अन्नपूर्णा में अब हर महीने 350 रूपए मिलेगा || अन्नपूर्णा योजना में मिलेगा 350 रूपए की क़िस्त हर महीने
अन्नपूर्णा में अब हर महीने 350 रूपए मिलेगा, अन्नपूर्णा योजना में मिलेगा 350 रूपए की क़िस्त, हर महीने 350 रूपए बैंक खाते में, Annapurna Food Packet Kist Scheme 2023, राजस्थान नि:शुल्क फूड पैकेट योजना, Free Food 350 kist Scheme, नि:शुल्क फूड पैकेट योजना राजस्थान, Rajasthan Free Food Packet Yojana, नि:शुल्क फूड पैकेट योजना क्या है, Rajasthan Free Food Packet Yojana Form,

Rajasthan annpurna Food Packet Yojana - अन्नपूर्णा योजना में मिलेगा 350 रूपए की क़िस्त हर महीने
राजस्थान के नागरिको के लिए जिन्हें खाद्य सुरक्षा व चिरंजीवी योजना का लाभ मिलता है उस्नको फ़ूड पैकेट योजना का लाभ देने की घोषणा की गई जिसमे गरीबो को गेहू चावल दाल आदि वितरण करने के नियम लागु थे लेकिन अब सरकार अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना में हर महीने 350 रूपए वितरण करेगी अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना जिसमे राशन कार्ड वाले हर परिवारों को सरकार ने Free ration के साथ गेहू चावल दाल चीनी तेल, व मसाला देने की घोसना की थी जिसके बाद अन्नपूर्णा योजना में Food पैकेट के स्थान पर 350 रूपए देने प्रति माह लाभार्थियों के खातो में भेजने की बात कही जा रही है
Annpurna Food Packet Yojana में अब फ़ूड पैकेट नहीं मिलेगा सरकार फ़ूड पैकेट के साथ पर हर महीने बैंक खाते में 350 रूपए वितरण कर देगी जो लाभार्थिय महिलाओ व मुखियाओ के बैंक खाते में भेजे जायंगे
New update Free Food Packet Yojana: अन्नपूर्णा योजना में मिलेगा 350 रूपए की क़िस्त हर महीने
हाल में महगाई राहत कैंप के साथ राजस्थान में शुरू की गई फूड पैकेट योजना में सरकार द्वारा बड़ा बदलाव किया जा रहा है जिसमे योजना के अंतर्गत शुरुआत में लाभार्थी परिवारों को हर महीने एक फूड पैकेट वितरण करने की घोषणा की गई थी लेकिन अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा योजना में बड़ा बदलाव करने की बात कही गई है जिसके अनुसार अब फूड पैकेट योजना में लाभार्थी को 350 रुपए की धनराशी डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी. जो लाभार्थी अन्नपूर्णा योजना के तहत पात्र उन्हें परिवारों के बैंक खातो में प्रति माह 350 रूपए भेज दिए जायंगे
अब फ़ूड पैकेट की जगह मिलेंगे 350 रुपए हर महीने
- फ़ूड पैकेट के स्थान पर मिलेगा 350 रूपए का लाभ सीधा बैंक खाते में
- फ़ूड पैकेट की धनराशी DBT के माध्यम से भेजी जायगी
- हर महीने मिलेगी 350रूपए का लाभ
- कैंप के माध्यम से हो रहे है आवेदन अन्नपूर्णा योजना में करवा सकते है रजिस्ट्रेशन
- खाद्य सुरक्षा में सामिल सभी परिवारों को दिया जायगा food Packet Yojana का फायदा
- अगर चिरंजीवी योजना में है नाम तो भी मिलेगा अन्नपूर्ण फ़ूड पैकेट योजना का लाभ
अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना पहली क़िस्त कब आयगी 350 रुपए
जैसा की आपको पता ही होगा की अन्नपूर्ण फ़ूड पैकेट योजना में सभी परिवारों को फ्री में Food Packet वितरण करने के लिए योजना हरु की गई थी लेकिन अब इस योजना में एक नया मोड़ आ गया है जिसमे अब फ़ूड पैकेट के स्थान पर पैसे दिए जायंगे फ़ूड पेकिंग के कार्य को पूर्ण न होते हुए या एनी किसी कारन से सरकार ने 350 रूपए बैंक खाते में भेजने के लिए निर्देश देने की बात सामने आई है जिसमे अब जो अन्नपूर्णा योजना के पात्र लाभार्थि होंगे उनके बैंक खाते में 350 रूपए बैंक खाते में भेजे जायंगे
खाद्य सामग्री के स्थान पर मिलेंगे 350 रुपए
राशन कार्ड धारको को Annpurna Food Packet Yojana में फूड पैकेट में एक किलो सोयाबीन तेल, एक किलो नमक, एक किलो चीनी, एक किलो दाल, सौ ग्राम मिर्च पाउडर, सौ ग्राम धनिया तथा पचास ग्राम हल्दी पाउडर शामिल था. वित्त विभाग ने टेंडर के लिए इसकी कीमत करीब 350 रुपए बताई थी. ऐसे में डीबीटी लागू भी होती है तो लाभार्थियों को हर माह 350 रुपए मिलेंगे.
प्रधानमंत्री फ्री आटा चकी योजना फॉर्म कैसे भेरे
फ्री आटा चक्की योजना रजिस्ट्रेशन
अन्नपूर्णा योजना में 350 रूपए देने का कारण - Rajasthan annpurnaa Yojana 350 rupae benefites
- विभाग की 13 सदस्यीय कमेटी ने 3 बार टेंडर प्रक्रिया तय की,
- शीर्ष स्तर पर इसे मंजूरी नहीं मिली. करीब पांच हजार करोड़ की इस योजना को सरकार चुनाव आचार संहिता से पहले शुरू करना चाह रही है.
- समय की कमी को देखते हुए टेंडर के बजाय अब डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर(डीबीटी) की तैयारी है.
- इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पंजीकृत 1 करोड़ पांच लाख लाभार्थियों के खाते में पैकेट के रुपए जमा कराए जाएंगे
Rajasthan Free Food Packet Scheme 2023 Registration Process
- राजस्थान मुफ्त भोजन पैकेट योजना 2023 के तहत आवेदन करने के लिए नागरिकों को ( अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना ) 24 अप्रैल से अपने ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाले महंगाई राहत शिविर में जाना होगा।
- कैंप में जाते समय सभी जरूरी दस्तावेज साथ ले जाने होंगे।
- शिविर में अधिकारी से राजस्थान निःशुल्क भोजन पैकेट योजना 2023 की जानकारी पूछकर प्रपत्र प्राप्त करना होगा।
- इसके बाद आपको राजस्थान मुफ्त भोजन पैकेट योजना पंजीकरण फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही भरनी है
- उसके बाद आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी फॉर्म के साथ संलग्न करें।
- अब आपको फॉर्म संबंधित अधिकारी के पास कैंप में जमा करना होगा।
- इस प्रकार आप राजस्थान मुफ्त भोजन पैकेट योजना 2023 के लिए आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं।
किसे मिलेगा अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना 350 रूपए का लाभ हर महीने
- आपके परिवार का राशन कार्ड बना है
- राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा से जुडा है
- NFSA के तहत सरकारी राशन मिल रहा है
- क्जिर्न्जिवी योजना जो परिवार जुड़े है
- इन सभी परिवारों को अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना में 350 रूपए का लाभ दिया जायगा
आवश्यक दस्तावेज
- जन आधार कार्ड
- परिवार का राशन कार्ड
- सदस्यों का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साईज की फोटो
रजिस्ट्रेशन कैसे करे
FQA - Annpurnaa Food packet Yojana 350 ru benefites
Q – मुफ्त भोजन पैकेट योजना कब शुरू हुई?
Ans– राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 14 अप्रैल, 2023 को मुफ्त भोजन पैकेट योजना शुरू करने की मंजूरी दे दी है और नागरिक 24 अप्रैल से अपने गांव में लगने वाले महंगाई राहत शिविर के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Q– राजस्थान मुफ्त भोजन पैकेट योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
Ans – राजस्थान के नागरिक मुफ्त भोजन पैकेट योजना का लाभ लेने के लिए 24 अप्रैल 2023 से महंगाई राहत शिविर के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
Q – मुफ्त भोजन पैकेट योजना में किन किन बातों का सामना करना पड़ेगा?
Ans – मुफ्त भोजन पैकेट योजना के तहत प्रत्येक पैकेट में चना दाल, चीनी, नमक एक किलो, खाद्य तेल एक लीटर, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर 100-100 ग्राम और हल्दी पाउडर 50 ग्राम होगा।
Q – राजस्थान मुफ्त भोजन पैकेट योजना क्या है?
Ans – राज्य के नागरिकों को मंहगाई से राहत दिलाने के लिए खाद्य सामग्री जैसे चना दाल, चीनी, नमक, एक लीटर खाद्य तेल, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और हल्दी पाउडर का नि:शुल्क भोजन पैकेट के रूप में वितरण। इसके लिए राजस्थान फ्री फूड पैकेट योजना शुरू की गई है।
फ्री मोबाइल रिचार्ज कैसे करे JIO, Airtel, Idea, Vodafon
बिल्कुल फ्री मिलेगी सिलाई मशीन योजना