बिहार ई श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखे, Bihar Shrmik Card Ragistration, बिहार ई श्रम कार्ड लिस्ट कैसे देखे, e Shram Card List Bihar, बिहार ई श्रमिक कार्ड के फायदे, List of Bihar e Shrmik Card, मोबाइल से श्रमिक कार्ड कैसे बनाए,

ई श्रमिक कार्ड लिस्ट बिहार – Shrmik Card List Bihar
एक होता है श्रमिक कार्ड और एक होता है ई श्रम कार्ड हम दोनों के बारे में जानेगे e Shram card List Bihar और श्रमिक कार्ड लिस्ट बिहार कैसे चेक कर सकते है और इन दोनों कार्ड में क्या अंतर है और इनसे क्या लाभ मिलता है आदि अन्य जानकारी सबसे पहले आपको बता श्रम विभाग द्वारा श्रमिक कार्ड जारी किया जाता है व केंद्र सरकार द्वारा ई श्रम कार्ड जारी किया जाता है बिहार श्रमिक कार्ड अधिनियम 1996 के अंतर्गत श्रमिको कि सुरक्षा व उनके हक़ व आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए शुरू किया गया है जिसके बाद ई श्रम कार्ड अस्थाई नौकरी करने वाले लोग या 15000रु तक महिना कमाई करने वाले लोगो के लिए शुरू किया गया है जिनका डाटा एकत्रित कर उन्ही लाभ प्रदान करना है
ई श्रम कार्ड के मुकाबले श्रमिक कार्ड से ज्यादा लाभ मिलता है और श्रमिक कार्ड राज्य सरकार कि योजना है ई श्रम कार्ड केंद्र सरकार कि योजना Bihar Shrmik Card and e Shram Card Bihar
ई श्रम कार्ड और श्रमिक कार्ड के लाभ
e Shram Card के लाभ
ई श्रम कार्ड से अभी 12 से 15 सरकारी योजना का लाभ मिलता है जिसमे निम्न योजना सामिल है 1- प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशन योजना 2- NPS Traders 3- प्रधानमंत्री जीवन ज्योतिबीमा योजना 4- सुरक्षा बीमा योजना 5- अटल पेंशन योजना 6- सार्वजनिक वितरण प्रणाली 7- प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण 8- राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम 9- आयुष्मान भारत योजना 10- बुनकरों के लिए स्वास्थ्य बीमा स्कीम 11- NSKFDC 12- मैला ढोने वालों के पुनर्वास हेतु स्व-रोजगार योजना 13 – मनरेगा 14- दीन दयाल उपाध्याय– ग्रामीण कौशल्य योजना
बिहार श्रमिक कार्ड के लाभ
1– शिक्षा के लिए अनुदान सहायता योजना 2- भवन मरमती अनुदान योजना 3- मुख्यमंत्री कन्या विवाह अनुदान योजना 4- बिहार नगद पुरूस्कार अनुदान सहायता योजना 4- अंतिम संस्कार अनुदान सहायता स्कीम 5- श्रमिक विकलांग पेंशन अनुदान स्कीम 6- बिहार मातृत्व लाभ अनुदान योजना 7- रिन्यू बिहार लेबर कार्ड अप्लाई फॉर्म 8- बिहार सेवानिवृत श्रमिक पेंशन योजना 9- चिकित्सा सहायता अनुदान योजना 10- बिहार मृत्यु लाभ अनुदान योजना 11- साइकिल क्रय अनुदान योजना 12- श्रमिक पारिवारिक लाभ योजना 13- औजार क्रय अनुदान योजना 14- बिहार बाल श्रमिक पुनर्वास तंत्र योजना 15- बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना 16- बीड़ी कामगार आवास निर्माण योजना 17- अन्तर्राज्यीय प्रवासी श्रमिक योजना 18- बिहार शताब्दी श्रमिक सामाजिक सुरक्षा योजना
Bihar eShram Card kaise banae
- ई श्रम कार्ड बनाने के लिए आप e Shram Portel पर जाना होता है
- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है
- इसके बाद मोबाइल से व आधार कार्ड से पंजीयन करना होता है
- फिर आपको दस्तावेज व जानकारी भरकर सबमिट करना होता है
- लास्ट में फॉर्म पूरा होने आपका ई श्रम कार्ड जनरेट हो जाता है
- जिसे आप डाउनलोड कर सकते है और लाभ प्राप्त कर सकते है
Shrmik Card Regitration Bihar
- सबसे पहले आपको बिहार BOCW Labour Card कि वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद पंजीयन पर क्लिक करना है
- फिर आपको आधार कार्ड नंबर से पहले पंजीयन करना है
- इसके बाद लॉग इन करना है और आवेदन फॉर्म भरना है
- फिर आपको दस्तावेज आदि अपलोड कर सबमिट करना है आपका आवेदन हो जायगा
- इसके बाद अप्प्रूव होने के बाद लाभ मिल जायगा
श्रमिक कार्ड और ई श्रम कार्ड कोण बना सकता है
- असंठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग
- जिनके पास कोई स्थाई नौकरी नहीं
- जिनकी महीने कि आय 15000रु तक है
- बिहार के मूलनिवासी लाभार्थी
- जिनकी आयु 16 वर्ष से 59 वर्ष है
बिहार ई श्रम कार्ड लिस्ट कैसे देखे – E shram Card List Bihar
- सबसे पहले आपको eshram.gov.in वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद आपके सामने होम ओपन होगा
- इसमें आपको Dashboard पर क्लिक करना है
- जो यहा आप इस इंगे में देख सकते है

- यहा डैशबोर्ड पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा
- इसमें आपको कई तरह कि सूचि मिलेगी
- सबसे पहले आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना है फिर जिला
- इसके बाद आपको तहसील सेलेक्ट करनी है
- बाद में आपको ग्राम पंचायत आदि
- इसके बाद आपके सामने सूचि आ जायगी

- इसी तहर से आप बिहार ईश्रम कार्ड कि लिस्ट देख सकते है
- इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा सूचि जारी होने पर आपको सूचित कर दिया जायगा |
Distric Wise List Bihar
- अररिया जिला श्रमिक लिस्ट
- अरवल जिला श्रमिक लिस्ट
- औरंगाबाद जिला श्रमिक लिस्ट
- कटिहार जिला श्रमिक लिस्ट
- किशनगंज जिला श्रमिक लिस्ट
- कैमूर जिला श्रमिक लिस्ट
- खगड़िया जिला श्रमिक लिस्ट
- गया जिला श्रमिक लिस्ट
- गोपालगंज जिला श्रमिक लिस्ट
- जमुई जिला श्रमिक लिस्ट
- जहानाबाद जिला श्रमिक लिस्ट
- दरभंगा जिला श्रमिक लिस्ट
- नवादा जिला श्रमिक लिस्ट
- नालंदा जिला श्रमिक लिस्ट
- पटना जिला श्रमिक लिस्ट
- पश्चिमी चम्पारण जिला श्रमिक लिस्ट
- पूर्णिया जिला श्रमिक लिस्ट
- पूर्वी चम्पारण जिला श्रमिक लिस्ट
- बक्सर जिला श्रमिक लिस्ट
- बाँका जिला श्रमिक लिस्ट
- बेगूसराय जिला श्रमिक लिस्ट
- भागलपुर जिला श्रमिक लिस्ट
- भोजपुर जिला श्रमिक लिस्ट
- मधुबनी जिला श्रमिक लिस्ट
- मधेपुरा जिला श्रमिक लिस्ट
- मुंगेर जिला श्रमिक लिस्ट
- मुजफ्फरपुर जिला श्रमिक लिस्ट
- रोहतास जिला श्रमिक लिस्ट
- लखीसराय जिला श्रमिक लिस्ट
- वैशाली जिला श्रमिक लिस्ट
- शिवहर जिला श्रमिक लिस्ट
- शेखपुरा जिला श्रमिक लिस्ट
- समस्तीपुर जिला श्रमिक लिस्ट
- सहरसा जिला श्रमिक लिस्ट
- सारन जिला श्रमिक लिस्ट
- सीतामढ़ी जिला श्रमिक लिस्ट
- सीवान जिला श्रमिक लिस्ट
- सुपौल जिला श्रमिक लिस्ट
श्रमिक कार्ड लिस्ट बिहार एसे देखे – Bihar Shrmik card List
- सबसे पहले आपको bocw.bihar.gov.in पर जाए
- इसके बाद होम पेज ओपन होगा
- जिसमे आपको REGISTER LABOUR पर क्लिक करना है

- इसमें आपको REGISTER LABOUR पर क्लिक करना है
- इसके बाद नया पेज ओपन होगा
- जिसमे सबसे पहले अपना जिला सेलेक्ट करे
- इसके बाद ब्लॉक सेलेक्ट करना है
- फिर आपको ग्राम पंचायत सेलेक्ट करनी है
- लास्ट में सर्च पर क्लिक कर देना है
- अब आपके सामने एक सूचि ओपन होगी इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते है

- आपकी ग्राम पंचायत में पंजीयन सभी के नाम इस सूचि में सामिल है
- इसमें आप अपना नाम देख सकते है |
- इसी तरह आप बिहार राज्य कि किसी भी ग्राम पंचायत कि सूचि ऑनलाइन देख सकते है
FQA -Bihar Shrmik Card List
Q-1 . बिहार श्रमिक कार्ड किन किन नाम से जाना जाता है
Ans- श्रमिक कार्ड ज्यादातर तिन नामो से जाना जाता है 1- श्रमिक कार्ड 2- मजदुर कार्ड 3- लेबर कार्ड यह तीनो नाम एक ही कार्ड है |
Q-2. बिहार ई श्रम कार्ड लिस्ट क्या है
Ans – असंगठित क्षेत्र में इकाम करने वाले कार्मिको के लिए केंद्र सरकार द्वारा ई श्रम कार्ड योजना शुरू की गई है जिसमे बिहार राज्य के पंजीयन श्रमिको के डाटा लिस्ट में सभी जिलो व ब्लॉक की सूचि देख सकते है |
Q- 3. श्रमिक कार्ड लिस्ट बिहार के फायदे
Ans- shrmik card List Bihar में नाम चेक पता कर सकते है मजदुर की उनका श्रमिक कार्ड बना है या नहीं इसके साथ श्रमिक कार्ड धारक श्रमिक कार्ड की योजनाओ का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन स्कीम के लाभ ले सकते है
Q-4. shrmik Card List में किनके नाम दर्ज होते है
Ans- इसे श्रमिक जिन्होंने अपना श्रमिक कार्ड पंजीयन पूरा कर लिया है उन श्रमिको के नाम श्रमिक कार्ड लिस्ट में दर्ज होता है
Q-5. श्रमिक कार्ड और ई श्रम कार्ड में क्या अंतर है
Ans – shrmik card Yojana राज्य सरकार की योजना है जबकि ई श्रम कार्ड केंद्र सरकार की योजना है जिसमे बिहार व देश के सभी श्रमिक अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकते है व बिहार श्रमिक कार्ड में सिर्फ बिहार के श्रमिक ही आवेदन कर अपना श्रमिक पंजीयन कर सकते है