ग्राम परिवहन योजना, Gram parivahan yojana in hindi, ग्राम परिवहन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, bihar gram parivahan yojana apply online, mukhyamantri gram parivahan yojana online application, ग्राम परिवहन योजना, ग्राम परिवहन योजना के बारे में,
ग्राम परिवहन योजना के जरिये व्यक्ति खुद के रोजगार के लिए 3 पहिया वाहन से लेकर 10 पहिया वाहन तक कि खरीद पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकता है आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि बिहार राज्य कि सरकार कि और से इस योजना को शुरु किया गया है इस योजना में राज्य का गरीब वर्ग का व्यक्ति जो घर कि आर्थिक हालत ठीक न होने के कारण वाहन नही खरीद पाता है ऐसे लोगों को बिहार सरकार कि और से 50% राशि सब्सिडी के टूर पर वाहन खरीदने के लिए दी जायेगी
ताकि व्यक्ति खुद के लिए रोजगार शुरु कर सके और राज्य में बढ़ती बेरोजगारी को रोकने में भी काफी आसानी होगी तो आइये जानते है इस ग्राम परिवहन योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,दस्तावेज,पात्रता,योजना का मुख्य उदेश्य और इससे होने वाले फायदों के बारे में जानकारी

Gram Parivahan Yojana (ग्राम परिवहन योजना):-
ग्राम परिवहन योजना कि सुरुआत बिहार सरकार कि और से कि गई है इस योजना का लाभ राज्य में उन लोगों को दिया जाएगा जो वाहन खरीदने के इन्छुक तो है मगर घर कि आर्थिक स्तिथि ठीक नही होने के कारण वाहन नही खरीद पाते है ऐसे लोगों को इस योजना के तहत वाहन खरदीने पर 50% तक कि सब्सिडी दी जायेगी लेकिन इस योजना ई कुछ शर्ते भी है इस योजना का लाभ वही व्यक्ति ले पायेगा जो 3 पहिया वाहन से लेकर 10 पहिया वाहन खरीदता है इससे ज्यादा फी वाले वाहन खरीदने पर किसी भी सब्सिडी का लाभ नही दिया जाएगा
सभी योजनाओं को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे:-
लाभ लेने वाले व्यक्ति कि आयु 21 वर्ष से कम नही होनी चाहिए राज्य में इस योजना के शुरु हो जाने के बाद राज्य में बेरोजगारी समस्या जको दूर करने में आसानी हो जायेगी तथा व्यक्ति खुद का रोजगार शुरु कर सकेगा ग्राम परिवहन योजना को बिहार सरकार के निर्देशों से बिहार परिवह विभाग कि और से चलाया जा रहा है इन 3 पहिया से लेकर 10 पहिया वाहनों में 4 सीटों से लेकर 10 सीटों तक हि मानी किया जाएगा उससे उपर नही मानी होगा योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति को कही जाने कि जरूरत नही है
Yojana | Gram Parivahan Yojana |
Update | 2020-21 |
Official Website | https://state.bihar.gov.in/transport/CitizenHome.html |
Yojana Type | All People Yojana |
Location | Bihar |
व्यक्ति अपने घर बैठा हि इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर पायेगा इसके लिए बोहार सरकार कि और से इस योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट जारी कर दी है जिस पर व्यक्ति अपने घर बैठा हि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता है आपकी जानकारी के लिए बता दे कि देश के हर राज्य में बेरोजगारी जैसी समस्या अपने पांव पसार रही है जिसके चलते लोगों को आर्थिक तंगी से झुझना पड़ रहा है लोगों के पास कोई काम धंधा नही होने के करण घर कि आजीविका नही चला पाते है ऐसे में बिहार्सर्कार ने लोगों कि समस्या को ध्यान में रखते हुए इस योजना को प्रारम्भ किया है यदि आप भी इस योजना का लाभ लेने के इन्छुक है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े
Gram Parivahan Yojana का मेन उदेश्य क्या है?
बिहार राज्य के परिवहन विभाग कि और से शुरु कि गई इस Gram Parivahan Yojana का मूल उदेश्य है कि राज्य में ऐसे गरीब वर्ग के व्यक्ति जो वाहन खरीदने के इन्छुक तो हर मगर आर्थिक स्तिथि अच्छी नही होने कि वजह से वाहन नही खरीद पाते है ऐसे लोगों को बिहार सरकार वाहन खरीदने पर 50% राशि सब्सिडी पर दे रही है ताकि हर इन्छुक व्यक्ति खुद के लिए वाहन खरीद सके और राज्य में बेरोजगारी जैसी समस्या को दूर किया जा सके लेकिन इस योजना में सिर्फ 3 पहिया वाहन से लेकर 10 पहिया वाहन तक हि व्यक्ति खरीद सकता है
इस योजना का ख़ास करके राज्य में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मिलेगा क्यिंकि इन लोगों के पास इतना अधिक धन नही होता कि खुद का वाहन खरीद पाए ऐसे लोगों को इस योजना कि सब्सिडी का लाभ मिल पायेगा जिसके बाद उए लोग अपने लिए वाहन खरीद कर खुद का कोई रोजगार शुरु कर सकेगे जिससे घर का खर्चा आसानी से चला पायेगे योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति कि आयु सीमा भी सरकार कि और शबे निर्धारित कि गई है यानी इस योजना में 21 वर्ष से कम आयु का व्यक्ति ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नही कर पायेगा और इसकी ऑनलाइन वेबसाइट पर व्यक्ति घर बैठा ऑनलाइन आवेदन कर पायेगे
Gram Parivahan Yojana के क्या क्या लाभ है?
ग्राम परिवहन योजना से होने वाले लाभ कुछ इस प्रकार है
- इस योजना का पात्र सिर्फ बिहार राज्य के स्थाई निवासी को हि माना जाएगा
- ग्राम परिवहन योजना में राज्य कि 8405 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है
- लाभ लेने वाले व्यक्ति कि आयु सीमा 21 वर्ष से कम नही होनी चाहिए
- राज्य ,meहर ग्राम पंचायत से 5 लोगों का चयन किया जाएगा और उन्ही को इस योजना का लाभ दिया जाएगा
- अनुसूचित जाती,जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग,अल्पसंख्यक को इस योजना में शामिल किया जाएगा
- लाभ लेने वाले व्यक्ति के पास पहले से कोई अन्य वाहन नही होना चाहिए यदि उसके पास पहले से कोई व्यवसायिक वाहन है तो इस योजना में आवेदन नही कर पायेगा
- राज्य में बढ़ती बेरोजगारी को रोकने में काफी आसानी होगी
- ग्राम परिवहन योजना के जरिये वाहन खरीदने पर 50% तक कि सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है
- लाभ लेने वाले लोगों के पास खुद का बैंक खाता होना जरूरी है
- व्यक्ति खुद कि आजीविका चलाने के लिए रोजगार शुरु कर पायेगा
मुख्यमंत्री बालक बलिका प्रोत्साहन योजना आवेदन फॉर्म~Online Registration
ग्राम परिवहन योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए मुख्य दस्तावेज:-
Gram Parivahan Yojana के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में काम में आने वाले मुख्य दस्तावेज निम्न प्रकार है
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बैंक खाता संख्या
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- शैशिक योग्यता प्रमाण पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
Gram Parivahan Yojana में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कि विधि:-
यदि आप भी इस योजना का लाभ लेने के लिए यानी खुद के रोजगार के लिए वाह्म खरीद पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के इन्छुक है तो इस आर्टिकल में दिए गये तरीके को ध्यान से पढ़े
- सबसे पहले आपको इस Gram Parivahan Yojana कि ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा https://state.bihar.gov.in/transport/CitizenHome.html
- इसके बाद आपके सामने इस योजना का मेन पृष्ठ ओपन हो जाएगा

- इस मेन पृष्ठ में आपको ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने इस योजना का अगला पेज ओपन हो जाएगा

- इस पेज में आपको मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको ओके करना है जिसके बाद एक और पेज ओपन हो जाएगा
- इस पेज में आपको फॉर अप्लाई ऑनलाइन सेवंथ फेंस क्लियर हेयर का ऑप्शन दिखाई देगा जीस पर आपको क्लिक करना है
- अब आपको इसके आगे के पेज में कुछ जानकारी को भरना है
- इसके बाद आपको बताये गये दस्तावेजों को अपलोड करना है फिर आपको इसमें सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना जिसके बाद आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाएगा
ग्राम परिवहन योजना हेल्पलाइन नंबर:-
- 0612-2233333