गोबर धन योजना 2023 Gobar Dhan Yojana Registration Form

गोबर धन योजना, (Gobar Dhan Yojana) भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा गोबर से बायोगैस बनाने की योजना बने है देश में विश्व के सभी ज्यादा पशु धन व खेती कार्य किए जाते है इसी को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण जीवन को सुधारने के लिए पशुओ के गोबर फसल के अवशेष व बाजार के कचरे से बायोगैस व जेविक खेती के लिए खाद के लिए उपयोगी के लिए इस योजना पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा शुरू की गई योजना https://sbm.gov.in पोर्टल के अनुसार गोबर-धन योजना के कई तरह के लाभ है

भारत में दुनिया में मवेशियों की सबसे बड़ी आबादी है। गोबर-धन योजना मवेशियों के गोबर, कृषि अपशिष्ट आदि से बायोगैस बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है। यह सिर्फ एक योजना नहीं है, बल्कि गांवों को साफ रखने, किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने और अपशिष्ट को धन में और अपशिष्ट को बायोगैस के माध्यम से ऊर्जा में लाना।

Full Data Gobar Dhan Yojana

Name Detail
योजना का नाम गोबर धन योजना
विभाग पेयजल एवं स्वच्छता विभाग
उदेश्य मवेशियों के गोबर, कृषि अपशिष्ट आदि से बायोगैस बनाने की दिशा में
योजना कब शरू 1 फरवरी 2018
किसने शुरू की प्रधानमंत्री द्वारा
योजना का लाभ मवेशियों और जैविक कचरे के सुरक्षित निपटान के लिए प्रत्येक जिले को तकनीकी सहायता और प्रति जिले ₹50 लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
पात्रता गोवर्धन ग्रामीण क्षेत्रों में अपने मवेशियों के अपशिष्ट, कृषि अपशिष्ट और जैविक कचरे के सुरक्षित प्रबंधन में गांवों का समर्थन करता है
दस्तावेज आधार कार्ड, मोबाइल नंबर , पैन कार्ड
आवेदन फीस 0.00/-रु
आवेदन शुरू लागु नहीं
आवेदन कि लास्ट तारीख लागु नहीं
ऑफलाइन आवेदन उपलब्ध है
ऑनलाइन आवेदन उपलब्ध है
योजना लाभार्थी सूचि उपलब्ध है
आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ Check PDF
Notification Check PDF
Official Website https://sbm.gov.in/
Apply guideline Check PDF
Helpline No. 011-23387804
Contact us [email protected]
Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

Leave a Comment