gramin bhandaran yojana apply on-line, gramin bhandaran yojana final date, ग्रामीण भंडारण योजना ऑनलाइन पंजीयन, gramin bhandaran yojana in hindi, gramin bhandaran yojana scheme,
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि केंद्र सरकार कि और से किसानो कि आर्थिक स्तिथि को देखते हुए भंडारण बनाने का निर्णय लिया गया है देश में ऐसे बहुत से किसान है जो अपनी फसल को सुरक्षित रखने के लिए भंडारण का निर्माण नही करवा पाते है ऐसे किसानो को अब सरकार कि और से फायदा होने वाला है सरकार कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकता है तो आइये जानते है इसके ऑनलाइन पंजीयन कि विधि तथा पंजीयन में लगने वाले दस्तावेजों केबारे में विस्तार से
ग्रामीण भंडारण योजना (Gramin Bhandaran Yojana):-
आज हम आपको बताने जा रहे है कि ग्रामीण भंडारण योजना कि सुरुआत देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के तेत्र्त्व में कि गई इस योजना का लाभ देश किसानो को मिलने वाला है इस योजना के जरिये देश के किसानो उनकी फसल को
सुरक्षित रखने के लिए भंडारण दिए जायेगे देश में बहुत से किसान ऐसे है जिनके पास फसल को सुरक्षित रखने के लिए कोई भंडारण नही है जिसके कारण किसानो कि फसलें खराब हो जाती है कुछ लोगों ने भंडारण बना भी रखे है लेकिन किसान उसमे अपनी फसल को नही रख पाते है क्योंकि उन भंडारनो का किराया बहुत महंगा है और किसान कि आर्थिक स्तिथि इतनी मजबूत नही है
कि वह महंगे भण्डारनो में अपनी फसल को सुरक्षित रख पाए ऐसे में किसान कि फसल खराब हो जाती है और उसे बड़ा बड़ा नुक्सान झेलना पड़ता है मगर किसानो इस समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस ग्रामीण भंडारण योजना कि सुरुआत कि है इस योजना के जरिये किसानो को भंडारण बनाने के लिए सहायता राशि दी जायेगी ये धनराशी उन्हें लोन के रूप में दी जायेगी ताकि किसान खुद के लिए भंडारण बना सके इस धनराशी का लाभ किसान भी ले सकता है
और यदि कोई निजी संस्था भी भंडारण बनाना चाहती हो तो वह भी ये लोन ले सकती है ये भंडारण सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के किसानो खोलने का मोका दे रही है और सहरी क्षेत्र के लोग भी इस भंडारण को खोलने के लिए सहायता राशि जो ऋण के रूप में मिल रही है उसे ले सकते है
Yojana | Gramin Bhandaran Yojana |
Location | All India |
Yojana Type | Kisan Yojana |
Official Website | https://www.nabard.org/ |
Update | 2020-21 |
लेकिन इस भंडारण के लिए सरकार कि कुछ तय शर्ते है जिनका पालन किसान या फिर निजी संस्था को करना होगा तभी इस लोन के पात्र होंगे और इस लोन के जरिये दी जाने वाली सब्सिडी के पात्र होंगे और इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन पंजीयन भी कर सकता है अगर आप भी इसका लाभ लेना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े ताकि आपको इसके पंजीयन कि सही जानकारी मिल सके
ग्रामीण भंडारण योजना के पंजीयन के लिए तय शर्ते:-
अगर आप भी केंद्र सरकार कि और से शुरु कि गई इस ग्रामीण भंडारण योजना के तहत भंडारण खोलने के इन्छुक है तो सरकार कि और से इसके लिए कुछ तय नियम और शर्ते लागू कि गई है जिसका पालन आपको करना होगा
- भंडारण के लिए धनराशी लोन के रूप में दी जाती है
- इस योजना के तहत मिलने वाली लोन राशि पर सब्सिडी भी दी जाती है
- शहरी क्षेत्र में भंडारण खोलने के लिए भंडारण कि अनाज रखने कि क्षमता कम से कम 30 हजार टन होनी चाहिए
- और इसमें शहरी क्षेत्र के लोग न्यूनतम 100 टन का भंडारण खोलकर भी इस योजना का लाभ और उस पर मिलने वाली सब्सिडी प्राप्त कर सकता है
- यदि कोई 100 टन से भी कम क्षमता का भंडारण खोलता है तो उसे सब्सिडी का लाभ नही दिया जायगा
- यदि ग्रामीण इलाके के किसान 25 टन क्षमता का भंडारण खोलता है तो उसे इस योजना का लोन और सब्सिडी आसानी से मिल जायेगी
- इस लोन कि अधिकतम अवधि 11 वर्ष कि इससे पहले पहले तय का भुगतान करना होगा
Gramin Bhandaran Yojana का मुख्य उदेश्य क्या है?
मोदी सरकार कि इस Gramin Bhandaran Yojana का मुख्य उदेश्य है कि देश में किसानो के अनाज को सुरक्षित रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा भंडारण (गोदाम) बनाये जाए ताकि किसानो कि फसलों को खराब होने से बचाया जाए और किसानो कि आर्थिक स्तिथि में सुधार लाया जाए बहुत से किसान ऐसे है जिंनकी आर्थिक स्तिथि ठीक नही होने के कारण भंडारण नही बना पाते है
और अनाज के खराब होने के डर से अपनी फसल को कम दामों में हि बेच देते है जिसके कारण उन्हें काफी ज्यादा नुकसान हो जाता है मगर अब एसा नही होगा किसानो के लिए सरकार ने इस योजना को शुरु किया जिसके तहत कोई भी इन्छुक किसान भंडारण के लिए लोन ले सकता है और इस लोन पर सब्सिडी भी उपलब्ध है ये लोन किसान और अन्य निजी संस्थाए ले सकती है वो तय शर्तों पर जो हमाने आपको बता दी है
कोन कोन इस योजना के पात्र बन सकते है?
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बतायेगे कि इस ग्रामीण भंडारण योजना के जिए मिलने वाली भंडारण निर्माण राशि के लिए कोन कोन आवेदन कर सकते है
- किसान
- सरकारी संस्था
- निजी संस्थाए
- क्रषक उत्पादक समूह
- स्वयं सहायता समूह
- परिसंघ
- कृषि उपज विपन सिमितियाँ
ग्रामीण भंडारण योजना में सब्सिडी किन किन निर्माण कार्यों पर मिलती है?
सरकार कि और से शुरु कि गई ग्रामीण भंडारण योजना के तहत जो ऋण दिया जाता है और उस पर मिलने वाली सब्सिडी भंडारण के लिए जिन निर्माण कार्यों के लिए दी जाती है वो निम्न प्रकार है
- पैकेजिंग का कार्य
- चार दिवारी निर्माण कार्य
- जल निकासी के लिए किया गया कार्य
- प्लेटफोर्म निर्माण
- भीतरी सड़क निर्माण कार्य
- गुणवता प्रमाणन
- वेहरहाउसिंग आदि
ग्रामीण भंडारण योजना के पंजीयन के लिए दस्तावेज:-
अगर आप भी इस योजना के लिए पंजीयन करने के इन्छुक है तो आपको इसके पंजीयन के लिए निम्न प्रकार के दस्तावेजों कि जरूरत पड़ेगी
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता संख्या
- मोबाइल नंबर
ग्रामीण भंडारण योजना के ऑनलाइन पंजीयन कि विधि:-
केंद्र सरकार कि और से चालु कि गई इस ग्रामीण भंडारण योजना के ऑनलाइन पंजीयन के लिए आप हमारे इन स्टेपों को फोलो करे
- सबसे पहले आपको इस योजना कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://www.nabard.org/
- इसके बाद इस मुख्य पेज ओपन होगा

- अब आपको इस पेज में New Registration का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने इस योजना का पंजीयन फोर्मोप्न हो जाएगा जिसमे आपको पूछी गई जानकारी को सही सही भरना है
- अब आपको बताये गये दस्तावेजो को अपलोड करना है
- फिर आपको इसके ठीक निचे Submit का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है और आपका ऑनलाइन पंजीयन पूरा हो जाएगा
आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे
Gramin Bhandaran Yojana हेल्पलाइन नंबर संपर्क करें:-
इस योजना के लिए आप पंजीयन करना चाहते है मगर आपको पंजीयन में कोई समस्या आ रही है याफिर आप इस योजना के बारे में कोई अन्य प्रकार कि जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो सरकार कि और से इस योजना के हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये है
जिस पर संपर्क करके आप आसानी से अपनी समस्या का हल पा सकते है लोगों, व्यावसायिक विशेषज्ञों, बैंकों, संस्थानों, सरकारी अधिकारियों और संगठनों तथा अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिसाद, सुझावों और विचारों का हम स्वागत करते हैं – 022-26539350 दूसरी मंजिल, ‘ए’ विंग, सी-24, ‘जी’ ब्लॉक,
महाराष्ट्र – 400051. बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा (पूर्व), मुंबई – 400 051.
मुंबई.
फोन 1 : 02226530098
ई मेल 1 : ccd@nabard.org
This is very fascinating, You are an excessively skilled blogger. Claretta Ulises Lamar
Pingback: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना ऑनलाइन पंजीयन~Online Application Form 2021