गुजरात नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 - Gujrat Nrega Job Card list kaise dekhe
गुजरात नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट, Gujrat Nrega Job Card list kaise dekhe, गुजरात जॉब कार्ड संख्या कैसे जाने, Nrega List Gujrat, नरेगा जॉब कार्ड नाम से कैसे देखे, नरेगा जॉब कार्ड संख्या Nrega Payment List Online Check Kare, गुजरात नरेगा की अधिकारिक वेबसाइट,

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट गुजरात कैसे देखे मोबाइल से
Gujrat Nrega Job Card list kaise dekhe - नरेगा लिस्ट जॉब कार्ड ऑनलाइन देखने के तरीका क्या है नरेगा की कोन कोनसी लिस्ट ऑनलाइन देख सकते है Nrega Job Card Payment List जॉब कार्ड सख्या कैसे पता कर सकते है नरेगा की अधिकारिक वेबसाइट क्या है आदि जानकरी जाने आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले है Manrega Yojana List के बारे में 2008 में शुरू की गई नरेगा योजना में ग्रामीण क्षेत्र में 100 दिन का रोजगार दिया जाता है अगर आपका जॉब कार्ड नहीं बना है तो आप नरेगा योजना के तहत अपना जॉब कार्ड बनवा सकते है
Nrega Job Card बनाने के लिए आप ग्राम पंचायत में आवेदन कर सकते है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किए जाते है जॉब कार्ड ऑफलाइन ग्राम सेवक आवेदन लेता है जिसके बाद आपको आवेदन ऑनलाइन आपकी ग्राम पंचायत का ग्राम सेवक ऑनलाइन करता है |
Types of NREGA List
- job card beneficiary list
- NREGA work details list
- job card payment list
- pending payment list
- aadhar verify payment list
- reject job card list
- pending job card list
नरेगा योजना क्या है व इसका उद्देश्य - What is NREGA scheme and its purpose
ग्रामीण विकास रोजगार के लिए शुरू की गई महात्मा गाँधी राष्ट्रिय रोजगार गारंटी योजना (Manrega Yojana) इसकी शुरू आत 1 अप्रैल 2008 को की गई जिसमे ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को रोजगार देने के लिए प्रति वर्ष 100 दिन का रोजगार देना देश में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ग्रामीण क्षेत्र की और ध्यान गया और भारत देश में सबसे ज्यादा जन संख्या ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती है इसी को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्र के लोगो की जीवन शैली में सुधार लाने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्र में गरीब लोगो के लिए नरेगा रोजगार की शुरू आत की गई |
जो लोग रोजगार करने के लिए गांवो से बाहर नहीं जा सकते है उनके लिए नरेगा योजना तैयार हुई है इसमें जल श्त्रोत बनाना ,पेड पोधे लगाना व अन्य ग्रामीण विकास के कार्य में नरेगा योजना के तहत कार्य दिया जाता है जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिल जाता है व जीवन सैली में घर चलने के लिए आय हो जाती है



जिले wise नरेगा लिस्ट
जिला नाम |
---|
अहमदाबाद जिला नरेगा लिस्ट |
अमरेली जिला नरेगा लिस्ट |
आणंद जिला नरेगा लिस्ट |
अरावली जिला नरेगा लिस्ट |
बनासकांठा जिला नरेगा लिस्ट |
भरुच जिला नरेगा लिस्ट |
भावनगर जिला नरेगा लिस्ट |
बोटाड जिला नरेगा लिस्ट |
छोटा उदयपुर जिला नरेगा लिस्ट |
दाहोद जिला नरेगा लिस्ट |
डांग जिला नरेगा लिस्ट |
देवभूमि द्वारका जिला नरेगा लिस्ट |
गांधीनगर जिला नरेगा लिस्ट |
गिर सोमनाथ जिला नरेगा लिस्ट |
जामनगर जिला नरेगा लिस्ट |
जूनागढ़ जिला नरेगा लिस्ट |
कच्छ जिला नरेगा लिस्ट |
खेड़ा जिला नरेगा लिस्ट |
महीसागर जिला नरेगा लिस्ट |
मेहसाणा जिला नरेगा लिस्ट |
मोरबी जिला नरेगा लिस्ट |
नर्मदा जिला नरेगा लिस्ट |
नवसारी जिला नरेगा लिस्ट |
पंचमहल जिला नरेगा लिस्ट |
पाटन जिला नरेगा लिस्ट |
पोरबंदर जिला नरेगा लिस्ट |
राजकोट जिला नरेगा लिस्ट |
साबरकांठा जिला नरेगा लिस्ट |
सूरत जिला नरेगा लिस्ट |
सुरेंद्रनगर जिला नरेगा लिस्ट |
तापी जिला नरेगा लिस्ट |
वड़ोदरा जिला नरेगा लिस्ट |
वलसाड जिला नरेगा लिस्ट |
नरेगा लिस्ट गुजरात में अपना नाम इसे देखे – Hoe To Chek Nrega List
- सबसे पहले आप nrega.nic.in वेबसाइट पर जाए
- यहा आपके सामने इस तरह से राज्यों की लिस्ट ओपन होगी
- आपको इसमें अपने राज्य Gujrat पर क्लिक करना है
- यहा इस पेज में गुजरात पर क्लिक कर
- इसके बाद नया पेज ओपन होगा
- इसमें सबसे पहले आपको जिस वर्ष की लिस्ट देखनी है वो वर्ष सेलेक्ट करे
- इसके बाद अपना जिला सेलेक्ट करे फिर ब्लॉक
- इसके बाद आपको अपनी ग्राम पंचायत सेलेक्ट करना है
- लास्ट में Proceed पर क्लिक करना है
- इस तरह के पेज में अपने जानकारी सेलेक्ट करे
- यहा जिला आदि सेलेट करने के बाद नया पेज ओपन होगा
- जिसमे आपको सभी जॉब कार्ड धारको की सूचि ओपन होगी
- इस सूचि में आपको अपना नाम चेक करना है और नाम से पहले लिखी संख्या पर क्लिक करना है
- इस लिस्ट में आपको जॉब कार्ड संख्या व जॉब कार्ड धारक के नाम दिखाई देंगे
- आपको अपने जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जायगा
- जिसमे जॉब कार्ड कि डिटेल्स होगी इस तरह से
- यहाँ इस तरह से आपके सामने आपके जॉब कार्ड कि डिटेल आ जायगी |
- इसमें आपको कार्य का विवरण आदि की डिटेल्स भी मिल जाती है
- इसी तरह से आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम चेक कर सकते है
Nrega Payment List – नरेगा जॉब कार्ड पेमेंट लिस्ट
- सबसे पहले आपको nrega.nic.in वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा
- जिसमे आपको Reports का ऑप्शन मिलेगा
- इस नरेगा वेबसाइट के होम पेज पर इस तरह के Reports पर क्लिक करे
- इसके बाद आपके समन एक कैप्चा कोड का ऑप्शन ओपन होगा
- इसमें आपको कैप्चा दर्ज करना है
- सबसे पहले आपको यहा कैप्चा दर्ज करना है अगर + है तो जोड़े – है घटाए
- इसके बाद वेरीफाई पर क्लिक करे
- जिसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा
- इसमें आपको लिस्ट वर्ष दिखाई देंगा और राज्यों की लिस्ट
- आपको इसमें बिहार सेलेक्ट करना है इस तरह के पेज में
- यहा वर्ष सेलेक्ट करे जिसके बाद आपको स्टेट नाम में CHHATTISGAH सेलेक्ट करे
- इसके बाद नया पेज ओपन हो जायगा जिसमे आपको कई तरह के ऑप्शन मिलेंगे
- इसमें आपको इस तरह से पेज ईस्ट मिलेगा
- इस लिस्ट में आपको Aadhar Based Payment Report पर क्लिक करे
- इसके बाद आपके सामने नई लिस्ट ओपन होगी
- इसमें बिहार के सभी जिलो के नाम होंगे आपको उनके आगे लिखी संख्या पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने लिस्ट ओपन हो जायगा
- इस लिस्ट में आप बिहार नरेगा पेमेंट लिस्ट चेक कर सकते है
Gujrat jobcard List में नाम कैसे देखे
- सबसे पहले आप Jobcard की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए
- अब आपको इसमें job Card पर क्लिक करना है

- यहा Job Card पर क्लिक करने के लिए आपके सामने राज्य लिस्ट ओपन होगी
- जिसमे आपको GUJRAT पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जायगा

- यहा राज्य पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा
- इसमें आपको अपना जिला सेलेक्ट करना है फिर आपको ब्लॉक सेलेक्ट करना है
- फिर ग्राम पंचायत सेलेक्ट करे इसके बाद आपको Proceed पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने नरेगा जोबकार्ड लिस्ट ओपन हो जायगी
- इसमें अपना नाम चेक करे और अपने जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करे |
FQA Nrega Job Card List
Q. नरेगा लिस्ट कब जारी होती है
Ans- नरेगा लिस्ट हर समय अपडेट रहती है जब कोई नया जॉब कार्ड बनता है और उसका नाम ऑनलाइन दर्ज किया जाता है तो नरेगा लिस्ट में अपने आप अपडेट हो जाता है आप कभी भी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है
Q. जॉब कार्ड नरेगा लिस्ट में किनके नाम होते है
Ans- जिन लोगो के जॉब कार्ड बने होते है व ऑनलाइन रिकॉर्ड दर्ज हुए लाभार्थियों के नाम ही नरेगा लिस्ट ऑनलाइन में होते है
Q. नरेगा लिस्ट में नाम कैसे जुड़वाए
Ans- सबसे पहले आपको नरेगा लिस्ट में नाम जुडवाने के लिए जॉब कार्ड बनवाना होगा जिसके बाद आपका नाम नरेगा लिस्ट में अपने आप जुड़ जायगा आप पहले Job Card के लिए Apply करे और अपना जॉब कार्ड बनवाए
Q. गुजरात नरेगा लिस्ट कैसे देखे
Ans- नरेगा लिस्ट गुजरात ऑनलाइन देखने के लिए nrega.nic.in वेबसाइट पर जाए इसके बाद रिपोर्ट पर क्लिक करे जिसमे बाद आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना है Gujrat इसके बाद अपना जिला सेलेक्ट करे फिर ब्लॉक और ग्राम पंचायत सेलेक्ट कर नरेगा लिस्ट गुजरात ऑनलाइन चेक कर सकते है |



