haryana scholarship helpline number | हरियाणा छात्रवृति योजना ऑनलाइन आवेदन | haryana scholarship form apply | haryana scholarship apply online | हरियाणा छात्रवृति योजना कि जानकारी हिंदी में | haryana scholarship scheme
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि हरियाणा सरकार कि और हरियाणा छात्रवृति योजना कि सुरुआत कि गई जिसका लाभ ऑनलाइन आवेदन करके लिए जा सकता है हरियाणा सरकार का इस योजना को लेकर मुख्य उदेश्य है कि राज्य में ऐसे पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्रा जो पढना तो चाहते है मगर परिवार आर्थिक तंगी से झुझ रहा होता है जिसके कारण उच्च शिक्षा नही ग्रहण कर पाते है उनको इस योजना के जरिये छात्रवृति दी जारी है ऑनलाइन आवेदन के लिए इसकी अधिकारी वेबसाइटपर जाना होगा तो आइये जानते है इसके दस्तावेजों के बारे में और ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से
हरियाणा छात्रवृति योजना (Haryana Scholarship Scheme):-
हरियाणा छात्रवृति योजना राज्य के उन गरीब छात्र/छात्राओं के लिए शुरु कि गई है जो अपनी पढाई को पूरा करना चाहते है शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढना चाहते है मगर परिवार कि आर्थिक तंगी के कारण पढाई को बीच में छोड़ने को मजबूर हो गये है ऐसे छात्र/छात्राओं को राज्य सरकार कि और से छात्रवृति मिल रही है ताकि शिक्षा के क्षेत्र में विधार्थी आगे बढ़ सके बहुत से पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्रा ऐसे भी जिनको इस योजना के बारे में पता नही है
और बहुत से ऐसे भी है जिनको योजना के बारे में जानकारी तो है मगर लाभ लेने के लिए आवेदन के बारे में सही जानकारी नही है जिसके कारण योजना से वंचित है हरियाणा छात्रवृति योजना के तहत राज्य के सभी अनुसूचित जाती के छात्र/छात्रा को छात्रवृति योजना से समानित किया जाता है ताकि विधार्थी इस योजना का लाभ लेकर विकास कि राह पर आगे बढ़ सके और एक अच्छी नोकरी प्राप्त कर सके ताकि परिवार और राज्य का नाम रोशन कर सके क्योंकि राज्य में पिछड़ा वर्ग के विधार्थी ऐसे है
Sarkari Yojana List – सरकारी योजना लिस्ट
Yojana | Haryana Scholarship Yojana |
Location | Haryana |
Yojana Type | All Student Yojana |
Official Website | https://www.socialjusticehry.gov.in/en-us/ |
जो पैसे न होने कि वजह से पढाई नही कर पा रहे है जिसके चलते उन्हें काम पर जाना पड़ता है मगर अब एसा नही होगा राज्य का हर विधार्थी इस योजना का आवेदन करके छात्रवृति प्राप्त कर सकता है और अपनी पढाई को जारी रख सकता है ऑनलाइन आवेदन के लिए सरकार कि और से जारी कि गई वेबसाइट पर जाना होगा जिसके बाद कुछ प्रक्रिया को पार करके आवेदन किया जा सकेगा इसके लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़े
हरियाणा छात्रवृति योजना उदेश्य:-
हरियाणा राज्य कि सरकार का इस योजना को लेकर मुख्य उदेश्य है कि राज्य के ऐसे पिछड़ा वर्ग के विधार्थी जो पढाई में काफी अधिक होशियार है मगर घर कि हालत इतनी अच्छी नही है कि उच्च शिक्षा के लिए खर्चा उठा सके ऐसे विधार्थियों को राज्य सरकार कि और से छात्रवृति दी जा रही है ताकि उनको पढाई में कोई बाधा न आये
और शिक्षा में क्षेत्र में आगे बढ़ सके बहुत से विधार्थी ऐसे भी है जिनको इस छात्रवृति योजना के आवेदन कि बारे में जानकारी हि नही है इसलिए सरकार चाहती है कि विधार्थी अपने घर बैठा हि इस योजना के लिए आवेदन कर दे ताकि उनको किसी कार्यालय में चक्कर न लगाने पड़े अगर आप भी आवेदन करना चाहते है तो राज्य सरकार कि और से इसकी ऑफिसियल वेबसाइट जारी कर दी गई है जिसके माध्यम से आप आवेदन कर सकते है
कितनी छात्रवृति इस योजना के जरिये मिलती है?
हरियाणा छात्रवृति योजना के तहत राज्य के पिछड़ा वर्ग के सभी छात्र/छात्राओं को हर महीने सरकार ने छात्रवृति देने के एलान किया है इस योजना के हिसाब से हर महीने 230 रूपये से लेकर 1200 रूपये तक कि पेंशन राशि मिल सकती है
सरकार ने कितना बजट तय किया इस योजना के लिए?
आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दे कि हरियाणा सरकार ने छात्रवृति योजना के लिए पहले जो बजट रखा था वो 6.69 करोड़ रूपये था मगर राज्य में शिक्षा के स्तर को और अधिक बढाने के लिए बजट को 36.59 करोड़ कर दिया है ताकि हर विधार्थी को इस योजना का लाभ मिल सके
विधार्थियों के आवेदन फॉर्म भी बढ़ते जा रहे है:-
जैसे जैसे राज्य सरकार छात्रवृति योजना के तहत बजट को बढाया है वैसे हि विधार्थियों के आवेदन फॉर्म भी बढ़ते जा रहे है पहले सिर्फ 15510 आवेदन थे मगर अब ये आवेदन फॉर्म बढ़कर 30995 हो गये है इसलिए अगर आपने भी अभी तक आवेदन नही किया है तो जल्दी से आवेदन कर दे ताकि आप भी इस योजना के भागीदार बन सके
योजना से होने वाले लाभ:-
हरियाणा छात्रवृति योजना से होने वाले लाभ निम्न प्रकार है
- योजना के द्वारा मिलने वाली धन राशि सीधे विधार्थी के खाते में भेज दी जाती है
- हर महीने 230 रूपये से लेकर 1200 रूपये तक कि आर्थिक सहायता विधार्थी को सरकार कि और से कि जाती है
- विधार्थी अपनी पढाई को आसानी से पूरा कर सकेगा
- परिवार को पढाई के लिए पैसे के प्रति तंग नही होना पड़ेगा
Haryana Scholarship Scheme के आवेदन के लिए पात्रता:-
हरियाणा छात्रवृति के लिए अगर यदि आप भी आवेदन करना चाहते है तो एक बार इन पात्रताओं को जरुर पढ़ ले
- आवेदन करने वाला सिर्फ हरियाणा राज्य का निवासी होना जरूरी है
- परिवार कि वार्षिक आय 1 लाख से उपर नही होनी चाहिए
- आवेदन करने वाला हरियाणा राज्य का पिछड़ा वर्ग का होना चाहिए
- एसा विधार्थी जिसने पिछली परीक्षा में कम से कम 50% अंक लिया हो वही इसके लिए आवेदन कर सकते है
- ये छात्रवृति सिर्फ छात्रों को प्रदान कि जा रही है
हरियाणा छात्रवृति योजना के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
हरियाणा छात्रवृति योजना के ऑनलाइन आवेदन के लिए दस्तावेज निम्न प्रकार है
- आवेदन का आधार कार्ड
- बैंक पास बुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र (पिता का)
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- जाती प्रमाण पत्र
- 10 वीं,12 वीं कि अंकतालिका
- मूल निवास प्रमाण पत्र
Haryana Scholarship Scheme के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
Haryana Scholarship Scheme के लिए आप ऑनलाइन आवेदन आसनी से कर सकते है
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा https://www.socialjusticehry.gov.in/en-us/जिसके बाद आपके सामने एक मुख्य पेज ओपन होगा
- इसके बाद आपको New Registration पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने इसका दूसरा पेज खुलेगा जिसमे आपको पूछी गई जानकारी को भरकर Ok कर देना है
- इसके बाद आपको बताये गये दस्तावेजों को इस आवेदन फॉर्म में अपलोड करना है और Submit कर देना है
हरियाणा छात्रवृति योजना हेल्पलाइन नंबर:-
अधिक जानकरी के लिए आप हरियाण सरकार कि और से इस योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है जिसकी मदद से आप इस योजना से सम्बन्धित कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है
- 9414888210
- 9414888211
- 9414888212