हरयाणा श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म – Haryana Labour Card Online Apply

हरयाणा श्रमिक कार्ड कैसे बनाए, Haryana Labour Card Kaise Banae, हरयाणा श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म, Haryana Majdur Card, हरयाणा लेबर कार्ड कैसे बनाए, मजदुर कार्ड कैसे बनाए, श्रमिक कार्ड हरयाणा, Haryana Majdur Card || Labour Card || Shrmik Card एक योजना का नाम है, haryana e Shram Card, ई श्रम कार्ड haryana,

हरयाणा लेबर कार्ड कैसे बनाए Majdur Card Haryana

Haryana Labour Card Kaise Banae || Haryana Majdur Card || हरयाणा लेबर कार्ड || मजदुर कार्ड हरयाणा

श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म हरयाणा

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले हरियाणा के मजदुर अपना मजदुर कार्ड (Labour Card) बनाकर योजनाओ का लाभ ले सकते है Majdur Card Yojana में कई योजना सामिल है जिसमे बालिकाओ को विवाह सहायता , महिलाओ को प्रसूति सहायता योजना, बच्चो को छात्रवर्ती योजनाए, आदि कई योजना सामिल है मजदूरी दिहाड़ी करने वाले कारखानों में काम करने वाले मजदुर अपना कार्ड ऑनलाइन बना सकते है यहा हम आपको हरयाणा मजदुर कार्ड कैसे बना सकते है क्या क्या पात्रता चाहिय व क्या क्या दस्तावेज चाहिय यहाँ जाने सम्पूर्ण जानकारी यहा जाने

Haryana Majdur Card Yojana Online Apply मजूदर कार्ड योजना हरयाणा के के साथ अब ई श्रम कार्ड योजना का लाभ भी ले सकते ह इसके लिए केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगो के लिए e Shram Card Yojana शुरू की है जिसमे देश में अस्थाई नौकरी करने वाले मजदूरो का डाटा एकत्रित कर उन्हें कई तरह के लाभ प्रदान करना है वरोजगार की सुविधा उपलब्ध करना |

हरयाणा श्रमिक कार्ड डिपार्टमेंट के बारे में

हरयाणा सरकार द्वारा लेबर के लिए BOCW लेबर डिपार्टमेंट शुरू किया गया है जिसका उद्देश्य राज्य के असंठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो को सही राईट उपलब्ध कराना इसके साथ श्रमिको को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना श्रमिको के बच्चो को शिक्षित करना व आर्थिक मजबूती देना आदि उद्देश्य से हरयाणा श्रमिक कार्ड के लिए BOCW Labour Department स्थापित किया गया है यह डिपार्टमेंट भारत के अधिनियम 1996 के अंतर्गत कार्य करता है और इसमें आवश्यकता अनुसार बदलाव कर श्रमिको को सुविधा अनुसार योजना का लाभ प्रदान कर्ता है

हमारी प्रतिबद्धता कहीं भी, कभी भी कुशल, प्रभावी, उत्कृष्ट सरकार प्रदान करना है। पोर्टल हरियाणा के नागरिक के साथ इंटरफेस में सुधार करने के लिए विभाग का एक कदम आगे है और साथ ही आसान और मैत्रीपूर्ण तरीके से सेवाओं की विशाल सरणी प्रदान करता है। सूचना का अधिकार अधिनियम के अनुसरण में, श्रम विभाग यह समझता है कि गतिविधियों, नीतियों, नागरिक चार्टर इत्यादि की जानकारी को विभाजित करने की जिम्मेदारी है,

Majdur Card Haryana Yojana योजना लिस्ट

हरयाणा श्रमिक कार्ड के तहत मिलने वाले लाभ इन सभी लिस्ट में सामिल योजना का लाभ श्रमिक कार्ड धारक हरयाणा के श्रमिक लाभ प्राप्त कर सकते है साथ में इन योजना के लिए पात्रता पूर्ण होने पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है हरयाणा सरकार BOCW विभाग द्वारा 25 से 30 योजना का लाभ दिया जाता है जिनकी सूचि आप यहा देख सकते है

  1. कन्यादान योजना ()विवाह से तीन दिन पूर्व
  2. बच्चों की शादी पर वित्तीय सहायता (सुपुत्री)
  3. शिक्षा के लिए वित्तिय सहायता (नियम 60)
  4. प्रोफेशनल/टेक्निकल कोर्सेज के लिए वित्त्त्तीय सहायता
  5. कामगारों के मेधावी बच्चों (छात्रों) के लिए प्रोत्साहन राशी(10वी और 12वी)
  6. विधवा पैंशन
  7. व्यवसायिक/तकनीकी संस्थानों में हाॅस्टल सुविधा हेतु वित्तिय सहायता
  8. कोचिंग कक्षाओ के लिए वित्तिय सहायता
  9. मातृृत्व लाभ (नियम 50)
  10. पित्तृव लाभ
  11. औजार (टूल किट) खरीदने हेतु उपदान (नियम 55)
  12. मुख्यमंत्री महिला श्रमिक सम्मान योजना (धारा 22(1)(h))
  13. सिलाई मशीन योजना (धारा 22(1)(h))
  14. साईकिल योजना (धारा 22(1)(h))
  15. कन्यादान योजना (धारा 22(1)(h))
  16. बच्चों की शादी पर वित्तीय सहायता (सुपुत्री)(नियम 61)
  17. बच्चों की शादी पर वित्तीय सहायता (सुपुत्र)(नियम 61)
  18. पैतृक घर जाने पर किराया (धारा 22(1)(h))
  19. मुफ्त भ्रमण सुविधा (धारा 22(1)(h))
  20. अक्षम बच्चों को वित्तीय सहायता (धारा 22(1)(h))
  21. अंपगता सहायता (नियम 59)
  22. अंपगता पैंशन (नियम 54)
  23. चिकित्सा सहायता(मजदूरी क्षतिपूर्ति) (नियम 59)
  24. मकान की खरीद/निर्माण हेतु ऋण (नियम 53)
  25. पेंशन की योजना (नियम 51)
  26. परिवारिक पेंशन (नियम 62)
  27. मुख्यमंत्री सामजिक सुरक्षा योजना (नियम 57)
  28. मृत्यु सहायता (नियम 57)
  29. दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता (नियम 56)

Shrmik Card Haryana Eligibility – श्रमिक कार्ड बनाने के लिए पात्रता

इसे कोनसे श्रमिक अपना हरयाणा श्रमिक कार्ड बनवा सकते है Shrmik Card बनाने के लिए क्या पात्रता चाहिय ज्यादातर लोग नहीं जानते है की असंगठित क्षेत्र में कम करने वाले कोनसे मजदुर होते है इसे इसे मजदुर जो अस्थाई नौकरी करते है भवन निर्माण का कार्य करते है आदि श्रमिक इनके कुछ प्रकार की लिस्ट यहा दी गई है इस तरह के मजदुर अपना श्रमिक कार्ड बनवा सकते है

1- अकुशल कारीगर और भवन और सड़क निर्माण के कार्यकर्ता
2- राजमिस्त्री
3- राजमिस्त्री हेल्पर
4- बढ़ई
5- लोहार
6- पेंटर
7- इलेक्ट्रीशियन
8- टाइल मिस्त्री
9-केन्द्रित और लोहे का बांधना
10 – गेट ग्रिल वेल्डिंग रिड्यूसर
11- कंक्रीट मिक्सर
12- सीमेंट घोल मिक्सर
13- रोलर चालक
14 – सड़क पुल आदि बनाने वाले कारीगर और सहायक।
15- मनरेगा कार्य में बागवानी और वानिकी को छोड़कर श्रमिक
इसके अलावा, मजदुर कार्ड योजना में मजदुर कारीगरों की कई श्रेणियां शामिल हैं।
Labour Card Haryana एसे लाभार्थी जो ऊपर दी गई श्रेणी में आते है व जिनकी आयु 18- 55 वर्ष है

हरयाणा श्रमिक कार्ड दस्तावेज – Shrmik Card Apply Document

अगर आप haryana Shrmik Card के लिए रजिस्ट्रेशन करते है तो आपको इन दस्तावेज की आवश्यकता है जिनकी सूचि यहा दी गई है आप इन दस्तावेज के साथ अपने श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है |

1- लाभार्थी का आधार कार्ड /पचानपत्र
2- पासपोर्ट फोटो
3- बैंक पास बुक
4- जोबकार्ड (यदि लागु हो तो )
5- राशन कार्ड
6- आवेदन फॉर्म
7- नियोजक (ठेकेदार) द्वारा 90 दिन कार्य करने का प्रमाण पत्र
8- आयु प्रमाणपत्र
इन दस्तावेज के साथ लाभार्थी अपना मजदुर कार्ड बना सकता है इसके अलावा अन्य दस्तावेज अगर आवेदन के समय लागु हो तो 

hariyana के मजदुर कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है

 Building And Other Construction Workers Welfare board Registration(भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड पंजीकरण

  • पंजीकरण/लाॅगइन आई.डी. एवं पासवर्ड का निर्माण: श्रमिक विभाग की वैब साईट www.hrylabour.gov.in श्रमिक अपने चालू मोबाईल नं की सहायकता से लाॅगइन आई.डी. बना सकता है।
  • ऐसा करने पर लाॅगइन आई.डी. व पासवर्ड उसके मोबाईल पर एस एम एस के जरिये भेज दिया जायेगा।
  • श्रमिक को सुनिष्चित करना पडेगा कि जो मोबाईल नं दिया है वह चालू स्थिति में हो
  • और यूजर नेम व पासवर्ड डिटेल भी संज्ञान में रखना जरूरी है।
  • श्रमिक को अपना आधार नं दर्ज करवाना जरूरी है
  • उसकी मान्यता के उपरान्त ही श्रमिक अपना आवेदन भर सकता है।
  • जो नाम आधार कार्ड में दर्ज है। वही नाम आवेदन में भी दर्ज होना आवष्यक है।
  • कृप्या उचित जानकारी दें: पंजीकरण के दौरान श्रमिक अपनी एक प्रोफाईल बनायेगा, जो कि उसकी बुनियादी जानकारी से सम्बन्धित होगी। इसमें श्रमिक अपनी पूरी जानकारी देगा, जिसमें उसके कार्य का अनुभव, पारिवारिक जानकारी तथा कार्य अनुभव से सम्बन्धित दस्तावेज प्रमाणित करवाने उपरान्त अपलोड करेगा।
  • दस्तावेज की अवष्यकता: कृपया सुनिष्चित करें की दस्तावेज निर्धारित रूप और आकार में हैं।
  • षुल्क भुगतान: श्रमिक षुल्क का भुगतान आॅन लाईन कर सकता है।
  • प्रक्रिया के लिये आवेदन पत्र जमा करें।
  • आवेदन की ट्रैकिंग: श्रमिक आवेदन की स्थिति आॅन लाईन ट्रेक कर सकता हैं
  • और कुछ अपडेट होने पर आवेदन की स्थिति उसके रजिस्टर्ड मोबाईल पर भेज दी जाएगी।
  • लाभाकारी योजनओं के लिये आवेदन: पंजीकृत श्रमिक इस वैबसाईट पर बोर्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का उठाने के लिये भी आवेदन कर सकता है।
  • इन योजनाओ का लाभ उठाने के लिये उसे योग्यता का प्रमाण भी देना पड़ेगा।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन श्रमिक कार्ड हरयाणा – Registration Shrmik Card Haryana

  • सबसे पहले आपको https://hrylabour.gov.in/ वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज ऑपन होगा यह इस तरह का होम पेज ऑपन होगा मोबाइल में
हरयाणा  श्रमिक कार्ड कैसे बनाए, Haryana Labour Card Kaise Banae, हरयाणा  श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म, Haryana Majdur Card, हरयाणा लेबर कार्ड कैसे बनाए, मजदुर कार्ड कैसे बनाए, श्रमिक कार्ड हरयाणा, Haryana Majdur Card || Labour Card || Shrmik Card एक योजना का नाम है, haryana e Shram Card, ई श्रम कार्ड haryana,
  • यहा आपको E Service पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने लिस्ट आयंगी
  • इसमें आपको BOCWW Board पर क्लिक करना है
  • अब एक नया पेज ऑपन होगा
हरयाणा  श्रमिक कार्ड कैसे बनाए, Haryana Labour Card Kaise Banae, हरयाणा  श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म, Haryana Majdur Card, हरयाणा लेबर कार्ड कैसे बनाए, मजदुर कार्ड कैसे बनाए, श्रमिक कार्ड हरयाणा, Haryana Majdur Card || Labour Card || Shrmik Card एक योजना का नाम है, haryana e Shram Card, ई श्रम कार्ड haryana,
  • यहा बॉक्स में टिक करे और Submit पर क्लिक करे
  • इसके बाद एक नया पेज ऑपन होगा
  • इसमें आपको फैल्मिली ID Password दर्ज करना होगा
  • और इसके बाद Click here to fetch Family Details पर क्लिक करे
हरयाणा श्रमिक कार्ड कैसे बनाए, Haryana Labour Card Kaise Banae, हरयाणा श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म, Haryana Majdur Card, हरयाणा लेबर कार्ड कैसे बनाए, मजदुर कार्ड कैसे बनाए, श्रमिक कार्ड हरयाणा, Haryana Majdur Card || Labour Card || Shrmik Card एक योजना का नाम है, haryana e Shram Card, ई श्रम कार्ड haryana,
  • यहा ID दर्ज करे और Click Hare to Fetch पर क्लिक करे
  • इसके बाद आपके सामने आपके परिवार की डिटेल आ जायगी
  • इसमें जिस सदस्य के लिए आपली करना है सेलेक्ट करे
  • इसके बाद फॉर्म ऑपन होगा
  • इसमें आपको मांगी गई जानकारी सही सही दर्ज करनी है
  • फॉर्म पूरा भरने के बाद दस्तावेज अपलोड कर सबमिट करे
  • अब आपको आवेदन अप्प्रूव होने तक इंतजार करे
  • जैसे ही आपका श्रमिक कार्ड बनेगा आपके मोबाइल पर SMS द्वारा शुचित कर दिया जायगा
  • इसी तरह से आप हरयाणा श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना
हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट
ट्यूबवेल कनेक्शन योजना
75% सब्सिडी पर सोलर वाटर पम्प लगवाए

FQA Haryana Shrmik Card

Q. भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक रजिस्ट्रेशन कैसे करे

Ans – online registration के लिए https://hrylabour.gov.in/ पोर्टल के माध्यम से या CSC Center के माध्यम से हरयाणा भवन निर्माण श्रमिक कार्ड के लिए अप्लाई कर अपना श्रमिक कार्ड बनवा सकते है

Q-. हरयाणा श्रमिक कार्ड बनाने की फीस

Ans – श्रमिक कार्ड 1/2/3 वर्ष के लिए बनवा सकते है इसके बाद आपको अपना श्रमिक कार्ड नवीनीकरण करवाना होता है जिसमे अगर आप एक वर्ष के लिए श्रमिक कार्ड बनवाते है तो आपको 30 से 50 रु तक फीस जमा करवानी होती है इसे ही समय के अनुसार श्रमिक कार्ड हरयाणा आवेदन फीस लगती है

Q. ई श्रम कार्ड हरयाणा क्या है

Ans- अगर आप हरयाणा से है तो श्रमिक कार्ड और ई श्रम कार्ड दोनों बनवा सकते है ई श्रम कार्ड केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है जिसमे केंद्र सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में कम करने वाले लोगो का डाटा एकत्रित कर उन्हें लाभ प्रदान करना है

Q. हरयाणा श्रमिक कार्ड कोन बना सकता है

Ans – एक वर्ष में 90 दिन भवन निर्माण व अन्य कार्य जिनकी सूचि दी गई है आदि कार्य करने वाले अस्थाई मजदुर जिनकी आय 15000रु महिना या इससे कम वो अपना श्रमिक कार्ड बनवा सकते है इसमें महिला पुरुष दोनों अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकते है

Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

6 thoughts on “हरयाणा श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म – Haryana Labour Card Online Apply”

  1. कई जगह हम पैसे भर चुके हैं मजदूर के काफी बनवाने के लिए लेकिन अब तक हमारी मजदूर की काफी नहीं बनी है कृपया करके हमारा समाधान के लिए जगह-जगह हम कई जगह पैसे दे चुके हैं और कहीं से भी कोई भी उनका कोई उत्तर नहीं आ रहा है कृपया हमारा समाधान करें धन्यवा द

Leave a Comment