Haryana Nrega Job Card List, हरयाणा नरेगा लिस्ट कैसे देखे, Nrega List Haryana Online Check, हरयाणा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम देखे, How to Check Job Card Payment, Manrega, जॉब कार्ड लिस्ट हरयाणा, All List nrega Job Card,

हरयाणा नरेगा लिस्ट 2022 कैसे देखे
ग्रामीण क्षेत्र के लिए 2005 में जारी अधिनियम रोजगार गारंटी योजना के तहत 1 अप्रैल 2006 को नरेगा जॉब कार्ड योजना देश के कुछ राज्य में शुरू की गई जिसके बाद इस योजना की को प्रमानेट देश के सम्पूर्ण हिस्सों के लिए 1 अप्रैल 2008 को Nrega Job Card Yojana पूर्ण रूप से लागू कर दिया गया इस योजना का नाम महात्मा गाँधी राष्ट्रिय रोजगार गारंटी मनरेगा योजना रखा गया यह नरेगा योजना सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र के लिए शुरू की गई योजना इस योजना गरीब बेरोजगारों को प्रति वर्ष 100दिन का रोजगार दिया जाता है जिसमे मजदूरो को प्रति दिन की दिहाड़ी 202 रु दी जाती है
दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको बतायंगे की कैसे आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम चेक कर सकते है Manrega योजना में कितने प्रकार की नरेगा लिस्ट सामिल है जिनकी जानकारी आप प्राप्त कर सकते है जैसे नरेगा पेमेंट लिस्ट, जॉब कार्ड संख्या कैसे प्राप्त कर सकते है ऑनलाइन अपने जॉब कार्ड का विवरण कैसे देखे Nrega List 2022
Data Nrega Job Card List
योजना | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट |
स्थान | हरयाणा |
लाभ | 100 दिन का रोजगार प्रति वर्ष |
योजना शुरू कब हुई | 1 अप्रैल 2008 |
योजना की पात्रता | ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार महिला पुरुष जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है |
योजना का स्तर | ग्रामीण पंचायत स्तर |
अधिकारिक वेबसाइट | nrega.nic.in |
नरेगा योजना का उद्देश्य – Haryana Nrega Yojana Object
देश में ज्यादातर लोग ग्रामीण क्षेत्र में रहते है और ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार की कमी होती है एसे में गांवो में निवास करने वाले लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नरेगा योजना शुरू की गई जिसमे ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध होगा जिसमे प्रति महिला पुरुष मजदूरो को प्रति दिन की दिहाड़ी 202 रु दी जाती है नरेगा योजना में नरेगा मेट को भी कार्य मिलता है जिसे नरेगा सुपरवाईजर के नाम से भी जाना जाता है Nrega Met को मजदूरो से कुछ मजदूरी ज्यादा दी जाती है
Nrega Met क्या है – नरेगा मेट कैसे बने
नरेगा मेट बनने के लिए ग्राम पंचायत में आवेदन करना है और नरेगा मेट का कार्य होता है नरेगा में काम करने वाली लेबर कार्ड की हजारी लिखना व मजदूरो से कार्य करवाना नरेगा में मजदूरो को नाप कर काम दिया जाता है जिसे नरेगा मेट अपने मिस्टोल में दर्ज करता है प्रति दिन कितना कार्य किया गया आदि विवरण नरेगा मेट द्वारा मिस्टोल में दर्ज हो जाता है जिसके बाद आगे भेजा जाता है और फिर उन मजदूरो को बैंक खाते में पैसे मिल जाते है
हरयाणा जिले वाइज नरेगा लिस्ट – HR Nrega List Dstric Wise
जिला का नाम |
---|
अम्बाला नरेगा मेट |
भिवानी नरेगा मेट |
फरीदाबाद नरेगा मेट |
फतेहाबाद नरेगा मेट |
गुड़गांव नरेगा मेट |
हिसार नरेगा मेट |
झज्जर नरेगा मेट |
जींद नरेगा मेट |
कैथल नरेगा मेट |
करनाल नरेगा मेट |
कुरुक्षेत्र नरेगा मेट |
महेंद्रगढ़ नरेगा मेट |
मेवात नरेगा मेट |
पलवल नरेगा मेट |
पंचकूला नरेगा मेट |
पानीपत नरेगा मेट |
रेवाड़ी नरेगा मेट |
रोहतक नरेगा मेट |
सिरसा नरेगा मेट |
सोनीपत नरेगा मेट |
यमुनानगर नरेगा मेट |
चरखी दादरी नरेगा मेट |
Nrega Job Card Eligibility – नरेगा योजना की पात्रता
हरयाणा नरेगा योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को जॉब कार्ड बनवाना होता है जिसके बाद नरेगा में कार्य मिलता है कोन इसके लिए जॉब कार्ड बनवा सकता है इसकी पात्रता यहा जान सकते है |
- भारत का नागरिक हो
- ग्रामीण क्षेत्र का निवासी हो
- जिसके पास पहले से कोई रोजगार नहीं होना चाहिय
- जॉब कार्ड बनाने के लिए आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिय
- महिला पुरुष दोनों जॉब कार्ड बनवा सकते है
- परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिय
- पति पत्नी दोनों का सामिल जॉब कार्ड बनाया जाता है
- जरुरी स्थिति में सिंगल व्यक्ति का जॉब कार्ड भी बनाया जा सकता है
हरयाणा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट इसे देखे
Haryana Nrega List – नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट हरयाणा में अपना नाम कैसे चेक कर सकते है व नरेगा जॉब कार्ड का विवरण कैसे चेक करते है यहा जाने सम्पूर्ण जानकारी यहा आपको नरेगा लिस्ट नाम से कैसे चेक करते है अपने जॉब कार्ड का सम्पूर्ण विवरण की पता करते है आदि सम्पूर्ण जानकारी दी गई है आप निम्न Step को फॉलो कर नरेगा लिस्ट हरयाणा चेक कर सकते है
- सबसे पाहे आपको नरेगा की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद आपके सामने राज्यों की लिस्ट ओपन होगी
- इस तरह की जो यहा देख सकते है

- इस तरह की लिस्ट में सबसे पहले आपको HARYANA सेलेक्ट करना है
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जो इस तरह का होगा
- इसमें आपको अपन जिला ब्लॉक आदि जानकारी सेलेक्ट करनी है

- अब इस पेज में सबसे पहले जिस वर्ष की सूचि देखनी है वर्ष सेलेक्ट करे
- इसके बाद अपना जिला सेलेक्ट करे फिर ब्लॉक सेलेक्ट करे
- इसके बाद आपको अपनी ग्राम पंचायत सेलेक्ट करनी है और Proceed पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने नई सूचि ऑपन होगी इस तरह की

- इस लिस्ट में नरेगा जॉब कार्ड लाभार्थियों के नाम दिखाई देंगे
- आपको सबसे पहले अपना नाम देखना है
- इसके बाद आपके नाम के आगे लिखे संख्या पर क्लिक करना है
- जिसके बाद नया पेज ओपन होगा जिसमे आपके जॉब कार्ड का विवरण होगा

- इस तरह से आपके सामने जॉब कार्ड का विवरण आपके सामने आ जायगा
- इसमें आपको आप अपने जॉब कार्ड की जानकारी चेक कर सकते है
- यहा आप अपन जॉब कार्ड नंबर आदि देख सकते है
- इस इतरः से आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट हरयाणा ऑनलाइन अपने मोबाइल से चेक कर पायंगे
नरेगा जॉब कार्ड पेमेंट लिस्ट कैसे देखे – Nrega Job Card Payment List
Nrega Payment List – नरेगा योजना के तहत मिलने वाले लाभ यानी जॉब कार्ड के तहत मजदूरी करने वाले लोगो को जो पैसे मिलते है उन्हें ऑनलाइन कैसे चेक किया जाता है यहा जाने नरेगा योजना के तहत मिलने वाले मजदूरी को मोबाइल चेक करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे
- सबसे पहले आपको nrega.nic.in पर क्लिक करे
- इसके बाद आपके सामने होम पेज ओपन होगा जो इस तरह का होगा
- इसमें आपको Reports का ऑप्शन मिलेगा जो इस इमेज में आप देख सकते है

- यहा इस तरह के पेज में आपको Reports पर क्लिक करना है
- इसके बाद नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको कैप्चा कोड दर्ज करना है
- इसके बाद सबसे पहले जिस वर्ष की सूचि देखनी है वह वर्ष सेलेक्ट करे
- जिसके बाद आपको राज्य का नाम सेलेक्ट करना है

- यहा वर्ष सेलेक्ट करे फिर अपना राज्य सेलेक्ट करे
- इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट ओपन हो जायगी
- जिसमे आपको इस तरह के ऑप्शन मिलेगी |

- यहा आपको Aadhar Based Payment Report पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक जिलो की लिस्ट ओपन होगी
- इसमें आपको जिले नाम पर क्लिक करना है
- फिर आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी जिसमे आधार बेस्ड पेमेंट रिपोर्ट आपको मिल जायगी
- इस तरह से आप नरेगा प्यामेंट लिस्ट चेक कर सकते है
हरियाणा आवास योजना लिस्ट |
हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट |
श्रमिक कार्ड लिस्ट |
ट्यूबवेल कनेक्शन योजना पंजीयन फॉर्म |
FQA – Nrega Job Card List Haryana
Q. नरेगा योजना क्या है ?
Ans- ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के लिए शुरू की गई योजना जो 2008 में शुरू की गई थी जिसका उद्देश्य ग्रामीण इलाको में रोजगार देना
Q. जॉब कार्ड कोन बना सकता है
Ans- Nrega Job Card बनाने का अधिकार ग्राम पंचायत ग्राम सेवक के पास होता है जॉब कार्ड ग्राम सेवक व पंचायत BDO अधिकारी जारी कर सकते है जो ग्राम विकास अधिकारी होते है
Q. नरेगा में मेट कैसे बनते है
Ans- नरेगा में बनने के लिए कोई भी बेरोजगार व्यक्ति जो 10th तक पढ़ा लिखा हिया महिला व पुरुष नरेगा मेट के लिए ग्राम सेवक के पास आवेदन कर सकता है नरेगा मेट के लिए आप अपनी ग्राम पंचायत में आवेदन कर सकते है या फिर ग्राम विकास अधिकारी के पास इसके लिए आवेदन कर सकते है