हरियाणा अटल बिहारी वाजपेयी श्रमिक आवागमन योजना : Atal Bihari Shramik Avagaman Yojana,आवेदन फॉर्म

Haryana Atal Bihari Shramik Avagaman Yojana Online Registration ,हरियाणा अटल बिहारी वाजपेयी श्रमिक आवागमन योजना क्या है , Atal Bihari Shramik Avagaman Yojana Apply ,हरियाणा अटल बिहारी वाजपेयी श्रमिक आवागमन योजना ऑनलाइन आवेदन ,Atal Bihari Shramik Avagaman Yojana Application Form ,अटल बिहारी वाजपेयी श्रमिक आवागमन योजना का लाभ ,अटल बिहारी वाजपेयी श्रमिक आवागमन योजना का उदेश्य

हरियाणा अटल बिहारी वाजपेयी श्रमिक आवागमन योजना

राज्य की मनोहर लाल खटर सरकार दुवारा प्रदेश के श्रमिक वर्ग के नागरिको को आर्थिक सहायता प्रदान करने एवं उनके कल्याण तथा उथान के लिए हरियाणा में अनेक प्रकार की योजनाओ का सचालन करती रहती है ऐसी ही एक नई योजना राज्य के श्रमिको को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उदेश्य से राज्य में चलाने जा रही है जिसका नाम है हरियाणा अटल बिहारी वाजपेयी श्रमिक आवागमन योजना(Atal Bihari Shramik Avagaman Yojana) इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी निर्माण श्रमिकों को अपने काम पर आने जाने हेतु सुविधा प्रदान की जाएगी इस Haryana Atal Bihari Shramik Avagaman Yojana की घोषणा हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के द्वारा की गयी है

हरियाणा अटल बिहारी वाजपेयी श्रमिक आवागमन योजना : Atal Bihari Shramik Avagaman Yojana,आवेदन फॉर्म

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में माध्यम से इस योजना से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेगे जेसे की – हरियाणा अटल बिहारी वाजपेयी श्रमिक आवागमन योजना क्या है ,योजना का लाभ ,उदेश्य ,ऑनलाइन आवेदन केसे करे ,एप्लीकेशन फॉर्म ,आदि अगर आप इस योजना से जुड़ी जानकारी एवं इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े

Haryana Atal Bihari Shramik Avagaman Yojana

हरियाणा अटल बिहारी वाजपेयी श्रमिक आवागमन योजना(Atal Bihari Shramik Avagaman Yojana) की शुरुआत हरियाणा में “द हरियाणा बिल्डिंग एंड अदर्स कंस्ट्रक्शन वर्क्स ” की 19 वीं बैठक का आयोजन किया गया था इस बैठक की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा की गयी थी इसमें निर्माण श्रमिकों के सामाजिक कल्याण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार किया गया और इस से सम्बंधित कुछ निर्णय भी लिए गए इसी बैठक में लिए गए निर्णयों में ये Atal Bihari Shramik Avagaman Yojana) भी शामिल की गई है इस योजना से तहत सभी निर्माण श्रमिकों को आवागमन के लिए हरियाणा परिवहन की बसों में आने जाने के लिए निशुल्क बस पास बनवाया जाएगा ताकि हरियाणा के श्रमिक बिना किसी परेशानी के अपने कार्य स्थल पर आ जा सकें आप लोगो की जानकारी के लिए बता दे की पास बनवाने एवं आवागमन का सारा खर्चा हरियाणा सरकार दुवारा उठाया जायेगा

(BSY) बालिका समृधि योजना : Balika Samridhi Yojana,ऑनलाइन आवेदन

Highlights Of Haryana Atal Bihari Shramik Avagaman Yojana

योजना का नाम हरियाणा अटल बिहारी वाजपेयी श्रमिक आवागमन योजना
शरू की गयी उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा
श्रेणी राज्य सरकारी योजना
विभाग श्रम विभाग ,हरियाणा
राज्य हरियाणा
उदेश्य राज्य के श्रमिको को आवागमन हेतु निशुल्क बस सेवा प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के सभी निर्माण श्रमिक
साल 2022
आधिकारिक वेबसाइट https://hrylabour.gov.in/

अटल बिहारी वाजपेयी श्रमिक आवागमन योजना का उदेश्य

हरियाणा अटल बिहारी वाजपेयी श्रमिक आवागमन योजना(Atal Bihari Shramik Avagaman Yojana) का मुख्य उदेश्य राज्य के उन गरीब श्रमिको को लाभ प्रदान करना है जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के श्रमिक अपनी देनिक मजदूरी से सिर्फ अपने परिवार की पालन -पोषण ही कर सकते है लिकिन श्रमिक को अपने कार्यस्थल पर जाने के लिए बस किराया देना पड़ता है जिसके कारण उनके समाने समस्या पैदा हो जाती है की वे इन पैसो से किराया दे या अपने परिवार का पालन -पोषण करे श्रमिको की इन सब समस्याओ को देखते हुए हरियाणा सरकार ने इस Haryana Atal Bihari Shramik Avagaman Yojana की शुरुआत इस योजना के तहत श्रमिको को अपने निर्माण कार्यस्थलो पर जाने के लिए किराया नही देना होगा

इस योजना से तहत सभी निर्माण श्रमिकों को आवागमन के लिए हरियाणा परिवहन की बसों में आने जाने के लिए निशुल्क बस पास बनवाया जाएगा इस योजना से हरियाणा से श्रमिक आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेगे तथा अपने परिवार एवं बच्चों का पालन -पोषण कर पायेगे

श्रमिक आवागमन योजना के तहत की गयी अन्य योजनाओ की घोषणा

  • बेटियों की शादी के लिए कन्यादान राशी-

इस योजना से तहत आर्थिक रूप से गरीब श्रमिको को उनकी बेटियों की शादी के लिए राज्य सरकार दुवारा 1 लाभ 1 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशी प्रदान की जाएगी यह सहायता राशी श्रमिको को 2 किस्तों में प्रदान की जाएगी पहली क़िस्त 50000 हजार रूपये की होगी तथा दूसरी क़िस्त 51000 रूपये की होगी जो शादी के बाद मिलेगी योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपनी बेटी की शादी का कार्ड लाना होगा

  • महिला श्रमिकों को सेनेटरी पैड्स वितरण-

राज्य की महिला श्रमिकों के स्वास्थ्य सम्बन्धी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हुए उन्हें स्वछता के लिए प्रेरित किया जाएगा इसके लिए उन्हें सेनेटरी नैपकिन्स का वितरण किया जाएगा

  • निर्माण श्रमिक चार धाम यात्रा योजना- 

हरियाणा के निर्माण कार्य में लगे सभी श्रमिकों के लिए हरियाणा के राज्य परिवहन विभाग के सहयोग के माध्यम से चार धाम यात्रा को एक प्रायोगिक परियोजना के तरह शुरू किया जाएगा इसके लिए किसी भी एक धाम के लिए श्रमिकों की बस भेजी जाएगी यह यात्रा राज्य सरकार दुवारा श्रमिको को फ्री में करायी जाएगी

  • इस योजना से तहत विधवा श्रमिकों की विधवा पेंशन राशि को 500 रूपए तक और बढ़ाया जाएगा
  • प्रदेश के श्रमिकों को निर्माण कार्यस्थल पर सस्ते दामों पर भोजन उपलब्ध कराया जायेगा

अटल बिहारी वाजपेयी श्रमिक आवागमन योजना का लाभ(Benefits Of Atal Bihari Shramik Avagaman Yojana)

इस योजना से राज्य के श्रमिको को क्या -क्या लाभ मिलेगे इसकी सम्पूर्ण जानकरी हम आपको निचे प्रदान कर रहे है जो इस प्रकार से है –

  • Haryana Atal Bihari Shramik Avagaman Yojana का लाभ राज्य के सभी निर्माण श्रमिको को प्रदान किया जायेगा
  • अटल बिहारी वाजपेयी श्रमिक आवागमन योजना के तहत सभी निर्माण श्रमिकों को आवागमन के लिए हरियाणा परिवहन की बसों में आने जाने के लिए निशुल्क बस पास बनवाया जाएगा ताकि हरियाणा के श्रमिक बिना किसी परेशानी के अपने कार्य स्थल पर आ जा सकें
  • Haryana Atal Bihari Shramik Avagaman Yojana के तहत श्रमिको को अपने निर्माण कार्यस्थलो पर जाने के लिए किराया नही देना होगा
  • बस पास बनवाने एवं आवागमन का सारा खर्चा हरियाणा सरकार दुवारा उठाया जायेगा
  • इस योजना से राज्य के गरीब श्रमिको को राहत मिलेगे
  • हरियाणा के श्रमिक आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेगे

हरियाणा अटल बिहारी वाजपेयी श्रमिक आवागमन योजना ऑनलाइन आवेदन केसे करे ?

अगर आप इस Haryana Atal Bihari Shramik Avagaman Yojana तहत अपना बस पास बनवाने की सोच रहे है तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा तभी आपको बस पास बन सकेगा लेकिन आपको अपना बस पास बनवाने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा क्यों की हरियाणा सरकार दुवारा इस योजना की सिर्फ घोषणा ही की गयी है इसकी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च नही की गयी है जेसे की इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शरू की जाती है हम आपको अपने इस आर्टिकल में माध्यम से आपको अवगत करा देगे

FQA.हरियाणा अटल बिहारी वाजपेयी श्रमिक आवागमन योजना

प्रश्न . अटल बिहारी वाजपेयी श्रमिक आवागमन योजना क्या है ?

उतर .अटल बिहारी वाजपेयी श्रमिक आवागमन योजना(Atal Bihari Shramik Avagaman Yojana) की शुरुआत उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा की गयी है हरियाणा इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी निर्माण श्रमिकों को अपने काम पर आने जाने हेतु सुविधा प्रदान की जाएगी

प्रश्न .Haryana Atal Bihari Shramik Avagaman Yojana के तहत श्रमिको को क्या लाभ मिलेगा ?

उतर .अटल बिहारी वाजपेयी श्रमिक आवागमन योजना(Atal Bihari Shramik Avagaman Yojana)के तहत सभी निर्माण श्रमिकों को आवागमन के लिए हरियाणा परिवहन की बसों में आने जाने के लिए निशुल्क बस पास बनवाया जाएगा ताकि हरियाणा के श्रमिक बिना किसी परेशानी के अपने कार्य स्थल पर आ जा सकें

प्रश्न .इस योजना का लाभ किन को मिलेगा ?

उतर .इस योजना का लाभ राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सभी श्रमिको कोम प्रदान किया जायेगा

प्रश्न .Atal Bihari Shramik Avagaman Yojana का मुख्य उदेश्य क्या है ?

उतर .श्रमिक आवागमन योजना(Atal Bihari Shramik Avagaman Yojana) का मुख्य उदेश्य राज्य के गरीब श्रमिको को लाभ प्रदान करना है

दोस्तों हमने आपको अपने इस आर्टिकल के दुवारा इस योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है आशा करते है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी हो फिर भी अगर आपको कोई प्रोब्लम हो तो आप हमे कमेन्ट कर सकते है हमारे द्वारा आपकी जल्दी हेल्प की जाएगी

Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

Leave a Comment