हरियाणा लाड़ली योजना हरियाणा राज्य मे चालू की गयी है महिला और बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से इस योजना को चालू किया गया है योजना का मुख्य उधेश्य प्रदेश मे बेटियो को प्रोत्साहित करना है और लोग अपनी बेटियो को बोझ न समझे योजना के तहत बेटियो को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाना है हरियाणा लाडली योजना के तहत सरकार प्रति परिवार 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देगी अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है और आप इस योजना के बारे मे और अधिक जानना चाहते है की क्या है योजना और केसे काम करती है कोन इस योजना का लाभ ले सकता है इस प्रकार के प्रश्नो के उतर आपको इस आर्टिकल मे मिलेगे
हरियाणा लाडली योजना के बारे मे – About Haryana Ladli Scheme
अगर आप हरियाणा क्षेत्र के रहे वाले है और आपके घर मे बेटियाँ है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते है आप इस योजना का लाभ किस प्रकार से ले सकते है आपको सारी जानकारी इस आर्टिकल मे मिलेगे जेसा की हम बता चुके है की यह योजना हरियाणा राज्य से जुड़ी हुई है और यह योजना महिला और बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से हरियाणा मे चलाई गयी है सरकार का इस योजना का मुख्य उधेस्य बेटियो को शिक्षित करना उन्हे श्सक्त बनाना और उनको आत्मनिर्भर बनाना है बहुत से लोग अब भी बेटियो को एक बोझ की तरह देखते है सरकार चाहती है की अगर ये योजनाए चलाई गयी तो लोग बेटियो को बोझ नहीं समझेंगे योजना के तहत बेटियो को प्रोत्साहित करना है
यह भी पड़े : केवल 12 रुपए मे मिलेगा 2 लाख रुपए तक का बीमा ,जानिए केसे
Yojana | हरियाणा लाड़ली योजना |
Location | हरियाणा |
Yojana Type | CM Scheme |
Official Website | — |
update | July 2021 |
साथ मे आपको यह भी जानकारी दे देते है की जिन माता पिता के दो बेटियाँ है उनके लिए यह योजना चलाई गयी थी जिसके तहत 20 अगस्त 2005 को ये फिर उसके बाद जन्मी हुई बेटियो को सरकार उसके माता और बेटी को 5 हजार रुपए की सहायता राशि देने का प्रावधान है जो की किसान विकास पात्रो के जरिये निवेश किया जाता है साथ मे आपको यह भी जानकारी दे देते है की अगर बेटी की उम्र 18 साल हो जाती है तब भी यह राशि निवेशित की जाएगी
योजना से मिलने वाले फायदे
जेसा की आप जानते है की प्र्तेक योजना का कोई न कोई फायदा जरूर होता है उसी प्रकार से इस योजना के भी कई लाभ है सरकार इस योजना के तहत बेटी के परिवार को प्रति वर्ष 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देती है इन पेसो से परिवार को आर्थिक सहायता मिलेगी और अगर लड़की की उम्र 18 साल हो जाती है तब भी यह राशि जारी रहती है
हरियाणा लाडली योजना के उधेश्य
हरियाणा लाडली योजना का मुख्य उधेश्य बेटियो को श्सक्त बनाना है सरकार का मानना है की इस योजना से प्रदेश की बटियो को शिक्षित बनाना उनको शस्क्त बनाना और उनको आत्मनिर्भर बनाना है जेसा की हम पहले ही बता चुके है की यह योजना महिला और बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से चालू की गयी है प्रदेश मे बेटियो के जन्म के लिए लोगो को प्रोत्साहित करना है बहुत से लोग अपनी बेटियो को एक बोझ के रूप मे देखते है सरकार चाहती है की लोग अपनी बेटियो को बोझ न समझे और बेटियो आत्मनिर्भर बने
योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता
इस योजना का लाभ केवल वो ही ले सकता है जो हरियाणा का मूल निवाशी है यह योजना केवल प्रदेश के निवासियों के लिए ही है अगर परिवार मे दो लड़किया है तो वह योजना के लिए पात्र है दोनों लड़कियो के जन्म का पंजीकरण होना चाहिए योजना के तहत मिलने वाला पेसा किसान विकास पात्रो के माध्यम से माँ और दूसरी लड़की के नाम पर जमा किया जाएगा अगर बेटियाँ जुड़वा है तो यह प्रोत्साहन तत्काल प्रभाव से शुरू होगा
योजना के बारे मे अगर आप और अधिक जानना चाहते है और आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप सामाजिक न्याय और ससक्तिकरण विभाग की आधिकारिक वैबसाइट पर click करके आप इसके बारे मे और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है
हरियाणा लाडली योजना के लिए आवेदन
इस योजना मे अगर आप आवेदन करना चाहते है तो आपमे कुछ योग्यता होनी चाहिए अगर आप इसमे आवेदन करना चाहते है तो आप इसके लिए हरियाणा सरकार के महिला और बाल विकास विभाग से संपर्क कर सकते है उस कार्यालय मे जाकर आपको एक फोरम भर्ना होता है और वही पर जमा करना होता है अगर आप वह नहीं जाना चाहते तो आप इसके लिए आँगनबड़ी केंद्र ,सरकारी अस्पताल ये फिर जीवन बीमा कार्यालय से भी संपरक कर सकते है
योजना से जुड़े हुये कुछ सवाल :-
Q. हरियाणा लाडली योजना क्या है ?
Ans. यह योजना हरियाणा राज्य से जुड़ी हुई है और महिला और बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से इस योजना को चालू किया गया है प्रदेश की बटियो को शस्क्त बनाना और औंकों आत्मनिर्भर बनाना इस योजना का मेन उधेश्य है सरकार इस योजना के तहत बेटी के परिवार को सालाना 5 हजार रुपए की आर्थिक मदद देती है
Q. हरियाणा लाडली योजना किस राज्य से जुड़ी हुई है ?
Ans. यह योजना हरियाणा राज्य से जुड़ी हुई है और इस योजना का लाभ केवल वो ही ले सकता है जो की हरियाणा का मूल निवाशी है
अगर आप इस योजना के बारे मे और अधिक जानना चाहते है तो आप हरियाणा राज्य की आधिकारिक वैबसाइट https://panipat.gov.in पर जाकर इस योजना के बारे मे और अधिक जानकारी ले सकते है