
EPFO Miss Call Service
कर्मचारी और कंपनी को हर महीने बैसिक सैलरी और डीए का 12 फीसदी देना होता है 12 फीसदी का 8.33% राशि ईपीएफ किटी में जाती है. वहीं, 3.67 फीसदी हिस्सा ईपीएफ में जमा होता हैआपके वेतन के कुछ हिस्से को प्रोविडेंट फंड के तहत काट दिया जाता है जिसे हम PF कहते है जो आपको सेवानिवृत्ति के बाद प्रदान किया जायेगा वास्तविकता के बाद जीवन को काटने के लिए भविष्य निधि का पैसा उपयोगी है कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organization ) अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए लगातार कदम उठा रहा है अधिकांश ईपीएफओ ( EPFO ) सेवाएं अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं इसलिए, अब ग्राहकों को अपने पीएफ खाते से संबंधित काम के लिए कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है
हर महीने सैलरी से कटने वाली रकम ज्यादातर कर्मचारी रिटायर होने के बाद लेते हैं लेकिन, नौकरी बदलते वक्त या EPF का पैसा ट्रांसफर कराते वक्त लोगों को नहीं पता होता कि उनके खाते में पैसा कितना है नौकरी करते समय या उसके बाद अपने PF की राशि जानना बहुत आसान है इसके कई तरीके हैं इनमें एक तरीका है मिस कॉल EPFO ने इसके लिए नंबर जारी किया हुआ है यह टोल फ्री नंबर है. ऑनलाइन या SMS से भी PF राशि का पता लगाया जा सकता है
EPF बैलेंस और पासबुक ऑनलाइन ऐसे चेक करे
- EPFO ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर EPF बैलेंस चेक करने की सुविधा दी है
- e-Passbook का लिंक वेबसाइट के ऊपर दाएं तरफ मिलेगा.
- प्रोविडेंट फंड अकाउंट होल्डर को UAN नंबर और उसका पासवर्ड डालना होगा
- वेबसाइट पर UAN नंबर और पासवर्ड डालने के बाद व्यू पासबुक बटन पर क्लिक करें और आपको बैलेंस पता चल जाएगा
उमंग ऐप से बैलेंस चेक केसे करे(Check PF Balance at Umang app)
- आपके PF अकाउंट में कितना पैसा है इसकी जानकरी आप अपने मोबाइल में EPFO की UMANG ऐप से भी लगा सकते हैं इसके लिए सबसे पहले मेंबर पर क्लिक करें
- उसके बाद UAN नंबर और पासवर्ड डालें
PF में कितना पैसा है एक मिस्ड कॉल देकर केसे जाने((EPFO Miss Call Service)

आपके PF अकाउंट में कितना पैसा है इसकी जानकारी आप अपने घर बेठे आसानी से पता कर सकते है इसकी जानकारी हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से निचे प्रदान कर रहे है
- बैलेंस जानने के लिए मिस कॉल से भी पता कर सकता है
- EPFO पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस कॉल देनी होगी
- इसके बाद SMS से पता चलेगा कि आपके PF अकाउंट में कितना बैलेंस है
- मिस कॉल के तुरंत बाद AM-EPFOHO की तरफ से मैसेज आता है
- EPFO यह मैसेज भेजा जाता है
- इस मैसेज में आपके अकाउंट की सारी जानकारी रहती है
- साथ ही कुछ और डिटेल जैसे कि मेंबर आइडी, PF अकाउंट नंबर, नाम, जन्मतिथि, EPF बैलेंस, अंतिम योगदान
- अगर आपकी कंपनी कोई प्राइवेट ट्रस्ट है तो आपको बैलेंस डिटेल नहीं मिलेगा
- आपको अपनी कंपनी से इसके लिए संपर्क करना होगा
एसएमएस(SMS) से केसे ले PF बैलेंस की जानकारी
- आप अपने मोबाइल से भी एसएमएस के जरीय PF बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है
- इसके लिए, आपका UAN नंबर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organization ) के साथ पंजीकृत होना चाहिए
- आपको 7738299899 पर अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और एसएमएस से EPFOHO UAN लिखना होगा
- आपको वह भाषा चुननी होगी जिसमें आप बैलेंस से संबंधित जानकारी जानना चाहते हैं
- जैसे हिंदी के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना होगा
- ऐसा करने पर आपको हिंदी में एसएमएस ईपीएफओ भेजेगा
मिस्ड कॉल क्यों पसंद है
मिस्ड कॉल की विधि सबको इसलिए पसंद है क्योंकि EPF बैलेंस जानने कि यह सबसे अच्छी विधि है इसके लिए किसी स्मार्टफोन की भी जरूरत नहीं है किसी भी फोन से आप मिस कॉल दे सकते हैं और न ही किसी एप की आवश्यकता है मिस कॉल करना मैसेज करने से ज्यादा सरल है इसके लिए आपको पैसे भी देने की जरूरत नहीं होती यह किसी मोबाइल एप और SMS सर्विस से कहीं बेहतर है
EPFO से जुड़ा मोबाइल नंबर बदलने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको EPF की आधिकारिक वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia .gov.in/memberinterface/ पर जाना होगा
- अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा
- अब आपको लोगिन करना होगा
- फिर आप मैनेज सेक्शन में कॉन्टैक्ट डिटेल पर क्लिक करें
- चेक मोबाइल नंबर विकल्प पर क्लिक करें
- एक नया सेक्शन खुलेगा !
- दो बार नया मोबाइल नंबर दर्ज करें
- अब ‘गेट ऑथराइजेशन पिन’ पर क्लिक करें
- आपके नए नंबर पर एक ओटीपी आएगा !
- दिए गए स्थान में ओटीपी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
- आपका नया नंबर ईपीएफ पोर्टल ( EPF Portal ) में अपडेट कर दिया गया है
Note-EPFO Miss Call Service से जुड़ी जानकारी आपको Yojana News App पर मिल जाएगी इसके लिए आप इसे डाउनलोड करें