू हुए और अब आप स्वय ई श्रम कार्ड बना सकते हैं व स्वय e Shram Card Download कर सकते हैं
E श्रम card से कई तरह के लाभ भी मिलते है ई श्रम पेंशन योजना, नरेगा योजना, आयुष्मान भारत योजन, आवास योजना ग्रामीण आदि अन्य योजनाओं का लाभ भी ई श्रम रम कार्ड के तहत मिलता हैं Download e Shram Card करके इन योजनाओ का लाभ ले सकते हैं
ई श्रम कार्ड महत्वपूर्ण जानकारी- inportant info e Shram Card
देश में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों का डाटा एकत्रित करने के लिए यूएएन कार्ड योजना शुरू कि हैं जिसमें अस्थाई नौकरी करने वाले कार्मिक व रहड़ी चलाने वाले, रिक्शा चालक, भवन निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों एवं अन्य सभी लोग जो 15000 रू से कम इनकम वाले हैं उनका डाटा एकत्रित कर इनके लिए सरकार द्वारा समय समय पर रोजगार व आर्थिक मदद जैसे योजनाएं शुरू की गई है जिनका लाभ इन मजदूरों को दिया जा रहा हैं
अब कोई भी व्यक्ति महिला ई शर्म कार्ड का लाभ ले सकते हैं आपने अभी तक अपना e Shram Card नहीं बनवाया हैं तो यहां आपको श्रम card बनाने से लेकर download e Shram Card ke बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई हैं
e Shram Card portel information
ई श्रम कार्ड के लिए eshram.gov.in पोर्टल शुरू किया है जिसमे e Shram Card Self Registration कर सकते है अपने e श्रम कार्ड को अपडेट कर सकते है अपना e Shram Card Download कर सकते है इसके अलावा ई श्रम कार्ड पर आने वाले सभी अपडेट आपको ऑफिसियल वेबसाइट मिल जाते है
E Shram Card Download kaise kare – ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करे
जिन असंठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों ने अपना ई श्रम कार्ड पंजीयन कर लिया है वो लाभार्थी। अपना ई श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते है अपने 📱 मोबाइल phone से और यहां आपको ई श्रम कार्ड डाउनलोड (Download e Shram Card) कि सम्पूर्ण जानकारी दी गई हैं इसके माध्यम से आप अपना ई श्रम card download कर सकते हैं ।
- श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए eshram.gov.in पोर्टल पर जाएं
- इसके बाद आपके सामने इस तरह कि वेबसाइट ओपन होगी
- इसमें आपको Alredy Registrad UPDATED पर क्लिक करना है

ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करे
- यहां आप देख सकते हैं इमेज मे
- इसके अनुसार अपडेट पर क्लिक करें
- इसके बाद नया पेज ऑपान होगा
- जो आप यहां फोटो मे देख सकते हैं

- इस पेज मे सबसे पहले आपको आधार से जुड़े मोबाइल नंबर डालना है
- इसके बाद आपको captcha दर्ज करना हैं
- फिर आपको send OTP पर क्लिक करना हैं
- अब आपके मोबाइल पर एक sms आयगा जिसमें OTP लिखा होगा
- OTP आपको दर्ज करना हैं
- इसके बाद नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अन्य जानकारी दर्ज करनी है
- इस इमेज मे देख सकते है

- इस पेज मे सबसे पहले आधार कार्ड नंबर डालना है
- जिसके बाद captcha code दर्ज करना हैं
- इसमें आपको OTP सेलेक्ट करना हैं
- फिर सेंड OTP पर क्लिक कर देना
- इसके बाद फिर से मोबाइल पर SMS मे OTP लिखा मिलेगा। वो दर्ज करना हैं
- फिर आप के सामने नया पेज ओपन होगा
- जिसमें आपको दो ऑप्शन मिलेंगे
- UPDATE Profiles और Download UAN card

- इस पेज मे आपको DOWNLOAD UAN CARD पर क्लिक करना हैं
- इसके बाद नया पेज OPEN होगा
- जिसमें आपको फिर से DOWNLOAD पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके मोबाइल में E श्रम कार्ड डाउनलोड हो जाएगा
- इसकी आपको पीडीएफ़ फाइल डानलोड फोल्डर मे मिलेंगी
- तो इसी आसान प्रोसेस के माध्यम से आप ई श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
FQA e Shram Card Download
Q-1 ई श्रम कार्ड कीपैड मोबाइल से download कर सकते हैं
Ans– अगर आपके मोबाइल फोन मे इंटरनेट चलता हैं तो आप कीपैड मोबाइल से e Shram Card Download कर सकते हैं इसके लिए इंटर नेट ब्राउज़र opan करें और eshram.gov.in website पर जाएं और यहां दी गई प्रोसेस को फॉलो करें
Q-2 e shram card download करने कि फीस कितनी हैं
Ans– ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता हैं आप अपना ई श्रम कार्ड 🆓 में डाउनलोड कर सकते हैं
Q-3 ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने कि लास्ट डेट क्या है
Ans– पंजीयन किया गया ई श्रम कार्ड कभी डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए कोई भी लास्ट डेट लागू नहीं हैं
Q-4 eshram card को UAN card क्यू कहते हैं
ANS– ई श्रम कार्ड 12 अंको कि यूनिवर्सल सांख्य के साथ जारी किया जाता हैं इसी लिए इसे UAN card के नाम से भी जाना जाता हैं
Q-5 e shram card download करने के लिए जरूरी दस्तावेज
Ans– ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधार कार्ड व आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़े होने चाहिए जिससे आप अपना ई श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
Q-6 ई श्रम कार्ड कि वैद्यता कितनी हैं
Ans– ई श्रम कार्ड कि वैद्यता लाइफ टाइम हैं यह कार्ड एक बार बनाना होता हैं जिसके बाद हमेशा के लिए पंजीयन हो जाता है