हरियाणा सरकार कि तरफ से रेहड़ी-पटरी लगाने वालों को मिल रही है खुशखबरी

haryana sarkar yojana,रेहड़ी-पटरी लगाने वालों को मिलेगा फायदा, haryana sarkar ki योजनाएं, हरियाणा रेहड़ी-पटरी वालों के लिए खुशखबरी, हरियाणा सरकारी योजना, हरियाणा राज्य कि योजना के लिए अप्लाई, haryana government ki yojna,

हरियाणा सरकार ने दिया तोहफा:-

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है कि हरियाणा सरकार ने अपने राज्य के दिहाड़ी मजदूर या फिर रेहड़ी लगाने वालों के लिए एक Yojana तैयार कि है जिसके तहत राज्य के सभी रेहड़ी-पटरी लगाने वाले मजदूरों को फायदा मिलेगा

दरअसल में क्या होता है कि इन रेहड़ी लगाने वालों के पास रेहड़ी लगाने कि उचित जगह नही होती है जिसके कारण इनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ये लोग अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए राज्य के किसी भी शहर में हर किसी भी जगह पर रेहड़ी लगाने को मजबूर हो जाते है ऐसे में हरियाणा सरकार ने ये फैसला लिया है

कि क्यों न इन लोगों को sarkar कि और से ये उचित जगह रेहड़ी लगाने के लिए दी जाए और साथ में इन लोगो को 10 हजार रूपये तक का लान भी दिया जाए वो भी बिना किसी गारंटी के ताकि ये लोग Loan किम मदद से एक अच्छा कारोबार करके अपने परिवार का भरण पोषण कर सके

पंजीकरण करवाना होगा:-

हरियाणा सरकार ने ये भी बताया है कि राज्य के छोटे दुकानदारों को अपने स्थानीय निकायों का यानी जहा ये लोग अपनी रेहड़ी या फिर छोटी दूकान लगाते है वहा का पंजीयन करवाना चाहिए ताकि यदि कभी भी कोई प्राक्रतिक आपदा से इन लोगों का नुकसान हो जाए तो इन लोगों को 10 लाख रूपये तक कि सहायता राशि मिल सके

लोन कि ब्याज दर:-

हरियाणा सरकार कि जिस योजना के तहत रेहड़ी पटरी वालो को 10 हजार रूपये तक का loan दिया जा रहा है वो बिना गारंटी के मिल रहा है और इस loan कि ब्याज दर 7% है लेकिन ये आप लोगों को नही भरनी है हरियाणा सरकार आप लोगों कि और से ये ब्याज भरेगी

मुख्यमंत्री ने तारीफ़ कि:-

आज देश में हि नही बल्कि पूरी दुनिया मा क्रोना वायरस covid-19 जैसी माहामारी फैली है जिसके कारण मरने वालों कि संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है ऐसे हि भारत में भी कोरोना संकर्मन कि संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है सरकार कि और से लोगों को कई राहत कार्य चलाए जा रहे है

साथ हि पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास और मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने इन रेहड़ी वालों कि तारीफ़ भी कि कहा कि इन लोगों कि रेहड़ी पर सब्जी मिले या न मिले परन्तु मास्क जरुर मिलते है एसा लग रहा है कि भारत आत्मनिर्भर होने कि और बढ़ रहा है

चीनी सामानों का बहिस्कार किया जाए:- 

कोरोना माहामारी के बीच ये भी देखने को मिल रहा है कि लोग आज देश में चीनी सामानों बहिस्कार करने कि मांग कर रहे है सरकार भी बार बार लोगों से आग्रह कर रही है कि आप चीनी सामानों कि खरीददारी बंद कर दे देश में बने सामान का हि उपयोग करे इससे देश कि आर्थिक स्तिथि में काफी ज्यादा सुधार होगा

महत्वपूर्ण जानकारी:-

आज के इस आर्टिकल में में हमने आपको बताया कि हरियाणा सरकार ने अपने राज्य के रेहड़ी पटरी लगाने वाले मजदूरों को 10 हजार रूपये तक का loan बिना किसी गारंटी के देने का एलान किया है और इस loan का ब्याज हरियाणा सरकार भरेगी वैसे इस लोन कि ब्याज दर 7 फीसदी है

इस कोरोना काल में हरियाणा सरकार ने बहुत से काम किसानो के लिए भी चलाए है सरकार सब्सिडी पर कहती के लिए क्रषि यंत्र दे रही है जिसकी मदद से किसान क्रषि यंत्र खरीद कर उन्नत फसल का उत्पादन कर सकता है और अपनी आय में भी वृद्धि कर सकता है

Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

Leave a Comment