गाय भैंस लोन योजना पंजीयन Gaay Bhais Loan Scheme 2023
गाय भैंस पर लोन कैसे मिलता है, Update – Gaay Bhais Loan Scheme 2023, गाय भैंस लोन योजना पंजीयन, Sarkari loan Yojana, भैंस लोन के लिए आवेदन कैसे करे, Cow Buffalo Loan Scheme Registration, 60 हजार लोन, गाय भैंस लोन योजना पंजीयन, पशुपालन लोन कैसे लिया जाता है? Pashu Credit Card, gaay Loan Yojana Form, भैंस लोन योजना, पशु क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए,

अपडेट पशु पालन लोन योजना 2023 - Update Animal Husbandry Loan Scheme
Pashu Palan Loan Yojana में अब कई राज्य सरकारे इस योजना में इंटरेस्ट दिखा रही है पशु पालन लोन योजना के तहत पशु पालन के तहत जैसे गाय भैंस भेड़ बकरी आदि मछली पालन आदि जैसे कई तरह के इनकम सोर्से को बढ़ने के लिए कम ब्याज पर लोन देकर रोजगार के साथ पशुओ की संख्या भी बढ़े सरकार के इस उद्देश्य के अनुसार पशुओ के लिए लोन कि उपलब्धता कराई जाती है आज के समय में घटती पशुओ की संख्या जो मनुष्य के खादान पदार्थ में अहम् भूमिका है |
आज के समय में पशु रखना बहुत भारी हो रहा है कई बार पशु पालक के पास पशुओ के चारे के पैसे भी नहीं होते है एसे में अगर उन्हें कुछ अर्थीक सहायता मिल जाए तो पशुओ की देख रेख व दिन चरिया में पशुपालक संभाल सकता है |
Overview Gaay Bhains Loan Yojana
योजना | पशु पालन लोन |
प्रकार | एनिमल स्कीम |
योजना शुरू हुई | 2020 |
विभाग | डेरी विभाग |
योजना का लाभ | 1.60 लाख तक का लोन |
पात्रता | सभी पशु पालक |
दस्तावेज | आधार कार्ड , बैंक खाता पासबुक फोटो आदि |
आवेदन फीस | 0/- |
आवेदन प्रोसेस | ऑफलाइन |
अप्प डाउनलोड | Sarkari Yojana App |
सरकारी योजना | Yojana List |
How to take animal husbandry loan - पशु पालन लोन कैसे लिया जाता है
सरकार ने भी पशु पालन लोन के लिए बैंको को अनुमति दी है अगर कोई किसान या अन्य पशु पालन शुरू करना चाहता है और वितीय सहायता कि आश्यकता है तो लोन ले सकता है यह योजना पिछले कई वर्षो से चली आ रही है जिसमे बैंक कम ब्याज पर पशु खरीदने के लिए लोन देता है जिसमे गाय पर लोन , भैंस पर लोन , भेड़ पर लोन , बकरी पालन पर लोन सूअर आदि पर लोन मिलता है |
नमस्कार अगर आपको भी गाय भैंस या भेड़ बकरी के लिए लोन चाहिय तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े आज इस पोस्ट में हम आपको गाय भैंस लोन योजना के लिए पंजीयन कैसे करते है कहा से गाय भैंस के लिए लोन कैसे लिया जाता कोण इस योजना से लोन ले सकता है व क्या काया गाय भैंस लोन योजना कि पात्रता है व क्या क्या दस्तावेज कि आवश्यकता होती है आदि A-z सम्पूर्ण जानकारी आप इस आर्टिकल में जान सकते है
Pashu Credit Card – कैसे मिलेगा गाय भैंस के लिए लोन
अगर आप किसान है या पशु पालक है तो आपको बता दे अब आप भी गाय भैंस बकरी आदि पशु पालन के लिए लोन ले पायंगे इसके लिए सरकार ने एक आदेश जारी किया है विभागीय आदेश के अनुसार अब किसान खेती लोन के साथ पशु पालन के लिए लोन ले पायंगे जिसमे गाय भैंस बकरी मुर्गीपालन, मछलीपालन, झींगापालन, अन्य जल जीव, मछली पकड़ने संबंधी लोन ले सकते है हाल में सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे सभी किसानो के लिए किसान क्रडिट कार्ड जारी करने के आदेश दी है
इसी किसान क्रेडिट कार्ड से किसान पशु पालन के लिए भी लोन ले सकेंगे मतस्यपालन के लिए ऐसे किसान पात्र होंगे जो मच्छीमार, मत्स्यपालन किसान स्वयं सहायता समूह संयुक्त देयता समूह और महिला समूह हों।
योजान के बारे | गाय भैंस लोन योजना |
लोकेशन | भारत |
योजना टाइप | लोन योजना |
योजना का लाभ | 1.60 लाख तक कम ब्याज पर लोन |
इस पोस्ट में | लोन के लिए पंजीयन फॉर्म , पात्रता लाभ व दस्तावेज आदि अन्य जानकारी |
गाय भैंस लोंन योजना क्या है - what is cow buffalo loan scheme
देश ज्यादातर लोग कृषि व पशुपालन पर निर्भर जैसे रोजगार पर निर्भर है पर बहुत सी समस्या होती है कि लोगो के पास पशु पालने के लिए ज्यादातर कमजोर आर्थिक स्थिति से गुजरना पड़ता है हाल में देखा गया है कि लोग पैसे कि कमी के करना पशुओ को पालना बंद कर रहे है क्यों कि पशुओ को रखना व उनके चारे के लिए पैसे नहीं होने के कारण एसा हो रहा है पशु गरीब लोग रखते है व जब गरीबो को पैसे कि ज्यादा तंगाई होने पर पशुओ कि बेच देते है जिससे देश में पशुओ कि कमी हो रही है
सरकार ने इसको लेकर कुछ नियमो के साथ बैंक को आदेश दिए है कि पशुओ के लिए भी लोन उपलब्ध कराया जाए ताकि लोग पशु पालन में दिलचस्पी दिखाए व देश में पशुपालन के आंकड़े बढे या स्थिर रहे है |
Gaay Bhais Loan – गाय भैंस लोन योजना में कितना लोन मिलता है
अगर बात करे कि गाय भैंस loan योजना में कितना लोन मिलता है तो आपको बता दे इसमें आप किसी भी पशुपालन के लिए लोन ले सकते है जैसे गाय भैंस भेड़ बकरी आदि सभी पशुओ पर लोन ले सकते है जिसमे आपको बैंक द्वारा हर पशु कि कीमत के अनुसार लोन दिया जाता है जिस पर बहुत कम ब्याज देना होता है उदहारण के तोर पर अगर आप एक भैंस पर लोन लेते है तो आपको 60 हजार रु तक का लोन मिलता है अगर दो भैंस पर लोन लेते है तो आपको 1 लाख 20 हजार रु का लोन मिलता है
इसी तरह आप एक गाय पर लोन लेते है तो आपको 40 हजार तक लोन मिल जाता है और 2 गाय पर लोन लेने पर आपको 80 हजार तक लोन मिल जाता है इसी तरह प्रति पशु कीमत के अनुसार लोन दिया जाता है
पशु लोन राशी लिस्ट - animal loan amount list
- एक भैंस पर आपको 60 हजार रु लोन मिलेगा
- 1 गाय पर 40 हजार तक लोन मिलता है
- एक भेड़ पर आपको 5 हजार तक लोन मिलता है
- अगर बात करे एक बकरी पर आपको 3600रु तक लोन मिलता है
- इसके अलावा ज्यादा पशु होने पर आपको प्रति पशु लोन दिया जाता है
- लोन राशी कि लास्ट सीमा 1 लाख 60 हजार तक है
गाय भैंस लों योजना के लिए पात्रता – कोन ले सकता है गाय भैंस के लोन Eligibility for Cow Buffalo Loan Scheme – Who can take Cow Buffalo Loan
भारत का कोई भी नागरिक इस योजना का लाभ ले सकता है जिसमे योजना के नियम कुछ इस प्रकार प्राप्त हुए है
- पशु लोन के लिए लाभार्थी के पास पशु होने चाहिय
- लाभार्थी के पास चारागाह जमीन होनी चाहिय
- लाभार्थी इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आन चाहिय
- एसे लाभार्थी इस योजना का लाभ ले सकते है व पशु योजना लोन के लिए अप्लाई कर सकते है
Gaay Bhais Loan गाय भैंस लोन योजना के लाभ पशु लोन योजना के फायदे
- ये लोन लाभार्थी को किस्तों में चुकाना होता है
- अगर लाभार्थी समय पर लोन चुकता करता है तो 4 प्रतिशत ब्याज में छुट मिलती है
- आवेदक 1.60 लाख तक लोन ले सकता है
- इसके अलावा भी लाभार्थी को अन्य सुविधा दी जाती है
Documents required for Animal Loan Scheme - पशु लोन योजना यानी गाय भैंस लोन योजना पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- बैंक पास बुक कि फोटो
- आवेदन करता कि पासपोर्ट साइज़ फोटो
- जमीन कि नक़ल
- पशु होने का प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- व अन्य आवेदन के समय मान्य दस्तावेज
पशु लोन में आवेदन करने कि अंतिम तारीख क्या है - What is the last date to apply for animal loan
आपको बता दे गाय भैंस पशु लोन योजना के लिए आवेदन करने कि कोई अंतिम तारीख नहीं है आप कभी भी इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है इस योजना के लिए कोई समय सीमा नहीं राखी गई है
गाय भैंस लोन के लिए पंजीयन कैसे करे How to register for cow buffalo loan Apply Form Pshu loan Yojana
अगर आपके पास गाय भैंस बकरी है और आपको लोन कि आश्यकता है तो आप कैसे पशु लोन के लिए अप्लाई कर सकते है यहा जाने आप निम्न कुछ तरीको से इसके लिए आवेदन कर सकते है सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होता है जहा से आपको आवेदन फॉर्म लेना होता है आप ऑनलाइन पशु लोन के लिए SBI bank से आवेदन कर सकते है आपको बता दे इस योजना के लिए आपको बैंक के माध्यम से आवेदन करना होता है
अगर बैंक आपको ये लोन देने से मना कर देता है तो आपको ये लोन नहीं मिलेगा इस लोन के लिए सरकार कि और से कोई आवेदन फॉर्म जारी नहीं किया गया है इसी लिएपशु गाय भैंस लोन के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में सम्पर्क करना होगा जिसके बाद आप इस योजना का लाभ ले सकते है

Pashu Credit Card – This will be eligibility for animal husbandry and other loans– पशुपालन व अन्य लोन के लिए ये होगी पात्रता
किसान पशु पालन के लिए लोन लेने के लिए कई शर्तो को पूरा करने पर लोन ले सकेंगे जिसमे एसे किसान सामिल होंगे जिनके पास तालाब, पोखर, जलाशय, रेसवे, हैचरी, पालन इकाई जैसे मत्स्य व्यवसाय संबंधी गतिविधियों और अन्य राज्य विशिष्ट मत्स्य व्यवसाय के लिए खुद की जमीन अथवा पट्टे पर ली गई जमीन तथा इनके लिए मछली पालन और आवश्यक लाइसेंस होना है पात्र होंगे। इसी तरह पशुपालन के तहत ऐसे किसान, डेयरी किसान, मुर्गी/पक्षी पालन करने वाले किसान, संयुक्त उधारकर्ता, संयुक्त समूह या स्वयं सहायता समूह, काश्तकार किसान सहित जिनके पास स्वयं के, किराए/लीज पर लिए गए शेड एवं स्वयं के दुधारू पशु हो वे किसान पशुपालन के लिए लोन ले पायंगे
फ्री सोलर पैनल में लगवाय अपने घर या खेत में सौर ऊर्जा प्लांट
कहा से मिलेगा लोन का लाभ गाय भैंस लोन योजना पंजीयन - From where will you get the benefit of loan cow buffalo loan scheme registration
एसे किसान जो पाशुपालन के लिए लोन के अन्छुक है वे किसान अपने नजदीकी विभाग से संपर्क कर सकते है किसान पशुपालक कृषि साख सहकारी समिति एवं पशुपालन विभाग के नजदीकी संस्था से सम्पर्क कर लोन का लाभ लिया जा सकता है इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नम्रता गांधी ने 11 फरवरी को जिला पंचायत की सभाकक्ष में पशुपालन और मछलीपालन विभाग की बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर प्रकरण तैयार कर संबंधित सहकारी केन्द्रीय बैंक को प्रेषित करने के निर्देश दिए। बताया गया है
कि इसके लिए मछलीपालन विभाग को मिले 25 के लक्ष्य के विरूद्ध 37 प्रकरण और पशुपालन विभाग को मिले 300 के लक्ष्य के विरूद्ध 354 प्रकरण तैयार कर सहकारी केन्द्रीय बैंक को भेजा गया है ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस सरल प्रकिरिया को फॉलो करे जो हमने आपको यहा बताई है
पशु लोन के लिए कहा सम्पर्क करे - Where to contact for animal loan
गाय भैंस बकरी आदि के लोन के लिए अगर आप नहीं जानते है तो आपको बता दे इसके लिए अगर आप पशु चिकित्सालय में सम्पर्क करते है तो आपको अछि जानकारी के साथ सहायता भी प्राप्त होती है आपके ग्राम पचायत या आस पास अपने क्षेत्र में पशु चिकित्सालय में जाए और पशु लोन के बारे में जानकारी ले हम आपको ये इस लिए बता रहे है क्यों कि बैंक अगर आम आदमी को लोन नहीं देता है तो किस तरह से बैंक से लोन लिया जायगा और जमीनी स्तर पर इसकी क्या प्रकिरिया होगी पशु चिकित्सक जानते है
जैसे कि पशुओ कि नसल कोनसे पशुओ को बढ़ावा दे दुधारू पशु कोनसे से होते है आदि जानकारी के साथ आपको आवेदन फॉर्म कि जानकारी भी मिलती है
Gaay Bhais Loan Cow Buffalo Loan Scheme Registration - गाय भैंस लोन योजना पंजीयन
- जो यहा क्लिक कर डाउनलोड करे
- किसान इस आवेदन के साथ अपना आधार कार्ड पैन कार्ड व जमीन की नक़ल लगाकर आवेदन कर सकते है
- पशुपालन के लिए किसान अपने किसान क्रेडिट कार्ड के जरीय लोन ले सकेंगे
- किसान के किसान क्रडिट कार्ड से ही गाय भैंस बकरी व अन्य पशुपालन व जल जीव के लोन ले सकते है
असीम पोर्टल आवेदन कैसे करे
FQA – Gaay Bhais Loan
Q: - पशु लोन लेने के लिए क्या करे?
Ans. पशु पालन लोन के लिए आपको बैंक में में आवेदन करना होता है जिसके बाद बैंक तय करता है कि आपको लोन देना है या नहीं पशु पालन लोन जैसे जाय लोन भैंस लों भेड़ बकरी लोन आदि सामिल है यह लोन कम ब्याज पर बैंक द्वारा दिया जाता है जिसकी राशी 1.60 लाख है आवेदन बैंक के माध्यम से करना होता है
Q.2 भैंस पर लोन कैसे ले?
Ans. भैंस पर लोन कई तरह से लिया जा सकता है योजना के तहत भी लोन लिया जा सकता है व अन्य कई तरह से भी लोन लिया जा सकता है लोन के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना है अगर आपका किसान क्रेडिट कार्ड बना है तो आपको उसी बैंक से आवेदन कर सकते है गाय भांस लोन के लिए जहा से आपको आसानी से लोन मिलने के चांस होते है
Q.3 जानवरों पर लोन कैसे ले?
Ans. जानवर (पशु) पालने के लिए सरकार ने भी आदेश जारी किए है जैसे गाय भैंस बकरी आदि इन सभी के लिए लाभार्थी नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन कर 1.60 लाख तक का लोन ले सकता है यह लोन कम ब्याज पर दिया जाता है इसके साथ आपको बता दे इन पशुओ का बिमा भी किया जाता है जिससे अगर किसी करना वंस पशु कि म्रत्यु हो जाती है तो पशु पलक को ज्यादा नुकसान नहीं होता है उसे उसके पशु कि कीमत बीमित कम्पनी देती है लोन के लिए बैंक में जाकर आपको अप्लाई करना होगा |
Q-4 एक भैंस पर कितना लोन मिलता है
Ans- पशु लोन योजना के तहत एक भैंस पर 60 हजार रु का लोन मिलता है यह लोन हर पशु कि कीमत के आधार पर दिया जाता है