Free Smartphone Yojana 2nd List : फ्री स्मार्टफ़ोन योजना दूसरी लिस्ट जारी, चेक करें कब मिलेगा आपको फोन
Free Smartphone Yojana 2nd List, फ्री स्मार्टफ़ोन योजना दूसरी लिस्ट जारी, चेक करें कब मिलेगा आपको फोन, राजस्थान में फ्री smartphone योजना शुरू होने के बाद आपके मन में भी यह सवाल होगा की फ्री स्मार्टफ़ोन योजना का लाभ कब मिलेगा और फ्री मोबाइल योजना के तहत मिलने वाले 6125 रूपए किस खाते में आयंगे तो आपको बता दे फिलहाल फ्री स्मार्टफ़ोन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू है आप अपनी पात्रता चेक करके Camp में जाकर फ्री स्मार्ट फ़ोन के लिए अप्लाई कर सकते है जिसके बाद आपको फ्री मोबाइल योजना के पैसे कब व कहा से चेक करने है इसके लिए आप यहा देखे ,

Free Smartphone Yojana Dusri Kist Kaise Dekhe
दोस्तों फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना के बारे में तो आप जानते ही होंगे जिसमे पहले चरण में 40 लाख महिलाओ का रजिस्ट्रेशन करके उन्हें फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना के तहत लाभ दिया जायगा इसमें महिलाओ को Mobile के लिए 6125 रपे दिए जायंगे और SIM Card व रिचार्ज के लिए 675 रूपए दिए जायंगे जिसमे महिला किसी भी कम्पनी का स्मार्ट फ़ोन ले सकती है और अपनी मन पसंद की SIM Card ले सकती है तो इस योजना की दूसरी लिस्ट में आप चेक कर सकते है की आपको योजना का लाभ मिला या नहीं या किस तरह महिलाओ को लाभ मिलेगा आदि चेक करे
फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना दूसरी लिस्ट चेक करने के लिए व फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना का पैसा किस तरह चेक किया जायगा यह जाने के लिए लास्ट तक पढ़े
Free Smartphone Yojana 2nd List: फ्री स्मार्टफोन योजना दूसरी लिस्ट जारी
राज्य की विधवा/एकल महिलाएं (पेंशनभोगी), इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (2022-23) के तहत 50 दिन का काम पूरा करने वाली महिलाएं, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण के तहत 100 दिन का काम पूरा करने वाली महिलाएं रोजगार गारंटी योजना (2022-23), कक्षा 9-12 (सरकारी स्कूल) के छात्रों, आईटीआई कॉलेज के छात्रों, पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों, संस्कृत कॉलेज के छात्रों, कॉलेज में कला-वाणिज्य-विज्ञान के छात्रों को मुफ्त स्मार्टफोन दिए जाएंगे।
बता दें कि इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत पहले चरण में 40 लाख लाभार्थियों को मुफ्त स्मार्टफोन का लाभ मिलेगा, जिसमें महिलाएं अपनी पसंद का स्मार्टफोन खरीदने के लिए स्वतंत्र होंगी. इंदिरा गांधी मुफ्त स्मार्टफोन योजना का पहला चरण 10 अगस्त 2023 से 30 सितंबर 2023 तक चलेगा। इस योजना के तहत दूसरे चरण में बाकी 95 लाख महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन का लाभ दिया जाएगा। लेकिन अभी तक दूसरे चरण के शुरू होने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
फ्री स्मार्टफोन योजना दूसरी लिस्ट जारी, चेक करें अपना नाम
- सबसे पहले फ्री स्मार्टफोन योजना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट igsy portal rajasthan Gov In पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज में सिटीजन कॉर्नर वाले सेक्शन में दिए गए ” लाभार्थियों की सूचि ” के लिंक पर क्लिक करें.
- न्यू पेज में अपना जिला, कैम्प, दिनांक (से) दिनांक (तक) को दर्ज करें.
- इसके बाद निचे ढूंढे पर क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टन योजना की दूसरी लिस्ट आ जाएगी.
- यहाँ से आप अपना नाम IGSY Portal Rajasthan 2nd Beneficiary List में चेक कर सकते है.
फ्री smart phone नई लिस्ट कैसे देखे
- Free Mobile New List देखने के लिए आप सबसे पहले https://igsy.rajasthan.gov.in/home/dptHome वेबसाइट पर जाए
- इसके बाद आपको यहा होम पेज में "IGSY योजना की पात्रता जाँचे" का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर जाए
- जिसके बाद आपको अपने जन आधार कार्ड संख्या दर्ज करना है और श्रेणी सेलेक्ट करनी है
- इसके बाद आपको ढूंढे पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपके परिवार की सभी महिलाओ के नाम आयंगे
- अब आप महिला का नाम सेलेट करके पता कर सकते है की मोबाइल मिलेगा या नहीं
- इसी तरह से आप Free Mobile Yojana List चेक कर सकते है
Free Smartphone Yojana 2nd List Eligibility Status
सबसे पहले आपको जन सुचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है. – यहाँ क्लिक करें. होम पेज में उपर ” इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना की पात्रता ” के लिंक पर क्लिक करें. आगे के न्यू पेज में अपना जन आधार नंबर और एक पात्रता श्रेणी का चयन करें. इसके बाद आपको सामने दिए गए Submit के बटन पर क्लिक करना है. अब अपने जन आधार कार्ड में एक महिला का नाम चयन करके Submit कर देना है. अब अगर आपके नाम आगे के पात्र लिखा आता है तो आपको सरकार द्वारा सूचित किया जाएगा. और आपको कैंप के माध्यम से फ्री मोबाइल का वितरण किया जाएगा.
free mobile dusri list : फ्री मोबाइल योजना की दूसरी लिस्ट कैसे देखें
- सबसे पहले इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक https://igsy.rajasthan.gov.in/home/dptHome पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज में दिए गए ” सिटीजन कॉर्नर ” वाले सेक्शन में ” लाभार्थियों की सूची ” के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद आगे के न्यू पेज में जिला, कार्यालय श्रेणी, कार्यालयपद, उप प्रकार, गतिविधि, दस्तावेज़ संख्या, लाभार्थी श्रेणी, दिनांक (से), दिनांक (तक), डिपार्टमेंट सेक्शन, द्वारा अनुक्रम आदि जानकारी चुने.
- अब आपको निचे दिए गए ढूंढे के बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना लिस्ट आ जाएगी. यहाँ से आप अपना नाम इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना लिस्ट में देख सकते है.
Free Mobile Yojana List Inportant Link
Free Mobile Yojana New List फ्री मोबाइल कैंप लिस्ट जारी, यहाँ से चेक करें गाँव वार कैंप सूचि Free mobile Yojana ewallet App Download फ्री मोबाइल योजना ई वॉलेट Free Mobile Yojana Application Form ऑनलाइन आवेदन ऑफिसियल Notification इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना eKYC कैसे करे